Friday, December 18, 2009

यातायात पुलिस द्वारा सुबिधा के लिए सभी कार्डो के लिए दो नई यूनिट


दो पहिया वाहन (यलो कार्ड), चार पहिया वाहन (व्हाइट कार्ड) वव्यवसायिक वाहनों (ब्लु कार्ड) एवं सी एन जी वाहनों के लिएग्रीन कार्ड के चालक एवं परिचालको के पहचान पत्र
डी एस पी श्री प्रदीप चौहान, यातायात पुलिस इन्दौर से ज्ञात हुआ कि इन्दौर शहर के सभी वाहन चालकों की सुविधा के लिए निजी दो पहिया वाहन (यलो कार्ड), चार पहिया वाहन (व्हाइट कार्ड) व व्यवसायिक वाहनों (ब्लु कार्ड) के चालक एवं परिचालको के पहचान पत्र बनवाने के लिये प्रातः १० बजे से शाम ५ बजे तक का समय यातायात थाना सेन्ट्रल कोतवाली में जारी रखा गया है व २२.१२.२००९ से विजय नगर पुलिस चोकी व महू नाका (यातायात) थाना पर यह सुविधा जारी रहेगी। डी एस पी श्री चौहान ने बताया कि व्यवसायिक एवं सी एन जी वाहनों के लिए ब्लु एवं ग्रीन कार्ड का प्रावधान रखा गया है जिसके अंतगर्त सभी यात्री वाहन, माल वाहक वाहन, स्कूल वाहन व समस्त प्रकार के वाहन जिनका व्यवसायिक उपयोग किया जा रहा है उनके चालक एवं परिचालको के पहचान पत्र बनाये जा रहे है। अतः वाहन संचालको से अनुरोध से है कि वे अपने चालक एवं परिचालको के पहचान पत्र ३०.१२.२००९ तक बनबा लेवे अन्यथा उनके विरुद्ध कार्यवाही की जा सकेगी।परिचय पत्र बनवाने के लिये ड्रायविंग लायसेंस, बीमा, फिटनेस, परमिट की कॉपी एवं फाटो संलग्न करे।

क्राईम ब्रान्च इन्दौर द्वारा वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी एवं पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षैत्र श्री मकरंद देउस्कर ने क्राईम ब्रान्च के अधिकारियों को निर्देशित किया कि शहर में बढते वाहन चोरी को रोकने के लिये टीम लगाकर प्रभावी कार्यवाही करे । अपराध शाखा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद तिवारी को सूचना मिली की पूर्व में वाहन चोरी में लिप्त बदमाश जेल से बाहर आकर पुनः वाहन चोरी कर रहे है, उक्त सूचना पर कार्यवाही हेतु उप पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री जितेन्द्र सिह द्वारा उप निरीक्षक मनीषराजसिंह भदौरिया के टीम सदस्य आर० ओमप्रकाश तिवारी, विजय सिंह चौहान, रज्जाक खान, दीपक पवॉंर एवं मनीष जाट, को विगत माह में जेल से रिहा हुऐ वाहन चोरों की छानबीन हेतु निर्देशित किया गया। निर्देश के पालन में जेल से रिहा आरोपियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई तो पता चला की समीर पिता बसीर खान निवासी मदीना नगर, आजाद नगर इन्दौर जो कि पूर्व में कई वाहन चोरी के मामलो में गिरफ्तार हुआ था, जेल से बाहर आकर पुनः वाहन चोरी में लिप्त है। उक्त बदमाश पर निगरानी रखने हेतु मुखबिर लगाया गया तो आज सूचना मिली की समीर चोरी की हिरोहोण्डा स्पेलेण्डर पर तुकोगंज क्षेत्र में घूम रहा है। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुऐ क्राईम ब्रॉच की उक्त टीम तथा थाना प्रभारी तुकोगंज की टीम के द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए समीर को चोरी की स्पलेण्डर गाड़ी के साथ रंगे हाथ पकड़ा। थाने पर विस्तृत पूछताछ की गई तो उसने बताया कि थाना एम.जी.रोड, ग्वालटोली, तुकोगंज, संयोगितागंज, आदि थाना क्षैत्र से करीबन १० गांडियां की चोरी अपने साथी अभय उर्फ मनमोहन शर्मा पिता परसराम शर्मा निवासी विदिशा के साथ मिलकर किया है। उक्त सूचना पर आरोपी अभय उर्फ मनमोहन शर्मा को भी पकडा गया तथा पूछताछ किया तो दोनो ने पूछताछ कर बताया कि गाड़ी चोरी करने के तत्काल बाद ही घटना स्थल के आस-पास ही स्थित मल्टी के पार्किग में गाडियां छिपाने के लिये खड़ी कर दिया करते थे। दोनों आरोपियो से पूछताछ पर कुल १० मोटर सायकल कुल कीमती करीबन ४ लाख रूपये बरामद की गई है। पकड़ी गई गाडियों में स्पलेण्डर, पेशन, पल्सर, प्लेटिना, होण्डा एक्टिवा आदि हैं। इनसे पूछताछ जारी हैं, जिनसे और भी वाहन तथा उनके अन्य साथी का पता चलने की संभावना हैं। बरामद किये गये वाहन की रिपोर्ट थाना तुकोगंज, थाना संयोगितागंज आदि थानों में दर्ज हैं। आरोपी समीर पूर्व में वाहन चोरी के कई प्रकरण में गिरफ्‌तार हो चुका हैं तथा आरोपी मनमोहन उर्फ अभय शर्मा भी थाना चंदननगर क्षेत्र में हत्या के प्रकरण में गिरफ्‌तार हो चुका हैं।

