इन्दौर-दिनांक
28 दिसम्बर 2016-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर
इन्दौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में कार्यवाही करते हुए,
इन्दौर
पुलिस की क्राईम ब्रांच द्वारा इन्दौर के जोश ट्रेवल्स के साथ हुई 1
करोड 8 लाख रूपयें की धोखाधडी के प्रकरण में एस.टी.आय. सनोह गुडगांव के हेड
एच.आर. अधिकारी चांदसिंह यादव निवासी गुडगांव को गिरफतार करने में महत्वपूर्ण
सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री यूसुफ कुरैशी ने
बताया कि, इन्दौर स्थित जोश ट्रेवल्स के साथ विदेशी नागरिकों के टिकिट बुकिंग
कराये जाकर रूपयें 1 करोड 8 लाख की धोखाधडी होने की शिकायत
प्राप्त होने पर, पुलिस थाना क्राईम ब्रांच इन्दौर में अपराध
पंजीबद्व कर, प्रकरण विवेचना में लिया गया था।
प्रकरण की विवेचना में पाया गया कि, एस.टी.आय.
सनोह इण्डिया प्रायवेट लिमिटेड की गुडगांव ईकाई के हेड एच.आर. अधिकारी चांदसिंह
यादव ने टेलीफोनिक एवं कम्पनी की ऑफिसियल ईमेल आय.डी. के माध्यम से जोश ट्रेवल्स
इन्दौर को सम्पर्क कर, उनके यू.के. ब्रिस्टल स्थित मैन्यूफैक्चरिंग
यूनिट के केनेथ स्टोन नामक व्यक्ति को उनके एयर टिकिट कराये जाने हेतु रेफर किया
गया था। फरियादी जोश ट्रेवल्स द्वारा एस.टी.आय. सनोह की विश्वसनीयता को देखते हुए
उनके हेड एच.आर. अधिकारी चांदसिंह यादव के फोन एवं ईमेल पर विश्वास करते हुए केनेथ
स्टोन द्वारा भेजे गये ईमेल्स पर दिनांक 6.12.16 से 13.12.16 तक
की अवधि में रूपयें 1 करोड 8 लाख रूपयें के टिकिट जारी कर दिये।
जोस ट्रेवल्स द्वारा राशि की मांग करते हुए बीच-बीच में यू.के. सनोह के केनेथ
स्टोन को ईमेल्स किये जाकर चांदसिंह यादव को भी सूचित किया गया, किन्तु
चांदसिंह यादव द्वारा उन ईमेल्स को नजरअंदांज किया गया।
विवेचना में यह भी पाया गया कि, केनेथ
स्टोन द्वारा 27300 जीबीपी एवं जीबीपी 71850 के रेमिटेन्स
का फर्जी दस्तावेज तैयार कर उसका स्क्रीन शॉट जोश ट्रेवल्स को भेजा गया किन्तु
राशि प्राप्त नहीं हुई। विवेचना के दौरान जोश ट्रेवल्स द्वारा बुक किये गये एयर टिकिट
पर दिनांक 12.12.2016 को मेडिकल वीसा पर दो नाईजीरियन नागरिकों का
दिल्ली आना पाया जाने से ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन से जानकारी प्राप्त कर उनका लुक आउट
सर्कुलर जारी कराया गया है।
प्रकरण की विवेचना में आये तथ्यों के आधार पर
इस घटना की शुरूआत करने में एस.टी.आय. सनोह के हेड एच.आर. अधिकारी चांदसिंह यादव
पिता रामकिशन यादव उम्र 58 साल निवासी शिवाजी नगर गुडगांव
हरियाणा की मुखय भूमिका होने से उन्हे प्रकरण में गिरफतार कर मान. न्यायालय से 5
दिन का पुलिस रिमाण्ड चाहा गया है, जिससे पूछताछ की जावेगी।
प्रकरण में आये तथ्यों के आधार पर तथा 82
यात्रियों
के टिकिट में अधिकांशतः नाईजीरियन नागरिक होने से इस प्रकरण का मुख्य सूत्रधार कोई
नाईजीरियन नागरिक के होने की प्रबल संभावना प्रतीत होती है। प्रकरण में तकनीकी
जांच के माध्यम से मुख्य सूत्रधार की खोज की जा रही है।
No comments:
Post a Comment