Wednesday, December 28, 2016

बाउंड ओवर का उल्लघंन करने वाला शातिर बदमाश, धारा 122 जा.फौ. के तहत, पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा गिरफ्तार



इन्दौर-दिनांक 28 दिसम्बर 2016-इन्दौर शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर इन्दौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में इन्दौर पुलिस द्वारा गुण्डे, बदमाशों व अपराधियों के विरूद्ध सतत की जा रही कार्यवाही के अन्तर्गत, इनकी अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिये अपराधियों के विरूद्ध धारा 110 जा.फौ. के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर सर्शत बाउण्ड ओव्हर कराया जा रहा है तथा इसका उल्लघंन करने वाले अपराधियों के विरूद्ध धारा 122 जा.फौ. के तहत कार्यवाही के निर्देश, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर द्वारा दिये गये है।
                उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा बाउण्ड ओव्हर का उल्लघंन कर, अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने वाले बदमाश योगेश उर्फ राईडर पिता संजय वानखेडे (26) निवासी झीरीवाली माता मंदिर के पास शंकर  बाग इन्दौर को पकड़ा गया है। आरोपी एक शातिर बदमाश होकर इसके विरूद्ध पुलिस थाना संयोगितागंज एवं रावजी बाजार में आधा दर्जन से अधिक अपराध पंजीबद्ध है। इसकी अपराधिक गतिविधियों पर नकेल कसने हेतु प्रतिबंधात्मक धारा 110 सीआरपीसी. की कार्यवाही की जाकर 6 माह की अवधि का अंतिम रूप से बाउण्ड ओवर किया गया था। उक्त बदमाश के द्वारा उक्त बाउंड ओवर की शर्तो का उलंघन्न कर पुनः अपराध घटित किया गया, जिससे इसके विरूध्द धारा 122 सीआरपीसी की कार्यवाही की जाकर मान. न्यायालय पेश किया गया जहा से उक्त बदमाश का जेल बारंट प्राप्त होने से जेल दाखिल कराया गया।

               उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में इंचार्ज थाना प्रभारी रावजी बाजार श्री प्रतीक शर्मा व उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।


ट्रेवल एजेन्ट के साथ हुई 1 करोड की धोखाधडी में, एस.टी.आय. सनोह का हेड एच.आर., इन्दौर पुलिस की गिरफत में


इन्दौर-दिनांक 28 दिसम्बर 2016-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर इन्दौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में कार्यवाही करते हुए, इन्दौर पुलिस की क्राईम ब्रांच द्वारा इन्दौर के जोश ट्रेवल्स के साथ हुई 1 करोड 8 लाख रूपयें की धोखाधडी के प्रकरण में एस.टी.आय. सनोह गुडगांव के हेड एच.आर. अधिकारी चांदसिंह यादव निवासी गुडगांव को गिरफतार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।

पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री यूसुफ कुरैशी ने बताया कि, इन्दौर स्थित जोश ट्रेवल्स के साथ विदेशी नागरिकों के टिकिट बुकिंग कराये जाकर रूपयें 1 करोड 8 लाख की धोखाधडी होने की शिकायत प्राप्त होने पर, पुलिस थाना क्राईम ब्रांच इन्दौर में अपराध पंजीबद्व कर, प्रकरण विवेचना में लिया गया था।
प्रकरण की विवेचना में पाया गया कि, एस.टी.आय. सनोह इण्डिया प्रायवेट लिमिटेड की गुडगांव ईकाई के हेड एच.आर. अधिकारी चांदसिंह यादव ने टेलीफोनिक एवं कम्पनी की ऑफिसियल ईमेल आय.डी. के माध्यम से जोश ट्रेवल्स इन्दौर को सम्पर्क कर, उनके यू.के. ब्रिस्टल स्थित मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट के केनेथ स्टोन नामक व्यक्ति को उनके एयर टिकिट कराये जाने हेतु रेफर किया गया था। फरियादी जोश ट्रेवल्स द्वारा एस.टी.आय. सनोह की विश्वसनीयता को देखते हुए उनके हेड एच.आर. अधिकारी चांदसिंह यादव के फोन एवं ईमेल पर विश्वास करते हुए केनेथ स्टोन द्वारा भेजे गये ईमेल्स पर दिनांक 6.12.16 से 13.12.16 तक की अवधि में रूपयें 1 करोड 8 लाख रूपयें के टिकिट जारी कर दिये। जोस ट्रेवल्स द्वारा राशि की मांग करते हुए बीच-बीच में यू.के. सनोह के केनेथ स्टोन को ईमेल्स किये जाकर चांदसिंह यादव को भी सूचित किया गया, किन्तु चांदसिंह यादव द्वारा उन ईमेल्स को नजरअंदांज किया गया।
विवेचना में यह भी पाया गया कि, केनेथ स्टोन द्वारा 27300 जीबीपी एवं जीबीपी 71850 के रेमिटेन्स का फर्जी दस्तावेज तैयार कर उसका स्क्रीन शॉट जोश ट्रेवल्स को भेजा गया किन्तु राशि प्राप्त नहीं हुई। विवेचना के दौरान जोश ट्रेवल्स द्वारा बुक किये गये एयर टिकिट पर दिनांक 12.12.2016 को मेडिकल वीसा पर दो नाईजीरियन नागरिकों का दिल्ली आना पाया जाने से ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन से जानकारी प्राप्त कर उनका लुक आउट सर्कुलर जारी कराया गया है।
प्रकरण की विवेचना में आये तथ्यों के आधार पर इस घटना की शुरूआत करने में एस.टी.आय. सनोह के हेड एच.आर. अधिकारी चांदसिंह यादव पिता रामकिशन यादव उम्र 58 साल निवासी शिवाजी नगर गुडगांव हरियाणा की मुखय भूमिका होने से उन्हे प्रकरण में गिरफतार कर मान. न्यायालय से 5 दिन का पुलिस रिमाण्ड चाहा गया है, जिससे पूछताछ की जावेगी।

