Friday, April 24, 2020

इंदौर पुलिस के लिय सुखद खबर √ कोरोना से लड़कर, इंदौर पुलिस के तीन योद्धाओं ने दी इस महामारी को मात।




            आईजी एवं डीआईजी सहित साथी पुलिस अधिकारियों ने स्वागत कर दी शुभकामना।

इंदौर 24 अप्रैल, 2020- वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए, लॉक डाउन/कफ्र्यू आदेश के पालन हेतु, इन्दौर पुलिस द्वारा कड़ी चुनौतियों का सामना करते हुए अपनी कठिन ड्यूटी को अंजाम देते हुए, इस महामारी से वीर योद्धाओं की तरह लड़ रही है। इस लड़ाई के दौरान हमारे कुछ वीर साथीगण अति. पुलिस अधीक्षक महूं श्री अमित तोलानी (भापुसे), थाना प्रभारी मानपुर श्री आदित्य मिश्रा (भापुसे), एवं आरक्षक सोनू नामदेव इस बीमारी से ग्रसित होकर हाॅस्पिटल में ईलाजरत् थे, जो आज स्वस्थ होकर वापस आ गये।
                उक्त तीनों पुलिस के जांबांजो का स्वागत करते हुए पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर ज़ोन श्री विवेक शर्मा एवं पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायण चारी मिश्र ने कहा कि आप सभी पर हमें फक्र है कि, आपने बता दिया कि हम इंदौर पुलिस के वीर सिपाही है, जो कि कितनी भी परेशानियां आ जाएं उनसे डरने वाले नहीं है, बल्कि उससे डटकर मुकाबला कर, जंग को जीतने वालों में से है।
                कोरोना वायरस के संक्रमण से ग्रसित होने पर, श्री अमित तोलानी (भापुसे) अति. पुलिस अधीक्षक महूं का अरविंदो हाॅस्पिटल में उपचारार्थ थे, वहीं श्री आदित्य मिश्रा (भापुसे), थाना प्रभारी मानपुर का चोईथराम हाॅस्पिटल में तथा आरक्षक सोनू नामदेव का इंडेक्स हाॅस्पिटल में ईलाज चल रहा था। इन तीनों द्वारा चिकित्सकों द्वारा किये जाने वाले ईलाज के साथ-साथ अपने मनोबल व दृढ़ विश्वास को बनाये रखते हुए, इस बीमारी को मात देकर आज स्वस्थ होकर आ गये और  उन्होने कहा कि वे इंदौर पुलिस की लड़ाई में पुनः शामिल हो इस जंग को जीत के अंजाम तक जरूर लेकर जायेगें। इनके आगमन पर सभी साथी अधिकारी/कर्मचारीगणों ने ताली बजाकर इनका स्वागत किया एवं उन्हे शुभकामनाएं दी।





कोरोना फाइटर्स पुलिस कर्मियों की सुरक्षा हेतु हैंड सेनिटाईजर व लिक्विड सोप उपलब्ध करवाने वाले श्री दीपक व्यास एवं श्री शैलेंद्र सियाल जी को किया CHAMPIONS of the Day 🏆 के रूप मे सम्मानित


CHAMPION OF THE DAY

 23-04-2020

 Mr.DEEPAK VYAS & Mr. SHAILENDRA SIAL

Indore Police salutes the persons who are supporting the police and public in these challenging times through their personal efforts.🏆



 वर्तमान में कोरोना वायरस के चलते  संकटपूर्ण समय में सभी प्रशासन पुलिस विभाग स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम और सफाई कर्मी एवं सुरक्षा कर्मी जो दिन-रात घर से बाहर रहके अपने समाज की सुरक्षा और देख रेख कर रहे है। इन कोरोना फाइटर्स का ध्यान रखते हुए, श्री दीपक व्यास एवं श्री शैलेंद्र सियाल हिंदुस्तान यूनिलिवर लिमिटेड इंदौर, द्वारा जिला पुलिस बल इंदौर को उक्त महामारी से बचाव हेतु 3000 Lifebuoy soap, 200 Lifebuoy liquid soap, 100 Sanitizer  उपलब्ध करवाये हैं।

श्री दीपक जी व श्री शैलेंद्र जी ने कहा कि इस महामारी से लड़ने वाले समाज के इन योद्धाओं का सुरक्षित रहना बहुत महत्वपूर्ण हैं, अतः इनकी सुरक्षा का ध्यान रखना हमारा परम कर्तव्य होना चाहिये । इसी को ध्यान में रखते हुए समाज के इन रक्षकों की स्वास्थ्य सुरक्षा हेतु उनका ये छोटा सा प्रयास हैं। साथ ही उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि, इस महामारी से जीतने के लिए, इन योद्धाओं का साथ देते हुए लॉकडाउन का सख़्ती से पालन करे व प्रशासन को सहयोग कर अपने परिवार व समाज को बचाएं |

