इन्दौर
11 मार्च 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर
(पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 10
मार्च 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के
विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 66 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके
अंतर्गत-
12
आदतन व 17 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
11 मार्च 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 10 मार्च 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 12 आदतन व 17 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 111, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
06
गैर जमानती, 17 गिरफ्तारी तथा 36 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-दिनांक
11 मार्च 2017-इन्दौरपुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर
में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 10 मार्च 2017 को
06 गैर जमानती, 27 गिरफ्तारी तथा 94
जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऍ/सट्टे की
गतिविधियों में लिप्त मिलें, 07 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
11 मार्च 2017-पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा कल दिनांक 10
मार्च 2017 को 11.25 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बाबा
शोरूम के पास वाली गली चंद्रगुप्त मोर्य चौराहा इंदौर से ताश पत्तों द्वारा
हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, राजेन्द्र पिता कुंवरपाल सेंगर,
भगतसिंह
पिता आलमसिंह, करण सिंह पिता चैनसिंह पंवार तथा रामप्रसाद
पिता सोमा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 6090 रूपयें नगदी
तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 10
मार्च 2017 को 17.30 बजे, 13 रामदत्त के भट्टे
के सामने से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 13 रामदत्त के भट्टा
इंदौर निवासी दास पिता शंकरलाल वर्मा को पकडागया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 29210
रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल
दिनांक 10 मार्च 2017 को जनता क्वाटर एवं शिवाजी नगर से सट्टे
की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 701 जनता क्वार्टर इंदौर निवासी गोपाल
पिता नारायण वर्मा तथा 228 शिवाजी नगर इंदौर निवासी मोहित पिता
निरंजन मरूमकर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथा सट्टा उपकरण
बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित 04
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
11 मार्च 2017-पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 10
मार्च 2017 को 22.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर होटल
फार्च्यून लेंडमार्क के पीछे भमोरी इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें,
229/6 मेघदूत नगर इंदौर निवासी सुनिल उर्फ डोसी पिता घनश्याम सिंह को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 13 हजार 440 रूपयें कीमत की
7 पेटी अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल
दिनांक 10 मार्च 2017 को 15.15 बजे, श्यामाचरण
शुक्ल नगर के सामने सेअवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, श्यामाचरण शुक्ल
नगर इंदौर निवासी राजाराम पिता दयाराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 22
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 10
मार्च 2017 को 20.45 बजे, टिगरिया बादशाह कांकड़ से अवैध शराब ले
जाते/बेचते हुये मिलें, यहीं रहने वाले प्रेमबाई पति इंदरलाल को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 10
मार्च 2017 को 18.50 बजे, बड़ा दरवाजा चमार मोहल्ला खजराना से
अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, यहीं रहने वाली शांतिबाई पति कैलाश
परमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से दो लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
सार्वजनिक स्थान
पर शराब पीते मिला आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
11 मार्च 2017-पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल
दिनांक 10 मार्च 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
कोली मोहल्ला आम रोड़ से सार्वजनिक स्थान पर अवैध रूप से शराब का सेवन करते हुए
मिलें,कमलेश पिता जमनालाल को पकडा गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर
इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
11 मार्च 2017-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 10
मार्च 2017 को 23.45
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रेशम केन्द्र ग्राम सुखलिया से
अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, ग्राम मुकामपुरा थाना भानपुरा जिला
मंदसौर निवासी दिनेश पिता घासीलाल मीणा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से
एक तलवार जप्त की गयी।
पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 10 मार्च
2017 को 14.40 बजे, दत्त मंदिर कृष्णापुरा छत्री से अवैध
हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 1/5 नामदपुरा जीवाजीगंज उज्जैन निवासी
पीयूष पिता संजय बोरीवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त
किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
इन्दौर
11 मार्च 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर
(पश्चिम) श्री मनीषअग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 10 मार्च 2017 को
फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही
करते हुए कुल 125 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिसके
अंतर्गत-
35
आदतन व 49 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
11 मार्च 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 10 मार्च 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 35 आदतन व 49 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 111, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
11
गैर जमानती, 24 गिरफ्तारी तथा 123
जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक
11 मार्च 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा
शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 10 मार्च 2017 को
11 गैर जमानती, 24 गिरफ्तारी तथा 123
जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर,वैधानिक कार्यवाही की गयी।
सट्टे की गतिविधियों
में लिप्त मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
11 मार्च 2017-पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 10
मार्च 2017 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम आगरा एवं बाजार चौक
देपालपुर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, ग्राम आगरा
निवासी सलीम पिता हमीद तथा अकरम पिता शब्बीर
को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1100 रूपयें नगदी
तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 10
मार्च 2017 को 22.10 बजे, भागीरथ कालोनी धारनाका महूं से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें,
यहीं
रहने वाले अजय उर्फ गणेश पिता छोटेलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 260
रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके
विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
सार्वजनिक स्थान
पर शराब पीते मिलें 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
11 मार्च 2017-पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 10
मार्च 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर छोटी कलाली के सामने महूं से
सार्वजनिक स्थान पर अवैध रूप सेशराब का सेवन करते हुए मिलें, केवल
कुमार पिता बुद्धुराम धार्वी तथा रविन्द्र पिता ईश्वर को पकडा गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
11 मार्च 2017-पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल
दिनांक 10 मार्च 2017 को 15.25 बजे, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर अनाज मंडी गेट राजकमल टावर के सामने से अवैध हथियार
लेकर घूमते हुये मिलें, म.न.ं 4 मालीपुरा भेरूनाला के पास थाना
जीवाजीगंज उज्जैन निवासी दीपक पिता हरी सांखला को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर
इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।