Tuesday, October 24, 2017

शराब की तस्करी करनें वाला कुखयात बदमाश पुलिस थाना चंदन नगर की गिरफ्त में , आरोपी के कब्जे से 40,000/- रूपये किमत की अवैध देशी शराब बरामद।



इन्दौर-दिनांक 24 अक्टूबर 2017- शहर में अवैध शराब व नशीलें प्रदार्थ की तस्करी करने वालों पर नकेल कसने व आरोपियों पर कार्यवाही करनें  हेतु उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह तथा अति. पुलिस अधीक्षक श्री रूपेश कुमार द्वेदी के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री मनोज रत्नाकर द्वारा गम्भीरता से कार्यवाही करने हेतु पुलिस थाना चंदन नगर थाना प्रभारी श्री योगेश सिंह तोमर को समुचित दिशा निर्देश दियें।
                उक्त निर्देश पर पुलिस थाना चदंन नगर की पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करतें हुए अवैध शराब तथा नशीले प्रदार्थ की तस्करी करने वाले एवं क्रय विक्रय करने वालों पर सतत्‌ निगाह रखी गई इसी दौरान मुखबिर तंत्र से सूचना प्राप्त हुई की व्यास नगर झोपड़ पट्टी में कुखयात बदमाश संजू उर्फ संजय उर्फ काणा अवैध शराब की पेटिया रखे हैं। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करव्यास नगर झोपड़ पट्टी से आरोपी संजू उर्फ संजय उर्फ काणा पिता भैरूलाल राठौर निवासी  ई सेक्टर चंदन नगर हाल नगीन नगर इंदौर के कब्जे से देशी शराब की कुल 11 पेटी किमती 40,000/-रूपये की जप्त कर आरोपी के विरूध्द  34 (2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई। आरोपी संजू उर्फ संजय उर्फ काणा का पूर्व आपराधिक रिकार्ड भी है, जिसमें हत्या, हत्या का प्रयास तथा रास्ता रोककर मारपीट करने, चाकूबाजी, चोरी, डकैती की योजना एवं अवैध हथियार रखने एवं अवैध शराब बैचने, महिलाओं के साथ छेडखानी, बलात्कार, घर में घुसकर मारपीट करने एवं जान से मारने की धमकी देने, अवैध वसुली करने जैसे तीन दर्जन से अधीक अपराध इंदौर शहर के अन्य थानों एवं उज्जैन शहर में पंजीबध्द है।
                उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री योगेश सिंह तोमर, उनि.विरेन्द्र कुमार बरकरे, प्रआर. राकेश सिंह, आर. आरिफ खान, पंकज  की सराहनीय व महत्वपुर्ण भूमिका रही ।



चोरी की तैयारी करने वाली टोली के पाँच सदस्य क्राईम ब्रांच इन्दौर द्वारा गिरफ्तार। आरोपियों के कब्जे से शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रो से छीने गए 10 मोबाईल फोन व एक पल्सर बाईक जप्त। चोरी के फ़ोन खरीदने वाला दुकानदार भी पुलिस की गिरफ्त में। आरोपी अपनी महिला मित्रों को घुमाने ओ शौक पूरा करने के लिए देते थे वारदातों को अंजाम।



