Thursday, January 23, 2020

राज्यस्तरीय शातिर नकबजन मामा भाँजा गिरोह का पर्दाफाश, शातिर भांजा पलासिया पुलिस की गिरफ्त में


इंदौर- दिनांक 23 जनवरी 2020 - संपत्ति संबधी अपराधों की रोकथाम हेतु इंदौर पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही के अंतर्गत पुलिस थाना पलासिया द्वारा चोरी की घटना का खुलासा कर शातिर नकबजन को पकड़ा गया । 

घटना दिनांक 07 एवं 8 की मध्य रात्रि को फरियादी विकास सोनी पिता मदन लाल सोनी श्री रजत ज्वेलर्स की कनाडिया रोड पर स्थित ज्वेलरी की दुकान से अज्ञात चोर द्वारा सोने चांदी के आभूषण की चोरी के सम्बन्ध में रिपोर्ट दर्ज कर पलासिया पुलिस द्वारा लगन एवं मेहनत से कार्य करते हुए शातिर नकबजन को गिरफ्तार कर माल मश्रुका जप्त किया गया । 
आरोपी का नाम - 1 पीयुष पिता राजेन्द्र बंसल उस 25 साल निवासी घासमंडी कचहरी रोड मुरार ग्वालियर 2 मुकेश उर्फ सुरेश झा पिता मिठ्ठल झा निवासी मुरार ग्वालियर 

अपराधिक रिकार्ड- 1 पीयुष पिता राजेन्द्र बंसल - 1अपक 39 / 2015 धारा 399 , 402भादवि । 25 , 27 , 25बी आम्स एक्ट 11 , 13 एम . पी . डी. पी. के एक्ट थाना हस्तीनापुर जिला ग्वालियर । 
आरोपी मुकेश झा निवासी मुरार ग्वालियर आरोपी पीयुष का तथाकथित मामा है, जो थाना मुरार के अपक्र 764 / 19 धारा 457 , 380 , भादवि  के अपराध में फरार है ।

 तरीका ए वारदात 
रात्रि में सुनसान इलाको मे रेकी कर चोरी की वारदात को अंजाम देना आरोपी पीयुष का पुर्व का अपराधिक रिकार्ड है आरोपी पीयुष ग्वालियर से अपनी पत्नी को लाकर किराये के मकान लेकर रहरहा या तथा आरोपी पीयुष व उसकी पत्नी दोनो कॉल सेन्टर फ्यूचरकोल स्थान ओनम प्लाजा मे काम कारक भाआरोपी मामा मुकेश कुछ दिनों के लिये आरोपी पीयूष के पास इन्दौर फरारी काटने आया था

घटना करने का कारण - आरोपी पीयुष द्वारा पर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने से व अपने शौक परे करने के लिये वारदात करना बताया । जप्त मश्रुका व कीमत - जप्त चांदी कीमत तकरीबन - 6 लाख रुपये

 विवरण मुखबिर की सूचना पर आरोपी पीयुष को गिरफ्तार चोरी गया कुछ मश्रुका उसके तिलक नगर स्थित घर से बरामद किया गया तथा शेष मश्रका के सम्बन्ध में पूछताछ करते आरोपी मामा मुकेश झा के पास होना बताया एय आरोपी मुकेश द्वारा वारदात के बाद चोरी का माल बेचने के लिये ग्वालियर चले गये जहां चोरी किये गये माल में से शेष माल ज्वेलर को बेचना बताया प्रकरण में आरोपी मामा मुकेश एवं ज्वेलर की तलाश जारी | आरोपी पीयुष ने पुछताछ में बताया कि आरोपी मामा मुकेश फरारी काटने के लिये इन्दौर उसके पास आया था वारदात याले दिन पीयुष ने अपनी पत्नी को नशीली दवा देकर सुला दिया तथा मामा मुकेश के साथ जाकर घटना को अंजाम दिया था । 

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पलसिया विनोद दीक्षित उपनिरीक्षक माधव सिह भदोरिया, उपनिरीक्षक वरसिह खडिया उपनिरीक्षक कमल माहेश्वरी , आर . 465 सतीश , आर . देवेन्द्र जादोन की भूमिका सराहनीय रही।


