Saturday, September 22, 2012

कुखयात गुण्डा गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 22 सितंबर 2012-    पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इंदौर डॉ. आशीष व्दारा शहर में बढते हुये अपराधों की रोकथाम के लिये तथा गुण्डो के विरूद्व कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। थाना प्रभारी बाणगंगा योगेश सिंह तोमर को सूचना प्राप्त हुई कि थाना मल्हारगंज का हिस्ट्रीशीटर बदमाश मुन्ना कौशल उर्फ मुन्ना कोचरा (47) निवासी लक्ष्मीपुरी कॉलोनी, बाणगंगा थाना क्षैत्रांतर्गत उत्पात मचा रहा है तथा लोगो को डरा धमका रहा है। सूचना पर से थाना प्रभारी बाणगंगा द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया तथा आदतन अपराधी होने से इसके विरूद्व धारा 110 जा.फौ. के तहत्‌ कार्यवाही कर जेल भेजा गया। मुन्ना कौशल उर्फ मुन्ना कोचरा के विरूद्व इंदौर शहर के विभिन्न थानों विशेषकर थाना एरोड्रम, मल्हारगंज व बाणगंगा में लूट के 2 प्रकरण, हत्या के प्रयास का 01 प्रकरण, उद्‌दापन का 01 प्रकरण तथा घर मे घुसकर मारपीट करना, प्लॉट पर अवैध कब्जा व खाली कराना जैसे करीब 30 प्रकरण पंजीबद्ध होकर विचाराधीन है।

मध्य प्रदेश मूकबधिर पुलिस सहायता केन्द्र, इंदौर पुलिस एवं आनंद सर्विस सोसायटी की साझा पहल

इन्दौर-दिनांक 22 सितंबर 2012- श्री ज्ञानेन्द्र पुरोहित सचिव आनंद सर्विस सोसायटी मूकबधिर संस्था द्वारा बताया गया कि कल दिनांक 23 सितंबर को अंर्तराष्ट्रीय मूकबधिर दिवस होने से विभिन्न स्थानो से आ रहे मूकबधिर बच्चों का रोटरी क्लब ऑफ इंदौर अपटाउन तथा इनर व्हील क्लब ऑफ इंदौर अपटाउन द्वारा स्वागत किया जा रहा है।  कल अंर्तराष्ट्रीय मूकबधिर दिवस पर सुबह 09.00 - 12.00 बजे के बीच बर्फी फिल्म का प्रदर्शन किया जावेगा तथा शाम 04.00-06.00 बजे के बीच मूकबधिर बच्चों द्वारा यातायात के लिये जागरूकता रैली निकाली जावेगी। शाम को 07.00-08.30 बजे के बीच जालसभा गृह में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जावेगा। जिसमे ऐसे 15 लोगो को पुरूस्कृत किया जावेगा जिन्होने मूकबधिरो की सहायता हेतु कार्य किये हो।
        मध्यप्रदेश मूकबधिर पुलिस सहायता केन्द्र का शुभारंभ 07 सितंबर 2002 को मध्यप्रदेश के तत्कालीन पुलिस महानिदेशक श्री डी.सी. जुगरान के द्वारा थाना तुकोगंज मे किया गया था। इस केन्द्र का प्रस्ताव मूकबधिर बच्चों हेतु कार्य करने वाली संस्था आनंद सर्विस सोसायटी के द्वारा दिया गया था, इसे पुलिस मुखयालय की अनुमति के बाद प्रारंभ किया गया था।
केन्द्रप्रारंभ करने का कारण - साईन पोस्ट मेगजीन के अनुसार भारत मे मूकबधिरों की आबादी 78 लाख है। म.प्र. में इनकी आबादी 3 लाख व इंदौर जिले में लगभग 35 हजार है। इनके लिये पूरे भारत में कहीं भी ऐसा थाना नही था जो कि मूकबधिर मित्र थाना हो। थाना प्रभारी के मार्गदर्शन मे आनंद सर्विस सोसायटी के प्रशिक्षित के माध्यम से शिकायत दर्ज करायी जाती है। इस दौरान पुलिस को मिलने वाले गुमशुदा बच्चों को इस केन्द्र के द्वारा संचालित शेल्टर होम-ई के 133, स्कीम नं. 54 विजयनगर इंदौर में रखकर उनको शिक्षण एवं प्रशिक्षण व उनके पुनर्वास के लिये प्रयास किये जाते है।
केन्द्र में पंजीबद्ध मामले - इस केन्द्र में अभी तक कुल 130 शिकायते दर्त हो चुकी है। इसमें से 18 बलात्कार, 10 छेडछाड, 05 मारपीट, 30 अद्गलील संकेतों से परेशान करना, चेकबाउन्स संपत्ती से बेदखल, पारिवारिक विवाद आदि के मामले हैं। इन्हे म.प्र. के विभिन्न मूखबधिर थानों एवं न्यायालयों में सांकेतिक भाषा में अनुवाद कर व काउन्सलिंग कर मदद्‌ की गयी। हाल ही मे देपालपुर गैंगरेप केस में संस्था की संचालक श्रीमति मोनिका पुरोहित ने सांकेतिक भाषा में बयान दर्ज कराये थे।
केन्द्र केद्वारा मूकबधिरों के लिये किये गये पुनर्वास कार्य - इस केन्द्र के द्वारा मूकबधिरो के दो परिचय सम्मेलन आयोजित कराये गये इसमे करीब 22 जोडे तय हुये जिनका विवाह अग्रवाल समाज तथा तुकोगंज पुलिस के सहयोग से सामूहिक विवाह समारोह कराया गया। अंर्तराष्ट्रीय बधिर दिवस पर इन मूकबधिरों की जागरूकता रैली निकाली गयी। इनके द्वारा थाना प्रभारी तुकोगंज अशोक तिवारी के नेतृत्व में बालविनय मंदिर मे वृक्षारोपण किया गया। रोजगार के लिये भरत सिंह गौर के सहयोग से करीब 70 मूकबधिरो को रोजगार उपलब्ध कराया गया। इंदौर पुलिस के सहयोग से मुन्नाभाई एमबीबीएस, शोले, गांधी व तारे जमी पर को सांकेतिक भाषा में डब कर थाना तुकोगंज परिसर में दिखाया गया।
केन्द्र से संबंध संस्था - इस केन्द्र को संचालित करने वाली आनंद सर्विस सोसायटी के द्वारा इंदौर, धार, अलिराजपुर, खण्डवा मे मूकबधिर शेल्टर होम का संचालन किया जा रहा है। इनमें करीब 300 मूकबधिर बच्चे निवासरत है तथा करीब 7 हजार 500 मूकबधिर व अन्य निःशक्त बच्चे रीवा, खण्डवा व इंदौर में समूदाय आधारित पुनर्वास में शिक्षा ग्रहण कर रहे है। इस संस्था के द्वारा हुजरात कोतवाली ग्वालियर,लार्डगंज थाना जबलपुर, महिला थाना रीवा मे भी मूकबधिर पुलिस सहायता केन्द्र का संचालन किया जा रहा हैं।
केन्द्र के सहयोगी - इस केन्द्र व संस्था के संचालन मे विशेष रूप से रोटरी क्लब ऑफ इंदौर अपटाउन, इनरव्हील क्लब ऑफ इंदौर अपटाउन, रचना अग्रवाल, मुक्ता दुबे, रूकमणी दुबे, नीलम गाबा, श्रीमति सुभदा सिह, रविन्द्र अग्रवाल, विनोद तापडिया महिला एव बालविकास अधिकारी श्री विशाल नाडकर्णी एवं विश्व बंधुत्व आन्दोलन संस्था का सहयोग रहा है। आज के इस कार्यक्रम के प्रायोजक एस.बी.आई. बेंक के श्री अभय चौधरी जनरल मैनेजर मिड कार्पोरेटेड रीजनल ऑफिस है।
    पुलिस महानिरीक्षक इंदौर झोन इंदौर श्रीमति अनुराधा शंकर एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री ए. सांई मनोहर द्वारा भी उचित मार्गदर्शन एवं निर्देशन संस्था को दिया जा रहा है।



