Tuesday, October 26, 2010

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों की नवीन पदस्थापना

इन्दौर -दिनांक २६ अक्टूबर २०१०- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री अरविन्द्र तिवारी को मध्यप्रदेष षासन के आदेष के पालन मे आज दिनांक २६/१०/२०१० को अपरान्ह में कार्यमुक्त किया गया है। इनके स्थान पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री महेषचन्द्र जैन को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,अपराध शाखा,इन्दौर पदस्थ किया गया है, तथा नवागत आईपीएस श्री कुमार सौरभ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इन्दौर शहर (पूर्व) किया गया है।

ट्रक चालक को रोककर लूट करने वाले तीनो आरोपी गिरफ्तार, तत्परतापूर्वक कार्यवाही करने वाले पुलिस अधिकारी/कर्मचारी पुरूष्कृत

इन्दौर- दिनांक २६ अक्टूबर २०१०-पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मकरंद देउस्कर ने बताया कि कल दिनांक २५.१०.१० के २३.३० बजे फरियादी निहालसिंह पिता चंदनसिंह यादव (४६) निवासी ग्राम घाटा बिल्लौद जिला धार ने पुलिस कण्ट्रोल रूम इंदौर स्थित १०० नंबर पर सूचना दिया कि हिरोहोन्डा मोटरसायकल क्रं. एमपी-०९/एमपी/७५२६ पर आये तीन अज्ञात बदमाषो ने आज छीनांक २५.१०.१० के २१.०३ बजे चोईथराम स्कूल के पास थाना लसूडिया क्षेत्रांतर्गत मेरा ट्रक क्रं. एमपी-११/एच/००६२ को रोककर मुझे व मेरे क्लीनर को डरा धमकाकर ३२०० रूपये नगदी छीनकर भाग गये है।
       इस सूचना पर कण्ट्रोल रूम द्वारा तत्परकता पूर्वक कार्यवाही करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व महेषचंद्र जैन, नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर अमरेन्द्रसिंह, थाना प्रभारी लसूडिया विजय शंकर द्विवेदी एवं क्षेत्र में गस्त कर पीसीआर-१ तथा बॉज स्कवॉड को फरियादी द्वारा बतायी गई मोटरसायकल क्रं. एवं आरोपियों के हुलिया के आधार पर क्षेत्र में तलाष हेतु सूचित किया गया। नगर पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्रसिंह के मार्गदर्षन में थाना प्रभारी लसूडिया, बॉज स्कवॉड तथा पीसीआर वैन-१ द्वारा क्षेत्र में लगातार अपराधियों का पीछा करते हुए बायपास से आरोपी १. सुरेष पिता धनसिंह भील (२४) निवासी ग्राम कुण्डया थाना बलवाडा जिला खरगोन, २. भूरसिंह पिता दलसिंह भील (२२) निवासी ग्राम कुण्डया थाना बलवाडा जिला खरगोन हाल मुकाम ओमेक्स सिटी के पास बायपास इंदौर तथा ३. तौलसिंह पिता छबडिया भील (६०) निवासी ग्राम इंदला थाना टांडा जिला धार को हिरोहोन्डा मोटरसायकल क्रं. एमपी-०९/एमपी/७५२६ सहित हिरासत में लेकर लसूडिया थाने लाकर उक्त ट्रक ड्रायवर के साथ की गई लूट के संबंध में पूछताछ की गई तो तीनो ने आरोपियों ने उपरोक्त लूट करना स्वीकार कर लिया।
      पुलिस लसूडिया द्वारा फरियादी निहालसिंह पिता चंदनसिंह यादव (४६) निवासी ग्राम घाटा बिल्लौद जिला धार की रिपोर्ट उपरोक्त तीनो आरोपियों १. सुरेष पिता धनसिंह भील (२४) निवासी ग्राम कुण्डया थाना बलवाडा जिला खरगोन, २. भूरसिंह पिता दलसिंह भील (२२) निवासी ग्राम कुण्डया थाना बलवाडा जिला खरगोन हाल मुकाम ओमेक्स सिटी के पास बायपास इंदौर तथा ३. तौलसिंह पिता छबडिया भील (६०) निवासी ग्राम इंदला थाना टांडा जिला धार के विरूद्व धारा ३९२ भादवि के तहत्‌ प्रकरण दर्ज कर इनके कब्जे से लूटे गये रूपये बरामद कर लिये गये है।
         उल्लेखनीय है कि फरियादी निहालसिंह अपना ट्रक क्रं. एमपी-११/एच/००६२ को छावनी से माल खाली कर बायपास होते हुए सांवेर रोड बाणगंगा क्षेत्र में माल भरने के लिए जा रहा था तभी उपरोक्त तीनो आरोपियों ने चोईथराम स्कूल के पास थाना लसूडिया क्षेत्र में ट्रक के आगे मोटरसायकल अडाकर ट्रक को रोककर, फरियादी से ३२०० रूपये छीनकर भाग गये थे।
          वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री डी.श्रीनिवास राव द्वारा पुलिस कण्ट्रोल रूम पर तैनात अधिकारी/कर्मचारी, लसूडिया बॉज स्कवॉड के जवान तथा पीसीआर वैन प्रथम पर तैनात कर्मचारियों को निचे लिखे अनुसार नगद ईनाम से पुरूष्कृत कर इनके त्वरित कार्यवाही की सराहना की है।


