Saturday, December 7, 2019

· अवैध हथियारों के साथ 02 आरोपी क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में। · 02 देशी कट्टे किये बरामद। · पकड़े गये आरोपीगण, माण्डव थाने से लूट के प्रकरण में भी चल रहे थे फरार। · फोटोशूट कराने के बहाने फोटोग्राफर को घाटियों में ले जाकर, उसका मोबाईल व कैमरा लूटा था आरोपियों ने। · फरारी के दौरान सुदूर राज्यों में ट्रक परिचालक बनकर कर रहे थे भ्रमण।




इन्दौर दिनांक 07 दिसबंर 2019- शहर इंदौर में हो रही अवैध हथियारो की खरीद/फरोख्त, परिवहन व उनके विनिर्माण को रोकने के लिये तथा ऐसे कृत्यों में लिप्त आरोंपियों की धरपकड़ कर उन पर विधिसंगत कार्यवाही करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूचिवर्धन (शहर) द्वारा इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशो के पालन में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री सूरज वर्मा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम) श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा क्राईम ब्रांच की टीम को इस बिन्दु पर योजनाबद्ध तरीके से कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था।
               
                 क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम को मुखगिर तंत्र के माध्यम से यह सूचना मिली थी कि थाना छत्रीपुरा क्षेत्रांतर्गत, अर्जुनपुरा में एक व्यक्ति अवैध देशी कट्टा लेकर, अपराध करने की नियत से घूम रहा है। सूचना पर क्राईम ब्रान्च की टीम द्वारा थाना छत्रीपुरा पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये पतासाजी उपरांत आरोपी भूरसिंह उर्फ भूरा पिता कालूसिंह, उम्र 19 साल निवासी देवकापुरा फलिया, जीराबाद थाना गंधवानी जिला धार को धरदबोचा।
जिसकी मौके पर तलाषी लेने पर उसके कब्जे से एक अवैध देशी कट्टा बरामद हुआ। आरोपी से अवैध हथियर बरामद होने पर उसके विरूद्ध थाना छत्रीपुरा में अपराध क्र 418/19 धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी से की गई प्रारंभिक पूछताछ में उसने अपने एक अन्य साथी के पास हथियार होना कबूला जिससे आरोपी के साथी कमल पिता नरसिंह धारवे उम्र 28 साल निवासी ग्राम खरबयडी पो0 जीराबाद तह0 गंधवानी थाना गंधवानी जिला धार की तलाष की जाकर उसे पकडा गया जिसके कब्जे से भी एक देशी कट्टा  मिला। उपरोक्त दोनों आरोपियों को अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया है।
दोनों आरोपियों के संबंध में तस्दीक करने पर ज्ञात हुआ कि वे दोनों तारापुर घाटी थाना माण्डव जिला धार के लूट के प्रकरण क्रमांक 130/19 धारा 294, 392 भादवि में फरार चल रहे है। ज्ञातव्य हो कि उपरोक्त आरेपीगणों ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर, कैमरा पर्सन को फोटोषूट कराने के लिये पहले माण्डव बुलाया बाद माण्डव में घाटियां में फोटोषूट करवाने के बहाने से फरियादी को साथ्ज्ञ लेगये जहां तीनों ने उसके साथ गाली गलौच कर धमकाकर मोबाइल फोन, फोटो कैमरा तथा अन्य कीमती सामान लूट लिया था। बाद तीनों फरार हो गये थे जिसमें कुछ दिन पूर्व में इनका साथीदारान माण्डव पुलिस ने पकड़ लिया था जिसने आरोपी कमल व भूरा के साथ मिलकर लूट की वारदात करना कबूला था। माण्डव पुलिस को भी अग्रिम कार्यवाही हेतु सूचित किया गया है।
दोनों आरोपी देवास धामनोद में कुछ दिन छुपकर रहे तथा फरारी काटने के लिये ट्रक क्लीनर बन गये सुदूर राज्यों में घूमते रहे। ये दोनों हथियार लेकर, माण्डव में आने वाले सैलानियों को लूटने की नियत से रवाना होने की योजना बना रहे थे जिन्हें पकड़ा गया है जिसमें चोरी व लूट के अन्य महत्वपूर्ण मामलो के संबध में जानकारी प्राप्त होने की संभावना है।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 106 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 07 दिसंबर 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 06 दिसंबर 2019 के सुबह से आज दिनांक 07 दिसंबर 2019 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 106 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

08 आदतन व 25 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 06 दिसंबर 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 08 आदतन व 25 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

09 गैर जमानती, 48 गिरफ्तारी एवं 216 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 06 दिसंबर 2019 को 09 गैर जमानती, 48 गिरफ्तारी एवं 216 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऐ/सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिले, 03 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 06 दिसंबर 2019 को 16.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मेंटलमेंट के सामनें सांवेर रोड से सट्टे की गतिविधियो ंमे लिप्त मिलें, मेंटल मेंट के सामनें सांवेर रोड निवासी मुन्नालाल पिता देवचंद्र विश्वकर्मा को पकडा गया।  पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 170 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 06 दिसंबर 2019 को 13.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर स्टार चौराहें के पास खाली मैदान खजराना से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, हफीज और जफर को पकडा गया।  पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुआं एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित, 07 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 06 दिसंबर 2019 को 18.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एम आर 10 चौराहे के पास हीरानगर से अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, 50 पटेल बाग कालोनी विजय नगर निवासी शंभू पाल को पकडा गया।  पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 06 दिसंबर 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, टिगरिया काकड निवासी निकिता पति विजय चौहान और कृष्णा पति कैलाश परमार और रीना पति सुभाष चौहान और बद्रीलाल पिता रामाजी जाटव और शंकुतला पति प्रताप जाटव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना मंहु द्वारा कल दिनांक 06 दिसंबर 2019 को 13.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर माताजी मंदिर के पास राज मोहल्ला मंहु से अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, 2116 राज मोहल्ला माताजी के मंदिर के पास मंहू निवासी अमन वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 500 रूपयें नगदी व 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित, 06 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 06 दिसंबर 2019 को 20.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर केशव कनक विहार पार्क के पास से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 625 जनता क्वाटर पिंक फ्लावर स्कुल के सामनें निवासी अभिषेक को पकडा गया।  पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 06 दिसंबर 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 111 शासकीय स्कुल के सामनें रोड पर भागीरथपुरा और लक्ष्मीबाई स्टेशन के सामनें बगीचा एम आर 4 रोड से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, पूनम मोर्य का मकान मोर्य मार्केट भागीरथपुरा निवासी शुभम पिता नरेंद्र यादव और 1232 भागीरथपुरा फर्सी वाली गली थाना बाणगंगा निवासी मोंटी सिंह पिता सुरेंद्र पाल को पकडा गया।  पुलिस द्वारा इसके कब्जे से पृथक-पृथक अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 06 दिसंबर 2019 को 12.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बस स्टेंड राऊ सगंम चाय वाले के सामनें से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, कांहा पार्क राऊ निवासी पवन उर्फ विक्की को पकडा गया।  पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना भवंरकुआ द्वारा कल दिनांक 06 दिसंबर 2019 को 19.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर प्रतिक्षा ढाबे के पास रिंग रोड अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 155 राहुल गांधी नगर निवासी संतोष पिता ताराचंद्र को पकडा गया।  पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 06 दिसंबर 2019 को 19.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भीम नगर दरगाह के पास सं अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, भीम नगर दरगाह निवासी नंदु को पकडा गया।  पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छूरी जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।