Wednesday, December 29, 2010

कुख्यात बदमाश रासुका के तहत्‌ निरूद्व

इन्दौर -दिनांक २९ दिसम्बर २०१०- पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि कल दिनांक २८ दिसम्बर २०१० को पुलिस थाना मल्हारगंज क्षेत्रांतर्गत १४४/१ जनता कॉलोनी इंदौर के रहने वाले कुख्यात बदमाश रविन्द्र पिता दषरथ जाट (२५) की अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु जिला दंडाधिकारी महोदय इंदौर के आदेशानुसार उपरोक्त कुख्यात बदमाश रविन्द्र को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत्‌ हिरासत में लिया जाकर सेन्ट्रल जेल भोपाल भेजा गया।
        उल्लेखनीय है कि कुख्यात बदमाश रविन्द्र पिता दषरथ जाट (२५) निवासी १४४/१ जनता कॉलोनी इंदौर के विरूद्व थाना मल्हारगंज तथा शहर के अन्य थानो पर हत्या का प्रयास, अवैध वसूली, मारपीट, बलवा, गुंडागर्दी आदि के कुल १७ प्रकरण पंजीबद्व होकर न्यायालय में विचाराधीन है। नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज एस.एस. चौहान के निर्देषन में थाना प्रभारी मल्हारगंज जी.एस. गोलिया तथा उनकी टीम द्वारा बदमाष को गिरफ्तार कर इसकी बढती हुई अपराधिक गतिविधीयों पर अंकुष लगाने तथा लोक परिषांति बनाये रखने के उद्देष्य से इसे राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत्‌ हिरासत में लिया गया।

१० आदतन २८ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २९ दिसम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २८ दिसम्बर २०१० को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए १० आदतन तथा २८ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० तथा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

३३ गिरफ्तारी व १४२ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक २९ दिसम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २८ दिसम्बर २०१० को ३३ गिरफ्तारी व १४२ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब बेचते हुए युवक गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २९ दिसम्बर २०१०- पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक २८ दिसम्बर २०१० को १६.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर खजराया काकड देपालपुर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले राजेष पिता प्रेमसिंग धाकड (३५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपये कीमत की ०४ बॉटल देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस देपालपुर द्वारा आरोपी को गिरफ्‌तार कर इसके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ/सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त ०५ युवक गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २९ दिसम्बर २०१०- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक २८ दिसम्बर २०१० को १९.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर काजी की चाल इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले मोहम्मद अषफाक, सुभाष तथा अब्दुल रषीद को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४४० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २८ दिसम्बर २०१० को २१.०० बजे बाणगंगा मेनरोड से सट्टे की गतिविधीयो में लिप्त मिले ६१/२ न्यू गोविंद नगर इंदौर निवासी गुलाब पिता माधवसिंह रघुवंषी (५५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३२०० रूपये नगदी व सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
        पुलिस थाना एमआयजी द्वारा कल दिनांक २८ दिसम्बर २०१० को १५.२५ बजे जीर्ण माता मंदिर के पास आमरोड इंदौर से सट्टे की गतिविधीयो में लिप्त मिले ६०९/८ नेहरू नगर इंदौर निवासी कमलसिंह पिता भूरेलाल मालवीय (५०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २२० रूपये नगदी व सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित ०६ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक २९ दिसम्बर २०१०- पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक २८ दिसम्बर २०१० को १९.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर स्वर्णबाग कॉलोनी इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले २ विनोबा नगर इंदौर निवासी महेन्द्र पिता प्रेमचन्द्र बोरासी तथा गवली मोहल्ला इंदौर निवासी विनय पिता मनु बोरासी को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १-१ चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक २८ दिसम्बर २०१० को ११.०० बजे आदर्ष मौलिक नगर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले मारूती नगर इंदौर निवासी विक्की उर्फ विक्का पिता रामचरण ठाकुर (१९) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक फालिया बरामद किया गया।
        पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २८ दिसम्बर २०१० को १३.३० बजे कुषवाह नगर चौराहा के पास से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले नंदबाग गली नं. १ इंदौर निवासी मोहित पिता गिरीष प्रजापत (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार बरामद की गई।
        पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक २८ दिसम्बर २०१० को २०.१५ बजे सुदामानगर झोपडपट्टी इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले संजय पिता मूलचंद्र माली (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक २८ दिसम्बर २०१० को १६.०० बजे बस स्टैण्ड सिमरोल से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले १७ गोधा कॉलोनी निवासी पवन पिता बसंत लोधी (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।