Thursday, September 21, 2017

अंधेकत्ल का पर्दाफाश, तीन आरोपी पुलिस थाना एमआईजी की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 21 सितंबर 2017-पुलिस थाना एमआईजी को दिनाकं 13.09.17 को दोपहर करीबन 01.00 बजे सूचना मिली थी कि मजीद पिता इमामुद्दीन उम्र 32 साल निवासी 596 कृष्णबाग कालोनी की अज्ञात व्यक्ति द्वारा चाकूओ से गोदकर हत्या कर दी गई है। उक्त सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी एमआईजी टीम सहित मौके पर पहुचें व घटना स्थल का निरीक्षण कर, वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। उक्त दिन दहाड़े हुई घटना को गंभीरता से लेते हुए, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा तत्काल अज्ञात आरोपियो का पता लगाकर, उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।
                जिस पर पुलिस अधीक्षक इन्दौर पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मनोज कुमार राय के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक विजय नगर श्री जयंत सिंह राठौर द्वारा थाना प्रभारी एमआईजी विजयसिंह सिसोदिया व उनकी टीम को अपने साथ लेकरतत्काल घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों व घटना के संबंध में अन्य जानकारियां एकत्रित की गयी तथा मुखबिरो का जाल बिछाते हुये इस घटना कोअंजाम देने वालो तक पहुंचने का प्रयास सक्रियता से कर रहे थे, तभी घटना स्थल के करीब लगे कैमरो में पुलिस को महत्वपूर्ण जानकारी मिली। पुलिस टीम नें घटना के तुरंत बाद संदिग्ध लोगो पर नजर रख अपनी पूंछताछ जारी रखी थी जिसके लिये मृतक एवं संदिग्धो के काल रिकार्ड का बारीकी से अध्ययन किया जा रहा था । पुलिस को घटना स्थल से काफी महत्वपूर्ण सुराग मिल चुके थे, किन्तु टीम संदिग्धो द्वारा दिये जा रहे बयानो की तस्दीक हेतु लगातार सक्रियता बनाये हुयी थी।
                पुलिस टीम ने घटना स्थल के आस पास मृतक के घर से निकलने से लेकर घटना के समय के पूर्व के एवं उसके बाद के लगातार सारे सीसीटीवी फुटेज देखकर मृतक के साथ आने जाने वाले राहगीरों व लोगों की फुटेज के आधार पर देखकर सूक्ष्मता से चेक किया तो,   जानकारी मिली की जो फुटेज मे दिख रहे हैं, उन लोगों की घटना के उपरान्त भी गतिविधियां देखी गयी है। इस पर एक व्यावसायिक प्रतिष्ठान पर लगे कैमरे में मृतक मजीद का पीछा कर रहे व्यक्ति की फुटेज प्राप्त हुई जिसमे से उसकी गाड़ी की नम्बर प्लेट के आधार पर बड़ी मशक्कत के साथ गाडियों को खंगाला गया। पुलिस ने वाहन चालक को हिरासत मेलिया और हिकमतअमली से पूछताछ किया तो वाहन चालक संदिग्ध ने सम्पूर्ण घटना की जानकारी पुलिस को दे दी। पुलिस ने वाहन चालक इस्लामुद्दीन को पकड़कर, घटना की कड़ी दर कड़ी आपस में जोड़ते हुए आरोपी सलमान एवं आरोपी इमरोज को गिरफ्तार कर, महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की।
                गिरफ्तार शुदा आरोपियान से पूंछताछ मे जो कहानी सामने आई वो इस प्रकार है कि मृतक मजीद पिता इमामुद्दीन नि.कृष्णबाग कालोनी इन्दौर का अपने ही कालोनी में रहने वाली एक लड़की से प्रेम प्रसंग था, उसके बाद उसका विवाह श्रीनगर निवासी इमरोज पिता मोहम्मद खान के साथ हो गया, किन्तू विवाह उपरान्त भी इनका प्रेम प्रसंग जारी रहा। करीब छः माह पूर्व मृतक मजीद का मोबाईल फोन जिससे वह अपनी पूर्व प्रेमिका/ इमरोज की पत्नी से बातचीत करता था, इमरोज ने अपनी पत्नी की अलमारी मे देख लिया था। इमरोज ने अपनी पत्नी को अपने घर में मजीद के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा था, जिस पर उसने कई बार मजीद को इस बारें में समझाया गया था। उसके बाद भी मजीद के द्वारा अपनी आदत में कोई सुधार नहीं आने से इनमे आपस में विवाद हो चुका था। तभी से इमरोज ने मजीद को अपने रास्ते से हटाने का ठानलिया था। उसने अपने रिश्तेदार इस्लामुद्दीन को तैयार किया। इस्लामुद्दीन ने अपने मित्र सलमान से इस संबंध मे बात की तो सलमान पाँच लाख रुपये लेकर हत्या करने को तैयार हो गया। सलमान ने अपने साथी सादिक के साथ मिलकर दिनांक 13.09.17 को एक महीने की सतत रैकी के पश्चात मृतक मजीद की आयोध्यापुरी कालोनी का खाली मैदान रिंग रोड के पास चाकुओं से वार कर निर्मिम हत्या कर दी थी। पुलिस टीम ने दिनदहाडे हुई इस सनसनीखेज हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए आरोपी 1. इस्लामुद्दीन पिता गबरूद्दीन तेली उम्र 28 साल निवासी 320 अहमद नगर खजराना इंदौर, 2. इमरोज पिता मोहम्मद खान उम्र 29 साल निवासी 98 श्रीनगर एक्सटेंशन इंदौर तथा 3. सलमान पिता सकील खान उम्र 22 साल निवासी जल्ला कालोनी खजराना इंदौर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपीयों की निशादेही पर घटना मे प्रयुक्त चाकू एवं घटना समय पहने कपडे एवं घटना में प्रयुक्त दो मोटर साइकिल जप्त की गयी है । चौथा आरोपी सादिक निवासी भोपाल घटना दिनांक से फरार है जिसकी तलाश जारी है।

