Tuesday, March 16, 2021

· शातिर बदमाश जुबेर पिता यूसुफ को थाना चंदन नगर पुलिस ने किया राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम ( एनएसए) के तहत गिरफतार।

 ·        बदमाश जुबेर के विरुद्ध थाना चंदन नगर पर पूर्व में लगभग डेढ़ दर्जन अपराध दर्ज हैं

·        बदमाश को केन्द्रीय जेल इंदौर में निरुध्द कराया गया।

 

इंदौर दिनांक 16 मार्च 2021- श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक इंदौर ज़ोन इंदौर एवं श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर (शहर) द्वारा शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु निर्देश दिये गये है कि, क्षेत्र में सक्रिय गुण्डे बदमाशों पर सतत निगाह रखी जावे एवं जो अपराधिक गतिविधियों में सक्रिय है उनके विरूध्द कडी कार्यवाही की जावें।

           इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेशचंद जैन एवं अति.पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2 श्री प्रशांत चौबे के मार्गदर्शन व नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री बी पी एस परिहार के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए, थाना प्रभारी श्री योगेश सिंह तोमर द्वारा क्षेत्र के शातिर बदमाश जुबेर पिता यूसुफ निवासी नंदन नगर इन्दौर को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है।

 

            बदमाश जुबेर पिता यूसुफ के विरुद्ध थाना चंदन नगर पर लगभग 18 अपराध दर्ज हो चुके हैं बदमाश जुबेर के विरुद्ध पूर्व में भी कई बार एनएसए व जिला बदर की कार्यवाही की जा चुकी है फिर भी बदमाश की आपराधिक गतिविधियों में कमी नहीं आई है अतः थाना चंदन नगर पुलिस ने पुनः बदमाश जुबेर पर रा.सु.का की कार्यवाही हेतु प्रकरण श्रीमान पुलिस अधीक्षक पश्चिम के द्वारा श्रीमान जिला दण्डाधिकारी इन्दौर को भेजा गया था। जिस पर जिला दण्डाधिकारी महोदय इन्दौर द्वारा उक्त बदमाश को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम कानून के तहत निरूद्ध करते हुए केन्द्रीय जेल इंदौर में परिरूद्ध रखने का आदेश दिया गया है, जिसके परिपालन में बदमाश को गिरफ्तार कर केन्द्रीय जेल इंदौर में निरुद्ध किया गया है।

 

            उक्त कार्यवाही में निरीक्षक योगेश सिंह तोमर, सउनि भरतलाल इवने, आरक्षक पंकज सांवरिया एवं आर विजय कटारे की सराहनीय भूमिका रही।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 125 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 16 मार्च 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 15 मार्च 2021 के सुबह से आज दिनांक 16 मार्च 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 125 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

22 आदतन व 23 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार


इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 15 मार्च 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 22 आदतन व 23 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


05 गैर जमानती, 44 गिरफ्तारी एवं 129 जमानती वारण्ट तामील


इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 15 मार्च 2021 को 05 गैर जमानती, 44 गिरफ्तारी एवं 129 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्व के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऐं/सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 06 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 15 मार्च 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, हेमंत अमई, अमित दुबे, देवीलाल केवट को पकडा गया। इसके कब्जे संे नगदी एवं सट्टा उपकरणं जप्त किये गये।

पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 15 मार्च 2021 को 20.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सांई मंदिर के पास मानवता नगर इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, फ्लेट न 140 मानवता नगर इन्दौर निवासी भुपेंद्र कुशवाह को पकडा गया। इसके कब्जे संे 150 रुपयें नगदी एवं सट्टा उपकरणं जप्त किये गये।

पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 15 मार्च 2021 को 16.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गंगवाल बस स्टेंड पार्किंग इन्दौर ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, देंवेद्र पिता कालु टेलर, जर्नादन पिता नंदु बडे को पकडा गया। इसके कब्जे संे 500 रुपयें नगदी एवं ताश पत्तें जप्त किये गये।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध शराब सहित, 15 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 15 मार्च 2021 को 17.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चमार मोहल्ला मंहु इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 321 चमार मोहल्ला खजराना निवासी संगीता बाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 200 रूपयें कीमत की 2 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 15 मार्च 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मधुमिता गैस गोडाउन के सामनें बिचैली हप्सी बायपास ब्रिज के पास और ग्राम खत्रीखेडी पुलिया के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, नई बस्ती बिचैली मर्दाना इन्दौर निवासी उत्तम सिंगार और ग्राम खत्रीखेडी इन्दौर निवासी मंसाराम पंचैले को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 4085 रुपयें कीमत की अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 15 मार्च 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भेरूनाथ चाय होटल के पास गली न 2 सत्यसांई बाग कालोनी वाल्मिकि नगर बाणगंगा और टिगरिया बादशाह तिराहा बाणगंगा इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 14/3 सत्यसंाई बाग कालोनी बाणगंगा निवासी कृष्णा पिता रमेश सोलंकी और गली न 1 राजाबाग कालोनी इन्दौर निवासी आजाद उर्फ आदिल पिता शाम मो को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 21 क्वाटर एवं 3 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 15 मार्च 2021 को 22.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम माचला आरोपी के घर के सामनें खुलें मैदान मे से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम माचला खंडवा रोड इन्दौर निवासी तेजकरण उर्फ बबलु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 500 रूपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 15 मार्च 2021 को 11.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार आरोपिया के घर बडा बाजार इंदौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, बडा बाजार राऊ निवासी कविता पति सुरेश राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 320 रूपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 15 मार्च 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मरीमाता चैराहा के पास शर्मा नमकीन की दुकान के सामनें और नारायण बाग बगीचें के पास इंदौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 04 शकंरबाग कालोनी निवासी सुमित शर्मा और 117 बाणगंगा मेन रोड इन्दौर निवासी विभौर शुक्ला को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 7000 रूपयें कीमत की 10 बोतल अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 15 मार्च 2021 को 11.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार वन नाका जवाहर टेकरी धार रोड इंदौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, दुर्गा नगर जवाहर टेकरी धार रोड इन्दौर निवासी आनंद लुनिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1750 रूपयें कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 15 मार्च 2021 को 19.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार गुरू शंकर नगर लाल बाउंड्री के पास ऋषि पैलेस इंदौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 71 ई ऋषि पैलेस कालोनी इन्दौर निवासी नारायण को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 2000 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना मंहु द्वारा कल दिनांक 15 मार्च 2021 को 14.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार गुजरखेडा शमशान गेट के पास मंहु इंदौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, होली चैक गुजरखेडा मंहु निवासी मुकेश कौशल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 150 रूपयें कीमत की 3 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 15 मार्च 2021 को 19.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार आरोपी के घर के सामनें नई आबादी कुडाना इंदौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, नई आबादी कुडाना निवासी कमल भदौरिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 800 रूपयें कीमत की 8 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 15 मार्च 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार मंदिर के पास पुरानी भोंडवास और आम रोड ब्रांम्हण पिपल्या इंदौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम पुरानी भोंडवास निवासी मुकेश पिता मदनलाल नायक और ग्राम ब्राम्हण पिपल्या इन्दौर निवासी राजेश पिता करणसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 3360 रूपयें कीमत की 42 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध हथियार सहित, 10 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 15 मार्च 2021 कांें 14.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नवलखा बस स्टेंड इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, 176 पंचमुर्ती नगर राज मोहल्ला थाना चदंन नगर इन्दौर निवासी गणेश चैरीकर को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध चाकु जप्त किया गया ।

पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 15 मार्च 2021 कांें 11.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अर्जुन प्याऊ के पास श्रद्धानंद मार्ग इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, 143 द्वारकापुरी 60 फीट रोड इन्दौर निवासी चंदर को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध चाकु जप्त किया गया।

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 15 मार्च 2021 कांें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, राजकुमार, विनोद पंवार, राजा उर्फ प्रंशात, प्रशांत कदम, गिरधारी को पकडा गया। इसके कब्जें से अवैध हथियार जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 15 मार्च 2021 कांें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बीमा अस्पताल के सामनें रोड किनारे और बापट चैराहा इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, 162 अंजनी नगर बडी भमोरी निवासी राहुल गायकवाड और 526/9 राम नगर बडी भमौरी निवासी हिमांशु मराठा को पकडा गया। इसके कब्जें से पृथक-पृथक अवैध छूरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 15 मार्च 2021 कांें 15.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हनुमान मंदिर के पास गुर्दाखेडी हातोद इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, ढोली मोहल्ला हातोद निवासी संदीप को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।