इन्दौर - दिनांक २६ नवम्बर २०१०- शहर में हो रही अवैध हथियारों से हत्याओं को मद्देनजर रखते हुए श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर डी श्रीनिवास राव ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री महेश चन्द जैन को निर्देश दिया जिस पर उप निरीक्षक सोमा मलिक के नेतृत्व में एक टीम बनाकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री महेश चन्द जैन ने दिशा निर्देश देकर कार्य पर लगाया जो मुखबीर की सूचना प्राप्त हुई कि कोठारी मार्केट पार्किंग के पास अवैध हथियार विक्रय हेतु एक लड़का खड़ा हैं। सूचना पर टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछा, अपना नाम मनीष वर्मा पिता ईश्वरलाल वर्मा २८ साल नि० १८६० डी सुदामा नगर बताया एवं खरीदते हुए विजय पिता मुनीराम प्रजापत उम्र २३ साल नि० ९२/३७ इंदिरानगर इन्दौर बताया उनके कब्जे से २ माउजर पिस्टल अवैध हथियार मिले। पूछताछ करने पर बताया कि स्कीम नंबर ७१ स्थित जीम में कसरत करने जाते थे और बाडी बिल्डर बनकर दबंग होने का एहसास दिलाने हेतु अवैध हथियार रखना चाहते थे। उक्त कार्य को करने में उप निरीक्षक सोमा मलिक, प्र०आर० जगदीश मालवीय, आर० सुरेश मिश्रा, जितेन्द्र परमार का विशेष योगदान रहा।
Friday, November 26, 2010
फिल्म दबंग ने बनाया अवैध हथियार का सौंदागर
इन्दौर - दिनांक २६ नवम्बर २०१०- शहर में हो रही अवैध हथियारों से हत्याओं को मद्देनजर रखते हुए श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर डी श्रीनिवास राव ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री महेश चन्द जैन को निर्देश दिया जिस पर उप निरीक्षक सोमा मलिक के नेतृत्व में एक टीम बनाकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री महेश चन्द जैन ने दिशा निर्देश देकर कार्य पर लगाया जो मुखबीर की सूचना प्राप्त हुई कि कोठारी मार्केट पार्किंग के पास अवैध हथियार विक्रय हेतु एक लड़का खड़ा हैं। सूचना पर टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछा, अपना नाम मनीष वर्मा पिता ईश्वरलाल वर्मा २८ साल नि० १८६० डी सुदामा नगर बताया एवं खरीदते हुए विजय पिता मुनीराम प्रजापत उम्र २३ साल नि० ९२/३७ इंदिरानगर इन्दौर बताया उनके कब्जे से २ माउजर पिस्टल अवैध हथियार मिले। पूछताछ करने पर बताया कि स्कीम नंबर ७१ स्थित जीम में कसरत करने जाते थे और बाडी बिल्डर बनकर दबंग होने का एहसास दिलाने हेतु अवैध हथियार रखना चाहते थे। उक्त कार्य को करने में उप निरीक्षक सोमा मलिक, प्र०आर० जगदीश मालवीय, आर० सुरेश मिश्रा, जितेन्द्र परमार का विशेष योगदान रहा।
Labels:
अवैध हथियार,
गिरफ्तारी
अंधे कत्ल का आरोपी क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में। क्राईम ब्रांच द्वारा ५०००/- रूपये का ईनामी गिरफ्तार
इन्दौर - दिनांक २६ नवम्बर २०१०- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध महेश चन्द जैन ने बताया कि क्राईम ब्रॉंच इन्दौर की टीम ने थाना हाटपिपल्या जिला देवास में अंधे कत्ल के ५०००/- रूपये के ईनामी प्रकरण में फरार बदमाश फिरोज खान, खतीजा बी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की।
क्राईम ब्रांच को सूचना मिली कि थाना हाटपिपल्या जिला देवास में अंधे कत्ल के ५०००/- रूपये के ईनामी प्रकरण में फरार बदमाश फिरोज खान नि० कबूतर खाना वर्तमान में स्वर्णबाग कालोनी छिपकर रह रहा हैं। सूचना पर अपराध शाखा, के उप निरीक्षक मनीषराजसिंह भदौरिया की टीम को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। टीम के आरक्षक दीपक पंवार, रजाक खान ने मुखबीर के बताये सूचना के आधार पर स्वर्णबाग कालोनी से ईनामी बदमाश फिरोज खान के रहने का ठिकाना पता लगा लिया।
