Monday, May 6, 2019

पुलिस ने किया, विभिन्न थाना क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण








इन्दौर-दिनांक 06 मई 2019- आगामी लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष व निर्विघ्न करवाये जाने के मद्‌देनजर, इन्दौर पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में गुण्डे/ बदमाशों व अपराधी एवं असामाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के साथ-साथ संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च व मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर, वहां की स्थिति का भी निरंतर रूप से जायजा लिया जा रहा है।
इसी क्रम में आज दिनांक 06.05.19 को नगर पुलिस अधीक्षक संयोगितागंज श्रीमती ज्योति उमठ द्वारा थाना प्रभारी पलासिया श्री अजीत सिंह बैस व टीम को साथ लेकर, थाना पलासिया क्षेत्र के तथा थाना प्रभारी महूं श्री अभय नेमा द्वारा थाना महूं के सामान्य व संवेदनशील मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया और वहां पर मतदान हेतु सुरक्षा व्यवस्था व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया जाकर, आवश्यक दिशा-निर्देश दियें गये।

· अपनी जीवनलीला समाप्त करने के लिये जहरीला पदार्थ पीने वाली महिला के लिये देवदूत बने डायल-100 के कर्मचारी।



·     पारिवारिक विवाद के चलते महिला ने किया था, जहरीले प्रदार्थ का सेवन।
·     डायल-100 एफ़आरवी स्टाफ ने त्वरित कार्यवाही कर, महिला को तत्काल अस्पताल मे भर्ती कराया।

इन्दौर- दिनांक 06 मई 2019-राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम भोपाल पर आज दिनांक 06.05.19 को जिला इंदौर के थाना तिलक नगर क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले कॉलर ने सूचना दी कि, उसकी भाभी ने जहरीली दवा पी ली है। सूचना मिलते ही राज्य स्तरीय पुलिस कन्ट्रोल रूम व्दारा तत्काल थाना तिलक नगर एवं पुलिस कन्ट्रोल रूम इंदौर को सूचित करते हुए घटना स्थल पर पास की डायल-100 वाहन (एफ.आर.व्ही.) को तत्काल मौके पर रवाना किया गया। डायल-100 एफ़आरवी स्टाफ द्वारा सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुँचकर, स्थिति की गंभीरता को भांपकर, बिना देर किये महिला को तत्काल डायल-100 एफ़आरवी वाहन से उपचार हेतु एम वाय एच इंदौर मे भर्ती कराया।
            प्राप्त जानकारी के अनुसार पिपलियाना काकड़ थाना तिलक नगर निवासी 25 वर्षीय महिला ने पारिवारिक विवाद के चलते जहरीले प्रदार्थ का सेवन कर लिया था, जिससे महिला कीहालत गंभीर थी, पुलिस की डायल-100 टीम यदि समय पर नहीं पहुंचती तो अप्रिय स्थिति बन सकती थी, पुलिस टीम की सक्रियता के कारण महिला की जान बचाई जा सकी। डायल-100 एफ़आरवी स्टाफ प्रधान आरक्षक सत्यनारायण तथा पायलेट लक्की पटेल द्वारा की गयी त्वरित कार्यवाही से गंभीर स्थिति से ग्रसित महिला को तत्काल मदद पहुंचाकर, शासकीय अस्पताल एम वाय एच इंदौर मे भर्ती कराया, जहां उसका उपचार चल रहा है। उक्त घटना की जाँच पुलिस थाना तिलक नगर द्वारा की जा रही हैं, जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।


· पाँच वर्ष से हत्या के प्रयास के प्रकरण मे फरार आरोपी क्राईम ब्राँच इन्दौर की गिरफ्त मे।



·        प्रेम विवाह के चलते ससुराल पक्ष के लोगों से हुए विवाद में, गोली मारकर फरार हो गया था आरोपी।
·        जमानत पर पांच वर्ष पहले रिहा हुआ था आरोपी, न्यायालय में पेश ना होने पर 2018 में जारी हुआ था आरोपी के विरूद्ध स्थायी गिरफ्तारी वारंट।
·        आरोपी को पकडकर किया मेघनगर झाबुआ पुलिस के सुपुर्द।

