इन्दौर-दिनांक 15 अक्टूबर 2020-
पुलिस
उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन
में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 14 अक्टूबर 2020 के सुबह से आज
दिनांक 15 अक्टूबर 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी
व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी
कार्यवाही करते हुए कुल 98 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को
गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-
39
आदतन व 22 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 14
अक्टूबर 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले
संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है,
के
विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 39
आदतन एवं 22 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110,
151
जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
01
गैर जमानती एवं 01 जमानती, 20
गिरफ्तार वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना
क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 14 अक्टूबर 2020 को 1
गैर जमानती एवं 20 गिरफ्तार 01
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
सट्टे/जुएं की
गतिविधियों में लिप्त मिलें, 01
आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 14 अक्टूबर 2020 को 15.’45
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर टप्पा चैराहा कस्बा क्षिप्रा इंदौर
से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, ग्राम पीरकराडिया निवासी माणकचन्द पिता
बाबुलाल अग्रवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे 200
नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गये।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं
अवैध शराब सहित, 08
आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 14
अक्टूबर 2020 को 19.30 बजें मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर धीरज नगर खजराना इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते
हुए मिलें, धीरज नगर निवासी
अरुण को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1750 रूपये कीमत की 19
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना परदंेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 14 अक्टूबर 2020 को 21.10
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लालगली परदेशीपुरा ध्धर्मशाला के
पास सें अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, नई जीवन की फंेल
निवासी भानु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रुपयें 21
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 14 अक्टूबर 2020 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध रूप से शराब
बेचते/ले जाते हुए मिलें, 505/03 शिवकंठ नगर इंदौर निवासी अजय और
देवश्री कालोनी मेन रोड निवासी संगीता तथा 88 खातीपुरा
सुखलिया निवासी मथुरा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 4200
रुपयें कीमत की 42 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 14 अक्टूबर 2020 को 20.40
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपियों के घर के पास नहर के पास
चादनी चैक रंगवासा राऊ से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, भागवंती बाई को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 05 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 14 अक्टूबर 2020 को 15.30
बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बीजलपुर नाका ए.बी रोड से अवैध रूप से शराब
बेचते/ले जाते हुए मिलें, 114 ए
द्वारिकापुरी इंदौर निवासी जितेन्द्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 3000 रूपये कीमत की 40 क्वाटर अवैध
शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 14 अक्टूबर 2020 को 18.40
बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ढावली फाटा सांवेर रोड मांगलिया से अवैध
रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें गंगाघाटी गारीपिपल्या क्षिप्रा निवासी विनोद
पिता सत्यनारायण को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1350
रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व
कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध हथियार
सहित, 03 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 14 अक्टूबर 2020 को 0.0
बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आनन्द बाजार चैराहा के पासं से अवैध हथियार
लेकर घूमतें/फिरते हुए मिलें, सेनशा सुरी खजराना इंदौर निवासी
मुजाहीद शेख को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध चाकु जप्त किया गया।
पुलिस
थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 14 अक्टूबर 2020 कों 19.0
बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सिरपुर देंश कालाली धार रोड से अवैध हथियार
लेकर घूमतें/फिरतें हुए मिलें, 84/85/2 आमवाला रोड चंदननगर निवासी मो. अनस
अंसारी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकु जप्त किया गया।
पुलिस
थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 14 अक्टूबर 2020 को 18.35
बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
ग्राम सगवाला माताबरोडी रोड से अवैध हथियार लेकर घूमतें/फिरतें हुए मिलें, ग्राम
सगवाल निवासी शुभम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे एक अवैध फालिया जप्त
किया गया।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व
कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध मादक
पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 03
आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 14 अक्टूबर 2020 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर सुगनदेवी ग्राउण्ड एन. टी.सी गा्रउण्ड मालवा मिल इन्दौर से
अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, शिवाजीनगर इंदौर
विवेक सोनोने ओैर 50/7 नन्दानगर इंदौर निवासी कालू मिमरोट को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेवन करने वाली अन्य
सामग्री जप्त की गई।
पुलिस
थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 14
अक्टूबर 2020 को 14.40 बजें मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर दीपमाला चैराह के शौचालय के पास बांणगंगा से अवैध मादक
पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, 128 सेक्टर ई
सिद्देश्वर महादेव मंदिर के पास निवासी मुकेश उर्फ अंबाराम को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेवन करने वाली अन्य सामग्री
जप्त की गई।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।