Sunday, May 26, 2019

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 56 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 26 मई 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 25 मई 2019 के सुबह से आज दिनांक 26 मई 2019 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 56 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

22 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 25 मई 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 22 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 गैर जमानती(स्थायी), 20 गिरफ्तारी एवं 120 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 25 मई 2019 को 07गैर जमानती(स्थायी), 20 गिरफ्तारी एवं 120 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 25 मई 2019 को 22.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्रेसिंग ग्राउण्ड की दीवार के पास ड्रीमलैण्ड चौराहा महूं से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 56 माल रोड़ महूं निवासी आनंद पिता स्व. राजकुमार गुप्ता को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1600 रूपयें कीमत की 10 बॉटल अवैध बीयर जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध भांग सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 25 मई 2019 को 15.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 60/6 परदेशीपुरा के सामने से अवैध भांग बेचते/ले जाते हुए मिलें, 790 कुलकर्णी का भट्‌टा इंदौर निवासी संजय पिता पवन सोनकर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे सेअवैध भांग जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 05 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 25 मई 2019 को 13.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्यारी घाट सुलभ कॉम्पलेक्स के पास छावनी से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 52/7 शंकरबाग छावनी इंदौर निवासी सुभाष पिता मदनलाल पंवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध फालिया जप्त किया गया।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 25 मई 2019 को 15.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दीपशिखा ढाबे के सामने सांवेर रोड़ से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, ग्राम लक्ष्मणखेड़ी तह. सांवेर इन्दौर निवासी लखन पिता मोहन पंवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 25 मई 2019 को 14.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भेरू बाबा मंदिर के सामने इन्द्रानगर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, ग्राम बनेड़िया रोड़ देपालपुर इंदौर निवासी जगदीश पितारतन पारदी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 25 मई 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एयरपोर्ट रोड़ बीएसएफ पानी की टंकी के पास एवं विकास नगर चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 72 पंचवटी नगर इंदौर निवासी पीयूष पिता ठाकुर गंगारेकर तथा 359 लेक पैलेस छोटा बांगड़दा रोड़ इंदौर निवासी अमरदीप पिता सुरेशचंद्र रायकवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से पृथक-पृथक एक अवैध खंजर एवं एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।