Monday, October 1, 2012

कुखयात बदमाश रासुका के तहत्‌ निरूद्व

इन्दौर -दिनांक 01 अक्टूबर 2012- पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री अनिल सिंह कुशवाह ने बताया कि आज दिनांक 01 अक्टूबर 2012 को पुलिस थाना छत्रीपुरा क्षेत्रांतर्गत कुखयात बदमाश बबलू बैरागी की अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु जिला दंडाधिकारी महोदय इंदौर के आदेशानुसार उपरोक्त कुखयात बदमाश को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत्‌ हिरासत में लिया गया जिसे सेन्ट्रल जेल ग्वालियर भेजा जायेगा।
        उल्लेखनीय है कि कुखयात बदमाश बबलू पिता माधवदास बैरागी (27) निवासी लाबरिया भैरू इंदौर के विरूद्व थाना छत्रीपुरा तथा शहर के अन्य थानोपर अवैध शराब, मारपीट, अडीबाजी, अवैध वसूली, अवैध हथियार आदि जैसे कुल 18 प्रकरण पंजीबद्व होकर विभिन्न न्यायालय में विचाराधीन है। नगर पुलिस अधीक्षक सराफा डी. कल्याण चक्रवती के निर्देद्गान में थाना प्रभारी छत्रीपुरा अनिरूद्व वाधिया तथा उनकी टीम द्वारा उपरोक्त बदमाश बबलू बैरागी को गिरफ्तार कर इसकी बढती हुई अपराधिक गतिविधीयों पर अंकुद्गा लगाने तथा लोक परिशाति बनाये रखने के उद्‌देश्य से इसे राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत्‌ निरूद्व किया गया।

लूट एवं हत्या में फरार ईनामी आरोपी मय गैंग के गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 01 अक्टूबर 2012- दिनांक 01 अक्टूबर 2012 को पुलिस थाना एमआईजी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि 5 हजार का ईनामी तथा आजीवन कारावास सजायाप्ता फरारी बदमाश प्रफुल्ल उर्फ आकाश पिता रामराव पाटिल (31) निवास ग्राम सीवल थाना नेपानगर जिला बुरहानपुर हाल ब्रजबिहार कॉलोनी विनोद कुमार रजक का मकान राऊ जिला इंदौर अपने साथियो के साथ बिना नंबर की 800 मारूती कार से शहर में वारदात करने की फिराक में घूम रहा है एवं यह गैंग चोरी तथा नकबजनी की घटनाये करता है। बदमाश को पकडने के लिये पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री दिलीप सोनी के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर प्रशात चौबे के निर्देशन में थाना प्रभारी एमआईजी आर. एन. शर्मा उपनिरीक्षक निर्मल श्रीवास प्र.आर. कमलाकांत, आर देवेन्द्र, विनोद एवं प्रवीण की टीम का गठन आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु किया गया।
        मुखबिर की सूचना पर कल रात्रि एलआईजी तिराहे पर बिना नंबर की मारूति 800 कार सफेद रंग जिसमें बदमाद्गा 1. प्रफुल्ल उर्फ आकाश पिता रामराव पाटिल(31) निवास ग्राम सीवल थाना नेपानगर जिला बुरहानपुर हाल ब्रजबिहार कॉलोनी विनोद कुमार रजक का मकान राऊ जिला इंदौर 2. पवन उर्फ भूरा पिता रामदास खटीक (29) निवासी 24/1 भवानीनगर सांवेर रोड बाणगंगा इंदौर 3. महेन्द पिता हमीर सिंह सिसोदिया (45) निवासी ब्रजबिहार कॉलोनी राऊ 4. कमल पिता अंतर सिंह नायक (35) निवासी 24/1 भवानीनगर सांवेर रोड बाणगंगा इंदौर जा रहे थे जिन्हे पुलिस टीम द्वारा रोका व तलाशी  ली गयी तो आरोपी प्रफुल्ल के पास एक पिस्टल मय दो जिन्दा राउण्ड, आरोपी कमल से देशी  कट्‌टा मय तीन जिन्दा राउण्ड तथा अरोपी महेन्द्र से 01 चाकू बरामद किया गया। आरोपियों को थाना लाकर पूछतांछ की गयी। आरोपी प्रभुल्ल 15 दिसंबर 2011 को जिला न्यायालय से फरार हो गया था जिस पर 5 हजार का ईनाम घोषत है एवं थाना एमजी रोड पर अपराध कं्र. 525/11 धारा 224 भादवि का पंजीबद्ध है। आरोपी के पास मिली मारूति 800 कार के अतिरिक्त 01 मोटरसाइकल पेशन प्रो, 01 लेपटॉप इन्टेल कंपनी का तथा थाना एमआईजी अपराध क्रं. 215/12 एवं 256/12 का चोरी गया सोने चांदी का सामान जिसमे सोना कुल वजनी 2.5 तोला जप्त किया गया।
        गिरफ्तार आरोपियोंमें आरोपी प्रफुल्ल पाटिल एवं कमल अत्यंत ही शातिर अपराधी है जिनके ऊपर शहर क विभिन्न थानों में अपराध पंजीबद्ध है एवं न्यायालय के वारंट लंबित है। आरोपी कमल थाना बाणगंगा का निगरानी बदमाश है तथा आरोपी पवन भी थाना बाणगंगा का शातिर नकबजन है।
        उपरोक्त आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरूस्कृत करने की घोषणा की गयी है। आरोपियों से पूछतांछ की जा रही है इनसे अभी और भी चोरी व नकबजनी घटनाओ का पता चलने की संभावना है।