                उक्त अंधेकत्ल का पर्दाफाश कर, आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी एमआईजी श्री विजयसिंह सिसौदिया, उनि. नरपत जमरा, सउनि. अशोक दुबे, प्रआर.2770 भोलासिंह, आर.1532 नीरज , आर. 1874 राजेन्द्र रघुवंशी , आर.3414 रामकृष्ण पटेल, आर. 3824 राजकुमार, आर.1675 चंदन शुक्ला, आर.3400 निलेश ,सैनिक 385 सोनू पवार तथा नगर पुलिस अधीक्षक विजय नगर की टीम के सउनि. संजय भदौरिया, आर. जितेन्द्र सेन, आर. इफ्तिकार खान तथा आर. लोकेन्द्र सिसोदिया साइबर सेल का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।

आगामी त्यौहारों के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से इन्दौर पुलिस द्वारा लगाये गये विशेष चेंकिग पोस्ट व चलित मोबाईल


इन्दौर-दिनांक 21 सितंबर 2017- शहर में नवदुर्गा उत्सव, क्रिकेट मैच व आगामी मोहर्रम आदि त्यौहारो को दृष्टिगत रखते हुए, शहर के सुरक्षित व सोहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने के उद्‌देश्य से पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा, इस दौरान माकूल पुलिस व्यवस्था व कडें सुरक्षा इंतजाम रखने के निर्देश दियें गये है। उक्त निर्देशों पर पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो. युसुफ कुरैशी व अति पुलिस अधीक्षक (प्रो/सु.) श्री प्रशांत चौबे के मार्गदर्शन में इन्दौर पुलिस द्वारा शहर मे प्रवेश करने वालें मुखय 09 मार्गो पर अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों व अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु, दिनांक 22.09.17 से 30.09.17 तक आउटर चेंकिग पोस्ट व चलित मोबाईल लगायी गयी है।