dzaekad
uke in lfgr
rSukrh dk;Z
jkf’k
1
vkj-  izrki
ihlhvkj&izFke
 ,d gtkj :-
2
vkj- txnh’k
ihlhvkj&izFke
,d gtkj :-
3
vkj-  j?kqohjflag
ihlhvkj&izFke
,d gtkj :-
4
vkj- pkyd  fd’ku
ihlhvkj&izFke
,d gtkj :-
5
vkj-  vVy fcgkjh
CkkWt LdokWM
ikWp lkS :-
6
vkj-  larks"k
ckWt LdokWM
ikWp lkS :-
7
izvkj- jsfM;ks ?ku’;keflag
d.Vªksy :e
nks lkS ipkl :-
8
vkj- jsfM;ks fot; njckj
d.Vªksy :e
nks lkS ipkl :-
9
izvkj- lqyrku
d.Vªksy :e
nks lkS ipkl :-
10
vkj- nhid
d.Vªksy :e
nks lkS ipkl :-
11
vkj- jsfM;ks ;’koarflag
d.Vªksy :e
nks lkS ipkl :-
12
vkj- x.kir
d.Vªksy :e
nks lkS ipkl :-

पुरूष्कृत किये गये अधिकारी/कर्मचारियों का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व के साथ फोटोग्राफ

०३ आदतन २७ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २६ अक्टूबर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २५ अक्टूबर २०१० को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०३ आदतन तथा २७ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

२ स्थाई, ५७ गिरफ्तारी व १४२ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक २६ अक्टूबर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में २ स्थाई, ५७ गिरफ्तारी व १४२ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत २ स्थाई, ५७ गिरफ्तारी व १४२ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुए २२ युवक गिरफ्‌तार

इन्दौर - दिनांक २६ अक्टूबर २०१०- पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक २५ अक्टूबर २०१० को २१.३० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर भावसार धर्मषाला के पास गौतमपुरा से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले यही के रहने वाले नरेन्द्र, रोहित, रवि, दीपक, बंटी, पर्वतसिंह, ललीत, गोलू, सतीष, जगदीष, रमेष, नरेन्द्रसिंह तथा शेरू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १० हजार २५० रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक २५ अक्टूबर २०१० को १७.०० बजे मालवीय नगर आटा चक्की के पास इंदौर से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले लक्की, गोपालसिंह, अरविंद, मुकेष तथा सचिन को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २२३० रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये।
         पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक २५ अक्टूबर २०१० को १५.०५ बजे गंजी कंपाउंड इंदौर से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले विषाल, ब्रजेन्द्र तथा आकाष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ८०० रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब सहित युवक गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २६ अक्टूबर २०१०- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २५ अक्टूबर २०१० को १५.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर यादव नगर के पास मूसाखेडी इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले प्रकाष पिता नंदलाल (५३) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १२३० रूपये कीमत की २१ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्‌तार कर इसके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित तीन बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २६ अक्टूबर २०१०- पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक २५ अक्टूबर २०१० को ०९.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बांबे अस्पताल के पास सर्विस रोड इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले कारसदेव नगर इंदौर निवासी प्रवीण उर्फ राकेष पिता रमेषचंद्र (२५) तथा कैलाष कुटी तलावली चांदा इंदौर निवासी मनीष पिता अमुलसिंह ठाकुर (१९) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमषः १ गंडासा तथा १ चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक २५ अक्टूबर २०१० को १२.१० बजे एमआर-१० चौराहा वाईन शॉप के पास इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ८५३ सुखलिया इंदौर निवासी राजेन्द्र पिता माणकप्रसाद (२६) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा तीनो आरोपियो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।