दो वाहन चोर गिरफ्तार, नौ मोटर सायकलें बरामद

पुलिस द्वारा वाहन चैंकिग के दौरान चोरी की मोटर सायकल पर घूम रहे वाहन चोर को गिरफ्तार कर व इसके साथी की निशादेही पर पुलिस ने अभी तक इनके कब्जे से चोरी के नौ दुपहिया वाहन बरामद किये है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह के नेतृत्व मे नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज शैलेन्द्रसिह चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मल्हारगंज जी.आर.गोलिया, व उनके स्टॉफ के प्रधान आरक्षक हनुमानसिह जादौन, जगदीश, आरक्षक महेन्द्रसिह, योगेशसिह, भूपेन्द्र बौरासी व प्रमोद मिश्रा द्वारा चैंकिग के दौरान आरोपी कपिल पिता ओमप्रकाश पाण्डे (२२) निवासी ३१/१ छीपाबाखल इन्दौर को पकड कर उससे वाहन मोटर सायकल एम.पी.०९/एलएल/७९५३ के दस्तावेज पूछते नही होने पर मोटर सायकल उसने सेठी अस्पताल मल्हारगज से चुराना बताया, जब आरोपी से विस्तृत पूछताछ की गई तो उसने विगत ६ माह से मोटर सायकले चुराना बताया, तथा विभिन्न दिनांको को इन्दौर से मोटर सायकल चुराकर बबलू उर्फ विजय पिता नारायण शर्मा निवासी दरबार मोहल्ला को पॉच मोटर सायकलें बेचना बताया, तथा एक मोटर सायकल अमित जैन, एक मोटर सायकल कालू विशाल पंवार को बेचना बताया कपिल की निशादेही पर बबलू उर्फ विजय तथा अन्य से अभी तक नौ हीरोहोण्डा स्पलेण्डर मोटर सायकलें एमपी-०९/एलएल/७९५३, एमपी-०९/ जेएक्स/८८००, एमपी-०९/ जेएन/३६६९,एमपी-०९/एलबी/५७१६,एमपी-०९/जेएम/१७२०, एमपी-०९/ एमएल/३६३४, बिना नम्बर की पेशन पल्स हीरोहोण्डा मोटर सायकल ,बजाज पल्सर एमपी-०९/एलजी/ ५५३३, तथा एक मोटर सायकल काली पल्सर बिना नम्बर की बरामद की गई है। आरोपी बबलू ने अपनी सगी बहन की मोटर सायकल भी वर्ष २००८ मे चुराई थी जिसके सम्बध मे थाना ऐरोड्रम पर अपराध पंजीबद्ध है चार मोटर सायकलें थाना मल्हारगज क्षैत्र, एक ऐरोड्रम क्षैत्र व अन्य थाना क्षैत्रो से उपरोक्त मोटर सायकले चुराई गई थी। पुलिस मल्हारगंज द्वारा दोनो आरोपियो से पूछताछ की जा रही हैं तथा अभी इनसे और भी चोरी के वाहन मिलने की प्रबल सम्भावना है।