आईजी ने की हाईकोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा ,दिए सुरक्षा संबंधी आवश्यक निर्देश।



आज दिनांक 23.01.2020 को आईजी इंदौर जोन  श्री विवेक शर्मा ने हाईकोर्ट खंडपीठ इंदौर का भ्रमण किया। जहां हाईकोर्ट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था के प्रभारी अधिकारी एडिशनल एसपी श्री दीपक लश्करकर अपनी टीम सहित, आईजी से आकर मिले और आईजी को हाईकोर्ट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था संबंधी जानकारी से अवगत कराया।जिसके बाद आईजी ने स्वयं परिसर का भ्रमण कर सुरक्षा इंतजामो का जायज़ा लिया।निरीक्षण पश्चात सुरक्षा संबंधी निर्देश देते हुए आईजी ने कहा कि गेट पर मौजूद सुरक्षाकर्मी मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी करें तथा ड्यूटी के दौरान उनके पास मोबाइल फोन ना रहे ,वायरलेस सेट रहे ।आगजनी की स्थिति से निपटने के लिए परिसर में फायर एक्सटिनगिशर पर्याप्त संख्या में और  चालू हालत में उपलब्ध  रहें और उनका समय-समय पर निरीक्षण किया जाए साथ ही उनके इस्तेमाल संबंधी ट्रेनिंग पुलिस कर्मियों को कराई जाये। किसी भी  आपात स्थिति से निपटने के लिए इमरजेंसी ड्रिल  समय-समय पर की जाए ।सुरक्षा व्यवस्था में लगे हुए जिन पीएसओ के रिफ्रेशर कोर्स नहीं हुए हैं उनके रिफ्रेशर कोर्स कराए जाये।रात्रि के समय हाई कोर्ट परिसर और जजेस की सुरक्षा व्यवस्था शिथिल ना पड़े यह भी सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है।
 इसके बाद आईजी ने सीसीटीवी कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया और वहां  के ऑपरेटर को मूवमेंट डिटेक्शन और क्राउड डिटेक्शन एनालिसिस संबंधी आवश्यक निर्देश दिए।




नकली नोट बनाने वाला अंतर्राज्यीय गिरोह, पुलिस थाना पलासिया द्वारा गिरफ्तार।



आधुनिक सायबर तकनीकी का उपयोग कर छाप रहे थे, नकली नोट।
नकली नोट चलाते हुए आया आरोपी पुलिस की गिरफ्त में।
आरोपियों के कब्जे से 49 हजार रूपयें कीमत के 2000,500,200 एवं 100 रू. के नकली नोट बरामद।

इंदौर- दिनांक 23 जनवरी 2020- शहर में संगठित अपराधो की रोकथाम हेतु, की जा रही कार्यवाही के तहत पुलिस थाना पलासिया द्वारा नकली नोट बनाने वाला अंतर्राज्यीय गिरोह के दो सदस्यों को नकली नोट सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है।

पुलिस थाना पलासिया द्वारा मुखबिर सूचना पर आरोपी सुर्यप्रताप सिंह चैहान को लालाराम नगर में नकली नोट उपयोग करते हुये पकड़ा गया। आरोपी को गिरफ्तार कर 22000 रूपयें के नकली नोट जप्त कर अपराध क्रमांक 30/2020 धारा 489सी भादवि का कायम कर विवंचना में लिया गया। आरोपी ने पूछताछ पर ये नकली नोट दीपक पिता रमेश वानखेड़े निवासी नागपुर से लेना बताया। उक्त जानकारी के आधार पर पुलिस टीम द्वारा नागपुर जाकर आरोपी दीपक को गिरफ्त में लेकर उसके कब्जे से 27000 रूपये के़ नकली नोट, कलर प्रिंटर सहित जप्त किये। 

