Monday, April 14, 2014

कुखयात नकबजन क्राईम बांॅच की गिरफ्त में

इन्दौर -दिनांक 14 अप्रेल 2014- उप पुलिस महानिरीक्षक शहर श्री राकेश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री अनिल शर्मा ने शहर में बढ रही नकबजनी को रोकने हेतु क्राईम ब्रांच के अति पुलिस अधीक्षक श्री दिलीप सोनी को निर्देशित किया था। इस पर उप पुलिस अधीक्षक सलीम खान एवं निरीक्षक पी.एस.कनौजे की टीम को इस कार्य हेतु लगाया गया। टीम द्वारा शहर के कई पुराने नकबजनो से पूछताछ की गई क्षेत्र में मुखबिरों को लगाया गया। टीम के सउनि. नाथूराम दुबे व आर. रणवीर सिंह को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति इंदौर शहर में चोरीयांॅ कर रहा है। मुखबिर द्वारा बताए हुलिया के व्यक्ति की शहर में तलाद्गा की गई तो सदर बाजार क्षेत्र, रामबाग में व्यक्ति घुमते मिला जिससे नाम पता पूछते उसने अपना नाम मेहबूब शाह पिता सलीम शाह जाति फकीर मुस्लमान नि. नगर निगम इंदौर झोपडपट्‌टी स्थायी ग्राम बगमार चौकी बोरगांॅव पंधाना खंडवा का बताया जिसकी जेब की तलाद्गाी लेते एक मोबाईल सैमसंग कम्पनी का मिला। मोबाईल के बारे में पूछताछ की गई तो उसने रावजी बाजार क्षेत्र से चोरी करना बताया तथा जो साईकिल चला रहा था उससाईकिल के बारे में पूछताछ की गई तो उसने सदर बाजार क्षेत्र से चोरी करना बताया। मेहबूब पुराना कुखयात नकबजन होकर थाना छैगांॅव, बोरगांॅव खण्डवा एवं सदर बाजार इंदौर में दर्जनो नकबजनीयांॅ पूर्व में कर चुका है। मेहबूब के न्यायालय से कई वारंट जारी है तथा इंदौर न्यायालय से सजा सुनाए जाने पर फरार था। मेहबूब अकेले ही खिडकी से व मकान का कुंदा तोडकर व खुले मकान से चोरी करता है। टीम द्वारा थाना सदरबाजार के निरीक्षक एस.एस.सादव की मदद से कडी पूछताछ की गई तो उसने सदर बाजार क्षेत्र की आधा दर्जन चोरीयांॅ करना कबूल किया तथा थाना संयोगितागंज से भी कई नकबजनीयांॅ करना कबूल किया। आरोपी की निद्गाादेही पर सोना-चांॅदी के करीब 3 लाख के जेवरात, 15 मोबाईल एवं 2 कैमरे जब्त किए गए है। आरोपी से अन्य मामलो के सम्बंध में पूछताछ की जा रही है जिसमें अन्य कई नकबजनीयों की खुलासा होने की सम्भावना है। आरोपी को मय माल के उचित कार्यवाही हेतुे थाना सदर बाजार के सुपुर्द किया गया।  
इस कार्यवाही में सउनि. नाथूराम दुबे, अमित दीक्षित 'अ', प्र.आर. चन्दर सिंह, अनील सिलावट, आर. रणवीर सिंह, जितेन्द्र सेन, अजीत यादव, सुनील बिसेन कीमहत्वपूर्ण भूमिका रही है। 

23 आदतन, 26 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 14 अप्रेल 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 13 अप्रेल 2014 को ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है तथा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 23 आदतन तथा 26 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

25 स्थायी, 13 गिरफ्तारी तथा 80 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 14 अप्रेल 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 13 अप्रेल 2014 को 25 स्थायी, 13 गिरफ्तारी तथा 80 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑं खेलते मिलें 18 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 14 अप्रेल 2014- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 13 अप्रेल 2014 को 21.45 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर यादवनंद नगर दरगाह के पास से ताश पत्तों द्वारा हार जीत काजुऑ खेलते मिले, मनीष, कैलाश, ओमप्रकाश, राजेश, सुरेश तथा राकेश को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 11900 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये। 
         पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 13 अप्रेल 2014 को 17.50 बजे, प्रतीक्षा ढाबे के पास बायपास रोड़ इन्दौर से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिले, दुर्गेश, सागर, रामचंद्र चौधरी तथा रामचंद्र यादव को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3300 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये। 
        पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 13 अप्रेल 2014 को 18.30 बजे, कोरी धर्मशाला के सामने लालापुरा इन्दौर से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिले, नितिन, विकास, पंकज, नितिन मेहरा, सुरेन्द्र, राजू, नरेन्द्र तथा आकाश को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 860 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये। 
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 14 अप्रेल 2014- पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 13 अप्रेल 2014 को 21.40 बजे, मुखबिरसे मिली सूचना के आधार पर भंवरकुआं चौराहा राणावत कॉम्पलेक्स के पास से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले रूस्तम का बगीचा इन्दौर मे रहने वाले धर्मेन्द्र पिता बद्रीलाल (32) तथा सिकन्दर पिता अमृतलाल (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2500 रूपयें कीमत की 50 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 14 अप्रेल 2014- पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 13 अप्रेल 2014 को 19.20 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भण्डारी ब्रिज के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, वीरसावरकर मार्केट इन्दौर निवासी नवीन उर्फ मजर पिता सतीश सतकारिया (32) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
           पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।