इन्दौर पुलिस इस महत्वपूर्ण समय में श्री दीपक व्यास जी एवं श्री शैलेंद्र सियाल जी  द्वारा संवेदनशीलता के साथ किए जा रहे कार्य की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद के साथ CHAMPIONS of the Day  के रूप में सम्मानित करती हैं।



कोरोना से जंग जीत, स्वस्थ होकर 25 और मरीज लौटे घर।


·       
·        इंडेक्स अस्पताल पहुंचकर जनप्रतिनिधियों सहित कलेक्टर और डीआईजी ने दी सभी को शुभकामनाएं

इंदौर 24 अप्रैल, 2020- वैश्विक महामारी कोरोना कोविड-19 वायरस की चपेट में आए 25 पीड़ित जो कि इंडेक्स हाॅस्पिटल में विगत कई दिनों से ईलाजरत् थे, उनके लिये आज का दिन बड़ी खुशियों भरा रहा। आज नेमावर रोड स्थित इंडेक्स हाॅस्पिटल से 25 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया, जिनका अभिवादन सांसद इंदौर श्री शंकर लालवानी, बीजेपी के वरिष्ठ पदाधिकारी श्री कैलाश विजयवर्गीय सहित कलेक्टर इंदौर श्री मनीष सिंह एवं डीआईजी इन्दौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र द्वारा करते हुए, सभी को शुभकामनाएं दी।

                कोरोना कोविड-19 बीमारी से ग्रसित निम्न 25 नागरिकगणों का पिछले 15 दिनों  से इंडेक्स हाॅस्पिटल में ईलाज चल रहा था, जो इस महामारी को मात देकर आज घर के लिये रवाना हुए- हुसैन महाल्दार, अहमद फराज, सोमी नायक, परबीन बी, जैनाब शेख, शिवम, कैफ, अशोक जसनानी, विजय, सोनू नामदेव, अब्बास मेनन, सलमान मेनन, मोहम्मद इदरिश, यास्मिन, शोएब, सलीम अंसारी, शकीला, धर्मेंद्र, शेख खालिद, मुन्ना अंसारी, प्रणय पांडे, फैज शेख, वहीद शेख, अदमजी एवं सानिया फातिमा शामिल हैं।

                इस अवसर पर इंदौर सांसद श्री शंकर लालवानी एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी श्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कोरोना से बचाव में लगे प्रशासनिक अधिकारी, डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ सभी भगवान के दूत बनकर कार्य कर रहे हैं। इनके अथक प्रयास से ही आज इंडेक्स मेडिकल कॉलेज एवं रिसर्च सेंटर से कोविड-19 के 25 मरीज स्वस्थ होकर घर जा रहे हैं, यह हमारे लिये एक उपलब्धि की बात है। आज जो लोग इस अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं, उन्हें नया जन्म मिला है। हम सभी को बीमारी से डरने की जरूरत नहीं है, बल्कि सतर्क रहने की जरूरत है। इलाज से बचाव अच्छा होता है। उन्होने सभी को स्वस्थ होने पर हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए, उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा कहा कि सभी व्यक्ति सामाजिक दूरी का पालन करते हुए, आवश्यक सावधानी एवं सतर्कता बरतें।

                इस अवसर पर कलेक्टर इंदौर एवं डीआईजी इंदौर ने कहा कि इस महामारी को हराने में हम सभी दिन-रात एक कर लगे हुए है, हम बहुत जल्द इस बीमारी पर पूरी तरह नियंत्रण पा लेंगे। उन्होनें स्वस्थ होने वाले सभी व्यक्तियों को शुभकामनाएं देते हुए, सभी से अनुरोध किया कि वे भी सावधानी एवं सतर्कता बरतें तथा अन्य लोगों को भी इस बीमारी से बचाव हेतु सावधानी रखने के लिये प्रेरित करने की बात कही। इस अवसर पर इंडेक्स हाॅस्पिटल के डाॅक्टर्स एवं स्टाफ ने भी सभी को स्वस्थ होने पर बधाई दी।




· इन्दौर पुलिस द्वारा कंटेनमेंट क्षेत्रों मे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम निगरानी हेतु बनाया गया स्पेशल कंट्रोल रूम।




·        इस कंट्रोल रूम के द्वारा शहर में विभिन्न स्थानों पर 573  सीसीटीवी कैमरों के माघ्यम से लाॅक-डाउन का उल्लघंन करने वालों पर रखी जायेगी सतत कड़ी नजर।

·        फेज-2 में इसे 1000 कैमरों के ग्रिड में करेंगे अपग्रेड । 

·        यह ग्रिड मौजूदा सिटी सर्विलांस के 600 कैमरों के ग्रिड को सप्लीमेंट करेगी ।  .

