खण्डवा रोड , तेजाजी नगर चौराहे से भंवरकुआ चौराहे तक पूर्णतः भारी वाहनो के लिए प्रतिबंधित रहेगा । लोहा मण्डी एवं छावनी मण्डी के लिए जाने वाले वाहन पूर्व अनुसार नेमावर रोड पालदा और तीन इमली तक आना जाना कर सकेगें । यह मार्ग भी शाम ५ बजे से लेकर रात्रि १० बजे तक सभी प्रकार के माल वाहकों के लिए प्रतिबंधित रहेगा ।
इसी तरह मालवीय पेट्रोल पम्प से तीन इमली तक का मार्ग भारी वाहनो के लिए पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा । इस मार्ग पर मध्यम माल वाहन(चार चके वाले ) आना जाना कर सकेगें । सभी व्यवसायीक वाहनो के लिए ५ से १० बजे का समय प्रतिबंधित रहेगा ।
आवष्यक सेवाओं से जुडे वाहन जैसे डीजल, पेट्रोल, एल.पी.जी. गैस , कैरोसीन के टेकंर आदि प्रतिबंधित समय को छोडकर शेष समय में इन मार्गो पर चल सकेगें । इस तरह सभी प्रकार के व्यवसायीक वाहन शाम ५ बजे से रात्रि १० बजे तक शहर के अन्दर परिवहन हेतू प्रतिबंधित रहेगें ।
उपरोक्त मीटिगं में एस.एस.पी श्री विपिन माहेष्वरी , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात सुश्री अमोंगला अईयर पुर्व परिवहन सलाहकार श्री जगत नारायण जोषी पूर्व एडी.एस.पी श्री आर.एस.राणावत , डी.एस.पी संजय सिंह(यातायात) एवं षिक्षण सस्थाओं के संचालक उपस्थित रहें ।