Saturday, March 11, 2017

पुलिस थाना पंढरीनाथ के दो शातिर बदमाशों के विरूद्ध जिलाबदर की कार्यवाही


इन्दौर-दिनांक 11 मार्च 2017-उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र द्वारा शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु निर्देश दिये गये है कि, क्षेत्र में सक्रिय गुण्डे बदमाशों पर सतत निगाह रखी जावे एवं जो अपराधिक गतिविधियों में सक्रिय है उनके विरूध्द कड़ी कार्यवाही की जावें। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा क्षेत्र के दो कुखयात बदमाश अथहर बेग पिता सरवर बेग (34) निवासी 05 बम्बई बाजार इन्दौर तथा  बदमाश गुलशन पिता कमलकिशोर सिंधी (23) निवासी 10/2 रेशमवाली गली इन्दौर के विरूद्ध जिलाबदर की कार्यवाही की गयी है।
आरोपी अथहर बेग तथा गुलशन सिंधी पुलिस थाना पंढरीनाथ क्षेत्र के शातिर व कुखयात बदमाश होकर, क्षेत्र में लगातार अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे। आरोपी अथहर बेग के विरुद्ध मारपीट झगडा, जान से मारने की धमकी देने, हत्या का प्रयास , गोली चलाने एवं अवैध हथियार रखने आदि जैसे कुल 15 अपराधिक प्रकरण एवं आरोपी गुलशनके विरूद्ध मारपीट झगडा, जान से मारने की धमकी देने, हत्या, हत्या का प्रयास,अवैध शराब रखने आदि जैसे कुल 9 अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध होकर विभिन्न न्यायालयों मे विचाराधीन है। पुलिस द्वारा इनके विरूद्ध लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है फिर भी इनकी अपराधिक गतिविधियों में कोई सुधार नहीं आने से पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों के विरूद्ध जिलाबदर की कार्यवाही हेतु प्रकरण जिला दण्डाधिकारी इन्दौर को भेजा गया था। जिस पर जिला दण्डाधिकारी इन्दौर द्वारा मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 के तहत आरोपी अथहर बेक को 04 माह एवं आरोपी गुलशन को 06 माह के लिये इन्दौर की सीमावर्ती जिलों से निष्कासन का आदेश दिया गया है, जिसके परिपालन में पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा उक्त दोनों आरोपियों के विरूद्ध जिलाबदर की कार्यवाही की गयी है।

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में इंचार्ज थाना प्रभारी पंढरीनाथ श्री विजय राजपूत व उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।



नकली पुलिस बन सोने के आभूषण लूटने वाली ईरानी गैंग के 6 सदस्य क्राईम ब्रांच की गिरफत में


इन्दौर-दिनांक 11 मार्च 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर क्राईम ब्रांच द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए इन्दौरजिले में नकली पुलिस बन कर महिलाओं एवं अन्य लोगों से सोने के आभूषण उतरवाने वाली गैंग के 6 सदस्यों को हिरासत में लेते हुए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है।
पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो. युसुफ कुरैशी द्वारा बताया गया कि, शहर में बढती नकली पुलिस की घटनाओं पर अंकुश लगाये जाने हेतु अति. पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच इन्दौर श्री अमरेन्द्र सिंह को निर्देशित किया गया था। श्री सिंह द्वारा इस दिशा में क्राईम ब्रांच एवं थाना प्रभारी भवंरकुआं की सयुंक्त टीम को स्वयं के निर्देशन में लीड करना प्रांरभ किया और एक महत्वपूर्ण सुराग के आधार पर टीमों को योजनाबद्व तरीके से सेंधवा के ईरानी मोहल्ले के ईरानियों पर कार्यवाही करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
संयुक्त कार्यवाही में क्राईम ब्रांच टीम और थाना भंवरकुआ की टीम द्वारा प्राप्त निर्देशों पर कार्यवाही करते हुए ईरानी गैंग के सरगना मुखितयार 1. ईरानी पिता रशीद अली (40) निवासी ईरानी कालोनी सेंधवा जिला बडवानी सहित 4 अन्य साथियों 2. वसीम अली पिता शफी अली (24), निवासी लक्ष्मी नगर, आकोडफेल, जिला अकोला महाराष्ट्र, 3. अंसार पिता निसार अली (20) निवासी ईरानी कॉलोनीसेंधवा जिला बडवानी, 4. हैदर अली पिता आसिफ अली (22) निवासी अशोक अम्बेडकर नगर, जिला अकोला महाराष्ट 5. अब्बास पिता हैदर अली (23) निवासी वार्ड नं. 4 ईरानी मोहल्ला सेंधवा जिला बडवानी तथा 6. आशीष कुमरावत पिता अशोक कुमरावत (25) निवासी बी.आर.सी.भवन के पीछे, गली नं. 3 सेंधवा जिला बडवानी को हिरासत में लिया जाकर विस्तृत पूछताछ की गई जिसमें इनके द्वारा इन्दौर शहर के अतिरिक्त प्रदेश एवं प्रदेश के बाहर की कई घटनाओं की जानकारी प्राप्त हुई।