इन्दौर-दिनांक 24 अक्टूबर 2017- शहर में अपराध नियत्रंण हेतु, शहर में मोबाईल चोरी व लूट की वारदातों पर अंकुश लगाने व आरोपियों पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस उपमहानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह व्दारा क्राइम ब्रांच के समस्त टीम प्रभारीयों को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये।
                                उक्त निर्देश पर कार्यवाही के दौरान क्राइम ब्रांच की पुलिस टीम को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली की कुछ लड़के साँई मन्दिर पंचम की फैल के पास मोबाईल चोरी व लूट की तैयारी कर रहे हैं। उसमे से एक लड़का पूर्व मे भी लूट के अपराध मे बन्द हो चुका है। उक्त सूचना पर क्राइम ब्रांच द्वारा पुलिस थाना तुकोगंज के साथ संयूक्त कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंचे, जहां सूचना के मुताबिक पांच लडके मिले, जिनके पास टामी, सब्बल व पैचकस रखे हुये थे। जिन्हे पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी कर पकडा गया। पुलिस टीम द्वारा पुछताछ करनें पर नाम 1. हिमांशु उर्फ करण पिता राजेन्द्र यादव उम्र 18 साल नि. कुलकर्णा का भट्टा नयी बस्ती इन्दौर, 2. भावेश पिता सोहनलाल पुरोहित उम्र 18 साल नि. कुलकर्णा का भट्टा शिवशक्ति नगर शीतलामाता मन्दिर इन्दौर, 3. लखन यादव पिता पन्नालाल प्रसाद यादव उम्र 18 साल नि. म.न. 442 भागीरथपुरा गौरव टेंट हाउस के पास इन्दौर, 4. शुभम पिता संतोष राठौर उम्र 20 साल नि. 480 ऋषि पैलेस कालोनी द्वारकापुरी इन्दौर, 5. रवि पिता भगवान दास तलरेजा उम्र 29 साल नि. 1314 सिल्वर पैलेस अन्नपूर्णा इन्दौर का होना बताया, मौके पर से एक अन्य आरोपी फरार हो गया जिसका नाम मुकेश यादव उर्फ गोलू यादव पिता ओमकार यादव उम्र 18 साल नि. म.न.कुलकर्णा का होंना मालुम हुआ है। आरोपीगण का कृत्य धारा 401 भादवि से दंडनीय होने से आरोपीगण के कब्जे से पुलिस टीम द्वारा एक लोहे की टामी, सब्बल व 2 पैचकस जप्त किये गये तथा आरोपीगण को विधीवत्‌ गिरफ्तार कर पुलिस थाना तुकोगंज लाकर पूछताछ कि गयी।
        पुलिस टीम द्वारा आरोपी हिमांशु उर्फ करण यादव ने पूछताछ पर बताया की वह ज्यूस की दुकान साकेत पान कार्नर के पास चलाता है। उसके पिता राजेन्द्र यादव 56 दुकान के पास ज्यूस की दुकान चलाते है। आरोपी हिमांशु उर्फ करण यादव मई 2017 से अपने साथी भावेश एवं मुकेश उर्फ गोलू के साथ मिलकर गोलू की पल्सर गाडी से इन्दौर शहर के थाना विजयनगर, पलासिया, एमआईजी, तुकोगंज क्षेत्र से करीब एक दर्जन मोबाईल कालेज के लडके लडकियों के हाथ से छीने थे। आरोपी करण ने बताया की उसके सभी दोस्तो की गर्लफ्रेंड है तथा उनके सामने दिखावा करने के लिये आये दिन नये मोबाईल छीन कर अपने पास रखते थे तथा गाडी से उन्हे घूमाने के लिये पैसों की आवश्यक्ता होने के कारण वह यह लूटपाट किया करते थे। उनका निशाना कालेज के पढने वाले नये लडके लडकियाँ रहते थे। थाना पलासिया व तुकोगंज क्षेत्र सेइनके व्दारा एक महिला का बैग भी छिना गया था। कुछ मोबाईल उन्होने उनके दोस्त लखन यादव की दुकान पर बेच दिये थे। पुलिस टीम द्वारा आरोपी लखन पिता पन्नालाल यादव की गौरी नगर स्थित दुकान है उसने दोस्ती के चलते करण से पांच मोबाईल खरीदे थे। आरोपी लखन को चोरी का माल खरीदने के आरोप मे धारा 411 भादवि के तहत आरोपी बनाया गया है।
         आरोपी भावेश ने पूछताछ पर बताया की उसकी कुलकर्णी के भट्टे पर दूध की डेयरी व किराने की दुकान है, उसके पिता दुकान चलाते है। वह कक्षा 8वी तक पढा है तथा करण और गोलू को बचपन से जानता है। उसकी एक गर्लफ्रेंड हे उसे घूमाने व शौक पूरे करने के लिये वह करण और गोलू के साथ मोबाईल छिना करता था। आरोपी मुकेश उर्फ गोलू के घर से उसकी घटना मे प्रयोग की गयी पल्सर मोटर सायकल क्रमाँक एमपी 09/एनएम 8367 को जप्त किया गया है। पलासिया के अपराध मे उक्त गाडी से मुकेश, करण एवं भावेश व्दारा की गयी लूट की घटना भी सीसीटीवी फूटैज मे कैद हुयी थी तभी से तीनो आरोपीगण की तलाश क्राईम ब्राँच पुलिस व्दारा लगातार की जा रही थी।
         आरोपी शुभम ने भी रहिम नाम  के लडके सेथाना द्वारकापुरी क्षेत्र से चोरी गये मोबाईल को खरीदा था, सबब उसे भी धारा 411 भादवि के तहत आरोपी बनाया गया है।
 आरोपी रहिम नि. हवाबंगला व्दारकापुरी पुलिस गिरफ्त से बचने के लिये फरार हो चुका है जिसकी तलाश पुलिस टीम द्वारा की जा रही है। आरोपी रवि तलरेजा अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र मे पूर्व मे भी लूट के प्रकरण मे बन्द हो चुका है। फरार आरोपी मुकेश उर्फ गोलू एवं रहिम नि. हवाबंगला की तलाश की जा रही है।