इंदौर- 06 मई 2019-  विभिन्न जिलों में अपराध घटित कर  फरार हुये ऐसे अपराधी जोकि इंदौर शहर में फरारी काट रहें हैं उनके संबंध में सूचना संकलित कर धरपकड़ करने हेतु इंदौर पुलिस को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र द्वारा निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशोे के तारतम्य में में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी के निर्देशन में क्राइम ब्रांच की समस्त टीमों के प्रभारियों को इस दिशा में योजनाबद्ध तरीके से प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये थे। 


         क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली थी कि थाना मेघनगर झाबुआ के प्रकरण क्रमांक 05/11 धारा 307 भादवि 25, 27 आर्म्स एक्ट मे फरार आरोपी इंदौर का रहवासी है जोकि झाबुआ जिले में हत्या के प्रयास के प्रकरण को अंजाम देने के बाद फरार चल रहा है। सूचना विशवसनीय होने से क्राईम ब्रांच की टीम ने प्रकरण के फरार आरोपी के संबंध में  छानबीन कर इंदौर शहर के रीगल चौराहे से ज्ञात हुलिये के मुताबिक एक संदेही व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा जिसने पूछताछ में अपना नाम पवन मालवीय  पिता कैलाश मालवीय उम्र 33 साल नि. जनता क्वार्टर परदेशीपुरा इन्दौर का होना बताया। उक्त फरार आरोपी के विरूद्ध स्थायी वारंट दिनाकं 8/01/14 से जारी किया गया था जोकि आज दिनांक तक अदम तामील था। 

आरोपी से की गई प्रारंभिक पूछताछ में ज्ञात हुआ कि उसने अपनी प्रेमिका से प्रेम विवाह किया था जिससे उसके ससुराल पक्ष के लोग नाराज रहते थे। ससुराल पक्ष के लोगों व्दारा मेघनगर झाबुआ के कुख्यात गुंडे रवि कश्यप द्वारा प्रकरण के फरार आरोपी पवन मालवीय को लगातार जान से मारने की धमकी दिलावायी जा रही थी। 
आरोपी ने बताया कि जब वह मेघनगर गया तो ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा कहे अनुसार रवि कश्यप ने अपने साथियों के साथ उसे घेर लिया था तथा दोनों पक्षों में  प्रेम विवाह करने क बात को लेकर विवाद हो गया था। विवाद के दौरान ही  आरोपी ने एक अवैध देशी पिस्टल से रवि कश्यप निवासी मेघनगर झाबुआ पर गोली चला दी थी जोकि उसकी पीठ पर लगी थी। गोली मारने के बाद आरोपी वहाँ से फरार हो गया था जिसे दो माह बाद मेघनगर पुलिस द्वारा पतारसी उपरांत गिरफ्तार कर लिया गया था। उक्त मामले में जमानत उपरान्त आरोपी पवन मालवीय कोर्ट मे पेश नहीं हुआ था जिसके चलते कोर्ट व्दारा उसके विरुध्द दिनांक 08/01/2014 को स्थायी गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। आरोपी पवन विगत पांच वर्ष से उक्त प्रकरण में जमानत पर रिहा होने के बाद से फरार चल रहा था ।
             आरोपी पवन मालवीय ने पूछताछ में बताया कि वह प्रॉपर्टी ब्रोकर का काम करता है। आरोपी के विरुध्द थाना मेघनगर झाबुआ में हत्या का प्रयास, जिला बडवानी मे क्रिकेट पर सट्टा लगाने के प्रकरण के अलावा थाना अमझेरा मे लूट का मुकदमा पंजीबध्द किया जा चुका है। वह वर्तमान मे पत्नी व सास के साथ इन्दौर मे रह रहा है। आरोपी की पत्नी तथा सास इन्दौर के अस्पाल मे नर्सिंग स्टॉफ में पदस्थ है। आरोपी पवन मालवीय को क्राईम ब्रांच इंदौर द्वारा पकड़कर थाना मेघनगर झाबुआ के अपराध क्रमांक 05/11 धारा 307 भादवि 25, 27 आर्म्स एक्ट के प्रकरण में अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया।



