इन्दौर-दिनांक 24 अक्टूबर 2017-
शहर
में अवैध शराब व नशीलें प्रदार्थ की तस्करी करने वालों पर नकेल कसने व आरोपियों पर
कार्यवाही करनें हेतु उप पुलिस
महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा निर्देश दिये गये। उक्त
निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह तथा अति. पुलिस
अधीक्षक श्री रूपेश कुमार द्वेदी के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा
श्री मनोज रत्नाकर द्वारा गम्भीरता से कार्यवाही करने हेतु पुलिस थाना चंदन नगर
थाना प्रभारी श्री योगेश सिंह तोमर को समुचित दिशा निर्देश दियें।
उक्त
निर्देश पर पुलिस थाना चदंन नगर की पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करतें हुए अवैध
शराब तथा नशीले प्रदार्थ की तस्करी करने वाले एवं क्रय विक्रय करने वालों पर सतत्
निगाह रखी गई इसी दौरान मुखबिर तंत्र से सूचना प्राप्त हुई की व्यास नगर झोपड़
पट्टी में कुखयात बदमाश संजू उर्फ संजय उर्फ काणा अवैध शराब की पेटिया रखे हैं।
उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करव्यास नगर झोपड़ पट्टी से आरोपी
संजू उर्फ संजय उर्फ काणा पिता भैरूलाल राठौर निवासी ई सेक्टर चंदन नगर हाल नगीन नगर इंदौर के कब्जे
से देशी शराब की कुल 11 पेटी किमती 40,000/-रूपये की जप्त
कर आरोपी के विरूध्द 34 (2) आबकारी
एक्ट की कार्यवाही की गई। आरोपी संजू उर्फ संजय उर्फ काणा का पूर्व आपराधिक
रिकार्ड भी है, जिसमें हत्या, हत्या का प्रयास
तथा रास्ता रोककर मारपीट करने, चाकूबाजी, चोरी, डकैती
की योजना एवं अवैध हथियार रखने एवं अवैध शराब बैचने, महिलाओं के साथ
छेडखानी, बलात्कार, घर में घुसकर मारपीट करने एवं जान से मारने की
धमकी देने, अवैध वसुली करने जैसे तीन दर्जन से अधीक अपराध
इंदौर शहर के अन्य थानों एवं उज्जैन शहर में पंजीबध्द है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ
अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री योगेश सिंह तोमर, उनि.विरेन्द्र
कुमार बरकरे, प्रआर. राकेश सिंह, आर. आरिफ खान,
पंकज की सराहनीय व महत्वपुर्ण भूमिका रही ।
No comments:
Post a Comment