Monday, December 6, 2010

वाहन चैकिंग के दौरान चार शातिर अंतरप्रांतीय वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी के चार वाहन बरामद

इन्दौर - दिनांक ०६ दिसम्बर २०१०- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुमार सौरभ ने बताया कि नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर अमरेन्द्रसिंह के निर्देषन में थाना प्रभारी लसूडिया विजयषंकर द्विवेदी के मार्गदर्षन में पुलिस थाना लसूडिया के सहायक उपनिरीक्षक बी.आर. प्रजापत, प्रआर. कैलाष मिश्रा, आर. आषाराम, विजयसिंह तथा गोरखनाथ की टीम द्वारा आज दिनांक ०६ दिसम्बर को देवास नाका इन्दौर से वाहन चैकिंग के दौरान १. राहुल पिता सचिदानन्द साही (२४) निवासी इंदिरानगर गायत्री मंदिर के पीछे ठाणा मुबंई हाल मुकाम भुवन्स स्कूल के सामने निपानिया पेराडाईज कॉलोनी रूम नं. २१ इंदौर, २. राहुल पिता अजीत मिश्रा (२०) निवासी राठी ग्राम थाना जाले जिला दरभंगा बिहार हाल मुकाम भुवन्स स्कूल के सामने निपानिया पेराडाईज कॉलोनी रूम नं. २१ इंदौर ३. विष्णु पिता श्रीराम चौहान (२७) निवासी ग्राम राममंदिर रोड इटावा उत्तरप्रदेष हाल मुकाम कैलाष कबाडी की दुकान के पास देवास, ४. तेजकरण पिता शंकरलाल मालवीय (२५) निवासी ५२ राहुल गांधीनगर इंदौर को पकडा गया। पुलिस लसूडिया द्वारा इनके कब्जे से बिना नंबर का एक ट्रक, एक आयषर, एक महिन्द्रा पिकअप तथा एक स्कार्पियो वाहन बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपी राहुल पिता सचिदानन्द साही अपने साथियो के साथ चार पहिया वाहनो की चोरी कर अपने साथियो से मिलकर इनके नकली दस्तावेज तैयार कर मध्यप्रदेष, उत्तरप्रदेष आदि स्थानो से चुराये गये वाहन महाराष्ट्र, बिहार आदि प्रांतो में कम दामो पर तथा महाराष्ट्र, बिहार से चुराये गये वाहनो को मध्यप्रदेष व उत्तरप्रदेष में कम दामो पर बेच दिया करते है।
        उपरोक्त गैंग चार ग्रुप में काम करती है, एक ग्रुप वाहन की चाबिया तैयार करता है, दूसरा ग्रुप वाहन की चोरी करता है उसके बाद तीसरा ग्रुप चुराये गये वाहन को अपने साथियो के साथ ठिकाने लगाता था तथा चौथा ग्रुप चुराये गये वाहनो के दस्तावेज तैयार कर बिकवा देता है । इस ग्रुप का मास्टरमांईड सॉफ्टवेयर इंजिनियर है जो इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम को भी खत्म कर उसकी चाबियॉ बनाकर गाडिया उठवा देता है।  पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में यह भी ज्ञात हुआ कि यह गैंग गाडियो की डिलेवरी देने वाली है पुलिस द्वारा इनकी शेष गैंग के सदस्यो के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
        पुलिस लसूडिया द्वारा जप्त वाहनो के इंजिन नंबर तथा चेसिस नंबर के आधार पर गाडियो के मालिको का पता लगाया जा रहा है तथा इनके शेष साथियो की सरगर्मी से तलाष की जा रही है।