सूचना पर उप निरीक्षक मनीष भदौरिया, प्र०आर० पन्नालाल, आर० दीपक पंवार, तथा आर० रजाक खान ने तत्काल कार्यवाही करते हुए दबिश देकर १. फिरोज खान पिता अब्दुल रशीद उम्र ३० साल नि० कबूतर खाना इन्दौर २. खतीजा बी पति फिरोज खान नि० सदर को पकड़ने में सफलता प्राप्त की।
प्रकरण के मुख्य आरोपी फिरोज खान से बारीकी से पूछताछ करने पर जानकारी मिली कि फिरोज खान ने करीबन ५ वर्ष पूर्व फरीदा नि० बाड़ी कसरावद जिला खरगोन से घरवालों को बिना बताये चुपचाप शादी कर ली थी तथा दोनों पति पत्नी के रूप में रहने लगे थे। २ वर्ष पूर्व फिरोज के घर वालों ने फिरोज की शादी खतीजा बी नि० आमला ताज जिला देवास से सामाजिक रीति रिवाज से किया था। फिरोज की दूसरी पत्नी खतीजा को शादी के ६ माह बाद ही यह जानकारी लग गयी कि फिरोज की एक और पत्नी भी हैं। इसी बात पर फिरोज तथा खतीजा में आये दिन विवाद होने लगा तब फिरोज ने पहली पत्नी फरीदा को रास्ते से हटाने का प्लान बनाकर दिनांक २२/२३ मार्च २०१० की दरम्यानी रात फरीदा को स्कार्पियों जीप में बैठाकर अपने २ अन्य साथियों के साथ आमला ताज गांव अपने ससुराल ले गया जहां पर फरीदा से फिरोज तथा खतीजा के बीच विवाद होने लगा तभी फिरोज ने अपने साथियों के साथ मिलकर चाकू से फरीदा पर तावड़तोड़ वार कर घायल कर दिया तथा गला रेत कर उसकी हत्या कर दी। रात्रि में ही मृतिका फरीदा की लाश छिपाने के लिये देवगढ़ तरफ नाले में फेंक दिया।
आरोपी फिरोज ने पूछताछ पर बताया कि हत्या में उसके अलावा उसकी पत्नी खतीजा, ससुर साहनजर, सास मुमताज बी, साला कादर भी शामिल थे तथा फिरोज ने अपने दोस्त असलम तथा अनवर के भी प्लान में शामिल होना बताया। सूचना पर अशलम तथा अनवर को भी क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा पकड़कर पूछताछ की गई। उक्त आरोपी फिरोज तथा खतीजा प्रकरण में नामदर्ज हो चुके हैं। थाना प्रभारी हाट पिपल्या हरीश मोटवानी को सूचना देकर बुलाया गया जिनके द्वारा अग्रिम कार्यवाही हेतु फिरोज खान, खतीजा बी तथा संदेही असलम व अनवर को सुपुर्द किया।
प्रकरण में पुलिस अधीक्षक देवास द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी पर दिनांक २७.३.१० को ५०००/- रूपये का इनाम घोषित किया गया था।
कट्टा सहित फरार आरोपी क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में
इन्दौर - दिनांक २६ नवम्बर २०१०- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध महेश चन्द जैन ने बताया कि आज मुखवीर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति कट्टा लेकर मालवा मिल चौराहे के पास खड़ा हैं, जो किसी गंभीर बारदात कर सकता हैं, सूचना पर निरीक्षक एस०एस० यादव एवं टीम के प्र०आर० संजय भदौरिया, आर० विश्वास पाण्डे, रणवीरसिंह तथा इफि्खार खान को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया, टीम द्वारा मुखवीर के बताये सूचना के आधार पर घेराबंदी कर मालवामील चौराहे से संदिग्ध को पकड़ा तथा नाम पता पूछने पर राजेश पिता शंकरलाल गोस्वामी निवासी सांवेर हाल मुकाम राकेश जैन का मकान मांगलिया इन्दौर का होना बताया। मौके पर तलाशी लेने पर राजेश गोस्वामी की कमर से १२ बोर का एक देशी कट्टा अवैध रूप से रखे पाया गया जिसे बरामद कर आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही थाना परदेशीपुरा में की जा रही हैं।
पकड़े गये आरोपी राजेश गोस्वामी से पूछताछ करने पर जानकारी मिली कि आरोपी थाना औद्यौगिक क्षेत्र जिला रतलाम के अप०क्र० ४९/१० धारा ३७९, ४२०,४७३ भादवि में फरार चल रहा हैं तथा इस प्रकरण में इसके साथी पूर्व में पकड़े जा चुके हैं जिनसे चोरी के २ ट्रक बरामद किये गये थे। इन्दौर से भी चोरी के ट्रक के संबंध में आरोपी से पूछताछ की जा रही हैं।
क्राईम ब्रांच द्वारा तीन शातिर नकबजन गिरफ्तार सोने चांदी के जेवरात बरामद
इन्दौर -दिनांक २६ नवम्बर २०१०- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध महेश चन्द जैन ने बताया कि आज क्राईम ब्रॉंच इन्दौर की टीम ने तीन शातिर नकबजनों को पकडा जिन्होने पुलिस थाना अन्नपूर्णा थाना क्षैत्र से कई नकबजनी करना कबूला है, जिनसे चोरी गये सोना, चॉंदी के जेवरात बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
क्राईम ब्रांच को सूचना मिली की तीन नकबजन है जो कि आजकल ऋषि पैलेस में किराये से कमरे लेकर रह रहे है, सूचना से उप निरीक्षक अनिल सिह को सूचित कर नकबजनों को पकडने के लिये लगाया गया। टीम द्वारा अथक प्रयास करते हुऐ बताये गये हुलिये के आधार पर प्रभू पिता मडिया, मानकर ३५ साल नि.ऋषि पैलेस , जितेन्द्र उर्फ गोविन्द पिता मधुमानकर २१ साल नि. कुक्षी धार हाल मुकाम ऋषि पैलेस ३ सुरेश पिता शोभाराम मानकर २१ साल नि. ग्राम सिघाना जिला धार हाल सदर को पकडकर कडी पुछताछ की तो आरोपियों ने बताया कि उन्होने थाना अन्नपूर्णा क्षैत्र के सुदामा नगर में चोरी करना कबुल किया ।
पकडे गये आरोपी पूर्व में सुदामा नगर झुग्गी झोपडी में रहते थे। वारदात कर यह वापस अपने गाव चले जाते थे। आरोपी प्रभु भी पूर्व में अन्नपुर्णा, चन्दन नगर, राजेन्द्र नगर, चोरी की वारदात में पकडा जा चुका है, जिसमें इसके गिरफ्तारी व स्थाई वारंट लंबित है। २. जितेन्द्र पिता मधु मानकर के थाना अन्नपूर्णा में चेन स्नेचिग में बन्द हो चुका है, तथा २००८ से चाकू मारने की घटना से प्राणघातक हमला कर फरार चल रहा है। इस पर भी इसके गिरफ्तारी व स्थाई वारंट लंबित है। सुरेश पिता शोभाराम भी पूर्व में अन्नपुर्णा थाने में पकडा जा चुका है इसके गिरफ्तारी व स्थाई वारंट लंबित है।
उक्त आरोपियों से चोरी गये सोना चॉंदी के जेवरात बरामद कर अग्रिम कार्यवाही अन्नपुर्णा थाने द्वारा की जा रही है। पकडे गये आरोपियों को पकडने में उनि अनिल सिह चौहान, आर. राजभान, बशीर खान, आर. रामपाल, आर. रामप्रकाश बाजपेयी, की सराहनीय भूमिका रही है।
Labels:
चोरी गिरफ्तारी
१० आदतन ०७ संदिग्ध गिरफ्तार
इन्दौर - दिनांक २६ नवम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २५ नवम्बर २०१० को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए १० आदतन तथा ०७ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० तथा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Labels:
गिरफ्तारी
४ स्थाई, ४२ गिरफ्तारी व ४८ जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर - दिनांक २६ नवम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में ४ स्थाई, ४२ गिरफ्तारी व ४८ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में ४ स्थाई, ४२ गिरफ्तारी व ४८ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
अवैध शराब बेचते हुए ०२ गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक २६ नवम्बर २०१०- पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक २५ नवम्बर २०१० को १७.२० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर निहालपुरा मंडी इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले चंगूराम पिता तेजसिंह भील (४०) तथा बुद्वनगर इंदौर निवासी संगीता पति देवकुमार महार (३५) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १५०० रूपये कीमत की २० क्वाटर तथा ०८ लीटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