                उक्त निर्देशों के तारतम्य में रक्षित निरीक्षक इन्दौर श्री अनिल राय व उनकी टीम के सूबेदार हर्ष यादव, उज्मा खांन, नावेंद्र और सौरभ सिंह कुशवाह द्वारा चैंकिग पाइंट/मोबाईल पर लगने वाले पुलिस अधिकारियों व जवानों के 2-8 के बल कोबुलेट प्रुफ जैकेट व आटोमेटिक वैपन से लैस कर, कार्यवाही के संबंध में बताया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक मो. युसुफ कुरैशी व अति. पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत चौबे द्वारा उक्त अधिकारियों/कर्मचारियों को लगाये गये चैंकिग पाइंटो पर अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों व अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवं किसी घटना व दुर्घटना पर किस प्रकार से प्रभावी कार्यवाही की जावे, इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। दिनांक 22.09.17 से 30.09.17 तक शहर के पूर्वी क्षेत्र के 5 स्थानों- भौरासला चौराहा, थाना लसूड़िया अन्तर्गत सेन्ट्रल पाइंट, कनाड़िया बायपास, नेमावर रोड़, खण्डवा रोड़ टोल नाका तथा पश्चिमी क्षेत्र के 4 स्थानों- बिजासन टी, चंदन नगर वन नाका, राऊ सर्कल, थाना क्षिप्रा क्षेत्रान्तर्गत बायपास आदि मुखय मार्गो पर हर समय 1-4 का बल मय वैपन, टियर गैस व वाहनों के दिनांक 21.09.17 के 14.00 बजे से 24 घंटे उपलब्ध रहेगा। पुलिस बल द्वारा हर पांइट पर एक रजिस्टर रखा जायेगा, जिसमे बाहर से आने वाले सभी वाहन चालको के नाम व नंबर दर्ज किये जावेगें। सुरक्षा बल सभी स्थानो पर हर समय उपस्थित रहेगा जिससे की आसपास कोई भी घटना/दुर्घटना होने पर बल को तुरंत मौके पर पहुचाया जा सकें।



इंडिया आस्ट्रेलिया क्रिकेट मैच की टिकिट ब्लैक मे बेचते हुआ, एक आरोपी क्राइम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में, आरोपी से चार टिकिट जप्त


इन्दौर-दिनांक 21 सितंबर 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व्दारा शहर में होने वाले भारत-आस्ट्रेलिया क्रिकेट मैच की टिकटों की अवैध रुप से ब्लैक मे टिकिट बेचने वालों की पहचान कर, उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश पर पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह चौहान व्दारा क्राईम ब्रांच की टीमों को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही हेतु लगाया गया।
क्राईम ब्राँच इंदौर की टीम को, दिनांक 24.09.17 को इन्दौर के उषाराजे (होल्कर) स्टेडियम पर भारत आस्ट्रेलिया के बीच होने वाले तीसरे वनडे क्रिकेट मैच की अवैध रुप से ब्लैक मे टिकिट बेचने वाले बिचौलियों की सूचना मुखबिर तंत्र के माध्यम से प्राप्त हुई। उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए, क्राईम ब्रांच की टीम व्दारा दबिश देकर तुकोगंज थाना क्षेत्र मे ट्रेजर आईलेंडमाल के सामने से एक संदिग्ध लडके को पकड़ा गया, जिसने पूछताछ पर अपना नाम दीपक यादव पिता गेंदालाल यादव उम्र 21 साल नि. म.न.948/10 नंदानगर इन्दौर का होना बताया। पुलिस द्वारा इसके पास से 750 रुपये वाली चार टिकिट मिली जिसे वह 4500/- रुपये प्रति टिकिट के हिसाब से बेचने के लिये घूम रहा था। टीम द्वारा मैच की उक्त सभी की टिकिटों को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना तुकोगंज के सुपुर्द किया गया।