प्रकरण में आये तथ्यों के आधार पर तथा 82 यात्रियों के टिकिट में अधिकांशतः नाईजीरियन नागरिक होने से इस प्रकरण का मुख्य सूत्रधार कोई नाईजीरियन नागरिक के होने की प्रबल संभावना प्रतीत होती है। प्रकरण में तकनीकी जांच के माध्यम से मुख्य सूत्रधार की खोज की जा रही है।

Police Officer of the Week 28-12-16


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 77 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में

               
इन्दौर 28 दिसम्बर 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 27 दिसम्बर 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 27 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
               
05 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 28 दिसम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 27 दिसम्बर 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 फरारी,  04 गैर जमानती, 12 गिरफ्तारी तथा 74 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 28 दिसम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पूर्वक्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 27 दिसम्बर 2016 को 02 फरारी, 04 गैर जमानती वारण्ट, 12 गिरफ्तारी तथा 74 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले 04 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 28 दिसम्बर 2016-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 27 दिसम्बर 2016 को 18.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सुहाना पार्क मैदान खजराना, इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिलें, शब्बीर पिता अब्दुल गफ्फार, मोहम्मद सलीम पिता अब्दुल हमीद तथा अखतर अली पिता इखतयार अली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
                पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 27 दिसम्बर 2016 को 20.30 बजे, 105, आरएनटी मार्ग ईजी प्राईज के सामने पान की दुकान इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले 105 आरएनटी मार्ग इंदौर निवासी रउफ पिता मोहम्मद गफ्फूर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसकेकब्जे से 07 हजार 850 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


इन्दौर 28 दिसम्बर 2016 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 27 दिसम्बर 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 50 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

01 आदतन व 04 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 28 दिसम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 27 दिसम्बर 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 04 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 गैर जमानती, 29 गिरफ्तारी तथा 77 जमानती वारण्टतामील
इन्दौर-दिनांक 28 दिसम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 27 दिसम्बर 2016 को 07 गैर जमानती, 29 गिरफ्तारी तथा 77 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऑ/सट्‌टा के गतिविधियों में लिप्त मिले 07 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 28 दिसम्बर 2016-पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 27 दिसम्बर 2016 को 16.10 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर फार्चुन फार्म खण्डेलवाल वेयर हाउस सांवेर, से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिलें, मिथुन पिता नंदकिशोर, राहुल पिता जगदीश बलाई, राकेश पिता सीताराम, संदीप पिता बाबूलाल प्रजापत, विष्णु पिता मांगीलाल बलाई तथा दिनेश पिता जगदीश बरगुंडा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
                पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 27 दिसम्बर 2016 को 17.45 बजे, चंदू वाला रोड चंदू के ऑफिस के पास इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि मेंलिप्त मिले डॉ लतीफ का मकान 11 वी गली चंदुवाला रोड इंदौर निवासी याशीन पिता बच्चन खॉ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1200 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 28 दिसम्बर 2016- पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 27 दिसम्बर 2016 को 22.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर औरंगपुरा रोड मुरादपुरा फांटा से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, यही के रहने वाले दिनेश पिता देवीसिंह धाकड को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक 27 दिसम्बर 2016 को 19.00 बजे, आर्फिएम चौराहा पेट्रोल पंप के पास महू से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, राज मोहल्ला महू निवासी राहुल पिता भूरा वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।

                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्वकर कार्यवाही की गयी है।