Saturday, July 25, 2020

इंदौर में निवेश के नाम पर एडवाईज करने वाली कंपनियों के विरूद्ध क्राईम ब्रांच इंदौर की बड़ी कार्यवाही।



·        विजयनगर तथा लसूड़िया क्षेत्र में 06 कंपनियों के कुल 09 ठिकानों पर डाली गई रेड।
·        150 से अधिक पुलिस बल के साथ सभी ठिकानों को चिन्हित् कर की गई कार्यवाही।
·        एडवाईजरी कंपनियों द्वारा कारित की जाने वाली ठगी के संबंध में लगातार प्राप्त हो रही थी शिकायतें।
·        कई राज्यों के आवेदकों को झांसा देकर निवेश के नाम पर ऐंठे रूपये।
·        कई कंपनियां सेबी के नियमों का उल्लंघन कर एक से अधिक ठिकानों से हो रही थी संचालित।
·        क्राईम ब्रांच ने थाना लसूड़िया व विजयनगर पुलिस के साथ की संयुक्त कार्यवाही।

इंदौर- दिनांक 25 जुलाई 2020-  चिटफंड, मल्टी लेवल मार्केटिंग, तथा अनाधिकृत रूप से चलने वाली इन्वेस्टमेंट एडवाइजरी कम्पनियों, साथ विभिन्न प्रकार के प्रलोभन देकर लोगों से पूँजी जमा कराकर धोखाधड़ी करने वाली कम्पनियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करने हेतु पुलिस महानिरीक्षक श्री विवेक शर्मा इंदौर (झोन) द्वारा इंदौर झोन के समस्त जिलों में अभियान चलाया जा रहा है जिनके द्वारा उपरोक्त प्रकार की शिकायतों के लिये हेल्पलाइन नम्बर 7049124445 भी जारी किया गया है जिस पर फोन कॉल अथवा व्हाट्सअप के माध्यम से 24×7 घण्टे आप सभी ठगी करने वाली चिटफण्ड, इन्वेस्टमेंट एडवाइजरी आदि जैसी अनाधिकृत कम्पनियों के विरुद्ध शिकायत दर्ज करा सकते हैं जिससे ऐसे जालसाजों के विरुद्ध त्वरित तथा प्रभावी कार्यवाही सम्भब हो सके।

              निक्षेपकों के साथ होने वाली आर्थिक ठगी की घटनाओं की शिकायत करने हेतु इंदौर जिले में पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा क्राईम ब्रांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला इंदौर में श्री राजेश दण्डोतिया को शिकायतों का पर्यवेक्षणकर्ता अधिकारी नियुक्त किया गया है उपरोक्त के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री सूरज वर्मा के मार्गदर्शन में अपुअ अपराध द्वारा सिटीजन कॉप, हेल्पलाईन, ईमेल तथा स्वयं उपस्थित होकर फरियादियों द्वारा इस प्रकार की ठगी करने वाली कंपनियों के संबंध में प्राप्त शिकायतों का गंभीरतापूर्वक अवलोकन किया जिसमें सेबी के अधिकारियों से बातचीत कर एडवाईजरी कंपनियों के विरूद्ध लंबित शिकायतों, पुलिस विभाग में प्राप्त शिकायतों पर्यवेक्षण के दौरान यह पाया कि इंदौर शहर के विजयनगर में निवेश के नाम पर सलाह मुहैया कराने वाली कंपनियों द्वारा ठगी का बड़ा नेटवर्क स्थापित कर लिया है जिसमें कंपनियों द्वारा विभिन्न प्रकार की अनियमिततायें कारित की जा रहीं हैं जैसे -

कंपनी का सेबी रजिस्ट्रेशन ना होना।

कंपनी के पते के प्रमाणीकरण का नगर निगम गुमास्ता लायसेंस ना होना।

स्नातक पास कर्मचारियों की नियुक्त ना होना।

कार्यरत कर्मचरी जो निवेश की सलाह मुहैया कराते है उनके पास NISM का प्रमाण पत्र ना होकर अयोग्य होना।

एक ही कंपनी का एक से अधिक पते पर अवैध रूप से संचालित होना।

कंप्लायस, एचआर, ऑडिट आफिसर की नियुक्ति ना होना।

  लंबित शिकायतों को निराकृत ना किया जाना।

निवेशके नाम पर लोगों से पैसे प्राप्त कर ठगी करना।

ग्राहक के डीमेट एकाउण्ट के आईडी पासवर्ड प्राप्त कर छल करना।

कॉलिंग सर्वर में फर्जी नाम पते की सैकड़ों सिम कार्ड लगाकर लोगों को झांसा देना।

कंपनी का निश्चत मापदण्डों के अनुरूप टर्नओवर ना होने पर छलकपटपूर्वक लोगों से धोखाधड़ी कर पैसे प्राप्त करना।

