Thursday, October 15, 2020

2 अक्टूबर को हुई हत्या का फरार आरोपी, पुलिस थाना आज़ाद नगर की गिरफ्त में।

 

आरोपी की फरारी में मदद करने वाले दो रिश्तेदारों को भी को  पुलिस ने किया गिरफ्तार।

 

इंदौर-दिनांक  15 अक्टूबर 2020 पुलिस थाना आजाद नगर क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 2 अक्टूबर 2020 को गली नम्बर 5 मयूर नगर मूसाखेड़ी में मोनू उर्फ बच्ची पिता गोवर्धन चौहान नि. इंदिरा एकता नगर मूसाखेड़ी की हत्या अर्जुन उर्फ काणा द्वारा की गई थी। घटना दिनांक से ही आरोपी अर्जुन उर्फ काणा फरार हो गया था।

घटना में आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इंदौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री विजय खत्री द्वारा निर्देशित किया गया था। जिसके तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व ज़ोन-3 श्री शशिकांत कनकने एवं नगर पुलिस अधीक्षक आजाद नगर श्री आलोक शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आजाद नगर द्वारा तीन टीमें गठित कर उन्हें आरोपी के संभावित स्थानों पर पतारसी हेतु रवाना किया गया था। टीम द्वारा आरोपी की तलाश में देवास, सोनकच्छ, उज्जैन, पंधाना, धुलकोट व भोपाल  में यथासम्भावित स्थानों पर जाकर दबिश दी गई। दिनांक 03.10.2020 को विश्वस्त सूत्रों से एवं आरोपी अर्जुन के रिश्तेदारों के बारे में जानकारी प्राप्त हुई थी कि आरोपी अर्जुन उर्फ काणा को इंदौर शहर से फरार करने में उसके मामा दीपक पिता रमेश डोंगरे नि. विनोबा नगर इंदौर व टोनी उर्फ सतीश पिता शिवलाल बागड़ी नि. शनि मन्दिर के पीछे इंदिरा एकता नगर मूसाखेड़ी इंदौर द्वारा आरोपी अर्जुन की स्वयं की मोटर साईकल क्र. MP 09 VU 2665  से भगाने में सहयोग करते हुए इंदौर से देवास ले गए थे जहाँ से आरोपी अर्जुन की नानी के घर भोपाल के लिए बस में बैठाया था।  जिन्हें आरोपी का सहयोग करने के जुर्म में दिनांक 10.10.2020 को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई जो जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी के दोनों मामाओं दीपक डोंगरे एवं टोनी उर्फ सतीश को  को गिरफ्तार कर पश्चात पुलिस रिमाण्ड आरोपी को फरार करने में प्रयुक्त मोटर साईकल को जप्त कर दिनांक 12.10.2020 को माननीय न्यायालय पेश किया गया था जो वर्तमान में न्यायिक हिरासत में जिला जेल में निरुद्ध है।

       पुलिस टीम द्वारा मुखबिर तंत्र से प्राप्त सूचना के आधार पर आज दिनांक 15.10.2020 को आरोपी अर्जुन उर्फ काणा के इंदौर शहर आने पर गिरफ्तार किया जाकर पुलिस रिमाण्ड पर अभिरक्षा में लिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी द्वारा देवास, ओमकारेश्वर, रतलाम, ओरंगाबाद आदि जगह फरारी काटना बताया। घटना के सम्बंध में और अधिक साक्ष्य संकलन करने हेतु आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

       उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मनीष डावर , उपनिरी. बैसाखू धुर्वे, आर. पुनित चौबे, आर. अंकित चौहान, आर. दुष्यंत सिंह व म.आर. सुनीता खत्री की सराहनीय भूमिका रही।

       थाना आजाद नगर की उपरोक्त सराहनीय कार्यवाही को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा टीम को उचित इनाम से पुरस्कृत किए जाने की अनुशंसा की गई है।



सर्विस रोड पर बेतरतीब रूप से अवैध पार्किंग करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध, इंदौर यातायात पुलिस द्वारा की गई चालानी कार्यवाही

