Thursday, April 7, 2011

अवैध शराब बेचते आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०७ अप्रेल २०११- पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक ०६ अप्रेल २०११ को २१.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पीठ रोड जय गोविंद गोपीनाथ स्कूल के सामने महू से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले महू गांव  निवासी राजा उर्फ ओंकरसिंह भय्‌यू पिता जीवन(२३) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६०० रूपए कीमत की २० क्वाटर शराब बरामद की गई ।
पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक ०६ अप्रेल २०११ को १६.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम टिहीगांव से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले सकुबाई पिता रमेष हरिजन(३५) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ९० रूपए कीमत की ३लीटर कच्ची  शराब बरामद की गई ।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

०८ आदतन १९ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०७अप्रेल २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ०६अप्रेल २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०८ आदतन तथा १९ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

१८ स्थायी, ५५ गिरफ्तारी व १३२ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक ०७ अप्रेल २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक ०६अप्रेल २०११ को १८स्थायी, ५५ गिरफ्तारी व १३२ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध हथियार सहित ०३ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक ०७ अप्रेल २०११- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक ०६ अप्रेल २०११ को ९.२० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बाणगंगा पुराना नाका इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले २००/२ कुषवाह नगर इन्दौर निवासी दुर्गेष पिता रामसेवक यादव (३०) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक ०६ अप्रेल २०११ को १०.४५बजे सिंध कराची होटल के पास से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले २७ साईबाबा नगर चंदननगर निवासी रवि पिता रमेष नारिया (२६) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक ०६ अप्रेल २०११ को १७.१५ बजे पडाव चौराहा हातोद से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले जूनाराज मोहल्ला इन्दौर निवासी रईस पिता अमनउल्ला (४०)  को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ खेलते हुए मिले १० आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ०७ अप्रेल २०११- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक ०६ अप्रेल २०११ को ११.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर यादवनंद नगर गली नं ३ नाना के घर के सामने इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले जितेन्द्र, दीपक, ओमप्रकाष, सुनील, नाना, राहुल,तथा मोनी को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६५० रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक ०६ अप्रेल २०११ को १८.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सागौर रोड आयषर केबिन मे से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले जाहिद पिता रसूल, शफी पिता मुष्ताक, तथा अनिल पिता राजकुमार जैन को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २७५० रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।