दुष्कर्म के प्रकरण में फरार व उद्घोषित ईनामी आरोपी क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में।



·        हार्डवेयर व्यापारी ने कई वर्ष तक शादी का झांसा देकर बनाये थे युवती के साथ शारीरिक संबंध।
·        शादी से मना करने पर युवती ने की थी पुलिस से शिकायत, मामला पंजीबद्ध होते ही फरार हो गया था आरोपी।
·        आरोपी की गिरफ्तारी हेतु जारी की गई थी 10 हजार के ईनाम की उद्घोषणा।

इंदौर- 06 मई 2019- इंदौर जिले के विभिन्न प्रकरणों में फरार चल रहे आरोपियों की पतारसी कर, उनकी गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर  श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र  द्वारा इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देषों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) इंदौर श्री अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच की समस्त टीमों के प्रभारियों को फरार आरोपियों के संबंध में सूचना संकलित कर उनकी धरपकड़ करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये थे। 

          इसी अनुक्रम में क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम को सूचना प्राप्त हुई थी कि  महिला थाना जिला इंदौर के अपराध क्रमांक 72/19 धारा 376, 376 (2) एन, 323, 294, 506 भादवि में आरोपी जयदीप सिंह खनूजा फरार चल रहा है, जोकि फरारी काटने के लिये लिये अपने घर से भागा हुआ है तथा इंदौर में ही आजादनगर क्षेत्र में छुपकर फरारी काट रहा है। प्राप्त सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम ने महिला थाने की पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये थाना आजादनगर क्षेत्र से उपरोक्त फरार आरोपी को तलाश कर धरदबोचा जिसने अपना पूरा नाम जयदीप पिता गुरजिन्दर सिंह खनूजा उम्र 30 साल निवासी 175 बृम्हपुरी कालोनी भोलाराम उस्ताद मार्ग भंवरकुआ इंदौर को होना बताया। 

        आरोपी प्रकरण की फरियादिया के साथ पिछले लगभग 5 वर्ष से शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाता रहा तथा लड़की द्वारा शादी का प्रस्ताव रखने पर बार बार बहाने बनाकर युवती को बहला फुसला कर शादी करने से टालता रहा। आरोपी ने युवती से शादी करने का का वादा कर कई बार दुष्कर्म किया , लेकिन लड़के द्वारा शादी करने का मना करने पर  लड़की ने उसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराने की बता कही तो आरोपी जयदीप ने युवती से बातचीत करना बंद कर दिया और अपने घर से बाहर कहीं अन्यत्र जाकर रहने लगा। आरोपी जयदीप खनूजा के संबंध में जब कोई जानकारी युवती को नहीं मिली तो उसने अपनी पीड़ा महिला पुलिस थाने उपस्थित होकर पुलिस को सुनाई जिस पर से आरोपी जयदीप के विरूद्ध महिला थाना में अपराध क्रमांक अपराध क्रमांक 72/19 धारा 376, 376 (2) एन, 323, 294, 506 भादवि के तहत पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया था। आरोपी के विरूद्ध प्रकरण कायम होने की सूचना उसको ज्ञात होने पर वह शहर छोड़कर कहीं बाहर जाने की योजना बना रहा था तथा वर्तमान में थाना अजादनगर क्षेत्रांतर्गत छुपकर फरारी काट रहा था।

प्रांरभिक पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपी तथा फरियादिया दोनों एक साथ किसी जिम में जाते  थे जहां दोनों की परस्पर जान पहचान हुई तथा धीरे धीरे उनकी दोस्ती परस्पर प्रेम संबंध में परिवर्तित हो गई। प्रेम संबंध होने से आरोपी तथा युवती ने परस्पर विवाह करने की चर्चा की जिसमें आरोपी जयदीप ने युवती से शादी करने का वादा कर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाकर उसकी आबरू लूट ली तथा बाद में युवती के शादी के प्रस्ताव को ठुकरा कर रफूचक्कर हो गया।

