Wednesday, December 12, 2012

स्वास्थ परिक्षण शिविर का आयोजन


इन्दौर -दिनांक 12 दिसम्बर 2012- सीनियर सिटीजन पुलिस पंचायत के माध्यम से बहु विशेषज्ञता स्वास्थ परिक्षण  शिविर का आयोजन दिनांक 13.12.12 को लॅा- ओमनी गार्डन होटल सायाजी के सामने किया गया है। इस  शिविर में विभिन्न विद्गोषज्ञ दांत, ऑख, हद्रय, मधूमेह, पेट, स्त्री रोग, न्यूरोलॉजिस्ट आदि उपस्थित होकर निःद्गाुल्क परिक्षण एवं परामर्श प्रदान करेगें तथा उपलब्ध दवाओं का निःशु ल्क वितरण भी किया जावेगा। शिविर में शुगर, इ.सी.जी. एवं रक्तचाप संबधी जांच निःशु ल्क  की जावेगी तथा आवश्यकतानुसार अन्य चिकित्सीय निःशुल्क सेवा प्रदान की जावेगी। शिविर  में निःशुल्क  विधिक परामर्श वं समस्या निवारण की सुविधाऐं भी उपलब्ध रहेगी। शिविर  प्रातः 9.00 बजे से प्रारंभ होगा। सीनियर सिटीजन पुलिस पंचायत में थाना विजयनगर, लसुडिया, एमआयजी एवं खजराना क्षेत्र के सदस्य इस द्गिाविर में शामिल होकर लाभांवित होगें। जिन 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों द्वारा सदस्यता प्राप्त नही की गई है, वे भी शिविर  मे रजिस्ट्रशन करा सकते है।
                सीनियर सिटीजन पुलिस पंचायत 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी धर्म,लिंग, जाति, समुदाय के स्त्री एवं पुरूष को समाहित करने वाला समूह है। जो कि पुलिस एवं ग्राम तथा नगर रक्षा समितियों के माध्यम से संचालित किया जा रहा है। सीनियर सिटीजन पुलिस पंचायत के प्रत्येक सदस्य को परिचय पत्र भी प्रदान किया जावेगा।

सेमसंग कंपनी के नकली मोबाईल बेचने वाले क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में


इन्दौर -दिनांक 12 दिसम्बर 2012- पुलिस अधीक्षक इंदौर डॉ. आशीष से सेमसंग कंपनी के अधिकृत डिस्ट्रीब्यूटरों ने संपर्क कर बताया कि सेमसंग कंपनी के नकली मोबाईलों की शहर में भारी मात्रा बिक्री हो रही है। पुलिस अधीक्षक मुखयालय डॉ. आशीष ने उक्त सूचना पर कार्यवाही करने हेतु अपराध शाखा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं श्री जितेन्द्र सिंह को कार्यवाही हेतु निर्देश दिये। इस पर से अपराध शाखा के निरीक्षक श्री महेन्द्रसिंह भदौरिया के नेतृत्व में अपराध शाखा की टीम को सेमसंग कंपनी के नकली मोबाईल बेचने वालो की पतारसी हेतु लगाया गया। अपराध शाखा की टीम एवं ई.आई.पी.आर. द्वारा जेलरोड़ पर स्थित 1. भाउ कलेक्शन 2. चाईना टाउन 3. भाटिया कलेक्शन 4. वीआयपी     5. बाम्बे कलेक्शन 6. सनी कलेक्शन नामक मोबाईल कीदुकानों पर छापा मारकर भारी मात्रा में नकली सेमसंग कंपनी के 60 मोबाईल एवं उनकी नकली एक्सेसरिज कुल कीमती 7 लाख 18 हजार रूपये सहित आरोपियान 1. मुकुटलाल पिता बाबूराम निवासी 110 जबरन कालोनी इंदौर 2. अशोक चौहान पिता मेहताब चौहान निवासी श्रीकृष्ण कालोनी धार रोड इंदौर 3. वासूदेव पिता फुन्दूमल निवासी खातीवाला टेंक इंदौर 4. योगेश पिता अशोक निवासी राजमहल कालोनी इंदौर 5. मुनील पिता जगदीश निवासी राजमहल कालोनी इंदौर 6. निखिल पिता मोहन जाधव निवासी जनता कालोनी इंदौर को पकडकर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना एम.जी. रोड के सुपुर्द किया गया ।  
सेमसंग कंपनी के नकली मोबाईल बेचने वालों का पर्दाफाश करने में अपराध शाखा के उप निरीक्षक विनोदसिंह राठौर, प्र.आर.नरेन्द्रसिंह गौर, ओमप्रकाश तिवारी, आरक्षक भगवानसिंह, ओंकार पाण्डे, सुरेश मिश्रा, संतोषसिंह, योगेन्द्रसिंह चौहान, योगेश परमार, देवेन्द्र परिहार, मनीष तिवारी की सराहनीय भूमिका रही है । 