क्विक हील की लैपटॉप ट्रैकर सर्विस का शुभारम्भ, म.प्र. में इन्दौर पहला शहर

इन्दौर - दिनांक ०६ दिसम्बर २०१०-लैपटॉप के खो जाने अथवा चोरी हो जाने वाली परेषानी से अब मुक्ति मिल पाना संभव है। क्विक हील द्वारा विकसित इस सर्विस का शुभारम्भ आई.जी.पी. श्री संजय राणा ने दिनांक ०६.१२.२०१० को इन्दौर में लांच किया। इस अवसर पर कम्पनी के कोर्प कम्यु हेड एम.जे. श्रीकान्त भी उपस्थित थे। गौरतलब है कि क्विक हील देष की अग्रणी एन्टी वाइरस बनाने वाली कम्पनी है। मध्यप्रदेष में इन्दौर ऐसा पहला शहर है जहॉ पर यह सुविधा लांच की गई है।
        इस सुविधा के माध्यम से लैपटॉप उपभोक्ता अब आसानी से चोरी/खोये हुए लैपटॉप को ढूॅढ सकेगा साथ ही यह सुविधा पुलिस विभाग के लिए भी अचूक साबित होगी। क्विक हील ने इस सर्विस को अपने कॉर्पोरेट सोषल रेस्पॉसिंबिलिटी के तहत्‌ लांच किया है यह सर्विस पूर्णतया निःषुल्क है। इस सुविधा को सभी लैपटॉप उपभोक्ता इस्तेमाल कर सकते है, भले ही वो क्विक हील के ग्राहक हो या नही।
        शुभारम्भ के बाद आई.जी.पी. श्री संजय राणा ने क्विक हील कम्पनी की तारीफ करते हुए उन्हे पुलिस प्रषासन के लिए उपयोगी बताते हुए इस सर्विस को लांच करने के लिए धन्यवाद दिया।     लैपटॉप उपभोक्ता को अपनी मषीन कि '' मैक आई डी'' क्विक हील द्वारा विकसित साईट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू ट्रेक माय लैपटॉप. नेट (ूूूण्जतंबाउंलसमचजवण्दमज) पर रजिस्टर करनी पडेगी। यदि वही लैपटॉप कही खो जाता है अथवा चोरी हो जाता है तो इस सर्विस से लैपटॉप की लोकेषन ट्रैक की जा सकती है, इसी जानकारी के माध्यम से पुलिस भी लोकेषन पर पहुॅचकर लैपटॉप का कब्जा ले सकती है।
        इस सर्विस के बारे में जानकारी देते हुए प्रबन्ध निदेषक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री कैलाष काटकर ने कहा ''यह सुविधा आमजन के साथ पुलिस के लिए अत्यन्त कारगार साबत होगी। लैपटॉप चोरी अथवा खो जाने पर ऐसी कोई ट्रैकिंग सुविधा उपलब्ध न होने पर उपभोक्ता को बेहद निराष होना पडता था। क्विक हील का यह प्रयास उन्हे जरूर राहत पहुॅचायेगा। हम इस माध्यम को और सटीक बनाने के लिए प्रयासरत है।''
        निदेषक एवं मुख्य तकनीकी अधिकारी संजय काटकर ने बताया यह सर्विस तीन तरह से उपयोगी रहेगी। एक तो चोरी हुए लैपटॉप को ट्रैक कर पाने में सक्षम, दूसरा पुलिस प्रषासन को लैपटॉप तक पहुॅचा सकने मे सक्षम और तीसरा और मुख्य बिन्दु यह है कि आने वाले समय में सेकण्ड हैण्ड लैपटॉप का मार्केट बढेगा तब इस सुविधा से उपभोक्ता यह जान पाएॅगे कि जो लैपटॉप वह खरीद रहे है-कही वह चोरी का तो नही है।
        इस लांचिग के अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक झोन इन्दौर झोन श्री संजय राणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री डी.श्रीनिवास राव, पुलिस अधीक्षक पष्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व कुमार सौरभ, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा महेषचंद जैन, ज्येष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. सुधीर शर्मा उपस्थित रहे।

१६ आदतन १६ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०६ दिसम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ०५ दिसम्बर २०१० को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए १६ आदतन तथा १६ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० तथा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

