Monday, May 21, 2018

इन्दौर पुलिस द्वारा ली गयी ''आतंकवाद विरोधी दिवस'' की शपथ




इन्दौर- दिनांक 21 मई 2018-म.प्र. शासन, सामान्य प्रशासन विभाग, भोपाल के निर्देशानुसार प्रतिवर्ष 21 मई  को ''आतंकवाद विरोधी दिवस'' के रूप में मनाते हुए समाज में शांति व सामाजिक सदभाव बनाए रखने हेतु आतंकवाद व हिंसा के विरोध में शपथ समारोह आयोजित किया जाता है। जिसके परिपालन में पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में आज दिनांक 21.05.2018 को प्रातः 11.00 बजे, पुलिस उप महानिरीक्षक कार्यालय रानी सराय इन्दौर पर कार्यालयीन अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा ''आतंकवाद विरोधी दिवस'' की शपथ ली गयी।
                इस दौरान उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा भारत देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परम्परा में दृढ़ विश्वास रखते हुए, सभी प्रकार के आंतकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने एवं मानव जाति के सभी वर्गो के बीच शांति, सामाजिक सदभाव कायम रखने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली व विघटनकारी शक्तियों डटकर मुकाबला करने का दृढ़ संकल्प लिया गया।



शहर में मोबाईल चोरी करनें वालें तीन शातिर मोबाईल चोर, क्राइम ब्रांच इन्दौर की गिरफ्त में। थाना द्वारकापुरी एवं जूनी इंदौर क्षेत्र मे करते थे मोबाईल चोरी




इन्दौर- दिनांक 21 मई 2018- शहर मे मोबाईल व लैपटाप चोरी की वारदातों पर अंकुश लगानें व आरोपियों पतारसी कर आरोपियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र दियें गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मोहम्मद युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्राँच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा थाना प्रभारी क्राईम ब्राँच इंदौर को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देश देकर कार्यवाही के लिए लगाया गया।
 उक्त निर्देश पर कार्यवाही के दौरान थाना प्रभारी क्राईम ब्राँच इंदौर को सूचना प्राप्त हुई कि थाना द्वाराकापुरी क्षेत्र मे लगातार मोबाईल चोरी होने की घटना हो रही है। उक्त सूचना पर कार्यवाही के दौरान मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि पुलिस थाना द्वारकापुरी इंदौर क्षेत्र मे एक व्यक्ति मोबाईल बेंचने की फिराक मे घूम रहा है। क्राइम ब्रांच की पुलिसटीम द्वारा सूचना की तस्दीक करते हुये थाना द्वारकापुरी पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते इप्पू उर्फ इरफान उर्फ इब्राहिम शाह पिता मरहूम शेरू शाह उम्र 20 साल नि. मदीना किला गेट आजादनगर इंदौर को पकड़ा जिससे एक सेमसंग कंपनी का मोबाईल मिला, जिसके बारे मे पूछताछ करने पर वह इधर उधर की बातचीत करते बताया कि उक्त मोबाईल उसके द्वारा चुराया गया है। आरोपी ने पूछताछ मे बताया कि वह पुताई का काम करता है और नशा करने का आदी है तथा नशे की लत पूरी करने के लिये वह पुताई करने के दौरान घर मे रखे मोबाईल चुरा लेता था और वह मोबाईल अपने किसी साथी को सस्ते दामो मे बेंच देता था। इसी तरह उसने किसी व्यक्ति का सेमसंग कंपनी का जे 7 मोबाईल चुरा लिया था जिसे वह अपनी सिम डालकर चला रहा था और उसे बेंचने की फिराक मे घूम रहा था।
इसी प्रकार आरोपी सूरज पिता मदन लाल साल्वी 28 साल नि बीजासेन नगर इंदौर ने बताया कि वो ड्रायवरी का काम करता है और हवा बंगला से विजयनगर तक मैजिक वाहन चलाता है व नशे करने का आदी है जिसके कारण वह शराब की दुकान मे आने जाने वालो से नजर बचाकर उनका मोबाईल चुरा लेता था और उसे बेंचकर अपनीनशे की लत पूरी  करता है।
इसी प्रकार आरोपी शिफान पिता अनवर 18 साल नि मोमीनपुरा कालोनी खजराना ने बताया कि उसकी मोबाईल की दुकान है और वह मोबाईल रिपेरिंग का काम करता है। जिसे क्राईम ब्राँच कि टीम द्वारा थाना द्वारकापुरी इंदौर के अप. क्रं. 183/18 धारा 379 भादवि एवं 88/18 धारा 457 ,380 भादवि एवं थाना जूनी इंदौर के अप.क्रं. 87/18 धारा 379 भादवि मे अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया है आरोपी से थाना द्वारकापुरी क्षेत्र जूनी इंदौर क्षैत्र एवं इंदौर जिले मे कि गई लूट एवं चोरियो के संबंध मे विस्तृत पूछताछ की जा रही है।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 90 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 21 मई 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 20 मई 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 30 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 60 आरोपियों, इस प्रकार कुल 90 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

07 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 21 मई 2018-इन्दौर पुलिस पुर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 20 मई  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत मेंवैधानिक कार्यवाही करते हुए 07 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 गैर जमानती, 04 गिरफ्तारी एवं 21 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 21 मई 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 20 मई 2018 को 01 गैर जमानती, 04 गिरफ्तारी एवं 21 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऑ खेलते हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 21 मई 2018-पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 20 मई 2018 को 01.25 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सिद्धेश्वर महादेव मंदिर के पास अनिल नगर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, अनिल नगर इंदौर में रहने वाले जयश पिता शिवशंकर चौहान एवं हरविर पिता कल्याण सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 1870  रूपयें नगदी व ताश पत्ते बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों कोगिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 21 मई 2018-पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा कल दिनांक 20 मई 2018 को 20.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आईडीए मल्टी के पास भूरी टेकरी से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, जे ब्लाक 320 आईडीए मल्टी भूरी टेकरी इंदौर निवासी जीतू उर्फ जितेन्द्र पिता गणेशराम शर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

26 आदतन व 24 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 21 मई 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक20 मई  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 26 आदतन व 24 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहतप्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती, 02 गिरफ्तारी एवं 25 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 21 मई 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक20 मई 2018 को 03 गैर जमानती, 02 गिरफ्तारी एवं 25 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 21 मई 2018-पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 20 मई 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर केशरबाग ब्रिज के नीचे देवेन्द्र नगर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, दशहरा मैदान झोपड़पट्‌टी इंदौर निवासी चिराग पिता राजू ठाकुर तथा रेती मण्डी चौराहा राजेन्द्र नगर इंदौर निवासी मनीष उर्फ छोटू पिता मनोहर परमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 77 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।      
                पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 20 मई 2018 को 23.00 बजे, ग्राम टाकून से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम टाकून सांवेरनिवासी भारतसिंह पिता राधेश्याम कलौता को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।    
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 20 मई 2018 को 12.50 बजे, हरिजन मोहल्ला ग्राम बड़ी धन्नड़ से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम बड़ी धन्नड़ निवासी उमराव पिता मानसिंह सनवर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रू. कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 21 मई 2018-पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 20 मई 2018 को 18.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाबा रिसोर्ट के सामने तलाई नाका सिमरोल से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 88 लक्ष्मी नगर इंदौर निवासी उमंग उर्फ नानू पिता रजनीश जैन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक देशी पिस्टल मय 2 कारतूस के जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।