इंदौर - दिनांक 24 अप्रेल 2020-  वर्तमान परिदृश्य में कोरोना वायरस से आम-जनता के स्वास्थ्य एवं जीवन की सुरक्षा के मद्देनजर जनसामान्य के स्वास्थ्य हित व लोक-शांति बनाये रखने उद्देश्य से जिला दंडाधिकारी इंदौर द्वारा लॉक-डाउन/कफ्र्यु का आदेश पारित किया गया है।
                उक्त लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों एवं कंटेनमेंट क्षेंत्रो पर भी पैनी नजर रखी जा सके और उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा सके इसी उद्देश्य से पुलिस महानिदेशक महोदय मध्य प्रदेश श्री विवेक जौहरी के निर्देशों के पालन में पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन इंदौर श्री विवेक शर्मा व पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र के मार्गदर्शन में नगर निगम आयुक्त श्री आशीष सिंह के सहयोग से शहर के अत्याधिक प्रभावित क्षेत्रों मे लाॅकडाउन का सख्ती से पालन सुनिश्चित करनें के लिए स्मार्ट सिटी इन्दौर के माध्यम से रानी सराय स्थित सभागृह में सीसीटीव्ही कैमरों के माध्यम से कंटेनमेंट क्षेत्रों मे नजर रखनें के लिए स्पेशल सीसीटीवी कंट्रोल एंड कमांड रूम का सेटअप लगाया गया हैं, जिसका शुभारंभ आज आईजी इंदौर द्वारा डीआईजी इंदौर व एसपी (हेडक्वार्टर) की उपस्थिति में किया गया।
                इसके अंतर्गत शहर मे विभिन्न स्थानों पर 573 सीसीटीवी कैमरे लगायें जा रहे है,, जो इंदौर शहर के आजाद नगर, सदर बाजार, एरोंड्रम, जुनी इन्दौर, कोतवाली, छत्रीपुरा, खजराना, चदंन नगर, रावजी बाजार, सराफा, एमआईजी, मल्हारगंज, रानीपुरा एवं आदि क्षेत्र जो अत्याधिक रूप से संक्रमित क्षेत्रों मे स्थापित किये गये है। इसके साथ ही अन्य क्षेत्रों मे भी कैमरे लगायें जा रहे है।
                इस स्पेशल कंट्रोल रूम से शहर के संवेदनशील क्षेत्रों सहित शहर के विभिन्न क्षेत्रों मे कैमरों की मदद से और ज्यादा सतत निगरानी रखी जा सकेगी तथा लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में और कसावट लायी जा सकेगी।
                उक्त कार्य हेतु मैजिक साॅल्युशन द्वारा स्मार्ट सिटी प्रबंधन से प्राप्त निर्देशों के तारतम्य में मात्र तीन दिनों मे उक्त कैमरों का संधारण पूर्ण किया गया। इसके अतिरिक्त डिजियाना प्रोजेक्ट्स के द्वारा पूरे शहर के विभिन्न स्थानों मे अथक प्रयासों से आॅप्टिकल फायबर के माध्यम से कंट्रोल रूम मे कंनेक्टीविटी दी गई है। उक्त कंट्रोल रूम का एक फीड आईसीसीसी मे भी प्रदाय किये जा रहा है।
                इन्दौर पुलिस द्वारां जनहित को ध्यान में रखते हुए, उक्त लाॅक डाउन आदेश का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत इंदौर पुलिस द्वारा लगातार क्षेत्रों में पेट्रोलिंग कर, फिक्स पिकेट्स लगाकर अनवरत् रूप से ड्युटी करते हुए, लाॅक डाउन/कर्फ्यू का उल्लघंन कर बिना कारण से बाहर घूमने वालों, बिना परमिशन कें अपनी दुकान आदि खोलकर भीड़ लगाकर व्यवसाय करने वालों आदि के विरूद्ध उचित वैधानिक एवं सख्त कार्यवाही की जा रही है।

                इंदौर पुलिस का आम-जनता से अनुरोध है कि, अपने स्वयं, परिवार एवं समाज के लिये उक्त लॉक डाउन/कर्फ्यू आदेश का पालन करें। इसका उल्लंघन ना करें एवम घर से बाहर नही निकले तथा न ही कोई दुकान अथवा कोई अन्य प्रातिष्ठान खोले। आदेश उल्लंघन पर पुलिस द्वारा लगातार वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।







इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 29 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 24 अप्रैल 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 23 अप्रैल 2020 के सुबह से आज दिनांक 24 अप्रैल 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 29 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

02 आदतन व 23 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 23 अप्रैल 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 23 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

अवैध शराब सहित, 04 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 23 अप्रैल 2020 को 22.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नहर के पास पानदा से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिले, बंगाली चैराहा खजराना निवासी टिंकु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 240 रूपयें कीमत की 04 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना बडगौंदा द्वारा कल दिनांक 23 अप्रैल 2020 को 15.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नांदेड तिराहा इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिले, नया मंहु निवासी भगवान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200 रूपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 23 अप्रैल 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तीन पत्थर शमशान घाट तिल्लौर खुर्द इंदौर और नाल के पास खुडैल से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिले, तीन पत्ता तिल्लौर खुर्द निवासी दशरथ और जनकपुर निवासी संतोष पिता केशरसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।