इन्दौर
25 जून 2017 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 24 जून 2017 को
फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही
करते हुए कुल 88 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
14
आदतन व 19 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
25 जून 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 24
जून 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा
ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के
विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 14
आदतन व 19 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151
जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
24
गैर जमानती, 18गिरफ्तारी तथा 38 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-दिनांक
25 जून 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में
विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 24 जून 2017 को
24 गैर जमानती, 18 गिरफ्तारी तथा 38
जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऑ खेलते हुए
मिलें 11 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
25 जून 2017-पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा कल दिनांक 24
जून 2017 को 16.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
पहाड़ी टेकरी बिचौली मर्दाना से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें,
रामदास
पिता बाबूदास बैरागी, जीवन पिता लालसिंह चौहान, जितेन्द्रसिंह
पिता लालसिंह, शंकर पिता रंजीत चौहान, लखन पिता जगदीश
राजोरिया, दिलीप पिता रामरतन चौरसिया, दिनेश पिता जगदीश राजोरिया तथा टेकसिंह
पिता मंगलसिंह पटेल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 5010
रूपयें नगदी व ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल
दिनांक 24 जून 2017 को 21.00 बजे,शमशान
घाट मालवा मिल से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, दिलीप
पिता सीताराम मोरे, हेमंत पिता सदाशिव सोरोसे तथा विशाल पिता
राजेन्द्र शिन्दे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 600
रूपयें नगदी व ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित आरोपी
गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
25 जून 2017- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 24
जून 2017 को 18.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
दुर्गा नगर इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 13 न्यू दुर्गा
नगर इंदौर निवासी सूरज पिता शिवकुमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800
रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबध्द
कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
25 जून 2017- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 24
जून 2017 को 18.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
गंगाबाग इंदौर से अवैध हथियार लेकरघूमते हुये मिलें, गंगाराम बाग
कालोनी इन्दौर निवासी भूरा नेपाली उर्फ सुखसिंह पिता जगन सिंहल को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जे से क्रमशः एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस
द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूध्द आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबध्द
कर कार्यवाही की गयी है।
इन्दौर
25 जून 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिमध्द
श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 24 जून 2017 को
फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही
करते हुए कुल 195 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिसके
अंतर्गत-
26
आदतन व 16 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
25 जून 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 24
जून 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा
ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के
विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 26
आदतन व 16 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151
जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मककार्यवाही की गई।
58
गैर जमानती, 86 गिरफ्तारी तथा 145
जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक
25 जून 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में
विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 24 जून 2017 को
58 गैर जमानती, 86 गिरफ्तारी व 145 जमानती वारन्ट
तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
अवैध शराब सहित 07
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
25 जून 2017- पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 24
जून 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मदीना मस्जिद के पास चंदन नगर
एवं हरिहर नगर सिरपुर तालाब के पास से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें,
1105 ई
सेक्टर चंदन नगर इंदौर निवासी असलम उर्फ फारूख पिता इशाक तथा नई बस्ती नाथ मोहल्ला
अहिरखेड़ी इंदौर निवासी सोनू बाई पिता लाला नाथ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके
कब्जे से 9500 रूपयें कीमत की 65 लीटर अवैध
कच्ची शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना गांधी नगर द्वारा कल दिनांक 24 जून 2017 को 21.20
बजें, ग्राम सिंहासा से अवैध शराब लेजाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम
सिंहासा इंदौर निवासी इंदरसिंह पिता मदनलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे
से 1100 रूपयें कीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 24
जून 2017 को 20.30 बजें, पेंशनपुरा महूं से अवैध शराब ले
जाते/बेचते हुये मिलें, पेंशनपुरा महूं निवासी राजेश सिंह पिता
गणपतसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध
शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 24 जून 2017 को 20.45
बजें, निहालपुर मंडी से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, निहालपुरा
मंडी इंदौर में रहने वाले दिनेश पिता भंवरसिंह चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 24 जून 2017 को 21.15
बजें, बाबू घनश्यामदास नगर चौराहा से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें,
बाबू
घनश्यामदास नगर इंदौर निवासी बादल पिता चन्दूलाल घनोलिया को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से 1250 रूपयें कीमत की 25
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 24 जून 2017 को 18.30
बजें, मोथलाल बायपासफाटा बेटमा से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें,
ग्राम
शिवगढ़ निवासी चेनसिंह पिता देवीलाल भोई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1320
रूपयें कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबध्द
कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
25 जून 2017- पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 24
जून 2017 को 09.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
राजनगर चेतन स्कूल के सामने से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 306 बी
राजनगर इंदौर निवासी विशाल मोर्य पिता कुलजीत मोर्य को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस
थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 24 जून 2017 को 20.30
बजें, इमली बाजार कलाली के सामने से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें,
14
अहिल्या पल्टन इंदौर निवासी सावन पिता नरेन्द्र सेन को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूध्द आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबध्द
कर कार्यवाही की गयी है।