इन्दौर पुलिस द्वारा मिलकर मनाये जा रहे है, साथी पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के जन्मदिन



इन्दौर-दिनांक 24 अक्टूबर 2017-पुलिस महानिदेशक मध्य प्रदेश श्री ऋषि कुमार शुक्ला द्वारा पुलिस विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों में आपसी भाईचारा व सोहार्दपूर्ण माहौल बनाये रखने एवं उन्हे पारिवारिक वातावरण प्रदान करने के उद्‌देश्य से, इकाई में पदस्थ पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के जन्मदिवस के अवसर पर, उन्हे शुभकामना संदेश देने व मिलकर उनका जन्मदिन मनाने के निर्देश दिये गये है।

                उक्त निर्देश पर पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर (शहर) श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इन्दौर मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में डीआरपी लाईन इन्दौर में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों का जन्मदिवस मनाने के कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है। इसके अन्तर्गत रक्षित निरीक्षक श्री अनिल कुमार राय व सूबेदार उज्मा खान एवं रक्षित केन्द्र के अन्य अधिकारियों/कर्मचारियों की उपस्थिति में प्रतिदिन जिन भी अधिकारियों/कर्मचारियों के जन्मदिवस होते हैं, उन्हे शुभकामना संदेश, कार्ड आदि दिये जाकर, सभी मिलकर एक परिवार की तरह उनका जन्मदिवस मना रहे है। पुलिस की इस पहल से कर्मचारियों को व्यस्ततम ड्‌यूटी व तनावपूर्ण माहौल से  उबारकर, विभाग में हर्षोल्लास एवं आपसी भाईचारे का वातावरण निर्मित हो रहा है।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 86 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफत्‌ में




इन्दौर-दिनांक 24 अक्टूबर 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 23 अक्टूबर 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 31 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
               
02 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 24 अक्टूबर 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 23 अक्टूबर 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110,151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 गैर जमानती, 15 गिरफ्तारी एवं 53 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 24 अक्टूबर 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 23 अक्टूबर 2017 को 01 गैर जमानती, 15 गिरफ्तारी एवं 53 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 24 अक्टूबर 2017-पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 23 अक्टुबर 2017 को 22.25 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर म.नं.469 बेकरी गली पाटनीपुरा  इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, बेकरी गली पाटनीपुरा इंदौर निवासी मनीष पिता रामचरण नानेरिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूध्द आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।



इन्दौर- दिनांक 24 अक्टूबर 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षकइंदौर (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 23 अक्टूबर 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 55 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

14 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 24 अक्टूबर  2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 23 अक्टूबर 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 गैर जमानती, 27 गिरफ्तारी तथा 112 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 24 अक्टूबर 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 23 अक्टूबर 2017 का 01 गैर जमानती, 27 गिरफ्तारी तथा 112 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिलकराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऑ खेलते हुए मिलें, 10 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 24 अक्टूबर 2017-पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 23 अक्टूबर 2017 को 20.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हैरिटेज गार्डन ग्राम पिगडम्बर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, राजेश पिता शांतिकुमार माहेश्वरी, संतोष पिता नारायण लद्गकरी, मुकेश पिता महादेव पाल, राहुल पिता गणेशप्रसाद अग्रवाल, नितिन पिता जगदीशचंद्र सेन, गगन पिता धन्नालाल कश्यप, हेमराज पिता बद्रीलाल, योगेश पिता खेमराज राठी, कलीम पिता सरदार खान तथा अंकित पिता मुन्नालाल यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 35 हजार 590 रूपयें नगदी व ताश पत्ते बरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 24 अक्टूबर 2017-पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 23 अक्टूबर 2017 को 15.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम भगोरा से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम भगौरा इन्दौर निवासी रंजीतपिता माधोंसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 3600 रूपयें कीमत की 60 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 23 अक्टूबर 2017 को 17.30 बजें, रेल्वे ब्रिज के नीचे देवेन्द्र नगर केशरबाग इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, रेती मण्डी लाल मल्टी सीजी 13 इंदौर निवासी निमेश पिता गोपीनाथ मिश्रा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1400 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 24 अक्टूबर 2017-पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 23 अक्टुबर 2017 को 13.20 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर काकरिया रोड़ बालाजी गेट के सामने नई आबादी हातोद से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, काकरिया रोड़ नई आबादी हातोद निवासी कल्याण पिता रामचंद्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार जप्त की गयी ।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूध्द आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयीहै।