Thursday, October 15, 2020

2 अक्टूबर को हुई हत्या का फरार आरोपी, पुलिस थाना आज़ाद नगर की गिरफ्त में।

 

आरोपी की फरारी में मदद करने वाले दो रिश्तेदारों को भी को  पुलिस ने किया गिरफ्तार।

 

इंदौर-दिनांक  15 अक्टूबर 2020 पुलिस थाना आजाद नगर क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 2 अक्टूबर 2020 को गली नम्बर 5 मयूर नगर मूसाखेड़ी में मोनू उर्फ बच्ची पिता गोवर्धन चौहान नि. इंदिरा एकता नगर मूसाखेड़ी की हत्या अर्जुन उर्फ काणा द्वारा की गई थी। घटना दिनांक से ही आरोपी अर्जुन उर्फ काणा फरार हो गया था।

घटना में आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इंदौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री विजय खत्री द्वारा निर्देशित किया गया था। जिसके तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व ज़ोन-3 श्री शशिकांत कनकने एवं नगर पुलिस अधीक्षक आजाद नगर श्री आलोक शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आजाद नगर द्वारा तीन टीमें गठित कर उन्हें आरोपी के संभावित स्थानों पर पतारसी हेतु रवाना किया गया था। टीम द्वारा आरोपी की तलाश में देवास, सोनकच्छ, उज्जैन, पंधाना, धुलकोट व भोपाल  में यथासम्भावित स्थानों पर जाकर दबिश दी गई। दिनांक 03.10.2020 को विश्वस्त सूत्रों से एवं आरोपी अर्जुन के रिश्तेदारों के बारे में जानकारी प्राप्त हुई थी कि आरोपी अर्जुन उर्फ काणा को इंदौर शहर से फरार करने में उसके मामा दीपक पिता रमेश डोंगरे नि. विनोबा नगर इंदौर व टोनी उर्फ सतीश पिता शिवलाल बागड़ी नि. शनि मन्दिर के पीछे इंदिरा एकता नगर मूसाखेड़ी इंदौर द्वारा आरोपी अर्जुन की स्वयं की मोटर साईकल क्र. MP 09 VU 2665  से भगाने में सहयोग करते हुए इंदौर से देवास ले गए थे जहाँ से आरोपी अर्जुन की नानी के घर भोपाल के लिए बस में बैठाया था।  जिन्हें आरोपी का सहयोग करने के जुर्म में दिनांक 10.10.2020 को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई जो जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी के दोनों मामाओं दीपक डोंगरे एवं टोनी उर्फ सतीश को  को गिरफ्तार कर पश्चात पुलिस रिमाण्ड आरोपी को फरार करने में प्रयुक्त मोटर साईकल को जप्त कर दिनांक 12.10.2020 को माननीय न्यायालय पेश किया गया था जो वर्तमान में न्यायिक हिरासत में जिला जेल में निरुद्ध है।

       पुलिस टीम द्वारा मुखबिर तंत्र से प्राप्त सूचना के आधार पर आज दिनांक 15.10.2020 को आरोपी अर्जुन उर्फ काणा के इंदौर शहर आने पर गिरफ्तार किया जाकर पुलिस रिमाण्ड पर अभिरक्षा में लिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी द्वारा देवास, ओमकारेश्वर, रतलाम, ओरंगाबाद आदि जगह फरारी काटना बताया। घटना के सम्बंध में और अधिक साक्ष्य संकलन करने हेतु आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

       उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मनीष डावर , उपनिरी. बैसाखू धुर्वे, आर. पुनित चौबे, आर. अंकित चौहान, आर. दुष्यंत सिंह व म.आर. सुनीता खत्री की सराहनीय भूमिका रही।

       थाना आजाद नगर की उपरोक्त सराहनीय कार्यवाही को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा टीम को उचित इनाम से पुरस्कृत किए जाने की अनुशंसा की गई है।



No comments:

Post a Comment