आरोपी 1. सूर्यप्रताप सिंह चैहान निवासी उदी जिला इटावा (उ.प्र.) तथा दीपक पिता रमेश वानखेडे निवासी नागपुर को पुलिस गिरफ्त में लेकर पूछताछ की गयी तो उन्होने बताया कि, वे दोनो टेलीग्राम सोशन नटवर्किग साईट पर मिले थे और नकली मोट छापने, खरीदने/बेचने के संबंध में बातचीत कर नागपुर में मिले। पहली खेप में आरोपी सुर्यप्रताप को आरोपी दीपक द्वारा लगभग 22000 रूपयें के नकली नोट चलाने के लिये दिये गये थे, लेकिन वे इसमें सफल हो पाते उसके पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गये।

 आरोपी दीपक सायबर एक्सपर्ट है और नेटसर्फिंग में माहिर। दीपक डार्कनेट और डिपनेट जैसे सर्च इंजन का उपयोग कर नकली नोट, जंगली जानवरो अंग आदि के व्यापार के संबंध में जानकारी प्राप्त करता था। आरोपी दीपक काल फ्री नामक प्राक्सी सर्वर का उपयोग कर लोगो को काॅल करता था और नकली नोट बेचता था। इस सर्वर के उपयोग से आरोपी की पहचान गोपनीय रहती थी।
आरोपी दीपक आॅनलााईन विदेशी कंपनियों से बोण्ड पेपर नोट छापने के लिये बुलवाता था, साथ ही आरोपी ऐसे नोट छापता था जिनके युनिक नम्बर हो और जिनकी पहचान किया जाना आसान न हो।  आरोपी नोट में लगने वाली स्ट्रीप भी आनलाईन आर्डर करके बुलवाता था। इसके साथ ही आरोपी फोरएक्स एवं बिटकाॅईन की खरीदी बिक्री का कार्य भी करता था।

 आरोपी के मोबाईल से और भी कई महत्वपुर्ण जानकारियां मिलीं जिसकी तस्दीक की जा रही है। भविष्य में विवेचना के आधार पर अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की जा सकती है तथा इस प्रकार की वस्तुएं उपलब्ध कराने वाली आनलाईन कंपनियों के विरुद्ध भी कार्यवाही की जावेगी।

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पलासिया श्री विनोद दीक्षित, उनि माधव सिंह भदौरिया, उनि वरसिह खडिया, उनि कमल माहेश्वरी, आर. 465 सतीश, आर. देवेन्द्र जादौन की सराहनीय भूमिका रही।



• इंदौर शहर मे मिलावट कर खाद्य पदार्थ बनाने पर क्राईंम ब्रांच इदौर द्वारा डाला छापा, संचालक उसका लड़का एवं तीन कर्मचारीयो सहीत सात लोग गिरफ्तार एक आरोपी है फरार


दो भाई मिलकर चला रहे थे मिलावट का गौरख धंधा
कारखाने पर बनया जा रहा था मिलवटी कत्था एवं सुपारी
खाद्य विभाग द्वारा कारखाने को किया सील
बाप बेटा एवं भाई मिलकर बनाते थे नकली कत्था
कई वर्षो से चल रहा है गौरख धंधा
कारखाने से मटेरियलो के लिये गये सेम्पल
इंदौर सियागंज से मिलावटी कत्था एवं सुपारी का करते है व्यापार
आसपास के जिलो एवं छोटे कस्बो में करते है सपलाई 
फैक्ट्री में रंगीला कमल के नाम से नकली कत्था बनाया जा रहा था
अदा एवं सुदर्शन नाम की बना रहे थे नकली मीठी सुपारी

