Friday, April 19, 2019

v क्राईम ब्रांच इन्दौर द्वारा ऑनलाईन ठगी के शिकार हुये फरियादियों के लगभग 6 लाख रूपये वापस कराए गए।



v आम जन को बैंकिंग संस्थाओं के कर्मचारी/अधिकारी होना बताकर विश्वास में लेकर ठग गिरोहों के द्वारा उनके बैंक खातों में सेंधमारी  कर, की जाती हैं ठगी ।
v टॉवर लगवाने, लोन दिलवाने, पेट्रोल पंप की डीलरशिप दिलवाने, क्रेडिट कार्ड संबंधी लुहावने ऑफर एवं जॉब दिलाने का ऑफर देने के नाम पर ठग गिरोहों द्वारा लोगों के साथ की जा रही धोखाधडी।
v पेटीएम, ऑक्सीजन वालेट, फ्यूचर पे, फ्रीचार्ज के माध्यम से हुए अवैध आहरण, क्राईम ब्रांच ने रिकवर कर, आवेदकों को लौटाई राशि।
v बैंक की गोपनीय जानकारी एवं ओ0टी0पी0 लेकर ठगी करने वालों से, कार्यवाही करते हुये 24 घंटे में पैसे किये गये रिकवर।

इंदौर-19 अप्रेल 2019 - इंदौर शहर में बढ रही बैंकिंग संबंधी सायबर शिकायतों के निराकरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र  द्वारा पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) इंदौर श्री अवधेश कुमार गोस्वामी को निर्देशित किया गया था उक्त निर्देशो के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा सायबर ठगी संबंधित शिकायतों के निराकरण हेतु सायबर अपराध अनुसंधान टीम को समुचित दिशा निर्देश दिये गये थे ।
       क्राइंम ब्रांच की सायबर अपराध अनुसंधान टीम को वर्ष जनवरी 2018 से मार्च 2019 के मध्य डेबिट/क्रेडिट कार्ड फ्राड संबंधी, टॉवर लगवाने , लोन दिलवाने, पेट्रोल पंप की डीलरशिप दिलवाने से संबंधित कुल 195 शिकायतें वरिष्ठ कार्यालयों, अपराध शाखा कर्यालय एवं सिटीजन कॉप के माध्यम से प्राप्त हुई जिनकी जॉंच के दौरान यह तथ्य पाये गये कि कुछ असामाजिक तत्वों/ठगों द्वारा आम जनता को विश्वास में लेने के उद्देश्य से बैंकिंग संस्थाओं के कर्मचारी/अधिकारी अथवा प्रतिष्ठित लोन कंपनियों के अधिकारी/कर्मचारी के रूप में स्वंय की पहचान बताकर आम जनता को विभिन्न प्रकार के प्रलोभन देकर उनसे बैंक के खातों एवं पेमेंट ई-वॉलेटों के माध्यम से राशि प्राप्त कर धोखाधडी करते है।

            उक्त शिकायतों में जॉच के दौरान यह पाया गया है कि झारखण्ड के दुमका, गिरडीह, जमतारा आदि जिलों में ऐसा गिरोह सक्रिय है जो कि बैंक खातों की गोपनीय जानकारी लेकर खातों में सेंधमारी कर लाखों रूपये की राशि को चंद मिनटों में उडा देते हैं एवं दिल्ली, मुंबई, पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों की ठगने वाली गैंग के द्वारा फर्जी साइडों को निर्मित करके जॉब दिलाने, टॉवर लगवाने, लोन दिलाने, पेट्रोल पंप लगवाने के नाम पर पेमेंट गेटवे के माध्यम से राशि प्राप्त कर धोखाधडी करते है ।