  

इंदौर के व्यस्ततम प्रमुख मार्गों पर जिसमें विजयनगर क्षेत्र के C21 मल्हार मॉल ऑर्बिट मॉल मंगल सिटी आदि एरिया टीआई मॉल में सर्विस रोड अवरुद्ध करने वाले वाहनों पर चार क्रेन के माध्यम से प्रभावी कार्रवाई की गई। डीएसपी उमाकांत चौधरी के द्वारा बताया गया कि 40 से अधिक चार पहिया वाहन एवं 125 दो पहिया वाहन पर रॉन्ग पार्किंग की कार्रवाई की गई। पिछले दिनों से लगातार इंदौर शहर में सर्विस रोड अवरुद्ध कर रॉन्ग पार्किंग करने वाले वाहनों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है पार्किंग स्थल उपलब्ध होने के बावजूद भी लोग सर्विस रोड एवं मुख्य रोड पर ही अपने वाहन पार्क करते हैं जिससे लोगों को असुविधा होती है इंदौर ट्रैफिक पुलिस सभी वाहन चालको से अपील करती है कृपया शहर के यातायात को सुगम एवं सुरक्षित बनाने में सहयोग करें।

 इस कार्रवाई मैं विजय नगर क्षेत्र में सूबेदार अमित यादव एवं उनकी टीम के द्वारा अत्यंत ही मेहनत के साथ कार्रवाई की गई एवं लोगों को समझाइश भी दी गई ।

भविष्य में भी यह कार्रवाई सतत जारी रहेगी।





· शातिर बदमाश मनोज बसोड़ पिता मानसिंह धानक के विरूद्ध की गयी जिलाबदर की कार्यवाही

 ·        बदमाश मनोज धानक के विरुद्ध पंजीबद्ध है पूर्व में लगभग 26 अपराध।

·        बदमाश अपने निवास का थाना क्षेत्र बदलकर कनाड़िया क्षेत्र में रह, दे रहा था अपराधिक गतिविधियों को अंजाम।

 

इंदौर - दिनांक 15 अक्टूबर 2020-श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर एवं श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर (शहर) द्वारा शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु निर्देश दिये गये है कि, क्षेत्र में सक्रिय गुण्डे बदमाशों पर सतत निगाह रखी जावे एवं जो अपराधिक गतिविधियों में सक्रिय है उनके विरूध्द कडी कार्यवाही की जावें।

       इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री विजय खत्री एवं अति.पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-2 श्री राजेश रघुवंशी के मार्गदर्शन व नगर पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सिंह राठौर के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए, थाना प्रभारी कनाड़िया श्री आर.डी. कानवा द्वारा क्षेत्र के शातिर बदमाश मनोज बसोड़ पिता मानसिंह धानक उम्र. 28 वर्ष निवासी जोशी मोहल्ला सेठी नगर हाल निवासी भूरी टेकरी जिला इंदौर के विरूद्ध जिला बदर की कार्यवाही की गयी है।

       बदमाश मनोज धानक एक शातिर बदमाश है, जिसके विरुद्ध शहर के विभिन्न थानों पर विभिन्न धाराओं के लगभग 26 अपराध दर्ज हैं। आरोपी थाना छ़त्रीपुरा क्षेत्र का शातिर बदमाश है जो अब कनाड़िया क्षेत्र में रहकर अपराधों को अंजाम दे रहा था। पुलिस द्वारा इसके विरूद्ध पूर्व में भी जिलाबदर की कार्यवाही की गयी है और लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा चुकी है फिर भी बदमाश की आपराधिक गतिविधियों में कमी नहीं आई है। अतः वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना कनाड़िया पुलिस ने बदमाश मनोज धानक पर पुनः जिला बदर की कार्यवाही हेतु प्रकरण जिला दण्डाधिकारी इन्दौर को भेजा गया था। जिस पर जिला दण्डाधिकारी इन्दौर द्वारा उक्त बदमाश को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5 (क) के तहत आगामी 6 माह तक जिला इन्दौर की राजस्व सीमा से बाहर निष्कासित रखने का आदेश दिया गया है, जिसके परिपालन में पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा बदमाश के विरूद्ध जिला बदर की कार्यवाही की गयी है। 

       उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कनाड़िया श्री आर.डी. कानवा व उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।



· शातिर बदमाश पप्पू उर्फ डाॅन उर्फ फारूख को थाना कनाडिया पुलिस ने किया राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम ( एनएसए) के तहत निरूद्ध।

 ·        बदमाश पप्पू उर्फ डाॅन के विरुद्ध दर्ज है पूर्व में लगभग 20 अपराध। 

·        बदमाश को केंद्रीय जेल इंदौर में निरुध्द कराया गया।

 

इंदौर - दिनांक 15 अक्टूबर 2020-श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर एवं श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर (शहर) द्वारा शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु निर्देश दिये गये है कि, क्षेत्र में सक्रिय गुण्डे बदमाशों पर सतत निगाह रखी जावे एवं जो अपराधिक गतिविधियों में सक्रिय है उनके विरूध्द कडी कार्यवाही की जावें।

       इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री विजय खत्री एवं अति.पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-2 श्री राजेश रघुवंशी के मार्गदर्शन व नगर पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सिंह राठौर के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए, थाना प्रभारी कनाड़िया श्री आर.डी. कानवा द्वारा क्षेत्र के शातिर बदमाश पप्पू उर्फ डाॅन उर्फ फारूख पिता आशिक अली उम्र. 32 वर्ष निवासी 155 सम्राट नगर खजराना इंदौर को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है।

       बदमाश पप्पू उर्फ डाॅन उर्फ फारूख अली के विरुद्ध शहर के विभिन्न थानों पर विभिन्न धाराओं के लगभग 20 अपराध दर्ज हैं। इसके विरूद्ध पूर्व में भी एनएसए की कार्यवाही की गयी है और लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा चुकी है फिर भी बदमाश की आपराधिक गतिविधियों में कमी नहीं आई है। अतः वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना कनाड़िया पुलिस ने बदमाश पप्पू उर्फ डाॅन उर्फ फारूख पर पुनः रा.सु.का की कार्यवाही हेतु प्रकरण जिला दण्डाधिकारी इन्दौर को भेजा गया था। जिस पर जिला दण्डाधिकारी इन्दौर द्वारा उक्त बदमाश को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम कानून के तहत निरूद्ध करते हुए केन्द्रीय जेल इंदौर में परिरूद्ध रखने का आदेश दिया गया है, जिसके परिपालन में पुलिस थाना कनाड़िया बदमाश को गिरफ्तार कर केंद्रीय जेल इंदौर में निरुद्ध किया गया है।

       उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कनाड़िया श्री आर.डी. कानवा व उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।



शातिर वाहन चोर, थाना पलासिया में चोरी के वाहन सहित धाराया


इंदौर - दिनांक 15 अक्टूबर 2020-  शहर मे वाहन चोरो के आरोपीयो की धरपकड व अरोपी के विरुद्ध विधिसंगत आवश्यक कार्यवाही करने हेतू उप महानिरीक्षक शहर इन्दौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा, इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री विजय खत्री के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) (जोन-1) श्री जय वीर सिह भदोरिया व नगर पुलिस अधीक्षक संयोगितागंज सुश्री पुर्ती तिवारी के निर्दिेशन मे थाना प्रभारी पलासिया को निर्देशित किया गया था ।