आरोपी दीपक यादव ने पूछताछ पर बताया की वह बैंगलौर कर्नाटक से बी.ई की पढाई कर रहा था तथा लगातार फैल होने के कारण वापस कालेज छोडकर आया है। वर्तमान मे इन्दौर मे बिजनेस शुरु करने के लिये आया है । उसके पिता शासकीय टीचर हैं तथा बरखेडा डोल नरसिंहगढ जिला राजगढ मे रहते हैं। वह टिकिट ब्लैक मे कमीशन के लिये बेचने के लिये टीआई माल इन्दौर के पास खडा था। शहर मे होने वाले क्रिकेट मैच की टिकिट चंद रुपयों के लालच मे, स्टूडेंट व्दारा ब्लैक मे बेची जा रही थी, जिसे पुलिस द्वारा पकड़ा गया। आरोपी कहां से टिकिट लेकर आया व अन्य दलालों की संलिप्तता के संबंध मे पूछताछ कि जा रही है तथा मैच की टिकटों की कालाबाजारी करने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।


पुरातात्विक महत्व की करोड़ो रूपये की बेशकीमती मूर्तियो के मूर्ति तस्कर, क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में, 10 आरोपियों के कब्जे से करोडो रुपये मूल्य की, तीन बेशकीमती प्रतिमाऍ जप्त,