आरोपी को पकड़कर महिला थाना जिला इंदौर के सुपुर्द किया गया जहां आरोपी के विरूद्ध वैद्यानिक कार्यवाही की जा रही है। आरोपी ने बताया कि उसकी मैकेनिक नगर में हार्डवेयर की दुकान है तथा वह बी कॉम तक पढ़ा लिखा है।



*इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में,* *174 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में*


इन्दौर-दिनांक 06 मई 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 05 मई 2019 के सुबह से आज दिनांक 06 मई 2019 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 174 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

*22 आदतन व 44 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार*
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 05 मई 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 22 आदतन व 44 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

*20 गैर जमानती(स्थायी), 19 गिरफ्तारी एवं 101 जमानतीवारण्ट तामील*
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 06 मई 2019 को 20 गैर जमानती(स्थायी), 19 गिरफ्तारी एवं 101 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

*जुऍं/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 33 आरोपी गिरफ्तार*
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 05 मई 2019 को 19.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अग्रवाल नमकीन की दुकान के पास गन्नें के रस की दुकान की पहली मंजिल पर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, शिवप्रसाद पिता शितलप्रसाद यादव, रफीक पिता अब्दुल हबीब, गोपाल पिता राधेश्याम अग्रवाल, राजेश पिता हीरालाल, फारूख पिता इब्राहिम खान, अनिल पिता रामनिवास महेश्वरी, शेरखान पिता भूरेखान, राजेंद्र पिता गुलाबचंद्र जैन, भुरेखाल पिता शकुरखाल, सलीम पिता उस्मान गनी, हरिशकंर पिता खेमलाल, सिद्दिक पिता मो इशाक, आनंद पिता बंसीलाल चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 38800 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्तकियें गयें।
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 05 मई 2019 को 22.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पीडब्लुडी कार्यालय के बाहर रविंद्र नगर सें सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, ऋषभ पिता अनिल शुक्ला, धनसुख पिता संतोष उपाध्याय, सौरभ पिता रामस्वरूप विश्नोई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 400 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 05 मई 2019 को  मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मुराई मौर्य धर्मशाला के पीछें खुलें मैदान में पिपलिया राव और ऋषि ढाबे के पीछे निर्माणाधीन मकान इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, आशिष पिता रियाज, इकबाल पिता युसूफ, रामबाबू पिता प्रभुलाल यादव, फुलसिंह पिता जगन्नाथ यादव, पकंज पिता नंदराम ठाकरिया और अजीतसिंह पिता बलवीरसिंह, विनय पिता भवानीशकंर, दिनेश पिता देशराज कौशल, जय पिता राजू कदम, लवलीसिंह पिता बलवीरसिंह छाबडा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना मंहू द्वारा कल दिनांक 05 मई 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना केआधार पर पासीपुरा खेत में मंहू और लालजी की बस्ती पुल के पास मंहू से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, कमल पिता स्व प्रेमचंद्र प्रजापत, गोपाल पिता सुदर प्रजापति, मनोज पिता राधेश्याम, लखन पिता पन्नालाल प्रजापत और कैलाश पिता गणेश, मोहन पिता मदनलाल प्रजापति, अशोक पिता मोतीलाल प्रजापति को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 3810 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