  तय क्षमता से अधिक लोगों को कार्य में लगाकर लॉकडाउन के दिशा  निर्देशों का उल्लंघन करना।

श्रम कानून के अनुरूप कर्मियों का पंजीकरण नही होना इत्यादि।

इस प्रकार कुल 06 कंपनियों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु अपुअ अपराध द्वारा क्राईम ब्रांच के समस्त टीम प्रभारियों तथा संबंधित क्षेत्रों विजयनगर व लसूड़िया थाने के थानाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर छापेमार कार्यवाही की योजना बनाई।

क्राईम ब्रांच की टीमों ने रैकी कर 06 कंपिनयों के कुल 09 स्थान चिन्हित् किये जहां पर एक साथ रेड डाली जानी थी चूॅकि कुछ कंपनियां एक ही नाम से 02 अलग अलग  स्थानों पर संचालित हो रहीं थी अतः रेड के लिये अपुअ अपराध के नेतृत्व में 150 व्यक्तियों के पुलिस बल को आवश्यक कार्यवाही हेतु ब्रीफ किया गया। आज दिनांक 25.07.2020 को प्रातः करीबन 11 बजे क्राईम ब्रांच की टीम ने नीचे दर्शित कंपनियों के ठिकानों पर छापामार कार्यवाही की-

1. फ्रेंकलिन रिसर्च अपोलो टॉवर विजयनगर
यह कंपनी दो अलग अलग ठिकानों पर नियमों के विरूद्ध कार्यवाही कर रही थी जिसके दोनों ठिकानों पर छापामार कार्यवाही की गई।

2. वेल्थ रिसर्च प्रिंसेस पार्क

3. केप विजन यूके बैंक के उपर स्कीम नम्बर 78 में दो अलग अलग ठिकानों पर संचालित हो रही थी जिन पर कार्यवाही की गई।

4. निवेश आईकन मेट्रो टॉवर

5. कैपिटल लाईफ महालक्ष्मी नगर, तथा वृंदावन होटल इंदौर के उपर दो अलग अलग ठिकानों पर संचालित की जा रही थी जिस पर कार्यवाही की गई।

6. प्रोफिट विस्टा सगुन आर्केड इंदौर

इस प्रकार कुल 06 कंपनियों के विरूद्ध 09 ठिकानों पर कार्यवाही जारी है जिसमें सेबी की गाईडलाईन के विपरीत अनेकों अनियमिततायें पाई जाना संभावित है।

इन कंपनियों द्वारा SEBI के दिशा निर्देशों का अनुपालन ना करते हुये, गलत पते पर ऑफिस संचालित किये जाना, बिना किसी विशेषज्ञता के निवेश हेतु स्वयं को सलाहकार बताते हुये लोगों से छल करना, निवेश के नाम पर पैसे प्राप्त कर लोगों के डीमेट एकाउण्ट ना खोलकर उनका निजी उपभोग करना, आदि अनियमिततायें कारित किये जाने की संभावना है जिनके विरूद्ध ज्ञात तथ्यों के परीक्षण की कार्यवाही जारी है।

                 इंदौर पुलिस आमजन से अपील करती है कि हेल्पलाइन नम्बर 7049124445 पर अथवा स्वयं उपस्थित होकर चिटफण्ड/मल्टी लेवल मार्केटिंग/पूँजी निवेश के नाम पर एडवाइजरी आदि कम्पनियों द्वारा कारित की जाने वाली ठगी अथबा यदि ऐसी कम्पनियां अनाधिकृत रूप से संचालित होना आपको ज्ञात है तो शिकायत दर्ज कराएं, आपका नाम गुप्त रखा जायेगा।

महिलाओं की समस्याओं के प्रति संवेदनशीलता का परिचय देते हुए, इंदौर पुलिस बनी महिलाओं की सखी




इंदौर - दिनांक 25 जुलाई 2020- महिला संबंधी अपराधों/शिकायतों एवं समस्याओं के निराकण हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इंदौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र के निर्देशन में इंदौर पुलिस प्राथमिकता के साथ कार्य कर रही है, जिसके लिये उर्जा डेस्क संचालन सहित विभिन्न कार्यवाही नियमित तौर पर की जा रही है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक मुख्यालय इंदौर श्री सूरज वर्मा के मार्गदर्शन में महिलाओं की समस्याओं के प्रति विशेष संवेदनशीलता का परिचय देते हुए इंदौर पुलिस द्वारा आज दिनांक 25.07.2020 को डीआरपी लाईन इंदौर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कोविड-19 की इस वैश्विक महामारी के दौरान महिलाओं को आने वाली समस्याओं को समझते हुए गरीब जरूरतमंद महिलाओं व बच्चों के लिए एक अशासकीय संस्था संगिनी सहेली के सौजन्य से सैनिटरी पैड्स के वितरण का कार्यक्रम रखा गया।