       थाना प्रभारी पलासिया द्वारा एक टीम का गठन कर उनि. सुशीला वर्मा व बीट आरक्षक 3005 रिंकू व आर.1477 विकास, आर.1354 गोरख व आर.2881 अनुज को वाहन चोरो व संदिग्धो पर कार्यवाही हेतु लगाया गया था जो शाम को भ्रमण के दौरान आनन्द बाजार चौराहा पर चेकिंग के दौरान मुखबीर द्वारा सूचना पर एक व्यक्ति बडीग्वालटोली राम मंदिर के पास मोटर सायकिल बैचने की बात कर रहा था संदिग्ध आकाश पिता ओम प्रकाश वोरासी उम्र 20 साल निवासी विनोबा नगर इंदोर को घेरा बंदी कर पकडा जिससे तिरूपति गार्डन के गेट के पास से एक मोटर सायकिल हीरो पेशन प्रो क्रं.MP09QP6527 जप्त की गई तथा दूसरी गाडी मयंक अस्पताल के पर्किंग परिसर से स्कुटी क्रं.MP28S3211 चोरी का संदेही होने से जप्त की गई । आरोपी के विरूद्ध थाना पलासिया पर अपराध 424/2020 धारा 379 भादवि का प्रकरण पजीबद्ध है । तथा आरोपी से दूसरे वाहन की जप्ती पर इस्तगासा क्रं.1/2020 धारा 41(1) 4 जा.फौ. 379 भादवि का कायम किया गया ।

      उक्त कार्यावाही मे थाना प्रभारी पलासिया संजय सिह बैस, एव आर. 465 सतीश आर. 1749 दैवेन्द्र, उनि.सुशीला वर्मा व बीट आरक्षक 3005 रिंकू व आर.1477 विकास, आर.1354 गोरख व आर.2881 अनुज की सराहनीय भूमिका रही ।




· आईपीएल मैचों का ऑनलाइन अवैध सट्टा संचालन करने वाले 9 आरोपी, पुलिस थाना कनाडिया की गिरफ्त में

 

·        आरोपियों के कब्जे से 5,05,000 / - रूपये नगदी तथा विभिन्न कंपनीयो के 15 मोबाईल जप्त।

 

इंदौर - दिनांक 15 अक्टूबर 2020- श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक इंदौर ज़ोन श्री योगेश देशमुख एवं श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक  शहर इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा शहर में अवैध रूप से जुआ/सट्टा तथा आई.पी.एल. आईपीएल क्रिकेट मैच का अवैध रूप से सट्टा संचालन करने वाले आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने  निर्देश दिए गए हैं।  जिसके तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री विजय खत्री के मार्गदर्शन में अति पुलिस अधीक्षक पूर्व ज़ोन-2 श्री राजेश रघुवंशी एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सिंह राठौर के द्वारा गंभीरता से कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी कनाडिया श्री आर.डी. कानवा को आदेशित किया गया ।

 

 जिस पर थाना कनाडिया द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया तो टीम को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि आदेश राजपाल जूनी इंदौर का नामी सटोरिया है जो आई.पी.एल सट्टे का खाईवाल हैं और जो अपने कई साथियो के साथ आई..पी.एल . सट्टे का काम कर रहा है । वह प्रतिदिन दोपहर को पिछले मैचो का हिसाब बदल - बदल कर स्थानो पर रखता है। आज इसने बिचौली गांव के पीछे मंदिर वाली टेकरी पर अपने सभी साथियो एवं बडे खिलाडीयो तथा ग्राहको को बुलाया है। उक्त सूचना पर पर तत्काल थाना प्रभारी कनाडिया के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही की जाकर 9 आरोपीगणो को बिचौली गाव के पास मंदिर वाली टेकरी से पकडा। जिनके कब्जे से 15 मोबाईल फोन व 5,05,000 / - रुपये नगदी जप्त किये जाकर थाना कनाडिया पर अपराध क्र . 463/20 धारा 4 क सट्टा अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया हैं । जिन पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही पृथक से की जा रही है ।

       उक्त सराहनीय कार्य को करने मे थाना प्रभारी कनाडिया आर.डी. कानवा , उ.नि. रितेश यादव , स.उ.नि. नितिन कुमार भालेराव , आर . 1895 नीरज गुर्जर , आर 3016 मुजफ्फर , आर .1525 प्रदीप की सराहनीय भूमिका रही ।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 98 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में