क्राईम ब्रांच टीम द्वारा की गई सघन पूछतांछ में ईरानी गैंग के सदस्यों द्वारा थाना भवरंकुआं के अपराध क्रमांक 61/17 धारा 420, 34 भादवि में श्रीमती अन्नू अस्थाना पति जयदीप अस्थाना (45) निवासी भंवरकुआं से नकली पुलिस अधिकारी बनकर, आगे हुई झूठी लूट की घटना का हवाला देते हुए उनके द्वारा पहने गये गये सोने के दो कडे वजनी 36 ग्राम उतरा लिये गये थे। इसी प्रकार अपराध क्रमांक 903/15 धारा 420,34 भादवि में कान्ताबाई गगर पति बेतसी भाई गगर (60) को नकली पुलिस का झांसा देते हुए उनके द्वारा पहनी हुई लगभग 40 ग्राम की सोने की दो चूडियां उतरा ली गई थी।
                आरोपियों की निशा देही सेउक्त दोनो प्रकरणों में दोनो महिला फरियादियाओं से उतरवाये गये सोने के आभूषण दो सोने के कडे और दो सोने की चूडियां बरामद की गई है साथ ही घटना में प्रयुक्त की जाने वाली एक सफेद रंग की बोलेरो गाडी जिस पर एमपी-45/सीजे-497 नम्बर का लेख कर लोगो को झांसा देते थे एवं एक मोटर सायकल क्र एमपी-46/एमएच-1918 भी बरामद की गई है, जिसे घटना में नम्बर प्लेट हटा कर उपयोग करते थे।
                                आरोपियों से पूछताछ में उनके द्वारा बताया गया कि, वह लोग पुरे संगठित होकर इस प्रकार के अपराधों को अंजाम देते थे जहां दो अपराधी बोलेरो गाडी एवं मोटर सायकल किसी सुनसान इलाकें में खडी करके पुलिस चेकिंग के नाम पर वहां से गुजरने वाली वृद्व एवं अकेली महिला को झांसे में लेते थे। साथ ही उनके दो-दो साथी चेकिंग स्पॉट के दोनो तरफ दूर खडे होकर असली पुलिस पर निगाह रखने और उस दल को सूचित करने का काम करते थे। घटना को अंजाम देने के बाद पूरा गिरोह तत्काल ही अलग-अलग रास्तों से अपने गंतव्य ईरानी कॉलोनी सेंधवा जिला बडवानी की ओर रवाना हो जाता था। आरोपियों से पूछताछ जारी है जिनसे नकली पुलिस की अन्य वारदातो के बारे में जानकारी प्राप्त कीजा रही है।
ईरानी गैंग द्वारा बताया गया कि वे किस प्रकार बेरियर पर ट्रक वालों के साथ धोखाधड़ी करते थे। इस कार्यवाही के लिये उनके दो तीन साथी को किराये का ट्रक जो खाली होता था तथा जिस पर तिरपाल ऐसा लगाते थे जिससे ऐसा प्रतीत होता था कि इस ट्रक में केपेसिटी से ज्यादा माल भरा हुआ है को लेकर जिसमें प्रदेश के बाहर की नम्बर प्लेट लगाकर सेंधवा आर.टी.ओ बैरियर से लगभग 30-40 किमी की रेंज में खडे हो जाते थे गैंग का एक व्यक्ति मध्यप्रदेश के बाहर के नम्बर प्लेट के ट्रकों को टारगेट करते हुए इशारे से आगे आर.टी.ओं चेकिंग या मजिस्ट्रियल चेकिंग चलने के नाम पर ट्रक रूकवा लेता था और जो ट्रक खडे है वह नये ट्रकों के पास आकर यह बताते थे कि हम भी इसीलिए खडे है और दूसरा सदस्य इस चेकिंग से ट्रकों को बचाने का झांसा देकर, पैसे ऐंठ लेते थे और अन्य सदस्य उनके साथ बैंठकर चेकिंग खत्म होने का इंतजार कराने के बहाने तीन पत्ती से जुऑ ंखिलाकर टाईम व्यतीत कराते थे तथा इस बहाने से ट्रक ड्रायवरों को जुंऍ में चालबाजी से हराकर उनकी सिल्लक लूट लिया करते थे और बाद में इसी गैंग का एक सदस्य मोटर सायकल से ट्रकों कोफॉलो कराते हुए सीमा के बाहर तक सुरक्षित छोड कर आया करता था ताकि इस बाबत थाने पर कोई शिकायत न कर पाये। यदि कोई ड्रायवर शिकायत करने के लिए थाने की ओर जाता था तो उसे रास्ते में ही रोककर उससे राजीनामा कर थोडे बहुत पैसे देकर रवाना कर देते थे।
ईरानी गैंग का सरगना मुखितयार ईरानी मुखबिरी की आड में अपने खुद की गैंग ऑपरेट करने लगा था जो प्रदेश के बाहर भी जाकर अन्य वारदातो को अंजाम देते थे जिनकी जानकारी प्राप्त की जा रही है साथ ही प्रदेश के बाहर के पुलिस अधिकारियों से भी सम्पर्क और समन्वय स्थापित कर नकली पुलिस की वारदातो की जानकारी प्राप्त की जा रही है।