                  इस अवसर पर अति. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय इंदौर श्रीमती मनीषा पाठक सोनी की उपस्थिति में, सूबेदार उज्मा खान, संगिनी सहेली संस्था के सदस्यगण सहित विभिन्न थानों में कार्यरत् उर्जा डेस्क से जुड़ी शक्ति समिति की सदस्यगण प्रतिनिधि के तौर पर उपस्थित रही, जिन्होनें यह सेनेटरी पैड प्राप्त किये, जिन्हे वे संबंधित थाना क्षेत्र में जरूरतमंद महिलाओं व बच्चियों तक पहुंचाएंगी।
            अति. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय ने कहा कि इस वैश्विक महामारी के समय महिलाओं की जिम्मेदारी और ज्यादा बढ़ गयी है, क्योकि इस समय उन्हे अपने परिवार की सुरक्षा का और ज्यादा ध्यान रखना है और घर के सदस्यों की जिम्मेदारियों के साथ बच्चों की पढ़ाई के लिये भी अधिक समय देना पड़ रहा है, ऐसे में खुद की व्यक्तिगत समस्याओं पर ध्यान नहीं दे पाती है। इंदौर पुलिस द्वारा इन्हीं समस्याओं के प्रति संवेदनशीलता का परिचय देते हुए, इन महिलाओं की सखी के रूप में सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर कार्य कर रही है।








★ शातिर वाहन चोर मोहित उर्फ लल्लू झंवर पुलिस थाना चंदन नगर की गिरफ्त में ।



बदमाश मोहित झंवर से कुल 6 मोटरसायकल जब्त ।
थाना चंदन नगर, छत्रीपुरा व थाना अन्नपूर्णा क्षेत्र से चोरी गयी मोटरसायकल भी जब्त ।
  बदमाश मोहित उर्फ लल्लू के खिलाफ थाना चंदन नगर पर लगभग दो दर्जन अपराध हैं दर्ज।

इंदौर - दिनांक 25 जुलाई 2020 - पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर एवं पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर (शहर) द्वारा शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु निर्देश दिये गये है कि, क्षेत्र में सक्रिय गुण्डे बदमाशों पर सतत निगाह रखी जावे एवं जो अपराधिक गतिविधियों में सक्रिय है उनके विरूध्द कडी़ कार्यवाही की जावें। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेश चंद जैन एवं अति.पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री मनीष खत्री व नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री पुनीत गेहलोद ने गुण्डे बदमाशों पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर को निर्देशित किया गया था।

                   दिनांक 22.07.2020 को फरियादी देवीलाल पिता हरिनारायण उम्र 56 साल निवासी 733 सेक्टर बी स्कीम नंबर 71 ने थाना चंदन नगर पर अपनी मोटरसायकल स्टेनर क्रमांक MP09 MX1676  के चोरी होने की रिपोर्ट की, जिस पर से थाना चंदन नगर पर अपराध धारा 379 भादवि का दर्ज किया गया । बाद उक्त अपराध व थाना चंदन नगर पर हो रहे वाहन चोरी की सघन पतारसी करने हेतु थाना प्रभारी श्री योगेश सिंह तोमर द्वारा एक टीम गठित की गई।