इंदौर- दिनांक 23 जनवरी 2020-  पुलिस महानिरिक्षक इंदौर जोन श्री विवेक शर्मा द्वारा इंदौर शहर में नकली, अपमिश्रित , अमानक ,खाद्य पदार्थ एवं नकली दवाईयों  पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के पालन में क्राईम ब्रांच इंदौर द्वारा शहर में मिलावटी खाद्य़ पदार्थ बनाने वाले मिलावटखोरों के सम्बंध में आसूचना संकलित की गई तथा क्राईम ब्रांच इंदौर के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा विभाग इंदौर एवं थाना तेजाजी नगर व थाना भवरकुआं पुलिस की दो संयुक्त टीम गठीत कर मिलावटी खाद्य पदार्थ बनाने वालो पर दबीश देकर आरोपीयों की धरपकड़ की गयी।
क्राईम ब्रांच कि टीम को मुखबीर तंत्र के माध्यम से सुचना मिली की ग्राम मिर्जापुर जय गुरुदेव आश्रम के सामने थाना तेजाजी नगर में एक विजय वाधवानी के मिलावटी कारखाने में मिलावटी कत्था  एवं मीठी स्वादिष्ट सुपारी बनने तथा ग्राम पालदा में आरोपी विश्वंभर वाधवानी का सतगुरु प्रोडक्टस नाम से नकली कत्था बनाने के कारखाने  होने की सूचना मिलने पर सुचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करया गया ।
वरिष्ठ अधिकारीगण के द्वारा क्राईम ब्रांच इंदौर के नेत्रत्व में खाद्य सुरक्षा विभाग इंदौर एवं पुलिस थाना तेजाजी नगर की एक टीम बनाई गई जिसके द्वारा दिनांक 22/01/2020 को ग्राम मिर्जापुर इंदौर में जय गुरुदेव आश्रम के सामने थाना तेजाजी नगर में आरोपी विजय वाधवानी के मिलावटी कारखाने में रेड कार्यवाही करने पर आरोपी 1.विजय पिता मोहनदास वाधवानी उम्र 58 साल निवासी 119 त्रिवेणी कालोनी इंदौर 2.करण पिता विजय वाधवानी उम्र 26 साल निवासी 119 त्रीवेणी कलोनी इंदौर 3. बिज्जु जोसेफ पिता तुम्मि जोसेफ उम्र 47 साल निवासी श्रीयंत्र नगर खण्डवा रोड इंदौर 4. गिरिश पिता प्रभाकर पाठक निवासी अनूप टाकीज के पास संजय नगर इंदौर तथा 5.जुबान सिंह अजनारे पिता बुड़सिंह ग्राम चिजगढ़ थाना ऊन जिला खरगोन को कारखाने के भीतर कच्चे केमिकल पदार्थो गेम्बियर,टेनिन,स्टार्च तथा परफ्युम से मिलावटी कत्था एवं सडी सुपारी,पेराफीन वेक्स , परफ्यूम फ्लेवर तथा सेकरीन से मीठी स्वादिष्ट सुपारी बनाने का काम करते तथा सुंदर चमकीली पैकिंग करते रंगे हाथ पकड़ा।
मौके पर खाद्य सुरक्षा अधिकारीयों द्वारा कारखाने के भीतर कच्चे केमिकल पदार्थो गेम्बियर,टेनिन,स्टार्च ,परफ्युम तैयार कत्था एवं सडी सुपारी,पेराफीन वेक्स , परफ्यूम फ्लेवर तथा सेकरीन व तैयार मीठी स्वादिष्ट सुपारी के सेम्पल लिये गये तथा रेड कार्यवाही के पंचनामे तैयार किये गये। सेम्पल लेने के उपरांत बचे कच्चे माल,केमिकल्स तथा सड़ी सुपारी व तैयार माल को विधिवत जप्त कर कारखाने को सीलबंद कर दिया गया है। जप्त शुदा सेम्पल जाँच हेतु शासकीय प्रयोग शाला भेजे जा रहे हैं।
मौके से कारखाने का संचालक 1.विजय पिता मोहनदास वाधवानी उम्र 58 साल निवासी 119 त्रिवेणी कालोनी इंदौर 2.करण पिता विजय वाधवानी उम्र 26 साल निवासी 119 त्रीवेणी कलोनी इंदौर 3. बिज्जु जोसेफ पिता तुम्मि जोसेफ उम्र 47 साल निवासी श्रीयंत्र नगर खण्डवा रोड इंदौर 4. गिरिश पिता प्रभाकर पाठक निवासी अनूप टाकीज के पास संजय नगर इंदौर तथा 5.जुबान सिंह अजनारे पिता बुड़सिंह ग्राम चिजगढ़ थाना ऊन जिला खरगोन को गिरफ्तार किया गया।