उक्त नकली पुलिस गैंग के आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में क्राईम ब्राचं इन्दौर एवं पुलिस थाना भंवरकुआं की टीम की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।


गुंडा अभियान के दौरान जंगमपुरा एटीएम में चोरी करने का प्रयास करने वाले दोनों आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 11 मार्च 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में इन्दौर पुलिस द्वारा गुण्डों, बदमाशों, पूर्व अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रहीसतत कार्यवाही के अन्तर्गत आगामी त्याहौरों को मद्‌देनजर रखते हुए विद्गोष गुंडा अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री मनीष अग्रवाल व अति. पुलिस अधीक्षक श्री देवेंद्र पाटीदार के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक सराफा श्री गुरकरनसिंह के नेतृत्व में थाना छत्रीपुरा, पंढरीनाथ, सराफा क्षेत्र में आज दिनांक 11.03.17 को प्रातः 05.00 बजे से क्षेत्र के अपराधियों तथा असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही का गुंडा अभियान चलाया गया।
उक्त अभियान के दौरान एक बड़ी उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई दिनांक 10.03.17 को बैंक आफ इंडिया शाखा जंगमपुरा के एटीएम में हुई चोरी के प्रयास की घटना का पर्दाफाश करते हुए अभियान एवं तलाशी के दौरान मटन मार्केट वाली गली लाबरिया भेरु में छिपे हुए बदमाश को पुलिस बल व्दारा घेराबंदी कर आरोपी नितेश उर्फ कालू पिता रतन ओटकर (21) निवासी भाईकला पतरे की चाल रुम न. 40 बीएमसी बिल्डिंग न. 20 मुम्बई-11 महाराष्ट्र तथा शुभम पिता अनिल मलैया (19) निवासी बियाबानी कंजर मोहल्ला इंदौर को धरदबोचा। पुलिस द्वारा इन्हे अप.क्र. 46/17 धारा 379 511 भादवि 3 सार्वजनिक संपति नुकसान निवारण अधिनियम के अन्तर्गत गिरफ्तार कियागया है। गुंडा अभियान में कई कुखयात गुंडो की भी धरपकड़ की गय, जिसमे थाना छत्रीपुरा में बदमाश आनंद कंजर, अनिल कंजर, अरुण चौधरी, साबिर बोहरा, जावेद, अशोक सम्राट, शुभम जाटव, जग्गा जगदीश बसौड, राकेश लूनिया, योगेश कुलपारे, कल्लू राठौर सहित 28 गुंडे व निगरानी बदमाश, एवं थाना पंढरीनाथ में 18 गुंडे वं निगरानी बदमाश तथा थाना सराफा में 2 गुंडे व निगरानी बदमाश को पकड़ा गया जिनके विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर बाऊंड ओव्हर कराया जा रहा है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी छत्रीपुरा श्री सुनील सेजवार, थाना प्रभारी सराफा श्री सतपालसिंह एवं थाना प्रभारी पंढरीनाथ श्री विजय राजपूत एवं उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही। इन्दौर शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु इन्दौर पुलिस द्वारा इस प्रकार की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।





इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 191 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में

               
इन्दौर 11 मार्च 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 10 मार्च 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 66 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
               