       आज दिनांक 25.07.2020 को मुखबिर द्वारा बताए स्थान से बदमाश मोहित उर्फ लल्लू पिता सुनील झंवर को पकड़ा बाद थाने पर लेकर आये । बदमाश मोहित उर्फ लल्लू से सघन पूछताछ की गई जिसमें उसने कुल 6 मोटरसायकल चोरी करना कबूल किया, जिसमें थाना चंदन नगर, थाना छत्रीपुरा व थाना अन्नपूर्णा से चोरी गईं एक एक मोटरसाइकिल चोरी करना कबूल किया है। इसके अतिरिक्त्त अन्य तीन मोटरसायकल भी जब्त की गई हैं ।
            आरोपी मोहित उर्फ लल्लू पिता सुनील झंवर निवासी सेक्टर बी स्कीम नंबर 71 थाना चंदन नगर क्षेत्र का शातिर व कुख्यात बदमाश होकर, थाना चंदन नगर क्षेत्र में लगातार आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा था। आरोपी के विरूद्ध डकैती की तैयारी, अड़ीबाजी , मारपीट, व चोरी के लगभग 21 गंभीर जघन्य अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध होकर न्यायालय में विचाराधीन है। इसके विरुद्ध पूर्व में भी चोरी व नकबजनी के लगभग 16 अपराध थाना चंदन नगर पर पंजीबद्ध हुए हैं पुलिस द्वारा इसके विरूद्ध लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है ।
           बदमाश मोहित उर्फ लल्लू से कुल 6 मोटरसायकलें -
1.MP04 NK8665 टीव्हीएस विक्टर
2.MP09 LF1439 हीरो पेंशन प्लस
3.MP09 ML7522 हीरो होंडा पेंशन प्लस
4.MP09 NS 7242 हीरो सीडी डीलक्स
5.MP09 MX1676 स्टेनर
6.MP09 VG9646 हीरो एचएफ डीलक्स जब्त की गई हैं।
                      उक्त शातिर बदमाश को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर, उनि विशाल यादव, उनि विशाल परिहार, उनि कारण सोलंकी, प्रआर राजभान सिंह गौतम, प्रआर राकेश सिंह , आर कमलेश चावड़ा, आर अभिषेक पंवार व आर विजय कटारे की सराहनीय भूमिका रही।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 88 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 25 जुलाई 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 20 जुलाई 2020 के सुबह से आज दिनांक 25 जुलाई 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 88 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

40 आदतन व 16 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 20 जुलाई 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 40 आदतन एंव 16 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

08 गैर जमानती, वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 20 जुलाई 2020 को 08 गैर जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे,न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुएं/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2020 को 17.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पलासिया वाईन शाॅप के पास मनोरमागंज पान की दुकान के पीछे के द्वारा हार-जीत का जुआ खेलतें हुए मिलें, रिंकु सारवान, सोनू जायसवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 510 रुपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित, 16 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2020 को 19.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जवाहर दाल मिल के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 236 चितावद कांकड निवासी मनीष पिता राजाराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2020 कांे 22.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पंचवटी गेट की दीवाल के पास से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम बिज्जुखेडी मांगलिया निवासी राकेश मकवाना को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 60 लीटर  अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2020 को 14.15 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एम आर 9 चैराहा के पास खजराना इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 58 लाला का बगीचा नेहरू नगर निवासी गोलु उर्फ गुलशन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 4080 रूपयें कीमत की 12 हाफ अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कुलकर्णी का मशानिया के पास मालवा मिल और कल्याण मिल मैदान इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 14 पुरानी जीवन की फेल निवासी गौरव और 614 कुलकर्णी का भट्टा निवासी रोहित को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 35600 रूपयें कीमत की 360 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, बाडी मोहल्ला राऊ निवासी सम्मतबाई पति शिवलाल जाटव और भूरी बाई और मंजु बाई चैहान और 116 शांतिनाथ सांई मंदिर वाली गली द्वारकापुरी निवासी विशाला भाटिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना जुनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2020 को 16.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गोल बगीचा के पास पलसीकर कालोनी इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, लाल बहादुर शास्त्री नगर पुराना आरटीओ के पास निवासी मनीष खिची को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1080 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2020 को 17.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लाबरिया भेरू झोपड पट्टी इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, माली मोहल्ला झोपड पट्टी निवासी राहुल पिता राजेश सौदारे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना अन्नपुर्णा द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2020 को 17.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर प्रेम किराना के पास नाले के किनारें राजाबाग कालोनी इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, राजाबाग कालोनी निवासी आशिष को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1400 रुपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्रीन पार्क कालोनी नए गेट के पास सिरपुर धार रोड और ओमनी स्कुल के पास जवाहर टेकरी धार रोड इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, शिवकड नगर थाना चदंन नगर निवासी कमल टोडरमल और 85 अमर पैलेस कालोनी तेजपुर गडबडी इन्दौर निवासी राहुल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2020 को 13.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चोईथराम मंडी भेरू बाबा के मंदिर के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 41 विघानगर सपना संगीता के पास थाना भवंरकुआ निवासी तरणजीत सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1600 रुपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई
पुलिस थाना बडगौंदा द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2020 को 18.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर महु बडिया रोड नहर के पास इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, पिपल्या निवासी शोभाराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 250 रूपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध हथियार सहित, 06 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, जिला उज्जैन निवासी मो शहनवाज, मो जुनेद, इरफान, अब्बु बकर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2020 को 21.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अग्रेजी शराब दुकान के सामनें इन्दौर सें अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, नेहरू नगर राऊ निवासी जानी शाह केा पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2020 को 17.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अंग्रेजी शराब दुकान के पास आम रोड पर हातोद इन्दौर सें अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, अंगुर उर्फ हेमेंद्र शिंदे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।