इन्दौर-दिनांक 21 सितंबर 2017- शहर मे पुरातात्विक प्रतिमाओं एवं अन्य महत्वपूर्ण धरोहरों की वस्तुओं को चोरी कर बेचने की सूचनाऍ प्राप्त हो रही थी, उक्त सूचनाओं पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा क्राईम ब्रांच को निर्देशित किया गया। उक्त निर्देश के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो. युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा थाना क्राईम ब्रांच की टीम को इस दिशा में योजनाबद्ध तरीके से प्रभावी कार्यवाही करने हेतु लगाया गया।
                 पुलिस टीम को कार्यवाही के दौरान उक्त सूचना की पतारसी करते हुए मुखबिर की सूचना पर आरोपी 1. टीकमचंद पिता चेतराम कसेरा उम्र 63 साल निवासी- 40/5 मल्हारगंज जिंसी हाट मैदान इन्दौर, 2. कलीमुद्दीन पिता फकरुद्दीन बोहरा उम्र 70 साल निवासी 821 खातीवाला टैंक इन्दौर, 3. नाथुलाल पिताचुन्नीलाल प्रजापति उम्र 48 साल निवासी 20 ए सृष्टि पैलेस कालोनी छोटा बांगङदा इन्दौर,  4. आलादेव उर्फ पप्पु पिता गणपत उम्र 47 साल निवासी 9 सोमनाथ की नई चाल इन्दौर, 5. राजकुमार पिता मोहनलाल भिण्जवानी उम्र 44 साल निवासी 18-19 शिवधाम निम्बोदी खण्डवा रोड इंदौर, 6. राजेन्द्र उर्फ राजू पिता रामेश्वर सोनी उम्र 43 साल निवासी मं.नं. 110 धार रोड कलारीया इंदौर, 7. अकबर खान पिता मुस्ताक खान उम्र 29 साल निवासी 7/2 बडा बाजार देवास, 8. वसीम पिता मोहम्मद अखतर उम्र 34 साल निवासी 91 पिंजारा बाखल इंदौर, 9. मो.ऐजाज पिता अ. हमीद उम्र 55 साल निवासी 15 अशोका कालोनी माणिक बाग इंदौर को गिरफ्तार किया गया।
                पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि उक्त सभी आरोपीगण कलीमुद्दीन बोहरा निवासी सैफी नगर स्थित बोहरा मस्जिद के पास उसके निवास पर एकत्र होकर बैठे है, टीकमचंद कसेरा व मुर्तजा कहीं से सैकङो वर्ष पुरानी अष्टधातु एवं पीतल की नागकन्या व गणेश की मूर्तियां चुराकर लाये थे, और उन मूर्तियो को सैकङो वर्ष पुरानी होने का दावा कर करोङो रुपये मे बेचने का सौदा कर रहे थे। उक्त जानकारी पर पुलिस टीम द्वारा उक्त आरोपियों से ग्राहक बनकर वह मूर्तियां खरीदने का मोल भाव किया तो वह तीन करोङ रुपये मे उक्त तीनो मूर्तियां बेचने को तैयार हुये। सभी व्यक्तियो के बीच मे कुल 03 मूर्तियां अष्टधातु जैसी रखी थी जिसमे 01 मूर्ति नागकन्या की तथा 02 मूर्तियां गणेश जी की थी। पुलिस टीम द्वारा उक्त तीनो मूर्तियां धारा 30 प्राचीन स्मारक पुरातत्वीय स्थल और अवशेष अधिनियम 1958 तथा 379,34 भादवि के अंतर्गत मौके पर से जप्त की गयी तथा बाद जप्त मूर्तियों को तकनीकी सहायक पुरातत्व विभाग से निरीक्षण कराया जाकर निरीक्षण प्रतिवेदन प्राप्त किया गया, जिनके अनुसार नागकन्या की मूर्ति 400 वर्ष पुरानी तथा 18 से.मी. लम्बी गणेश जी की मूर्ति 400 वर्ष पुरानी एवं 16 से.मी. गणेश जी की मूर्ति 100 वर्ष पुरानी होकर बहुमूल्य बेद्गाकीमती होना प्रथम दृष्टया पाया गया। इन मूर्तियो की अंतराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत नाग कन्या की 2.50 करोड, गणेशजी की 50 लाख एवं छोटे गणेशजी की 10 लाख इस प्रकार लगभग कुल 3 करोड 10 लाख रूपये सम्भावित है।
पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से पूछताछ करने पर पता चला कि नाथूलाल प्रजापत पीतल तांबा आदि का भंगार खरीदने का काम करता है, पहले यह किसी अन्य सेठ की दुकान पर नौकर था फिरस्वयं ने यही धंधा शुरु कर दिया। चोरों ने उक्त मूर्तियां कहीं से चोरी कर उनको बेचने के लिये नाथूलाल के संपर्क में आये, उनसे यह तीन मूर्तियां नाथूलाल ने खरीद लीं। नाथूलाल ने यह जानकारी अपने मित्र टीकमदास को दी, चूंकि टीकमदास को यह अनुभव था कि यह मूर्तियां बेशकीमती है, क्योंकि टीकमदास का खानदानी काम पीतल तांबा के आइटम खरीदना है। टीकमदास ने अपने सभी प्रापर्टी का काम करने वाले साथियों को वाट्‌सअप पर तस्वीर भेजीं जिसके माध्यम से वह उक्त मूर्तियों को बेचने का प्रयास कर रहे थे। नागकन्या की मूर्ति ऐतिहासिक महत्व की है, जिसका उल्लेख मध्यकालीन इतिहास में मिलता है, जिसमें नागवंश में नागकन्या का उल्लेख है। राजस्थान एवं उससे आसपास से जुडे हुये मध्यप्रदेश के जिले जिनमें मंदसौर व बुन्देलखण्ड के राजपूतकालीन स्थापत्य कला में नागकन्या का वर्णन मिलता है। जप्त प्रतिमाऍ पुरातात्विक महत्व की होकर मध्यकालीन है। पुरातात्विक महत्व होने के कारण अंतरार्ष्ट्रीय बाजार में इन प्रतिमाओं की कीमत करोडों में है।
