इंदौर के व्यस्ततम प्रमुख मार्गों पर जिसमें विजयनगर क्षेत्र के C21 मल्हार मॉल ऑर्बिट मॉल मंगल सिटी आदि एरिया टीआई मॉल में सर्विस रोड अवरुद्ध करने वाले वाहनों पर चार क्रेन के माध्यम से प्रभावी कार्रवाई की गई। डीएसपी उमाकांत चौधरी के द्वारा बताया गया कि 40 से अधिक चार पहिया वाहन एवं 125 दो पहिया वाहन पर रॉन्ग पार्किंग की कार्रवाई की गई। पिछले दिनों से लगातार इंदौर शहर में सर्विस रोड अवरुद्ध कर रॉन्ग पार्किंग करने वाले वाहनों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है पार्किंग स्थल उपलब्ध होने के बावजूद भी लोग सर्विस रोड एवं मुख्य रोड पर ही अपने वाहन पार्क करते हैं जिससे लोगों को असुविधा होती है इंदौर ट्रैफिक पुलिस सभी वाहन चालको से अपील करती है कृपया शहर के यातायात को सुगम एवं सुरक्षित बनाने में सहयोग करें।
इस कार्रवाई मैं विजय नगर क्षेत्र में सूबेदार अमित यादव एवं उनकी टीम के द्वारा अत्यंत ही मेहनत के साथ कार्रवाई की गई एवं लोगों को समझाइश भी दी गई ।
भविष्य में भी यह कार्रवाई सतत जारी
रहेगी।
No comments:
Post a Comment