 


इन्दौर-दिनांक 15 अक्टूबर 2020- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 14 अक्टूबर 2020 के सुबह से आज दिनांक 15 अक्टूबर 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 98 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-        

39 आदतन व 22 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 14 अक्टूबर 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 39 आदतन एवं 22 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 गैर जमानती एवं 01 जमानती, 20 गिरफ्तार वारण्ट तामील

इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 14 अक्टूबर 2020 को 1 गैर जमानती एवं  20 गिरफ्तार 01 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्टे/जुएं की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार

                पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 14 अक्टूबर 2020 को 15.’45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर टप्पा चैराहा कस्बा क्षिप्रा इंदौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, ग्राम पीरकराडिया निवासी माणकचन्द पिता बाबुलाल अग्रवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे 200 नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गये।

                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं

 

अवैध शराब सहित, 08 आरोपी गिरफ्तार

                 पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 14 अक्टूबर 2020 को 19.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर धीरज नगर खजराना इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें,  धीरज नगर निवासी अरुण को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1750 रूपये कीमत की 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस थाना परदंेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 14 अक्टूबर 2020 को 21.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लालगली परदेशीपुरा ध्धर्मशाला के पास सें अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, नई जीवन की फंेल निवासी भानु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रुपयें 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 14 अक्टूबर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 505/03 शिवकंठ नगर इंदौर निवासी अजय और देवश्री कालोनी मेन रोड निवासी संगीता तथा 88 खातीपुरा सुखलिया निवासी मथुरा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 4200 रुपयें कीमत की 42 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 14 अक्टूबर 2020 को 20.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपियों के घर के पास नहर के पास चादनी चैक रंगवासा राऊ से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, भागवंती बाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 05 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 14 अक्टूबर 2020 को 15.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बीजलपुर नाका ए.बी रोड से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें,  114 ए द्वारिकापुरी इंदौर निवासी जितेन्द्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 3000  रूपये कीमत की 40 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 14 अक्टूबर 2020 को 18.40 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ढावली फाटा सांवेर रोड मांगलिया से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें गंगाघाटी गारीपिपल्या क्षिप्रा निवासी विनोद पिता सत्यनारायण को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1350 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

               

                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

 

 

अवैध हथियार सहित, 03 आरोपी गिरफ्तार

                पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 14 अक्टूबर 2020 को 0.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आनन्द बाजार चैराहा के पासं से अवैध हथियार लेकर घूमतें/फिरते हुए मिलें, सेनशा सुरी खजराना इंदौर निवासी मुजाहीद शेख को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध चाकु जप्त किया गया।

                पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 14 अक्टूबर 2020 कों 19.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सिरपुर देंश कालाली धार रोड से अवैध हथियार लेकर घूमतें/फिरतें हुए मिलें, 84/85/2 आमवाला रोड चंदननगर निवासी मो. अनस अंसारी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकु जप्त किया गया।

                पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 14 अक्टूबर 2020 को 18.35 बजें  मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम सगवाला माताबरोडी रोड से अवैध हथियार लेकर घूमतें/फिरतें हुए मिलें, ग्राम सगवाल निवासी शुभम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे एक अवैध फालिया जप्त किया गया।

                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार

 

                पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 14 अक्टूबर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुगनदेवी ग्राउण्ड एन. टी.सी गा्रउण्ड मालवा मिल इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, शिवाजीनगर इंदौर विवेक सोनोने ओैर 50/7 नन्दानगर इंदौर निवासी कालू मिमरोट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेवन करने वाली अन्य सामग्री जप्त की गई।

                पुलिस थाना  बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 14 अक्टूबर 2020 को 14.40 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दीपमाला चैराह के शौचालय के पास बांणगंगा से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, 128 सेक्टर ई सिद्देश्वर महादेव मंदिर के पास निवासी मुकेश उर्फ अंबाराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेवन करने वाली अन्य सामग्री जप्त की गई।

                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।