10 आदतन तथा 10 संदिग्ध गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 12 दिसम्बर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 11 दिसम्बर 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वालेसंदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 10 आदतन तथा 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

75 गिरफ्तारी, 280 जमानतीय वारन्ट तामील


इन्दौर -दिनांक 12 दिसम्बर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 11 दिसम्बर 2012 को 75 गिरफ्तारी व 280 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये। 

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिले 15 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 12 दिसम्बर 2012- पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 11 दिसम्बर 2012 को 06.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर श्यामाप्रसाद मुखर्जी सामुदायिक भवन परिसर बापट चौराहा से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलतेहुये मिले गौतम, सुमित, गौरव, द्गिाद्गाुपाल, अन्ना तथा नेवरदी को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 5 हजार 570 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये। 
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 11 दिसम्बर 2012 को 16.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर विचोली मर्दाना पहाडी टेकरी से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले संदीप, चंदन तथा मनोज को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 940 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये। 
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 11 दिसम्बर 2012 को 23.10 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कुम्हार खाडी नागमंदिर के पीछे से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले राजकुमार, जगदीद्गा, मन्नू उर्फ मनीष, बबलू तथा संतोष को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 600 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये। 
पुलिस थाना से.कोतवाली द्वारा कल दिनांक 11 दिसम्बर 2012 को 21.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सियागंज प्याऊ से सट्‌टे की गतिविधि मे लिप्त मिले सर्वहारा नगर निवासी मदनलाल पिता गयादीन (61) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1270रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये। 
              पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब ले जाते हुये 08 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 12 दिसम्बर 2012- पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 11 दिसम्बर 2012 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बेटमा थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध शराब ले जाते हुए मिले चंदननगर ओसरूद निवासी सुरेद्गा पिता बनेसिंह (35), सदर निवसी राजेन्द्र पिता लालसिंह (49), घाटा विल्लोद निवासी सूरज पित हुकुमसिंह (26) तथा आसरोद निवासी फादर पिता बनेसिंह (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2 हजार 640 रूपये कीमत की 16 बाटल देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 11 दिसम्बर 2012 को 22.15 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर 129 जबरन कॉलोनी से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले मुकुन्द पिता बालाराम(35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1800 रूपये कीमत की 45 प्लेन शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 11 दिसम्बर 2012 को 18.45 बजे मुखबिर से मिलीसूचना के आधार पर बावलिया खुर्द से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले महेन्द्र पिता मनोहर (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1300 रूपये कीमत की 28 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 11 दिसम्बर 2012 को 16.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम दतोदा से अवैध शराब ले जाते हुए मिले लालघाटी दतोदा निवासी तेजु पिता भेरूसिंह (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 600 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
              पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है। 

अवैध हथियार सहित 05 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 12 दिसम्बर 2012- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 11 दिसम्बर 2012 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बाणगंगा थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले राधा भवानी नगर सरवटे रोड इंदौर निवासी गोलू पिता रमेद्गा (22), बदल का भट्‌टा बाणगंगा निवासी राकेद्गा पिता रामचन्दर (22), 33 जगन्नाथ नगर इंदौर निवासी संजय पिता मनोहर (20) को पकडा गया।पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 03 तलवार जप्त की गयी। 
पुलिस थाना परेदद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 11 दिसम्बर 2012 को 22.55 मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आरोपी के घर के सामने से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 105 नई जीवन की फेल निवासी दिनेद्गा पिता रघुनाथ (33) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।  
  पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 11 दिसम्बर 2012 को 15.10 मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम देपालपुर बेटमा नाका से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले राधा ग्राम खडी निवासी मांगीराम पिता ठाकुर सिंह (40) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से चाकू जप्त किया गया। 
               पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।