12 आदतन व 17 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 11 मार्च 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 10 मार्च 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 12 आदतन व 17 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 111, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 गैर जमानती, 17 गिरफ्तारी तथा 36 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 11 मार्च 2017-इन्दौरपुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 10 मार्च 2017 को 06 गैर जमानती, 27 गिरफ्तारी तथा 94 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 07 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 11 मार्च 2017-पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा कल दिनांक 10 मार्च 2017 को 11.25 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बाबा शोरूम के पास वाली गली चंद्रगुप्त मोर्य चौराहा इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, राजेन्द्र पिता कुंवरपाल सेंगर, भगतसिंह पिता आलमसिंह, करण सिंह पिता चैनसिंह पंवार तथा रामप्रसाद पिता सोमा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 6090 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 10 मार्च 2017 को 17.30 बजे, 13 रामदत्त के भट्‌टे के सामने से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 13 रामदत्त के भट्‌टा इंदौर निवासी दास पिता शंकरलाल वर्मा को पकडागया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 29210 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
                पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 10 मार्च 2017 को जनता क्वाटर एवं शिवाजी नगर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 701 जनता क्वार्टर इंदौर निवासी गोपाल पिता नारायण वर्मा तथा 228 शिवाजी नगर इंदौर निवासी मोहित पिता निरंजन मरूमकर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 11 मार्च 2017-पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 10 मार्च 2017 को 22.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर होटल फार्च्यून लेंडमार्क के पीछे भमोरी इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 229/6 मेघदूत नगर इंदौर निवासी सुनिल उर्फ डोसी पिता घनश्याम सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 13 हजार 440 रूपयें कीमत की 7 पेटी अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 10 मार्च 2017 को 15.15 बजे, श्यामाचरण शुक्ल नगर के सामने सेअवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, श्यामाचरण शुक्ल नगर इंदौर निवासी राजाराम पिता दयाराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 10 मार्च 2017 को 20.45 बजे, टिगरिया बादशाह कांकड़ से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, यहीं रहने वाले प्रेमबाई पति इंदरलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 10 मार्च 2017 को 18.50 बजे, बड़ा दरवाजा चमार मोहल्ला खजराना से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, यहीं रहने वाली शांतिबाई पति कैलाश परमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से दो लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते मिला आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 11 मार्च 2017-पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 10 मार्च 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कोली मोहल्ला आम रोड़ से सार्वजनिक स्थान पर अवैध रूप से शराब का सेवन करते हुए मिलें,कमलेश पिता जमनालाल को पकडा गया।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 11 मार्च 2017-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 10 मार्च 2017 को  23.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रेशम केन्द्र ग्राम सुखलिया से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, ग्राम मुकामपुरा थाना भानपुरा जिला मंदसौर निवासी दिनेश पिता घासीलाल मीणा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार जप्त की गयी।
                पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 10 मार्च 2017 को 14.40 बजे, दत्त मंदिर कृष्णापुरा छत्री से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 1/5 नामदपुरा जीवाजीगंज उज्जैन निवासी पीयूष पिता संजय बोरीवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 11 मार्च 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीषअग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 10 मार्च 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 125 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

35 आदतन व 49 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 11 मार्च 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 10 मार्च 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 35 आदतन व 49 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 111, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

11 गैर जमानती, 24 गिरफ्तारी तथा 123 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 11 मार्च 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 10 मार्च 2017 को 11 गैर जमानती, 24 गिरफ्तारी तथा 123 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर,वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 03 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 11 मार्च 2017-पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 10 मार्च 2017 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम आगरा एवं बाजार चौक देपालपुर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, ग्राम आगरा निवासी सलीम पिता हमीद तथा अकरम पिता शब्बीर  को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1100 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
                पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 10 मार्च 2017 को 22.10 बजे, भागीरथ कालोनी धारनाका  महूं से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, यहीं रहने वाले अजय उर्फ गणेश पिता छोटेलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 260 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते मिलें 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 11 मार्च 2017-पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 10 मार्च 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर छोटी कलाली के सामने महूं से सार्वजनिक स्थान पर अवैध रूप सेशराब का सेवन करते हुए मिलें, केवल कुमार पिता बुद्धुराम धार्वी तथा रविन्द्र पिता ईश्वर को पकडा गया।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 11 मार्च 2017-पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 10 मार्च 2017 को 15.25 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अनाज मंडी गेट राजकमल टावर के सामने से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, म.न.ं 4 मालीपुरा भेरूनाला के पास थाना जीवाजीगंज उज्जैन निवासी दीपक पिता हरी सांखला को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।

                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।