Friday, October 1, 2010

११ आदतन २८ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०१ अक्टूबर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ३० सितम्बर २०१० को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ११ आदतन तथा २८ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

१० गिरफ्तारी व २४ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक ०१ अक्टूबर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में १० गिरफ्तारी व २४ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत १० गिरफ्तारी व २४ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित पॉच युवक गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०१ अक्टूबर २०१०- पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक ३० सितम्बर २०१० के १७.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बक्षीबाण इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाली गीता बाई पति नंदू तथा ८४ नार्थ कमाठीपुरा इंदौर निवासी आनंद पिता फूलचंद गौड को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १८८० रूपये कीमत की ४७ क्वाटर देशी शराब  बरामद की गई।
        पुलिस थाना सावेर द्वारा कल दिनांक ३० सितम्बर २०१० के ०८.१० बजे खाण्डाखेडी ग्राम सिमरोल से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले प्रेमसिंग पिता धन्नालाल कीर (५०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १६०० रूपये कीमत की २०० अद्दी देशी शराब  बरामद की गई।
        पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक ३० सितम्बर २०१० के २२.३० बजे ग्राम भानगढ चौराहा से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले राधेश्याम पिता तेजराम (४०) तथा पप्पू पिता जयराम (३३) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १२७० रूपये कीमत की ३६ क्वाटर देशी शराब  बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित चार बदमाश गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक ०१ अक्टूबर २०१०- पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक ३० सितम्बर २०१० को २३.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सांघी स्ट्रीट के सामने महूॅ से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही सांघी स्ट्रीट महूॅ निवासी अनुराग पिता विजय मोहन गर्ग तथा पीठ रोड महूॅ निवासी राजू पिता बामनराव मराठा एवं इसके भाई अब्बू पिता बामनराव मराठा को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५ तलवार २ खूखरी बरामद की गई।
        पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक ३० सितम्बर २०१० को १३.०० बजे न्यायनगर पुलिया के पास इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ७२ श्यामनगर एनएक्स इंदौर निवासी प्रमोद पिता प्रहलाद सूर्यवंशी (२६) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १ छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।