शराब
जुऑ खेलते हुये १८ युवक गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक २६ नवम्बर २०१०- पुलिस थाना एमआयजी द्वारा कल दिनांक २५ नवम्बर २०१० को १५.०० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर श्रीनगर काकड इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये सलीम, नईम तथा युनूस को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १७५० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक २५ नवम्बर २०१० को १५.३० बजे रघुनंदन कॉलोनी इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले यही के रहने वाले योगेष, संतोष तथा सुनील को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १६३० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २५ नवम्बर २०१० को बाणगंगा क्षेत्रांतर्गत ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले रामकृष्ण, रोषनलाल, ओंकारलाल, हरीराम, पप्पू, उमाषंकर, कमल तथा हबीब खॉ को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १२५० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २५ नवम्बर २०१० को १३.१५ बजे एमव्हायएच टेम्पो स्टैण्ड इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये शेख मुनीम, परवेज, विरेन्द्र तथा राजू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ७९० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
अवैध हथियार सहित ०८ बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर - दिनांक २६ नवम्बर २०१०- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २५ नवम्बर २०१० को २२.५० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मूसाखेडी चौराहा के सामने इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले झोपडपट्टी चोईथराम मंडी के पास इंदौर निवासी इकबाल पिता कल्लू खॉ (२२) तथा दुर्गानगर इंदौर निवासी पप्पू पिता गजराज (२८) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १-१ चाकू बरामद किया गया।
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक २५ नवम्बर २०१० को १७.५० बजे गीताभवन चौराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ८४ कोयला बाखल इंदौर निवासी शकील पिता शब्बीर खान (२२), १०/१ पीव्हाय रोड इंदौर निवासी आसीफ पिता याकुब खान तथा २०२ नयापुरा इंदौर निवासी वसीम पिता शकील अंसारी (२१) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से तीन छुरे बरामद किये गये।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २५ नवम्बर २०१० को २०.१५ बजे पुराना नाका टैक्सी स्टैण्ड के पास इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ६०२ मुखर्जी नगर इंदौर निवासी राजेन्द्र पिता षिवप्रसाद पाल (२३) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया।
पुलिस थाना एमआयजी द्वारा कल दिनांक २५ नवम्बर २०१० को १२.१५ बजे एलआयजी तिराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले जोषी मोहल्ला हरदा निवासी अनिल पिता मुकेष (२३) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया।
पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक २५ नवम्बर २०१० को १२.०५ बजे नगीन नगर चौराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले राजेष पिता नानूराम (१८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया गया।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
Labels:
अवैध हथियार
Subscribe to:
Posts (Atom)