गांजा ले जाते हुए युवक गिरफ्तार

पुलिस खुडैल द्वारा दिनांक १७ दिसम्बर २००९ को तीन पत्थर तिल्लौर खुर्द निवासी बद्री पिता नानसिह बारेला (२५) के विरूद्ध धारा ८/२० एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस खुडैल द्वारा दिनांक १७ दिसम्बर २००९ के ०८.३० बजे ग्राम तीन पत्थर तिल्लौर खुर्द में तालाब की पाल के पास से गांजा ले जाते हुए यही ग्राम तीन पत्थर तिल्लौर खुर्द निवासी बद्री पिता नानसिह बारेला (२५) को पकडा तथा तलाशी लेने पर इसके कब्जे से ९ हजार रूपये कीमत का चार किलो ४५० ग्राम गांजा बरामद किया है। पुलिस खुडैल द्वारा आरोपी बद्री बारेला के विरूद्ध धारा ८/२० एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर इसको गिरफ्तार कर प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

बेटरी चुराते हुए युवक गिरफ्तार

पुलिस पण्डरीनाथ द्वारा कल दिनांक १७ दिसम्बर २००९ को २१.१० बजे गिरधर पिता नन्दराम यादव (३८) निवासी ५८ राजस्वग्राम छत्रीबाग इन्दौर की रिपोर्ट पर यशवन्त पिता प्रहलाद निवासी सेठीनगर इन्दौर के विरूद्ध धारा ३७९.५११ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि दिनांक १७ दिसम्बर २००९ के ८.३० बजे ५८ छत्रीबाग इन्दौर से फरियादी की हिरो कायनेटिक स्कूटर की बेटरी चुराते हुए मौके पर ही पकड लिया। पुलिस पण्डरीनाथ द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

०१ स्थाई, ४७ गिरफ्तारी व १७४ जमानतीय, वारन्ट तामील

न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये स्थाई वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ स्थाई, ४७ गिरफ्तारी व १७४ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ स्थाई, ४७ गिरफ्तारी व १७४ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

०२ आदतन अपराधी एवं १६ संदिग्ध गिरफ्तार

पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत आदतन अपराध करने वाले गुण्डो की धरपकड करते हुए ०२ आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले तथा १६ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला, के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए ०२ ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले जिन्हे गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नीयत से शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत घूमते हुए मिले १६ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

अवैध हथियार सहित सात युवक गिरफ्तार

पुलिस द्वारा दिनांक १७ दिसम्बर २००९ को विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए सात बदमाशो को हथियारो सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ऐरोड्रम द्वारा कल दिनांक १७ दिसम्बर २००९ को विजासन रोड नेहरूनगर इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले गोटू महाराज की चाल इन्दौर निवासी दीपक पिता शोभाराम (१८) को पकडा तथा पुलिस इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया। पुलिस सदरबाजार द्वारा कल दिनांक १७ दिसम्बर २००९ को शंकरबाग कालोनी इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले सर्वहारा नगर इन्दौर निवासी गोपाल पिता मुकेश लश्करी (२४) को पकडा तथा पुलिस इसके कब्जे से एक गंड़ासा बरामद किया। पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक १७ दिसम्बर २००९ को चोईथराम कलाली के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले विसनखेडा खजराना इन्दौर निवासी इमरान पिता यूनुस (१८) को पकडा तथा पुलिस इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया। पुलिस अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक १७ दिसम्बर २००९ को उषानगर चौराहा इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले लोकनायक नगर इन्दौर निवासी मनोज पिता सुरेश (२२), तथा स्कीम नं० ७८ इन्दौर निवासी सतीश पिता चरणसेवक (२२) को पकडा तथा पुलिस इनके कब्जे से एक-एक चाकू बरामद किया। पुलिस बेटमा द्वारा कल दिनांक १७ दिसम्बर २००९ को मण्डी प्रांगण बेटमा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही के रहने वाले ऋषी पिता चीकू पारदी (२०) तथा छीतू पिता शिवप्रसाद (५०) पकडा तथा पुलिस इनके कब्जे से एक तलवार एवं एक छुरा बरामद किया। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ खेलते हुए तीन गिरफ्तार

पुलिस महू द्वारा कल दिनांक १७ दिसम्बर २००९ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार सत्यसांई बाबा मन्दिर के पास मैदान श्रवण मोहल्ला महू से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही बदक मोहल्ला महू के रहने वाले लक्ष्मण, गोपाल तथा रहीस को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५७० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस महू सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा १३ जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित युवक गिरफ्तार

पुलिस सिमरोल द्वारा कल दिनांक १७ दिसम्बर २००९ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम बगोदा आमरोड से अवैध शराब ले जाते हुए यही ग्राम तिल्लौर खुर्द के रहने वाले राकेश पिता पूनमचन्द्र भील (२३) को पकडा तथा पुलिस इसके कब्जे से १५ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस सिमरोल द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।