१ फरारी, १५ गिरफ्तारी व ११४ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक ०६ दिसम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में १ फरारी, १५ गिरफ्तारी व ११४ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में १ फरारी, १५ गिरफ्तारी व ११४ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब बेचते हुए १० गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०६ दिसम्बर २०१०- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक ०५ दिसम्बर २०१० को १२.१० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गोविन्द नगर खारचा इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुये मिले बाणगंगा नाका इंदौर निवासी जीतू पिता विक्रमसिंह ठाकुर (२५), २२० कुम्हारखेडी इंदौर निवासी अनिल पिता षिवादयाल (२६) तथा गोविन्द नगर खारचा इंदौर निवासी कालू पिता रमेष लोहार को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २४०० रूपये कीमत की ६० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक ०५ दिसम्बर २०१० को २२.५० बजे मच्छीबाजार चौराहा इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले लाबरिया भैरू झोपडपट्टी इंदौर निवासी रितेष पिता सुरेष (२२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २ हजार रूपये कीमत की ५० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना भवरकुऑ द्वारा कल दिनांक ०५ दिसम्बर २०१० को १९.३० बजे प्रिंस ढाबा बायपास इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले ९/७ बजरंग नगर इंदौर निवासी दिलीप पिता शेखावत कदम (५३) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक ०५ दिसम्बर २०१० को १४.१० बजे विजयश्री नगर इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले ३५ ई सेक्टर इंदौर निवासी अजय पिता इन्दर कुमार तथा वाल्मीक नगर इंदौर निवासी मुकेष पिता सुनील सूर्यवंषी (२४) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक हजार रूपये कीमत की १४ बॉटल बीयर बरामद की गई।
        पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक ०५ दिसम्बर २०१० को १७.३० बजे कायस्थखेडी इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले ईष्वर पिता भैरूसिंह कीर (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक ०५ दिसम्बर २०१० को १८.०० बजे सेन्ट्रल पाईन्ट एबी रोड इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले ग्राम खेडी निवासी राजवीर पिता प्रेमसिंह ठाकुर (२१) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७२० रूपये कीमत की १८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक ०५ दिसम्बर २०१० को १९.३० बजे ७/१ साउथ गाडराखेडी इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले छीतर पिता सामजी (५५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २०० रूपये कीमत की १० लीटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ खेलते हुए ३४ युवक गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ०६ दिसम्बर २०१०- पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक ०५ दिसम्बर २०१० को १५.५० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर विनोबा नगर कालका मंदिर के पास इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले अनिल, जितेन्द्र, रमेष, उमेष, सबरलाल, रोषन, अषोक, विजय, दिनेष तथा विष्णु को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३३०० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक ०५ दिसम्बर २०१० को १९.२५ बजे बुद्वनगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले भजन, धारू, अमृत, ओंकार, भोला, राहुल, उदयसिंह, मुकेष, इन्दर तथा नानूराम को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३०५० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक ०५ दिसम्बर २०१० को १५.३० बजे कुलकर्णी का भट्टा इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले नन्दकिषोर, अमर, रमेष, उमेष, मनोहर, गेंदालाल, मिश्रीलाल तथा मुन्नालाल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३२०० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक ०५ दिसम्बर २०१० को १०.३० बजे गौरीनगर टेम्पो स्टैण्ड इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले गोपाल, प्रमोद, देवेन्द्र तथा सतीष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ८२० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक ०५ दिसम्बर २०१० को १८.१० बजे राधा गोविन्द का बगीचा इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले कोला तथा कुन्दन को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ९०० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित ०२ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०६ दिसम्बर २०१०- पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक ०५ दिसम्बर २०१० को १२.२० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पडावा चौराहा हातोद से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले बडी कलमेर हातोद निवासी शंकर पिता मजरूहसिंह (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया गया।
        इसी प्रकार पुलिस सिमरोल द्वारा कल दिनांक ०५ दिसम्बर २०१० को १९.३० बजे महूरोड फाटा तलाईनाका से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ग्राम मेण्डल सिमरोल निवासी कपूलिया पिता मानसिंह भील (२४) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।