*अवैध शराब सहित 26 आरोपी गिरफ्तार*
पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 05 मई 2019 को 20.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लेंटर्न चौराहा से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 36 स्कीम न 78 इन्दौर निवासी रोहित पिता दीपक गरजें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 4560 रू. कीमत की 24 बाटल अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 05 मई 2019 को 21.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर निरंजनपुर नई बस्ती पिंक सिटी के सामनें से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 752निरजंनपुर नई बस्ती निवासी गोरर्धन पिता मैहरा जी चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1250 रूपयें कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 05 मई 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, शाहरूख पिता अब्दुल शाह, विक्रम पिता अनोखीलाल, फिरोज पिता साबिर अली, नितिन पिता कमल चौहान, अमित पिता झंटु, मो मुस्ताक लोधी, उमेश कनौजिया, समीर पिता मो हुसैन, हरिसिंह पिता मानसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 05 मई 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लाल गली परदेशीपुरा धर्मशाला के पास और सुगनीदेवी कालेज गेट के पास खाली जगह पर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, गोपाल पिता नारायण वर्मा और 385 बजरंग नगर इन्दौर निवासी धर्मेद्र पिता राजेंद्र चौधरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 05 मई 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थानाक्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 129 वृंदावन कालोनी बाणगंगा निवासी कुलदिप पिता शकंरलाल, बदल का भट्‌टा निवासी शुभम और 70 अर्चना नगर निवासी टीकाराम कुशवाह और 87 सुभाष कालोनी निवासी कमलेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 05 मई 2019 कों 19.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आमवाला चौराहा से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 129 वृदांवन कालोनी बाणगंगा निवासी कुलदीप पिता शकंरसिंह भदौरिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 05 मई 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, मुकेश पिता मनोहर बागवानी, अमन पिता प्रभु चौधरी, मो नशीर पिता इब्राहिम, मो लुकमान पिता हारून रसीद, नितिन पिता गोपालप्रसाद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना अन्नपुर्णा द्वारा कल दिनांक 05 मई 2019 कों 18.50बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लालबाग मेन गेट के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, परसराम पिता छोटेलाल चौधरी, अंशुल पिता महेश बर्मन, नितेश पिता दिलीप वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 4500 रूपयें कीमत की 24 बोटल अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

*सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेंवन करते हुए मिला, 01 आरोपी गिरफ्तार*
इन्दौर-दिनांक 06 मई 2019-पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 05 मई 2019 को 22.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अंग्रेजी वाईन शॉप के पास रोड किनारें से सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए मिलें, शीतल नगर निवासी भगवान पिता रमेश को पकडा गया। 
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

*अवैध हथियार सहित 09 आरोपी गिरफ्तार*
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 05 मई 2019 को 11.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गायत्री मंदिर के सामनें रविंद्र नगर से अवैधहथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 509 विनोबा नगर निवासी गणेश पिता आनंदीलाला को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से पृथक-पृथक एक अवैध फालिया जप्त किया गया।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 05 मई 2019 को 11.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुभाष नगर चौराहा आम रोड से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 41 पुरानी जीवन की फेल निवासी नितेश पिता स्व रामलाल वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से पृथक-पृथक एक अवैध छुरा जप्त किया गया। 
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 05 मई 2019 को 18.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आमवाला चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 5 बेकरी गली मालवा मिल इंदौर निवासी भारत पिता राजेश रैकवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 05 मई 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देशी कलाली के सामनें धार रोड चदंन नगर और राजनगर चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 414 रामानंद नगर निवासी राहुल पिता माणकचंद्र और 299 राजनगर निवासी कमल पितारायसिंह परमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक-एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 05 मई 2019 को 14.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अमर पैलेस कालोनी इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, महादेव नगर निवासी गणेश उर्फ डेनी पिता दिनेश सुर्यवंशी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 05 मई 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रमा इंग्ले गली आम रास्ता ऋषि पैलेस कालोनी से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 323 रमा इंग्ले गली आम रास्ता ऋषि पैलेस कालोनी निवासी विकास पिता मुकेश बसौड और अहरखेडी निवासी रवि पिता कैलाशनाथ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध चाकु व एक छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना मंहु द्वारा कल दिनांक 05 मई 2019 को 23.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सिमरोल रोड ब्रीज के नीचें कलाली के सामनें मंहू से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 149 श्रीराम नगर आशियाना कालोनी धारनाका मंहु निवासी विरेंद्र पिता रामकिशोर मिश्रा को पकडागया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।