08 आदतन तथा 18 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 22 सितंबर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 21 सितंबर 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 08 आदतन तथा 18संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 स्थाई, 84 गिरफ्तारी, 293 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 22 सितंबर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 21 सितंबर 2012 को 06 स्थाई, 84 गिरफ्तारी व 293 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले 14 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 22 सितंबर 2012- पुलिस थाना एमआयजी द्वारा कल दिनांक 21 सितंबर 2012 को 20.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जगजीवनराम नगर से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले टेमू, बाबूलाल, मोनू, रामकुमार, राजकुमार तथा जितेन्द्र को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 12 हजार 400 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिसथाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक 21 सितंबर 2012 को लसूडिया थाना क्षेत्रान्तर्गत से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले राहुल गांधी नगर निवासी अजय पिता इंदौरी(20), 217 द्गिाक्षक नगर निवासी महेद्गा पिता छगनलाल (31) तथा सोमनाथ की चाल निवासी मुकेद्गा पिता गोपाल (25) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 2 हजार 310 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपरकण बरामद किये गये।
         पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 21 सितंबर 2012 को 14.10 बजे शासकीय स्कूल के सामने नंदानगर से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले संदीप, जितेन्द्र, उत्तम, दीपक, गर्भित उर्फ योगी को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1 हजार 240 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब ले जाते हुए मिले 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 22 सितंबर 2012- पुलिस थाना बडगौदा द्वारा कल दिनांक 21 सितंबर 2012 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मॉ बैष्णो देवी ढाबा के पीछे नांदेड से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिले सिरसोदिया गुजरीनिवासी लालू पिता दिनेश भील (19) तथा थवलाय निवासी कल्लू पिता रतन मोची (40) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1 हजार 500 रूपये कीमत की 49 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 21 सितंबर 2012 को 19.00 बजे दतोदा ग्राम से अवैध शराब ले जाते हुए मिले 4 मील दतोदा निवासी राम पिता रतन (36) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 720 रूपये कीमत की 18 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।