1.आरोपी टीकमचंद कसेरा मूल रुप से बर्तन पालिश का काम करता था, वर्ष 2013 से प्रापर्टी खरीदने बेचने का कार्य करने लगा इसी दौरानउपरोक्त सभी आरोपीगण मिलकर प्रापर्टी खरीदने बेचने हेतु एक ग्रुप बनाकर प्रापर्टी खरीदने बेचने लगे। इसी बीच उपरोक्त चोरी की मूर्तियां लेकर उनका सौदा कर रहे थे।
2. आरोपी कलीमुद्दीन बोहरा पूर्व मे एंटीक आयटम एवं डायमंड बेचने की दलाली का काम घूम फिरकर करता रहा है, पिछले 4-5 वर्षो से इन्दौर मे प्रापर्टी के व्यापार मे उछाल आने से प्रापर्टी का काम करने लगा तभी उपरोक्त एंटीक आयटम की जानकारी प्राप्त होने पर अपने साथियों को व्हाटसअप के माध्यम से सम्पर्क मे लेकर बेचने का प्रयास कर रहा था. इससे पूर्व आरोपी व्दारा क्रिकेट की बाल के बराबर का रुद्राक्ष बेचने का भी प्रयास कर चुका है ।
3. आरोपी नाथुलाल प्रजापत मूल रुप से राजस्थान के भीलवाङा का रहने वाला है, जो 25-30 वर्षो से इन्दौर आकर रहने लगा है। उसने 10-15 वर्षो तक श्रीराम मेटल मोहनपुरा वाले के यहां तांबा पीचल के भंगार का काम किया है, यहां से पिछले 4-5 वर्ष पूर्व काम छोङकर अपनी भंगार की दुकान अलग कर ली और वहीं काम कर रहा है। इसी दौरान दो व्यक्तियो से उपरोक्त मूर्तियां क्रय करना बताता है जिसे टीकमचंद के माध्यम से बेचने का प्रयास कर रहा था।
4. आरोपी आलादेव उर्फ पप्पु साहू मुखय रुप से टीकमगढ का रहने वाला है, आरोपी पूर्व मे हम्माली करता था फिर आटोरिक्शा चलाया करता था वर्तमान मे छोटी खजरानी मे मस्जिद के पास तांबा पीतल के भंगार खरीदने का काम करता है ।
5. आरोपी राजकुमार घिण्डवानी मूल रुप से इन्दौर का रहने वाला है पूर्व मे आर.एन.टी. मार्ग चेतक चेम्बर के पास पान की दुकान चलाता था, जो पिछले वर्ष से बंद पङी है। वर्तमान मे खण्डवा रोङ पर भोजनालय चलाकर गुजर बसर करता है, साथ ही उपरोक्त साथियो के साथ प्रापर्टी खरीदने बेचने का काम करता है । आरोपी पूर्व मे नोटबंदी के दौरान थाना पंढरीनाथ मे 70 लाख रुपये के पुराने नोट को बदलने के प्रयास मे पकङा जा चुका है ।
6. आरोपी राजेन्द्र उर्फ राजू सोनी मूल रुप से ग्राम कलारिया तह. सांवेर का रहने वाला है जिसकी कलारिया मे मां उपहार गृह के नाम से चाय नाश्ते की दुकान है। आरोपी का परिचय पिछले 5 वर्षो से कलीमुद्दीन से है और ये ऐंटिक पीस खरीदने बेचने मे एक दूसरे की मदद करते रहे है। इस घटना से पूर्व कलीमुद्दीन व्दारा 80 लाख रुपये कीमत का पुखराज भी इसे भेजा गया था जो बिका नही। वर्तमान मे ये उपरोक्त मूर्तियां बेचने का प्रयास कर रहे थे ।
7. आरोपी अकबर खानमूल रुप से कपङा मार्केट मे कमीशन एजेन्ट के रुप मे कार्य करता है वर्तमान मे छोटी मोटी प्रापर्टी बिकवाकर दलाली करता है। इसी बीच उपरोक्त मूर्तियो को बेचने के संबंध मे कलीमुद्दीन के सम्पर्क मे आया था और पिछले 2-3 माह से इन मूर्तियो को बेचने का प्रयास कर रहा था ।
8. आरोपी मो. वसीम अखतर मूल रुप से इन्दौर मे पिंजारा बाखल का रहने वाला है तथा सांवेर रोङ पर प्लास्टिक लाने का काम करता है साथ ही साथ छोटी मोटी प्रापर्टी बिकवाने की दलाली भी करता है। उपरोक्त ग्रुप के राजेन्द्र सोनी के माध्यम से उपरोक्त मूर्तियो को बेचने के संबंध मे फोटो प्राप्त हुये थे जो मूर्तियो को बेचने का प्रयास कर रहे थे ।
9. आरोपी मो. ऐजाज मूल रुप से उज्जैन का रहने वाला है वर्तमान मे भंवरकुआ क्षैत्र स्थित अशोका कालोनी मे रह रहा है पिछले 2 वर्ष राजू सोनी के सम्पर्क मे आकर प्रापर्टी बेचने का काम कर रहा है इसी बीच उपरोक्त ग्रुप के सम्पर्क मे आकर मूर्तियां बेचने का काम कर रहा है ।
10. आरोपी मुर्तजा बोहरा मूल रुप से उज्जैन का रहने वाला है पिछले 20 वर्षो से इन्दौर मे रहकर प्रापर्टी खरीदने बेचने का काम कर रहा है इसी बीच प्रापर्टी मे घाटा हो जाने के बाद सेउपरोक्त मूर्तियां 3 करोङ मे बेचने का प्रयास कर रहा था ताकि उपरोक्त घाटा पुरा किया जा सके ।

                पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से पूछताछ की जा रही हैं, जिससे कि खुलासा हो सके की वह मूर्तिया किसे बेचने वाले थें।

  

 

 





इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 75 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर- दिनांक 21 सितंबर 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 20 सितंबर 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 23 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
               
08 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 21 सितंबर 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 20 सितंबर 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 08 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 गैर जमानती, 12 गिरफ्तारी तथा 83 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 21 सितंबर 2017-इन्दौर पुलिस पूर्वक्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 20 सितंबर 2017 को 01 गैर जमानती, 12 गिरफ्तारी तथा 83 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 21 सितंबर 2017-पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 20 सितंबर 2017 को 19.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राऊ रंगवासा नहर के पास इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, संजय नगर राऊ इन्दौर निवासी देवकरण पिता छगनलाल गामड़ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 40 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 21 सितंबर 2017-पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 20 सितंबर 2017 को 11.40 बजें, मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर देशी कलाली नवलखा के सामनें इन्दौर से अवैध हथियार लेकरघूमते हुये मिलें, ब्लक एफ 81 पंचशील नगर एरोड्रम रोड इन्दौर निवासी कैलाश पिता मोहन जोशी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


इन्दौर- दिनांक 21 सितंबर 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 20 सितंबर 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 52 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

15 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 21 सितंबर  2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 20 सितंबर  2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 15 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाहीकी गई।

02 गैर जमानती, 29 गिरफ्तारी तथा 125 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 21 सितंबर 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 20 सितंबर 2017 का 02 गैर जमानती, 29 गिरफ्तारी तथा 125 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआं खेलते हुए मिलें, 06 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 21 सितंबर 2017-पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 20 सितंबर 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जवाहर टेकरी सांई मंदिर के पीछे मैदान इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, इरफान पिता हैदर, शाहरूख पिता अनवर, इरमान पिता शेख शाबिर और शमशेर पिता रज्जाक खान, साबिर पिता मो. युसुफ शेख, नईम पिता रज्जाक शेख को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 4570 रू. नगदी व 52 ताश पत्तें बरामद किये गये।

                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व करकार्यवाही की गयी है।