  मौके पर कारखाना परिसर मे अस्वच्छ परिस्थितियों में मानव उपभोग हेतु अनुपयुक्त व स्वास्थ्य के लिये हानिकारक खाद्य पदार्थ कत्था एवं सुपारी कच्चे केमिकल पदार्थो गेम्बियर,टेनिन,स्टार्च तथा परफ्युम से ,सडी सुपारी,पेराफीन वेक्स , परफ्यूम फ्लेवर तथा सेकरीन से बनाकर सुंदर चमकीली प्लास्टिक पाउच में पैकिंग कर बाजार में उतारने और उपभोगताओ के बेचने के लिये असुरक्षित व हानिकारक खाद्य पदार्थ तैयार किया जा रहा था। असली व हाई क्वालिटी कत्थे व सुपारी के नाम पर घटिया,नकली तथा मिलावटी सामग्री उपभोगक्ताओ तथा आमजन तक पहुचा कर अरोपीयो द्वारा उपभोक्तओं के साथ धोखाधड़ी कारित की जा रही है।
उपरोक्त रेड कार्यवाही के उपरांत खाद्य अधिकारी द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन पर से थाना तेजाजी नगर पर अपराध क्रं 30/2020 धारा 420,272,273,120 बी भा.द.वि एवं 52,53,59 खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 कायम कर आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है जो आज दिनांक 23/01/2020 को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किये जायेगे।
इसी प्रकार आज दिनांक 23/01/2020 थाना भावरकुआ अंतर्गत ग्राम पालदा औद्योगिक क्षेत्र में आरोपी विश्वंभर वाधवानी का सतगुरु प्रोडक्टस नाम से नकली कत्था बनाने के कारखाना होने की सूचना मिलने पर एक अन्य संयुक्त टीम द्वारा दबीश दी गई है। मौके पर कारखाना परिसर मे अस्वच्छ परिस्थितियों में मानव उपभोग हेतु अनुपयुक्त व स्वास्थ्य के लिये हानिकारक खाद्य पदार्थ कत्था एवं सुपारी कच्चे केमिकल पदार्थो गेम्बियर,टेनिन,स्टार्च तथा परफ्युम से ,सडी सुपारी,पेराफीन वेक्स , परफ्यूम फ्लेवर तथा सेकरीन से बनाकर सुंदर चमकीली प्लास्टिक पाउच में पैकिंग कर बाजार में उतारने और उपभोक्ताओं के बेचने के लिये असुरक्षित व हानिकारक खाद्य पदार्थ तैयार किया जा रहा था। असली व हाई क्वालिटी कत्थे के नाम पर घटिया,नकली तथा मिलावटी सामग्री उपभोगक्ताओ तथा आमजन तक पहुचा कर अरोपीयो द्वारा उपभोक्तओं के साथ धोखाधड़ी कारित की जा रही है। थाना भवरकुआं इंदौर पर धारा 420,272,273,120 बी भा.द.वि एवं 52,53,59 खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम का आरोपी विशम्बर वाधवानी पिता मोहनदास वाधवानी निवासी 302ए औरेंज काउन्टी त्रिवेणी कालोनी इंदौर  तथा उसके पुत्र सतीश वाधवानी के विरुद्ध कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपी विशम्बर वाधवानी फारार है जिसको शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा।
दोनों ही फैक्ट्रियां विजय वाधवानी एवं विश्वंभर लाल वाधवानी नाम के सगे भाई चला रहे है। दोनों भाई सियागंज स्थित अपनी दुकानों में ट्रेडिंग का कार्य करते है इंदौर व आसपास के जिलों में उपरोक्त हानिकारक व मानव सेवन के लिए अनुपयुक्त खाद्य सामग्री सप्लाई कर रहे है। मिलावट खोरी के जरिए चोरी-छिपे बनाई जा रही उपरोक्त सामग्री आमजन व उपभोक्ता के शरीर मे पहुचाकर उनके स्वास्थ एवं जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा है।
असली कत्था खैर की लकड़ी काष्ठ के के टुकड़ो को पानी में उबालकर तैयार किया जाता है किंतु दोनों ही फैक्ट्रियो में खैर की लकड़ी का नामोनिशान नहीं मिला है।उक्त कार्यावाही में थाना क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम को नगद इनाम देने की घोषणा पुलिस महानिरीक्षक महोदय ने की है।






इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 149 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 23 जनवरी 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 22 जनवरी 2020 के सुबह से आज दिनांक 23 जनवरी 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 149 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

13 आदतन व 31 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 22 जनवरी 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 13 आदतन व 31 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

26 गैर जमानती, 60 गिरफ्तारी एवं 138 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 22 जनवरी 2020 को 26 गैर जमानती, 60 गिरफ्तारी एवं 138 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआॅ/सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 22 जनवरी 2020 कों 23.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चिकित्सक नगर महालक्ष्मी नगर गार्डन इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, रवि पिता सुनील रघुवंशी, रामावतार पिता तेजसिंह राजपुत, अभिषेक पिता अर्जुन कुमावत, पारस पिता जयराम कामलें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2200 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआॅ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित, 10 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 22 जनवरी 2020 को 17.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चमार मोहल्ला खजराना से शराब  बेचतें/ले जाते मिले, 371 चमार मोहल्ला खजराना इन्दौर निवासी दीनबंधु पिता स्व पप्पु सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 22 जनवरी 2020 को 20.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एचपी पेट्रोल पंप के पास विध्यासागर स्कुल रोड बिचैल्ी रोड से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 466/3 शांति नगर मुसाखेडी थाना आजाद नगर निवासी अजय पिता बडोदिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1100 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 22 जनवरी 2020 को 21.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भंडारी ब्रिज के नीचें एमआर 04 रोड इन्दौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 790 कुलकर्णी का भट्टा परदेशीपुरा निवासी संजय सोनकर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1320 रूपयें कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 22 जनवरी 2020 को 0.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लक्ष्मी प्रतिभा नालें के किनारें इन्दौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 27/3 रामगंज जिंसी इंदौर निवासी यश उर्फ फौजा पिता नारायण पटेल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1750 रूपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना बडगौंदा द्वारा कल दिनांक 22 जनवरी 2020 को 14.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बडगौंदा राम मंदिर के सामनें से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, बडगौंदा निवासी विष्णु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200 रूपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 22 जनवरी 2020 को 12.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जम्मु कश्मीर ढाबा अर्जुन बरोदा से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, जम्मु कश्मीर ढाबा अर्जुन बरोदा थाना क्षिप्रा निवासी अशोक शर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1750 रूपयें कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 22 जनवरी 2020 को 17.0 मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर इन्दौर खंडवा रोड पांच महुआ रोड के पास से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, घोडाबड थाना सिमरोल निवासी सुभाष को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 500 रूपयें कीमत की 7 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 22 जनवरी 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गोगाखेडी रोड ग्राम आशाखेडी और जीवन की गिट्टी खदान के सामनें गंगा गोया कंपेल थाना खुडैल से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, ग्राम आशाखेडी जिला इन्दौर निवासी नेमीचंद चैहान और पिपल्दाघाटी निवासी दिनेश चैहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 22 जनवरी 2020 को 18.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम अकासौदा पुलिया के पास से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, ग्राम आकासौदा निवासी लीलाधर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित, 04 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना एमजीरोड द्वारा कल दिनांक 22 जनवरी 2020 को 14.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जेल रोड श्रम शिविर के सामनें इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 43/3 गोविंद कालोनी बाणगंगा इन्दौर निवासी हेमंत पिता संतोष यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 22 जनवरी 2020 को 20.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चार खंबा आदर्श इंदिरा नगर इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, एमओजी लाईन झोपड पट्टी इन्दौर निवासी योगेश पिता महेश शोदे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 22 जनवरी 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रामकृष्णबाग के सामनें धार रोड और देशी शराब की दुकान के सामनें चदंन नगर इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 78 छत्रीबाग नरसिंह बाजार महेश्वरी कालेज के पास इन्दौर निवासी आकाश और चदंन नगर निवासी आवेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध संतूर और एक छूरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 22 जनवरी 2020 को 19.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बावडी हनुमान मंदिर के पास स्कीम न 78 में से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 128 डी एस 07 स्कीम न 78 निवासी आकाश पिता श्यामसुदंर वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।