हत्या में आजीवन कारावास की सजा सुन न्यायालय से फरार कुखयात चेन स्नेचर क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा गिरफ्‌तार

 इन्दौर -दिनांक 01 अक्टूबर 2012- पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इंदौर डॉ. आशीष व्दारा क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय व श्री जितेन्द्रसिंह को शहर में हो रही चेन स्नेचींग की घटनाओं की लगातार बढ़ रही घटनाओं की रोकथाम के लिये निर्देशित किया गया था। उक्त कार्यवाही हेतु निरीक्षक अपराध शाखा जयन्तसिंह राठौर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि कुखयात चेन स्नेचर गुड्‌डू उर्फ खेमचंद पिता पिरूलाल भामी निवासी कमला कालोनी उज्जैन स्थाई लोकनायक नगर थाना छत्रीपुरा का वारदात की नियत से घूम रहा है। जिसे टीम द्वारा घेराबंदी कर पकडा नाम पता पुछने पर उसने अपना नाम गुडडू उर्फ खेमचंद पिता पिरूलाल भामी निवासी कमला कालोनी उज्जैन का बताया जो थाना छत्रीपुरा के मृतक रामेश्वर काले की हत्या की थी। न्यायालय द्वारा आजीवन कारावास की सजा सुनाने पर न्यायालय से फरार हो गया था। वर्षों से फरार हो कर चेन स्नेचींग व नकबजनी की वारदात कर रहा था। थाना पलासिया, चंदननगर, राजेन्द्रनगर एवं एमआईजीक्षेत्र में कई वारदात की। फरार बदमाश कुखयात नकबजन अरूण मराठा, जगदीश अंगा, अनूप बाबूजी, भीमू व कमल का साथी है आरोपी को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना एमआईजी व छत्रीपुरा के सुपुर्द किया गया उक्त कुखयात फरार आरोपी को पकड़ने में टीम के सउनि नाथूराम दुबे, प्र.आर. चंदरसिंह, अवधेश अवस्थी, आर. रणवीरसिंह आर. जितेन्द्र सेन, बसीर खान,  अजीत यादव का सराहनीय योगदान रहा।

05 आदतन तथा 20 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 01 अक्टूबर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 30 सितंबर 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनीआजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन तथा 20 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 स्थाई, 42 गिरफ्तारी, 108 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 01 अक्टूबर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 30 सितंबर 2012 को 06 स्थाई, 42 गिरफ्तारी व 108 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब ले जाते हुए मिले 09 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 01 अक्टूबर 2012- पुलिस थाना किद्गानगंज द्वारा कल दिनांक 30 सितंबर 2012 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर किद्गानगंज थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिले सुतारखेडी निवासी लखन पिता पूनमचन्द्र (40), सदर निवासी सुनीता पति महेद्गायादव (40) शालीमार ढाबा सोनवाय निवासी जगदीद्गा पिता मांगीलाल (22), सोनवाय निवासी गोलू पिता अमरदास (20) तथा हरनियाखेउी निवासी देवीलाल पिता हजारीलाल (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2 हजार 550 रूपये कीमत की 56 क्वाटर देद्गाी शराब, 18 क्वाटर अंग्रेजी शराब तथा 5 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 30 सितंबर 2012 को चंदननगर थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध शराब ले जाते हुए मिले 18 राजनगर निवासी जीतू पिता फूलचन्द्र (22), तथा 537 सेक्टर ई चंदननगर इंदौर निवासी अमृत पिता किद्गाोर अहिरवार (23) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1 हजार 200 रूपये कीमत की 40 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 30 सितंबर 2012 को 13.00 बजे ग्राम अम्बालिया रोड फुलान से अवैध शराब ले जाते हुए मिले फुलान निवासी सुरेद्गा पिता द्गिावनारायण कुमावत (42) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 815 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 30 सितंबर 2012 को 21.00 बजे खुडैल बुजुर्ग पुलिया के पास से अवैध शराब ले जाते हुए मिले उमरियाखुर्द निवासी जितेन्द्र पिता मथुरालाल (21) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 760 रूपये कीमत की 19 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 01 अक्टूबर 2012- पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 30 सितंबर 2012 को 19.50 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मालवा मील से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 14 बापूगांधी नगर निवासी मोहन पिता वीरेन्द्र (23) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
        पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 30 सितंबर 2012 को 00.30 बजे भागीरथपुरा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले गाडराखेडी निवासी मंगलेद्गा पिता हरि (33) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 गुप्ती जप्त की गयी।
         पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।