              शिकायतों में क्राइम ब्रांच इंदौर द्वारा धोखाधडी में प्रयुक्त विभिन्न कंपनियों के लगभग 600 ई-वॉलेटों एवं लगभग 400 बैंक खातों को बंद करवाकर ऑनलाइन अपराधों पर अंकुश लगाया गया है एवं लगभग 105 शिकायतों में शहर के विभिन्न थानों में अपराध पंजीबद्ध किये जाने हेतु प्रतिवेदन प्रेषित किये जाकर अपराधियों की पतारसी के प्रयास किये जा रहे हैं । फर्जी साइडों को भी बंद करवाया जाकर आवेदकों की लगभग छः लाख रूपये की राशि रिफंड करवाई गई है । आमजन से यह अनुरोध किया जाता है कि इस प्रकार के ऑनलाइन फ्राड का शिकार होने से बचने हेतु निम्नलिखित बिंदुओं का ध्यान रखें...................        
·         बैंक संस्थाओं, लोन कंपनियों एवं फायनेंस कंपनियों द्वारा कभी भी फोन के माध्यम से अपने ग्राहक की गोपनीय जानकारी प्राप्त नहीं की जाती है अतः इस प्रकार के फोन कॉल प्राप्त होने पर कोई रिस्पांस न देवें ।
v  किसी भी संबंधित कंपनी की बेवसाइट पर अपनी बैंकिंग जानकारी तभी शेयर करे जब  सुनिश्चित हो कि वह साइड पूर्ण रूप से सुरक्षित है ।
·         आजकल अधिकांश शिकायतों में यह पाया जा रहा है कि ठग ऑनलाइन एवं  ANY DESK को सबंधित व्यक्ति के फोन में डाउनलोड करवाकर उसके फोन पर होने वाली गतिविधि एवं सूचना को स्वंय के फोन पर देखकर धोखाधडी करते हैं। अतः इस प्रकार के एप का प्रयोग सावधानीपूर्वक करें । 
·         धोखाधडी करने वाली गैंग द्वारा विभिन्न कंपनियों के कस्टमर केयर नंबर के रूप में स्वंय के नंबरों को गूगल पर अपलोड किया गया है, जिससे संबंधित व्यक्ति द्वारा जब किसी कंपनी का कस्टमर केयर नंबर खोजा जाता है तो उक्त फ्राड व्यक्तियों के नंबर प्रदर्शित होते हैं अतः सावधानी एवं सजगतापूर्वक ही संबंधित कंपनी के सही नंबरों का इस्तेमाल करें ।
·         फोन कॉल के माध्यम से टॉवर लगवाने का प्रलोभन देने वाले व्यक्ति से पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के उपरांत संबंधित टेलीकॉम कार्यालय में उसका सत्यापन करवा लें ।
·         तुरंत लोन पाये जैसे आकर्षक प्रलोभनों में न आकर अपनी बैंक की जानकारी शेयर ना करें अथवा किसी भी खातें में पैसा जमा नहीं करवायें ।
·         आकर्षक जॉब उपलब्ध करवाने का प्रलोभन देने वाली फ्राड कंपनियों पर न तो विश्वास करें और नहीं किसी प्रकार की फीस अथवा चार्ज जमा करवायें ।
·         यदि आपके खाते से आकस्मात या भूलवश बैंक संबंधी गोपनीय जानकारी उपलब्ध कराने से राशि आहरित होती है तो इसकी सूचना, इंदौर पुलिस के सायबर हेल्पलाइन नंबर 7049124444, 7049124445 पर तत्काल देवें ।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 201 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 19 अप्रैल 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री मो युसूफ कुरैशी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सूरज वर्मा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 18 अप्रैल 2019 को फरार एवं स्थायी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 201 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

50 आदतन व 33 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 19 अप्रैल 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 18 अप्रैल 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 50 आदतन व 33 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

31 गैर जमानती, 50 गिरफ्तारी एवं 150 जमानती वारण्टतामील
इन्दौर- दिनांक 19 अप्रैल 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 19 अप्रैल 2019 को 31 गैर जमानती, 50 गिरफ्तारी एवं 150 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍं/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 09 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 19 अप्रैल 2019- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 07 अप्रैल 2019 को 22.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बेकरी गली काम्पलेक्स के पीछें इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, साजन पिता सुनिल सुनहरें, अर्जुनसिंह पिता नारायण सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से  950 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 07 अप्रैल 2019 को 19.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जीवन की फेल बिजली के खंबें के पास इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, करण पिता रामदयाल, दीपकपिता ताराचंद, पवन पिता कमल रायकवार, किशोर पिता नंदराम रायकवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 2500 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 07 अप्रैल 2019 को 19.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अस्मान गेट के पास खजराना रोड कालका माता मंदिर के पास खजराना से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 50/2 दौलतगंज कालोनी खजराना निवासी नौशाद पिता हबीब खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 950 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 07 अप्रैल 2019 को 15.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर परदेशीपुरा चौराहा इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 52/5 परदेशीपुरा निवासी समीर उर्फ बम्बईया गणेश मिश्रा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 270 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना मंहू द्वारा कल दिनांक 07 अप्रैल 2019 को 17.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर धारनाका पचंर की दुकान मंहू इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, बडे पुल के पास धार नाका निवासीज्ञानसिंह पिता जगंल मिस्त्री को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 5070 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित आरोपी 15 गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 19 अप्रैल 2019- पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 18 अप्रैल 2019 कों 21.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लोहामंडी इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, रविदास नगर लसुडिया मोरी निवासी गुरूनाथ पिता प्रेमनाथ लोखंडें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1260 रूपयें कीमत की 18 पाव अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 18 अप्रैल 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 55/1 मारूती नगर निवासी कालू पिता रामु चौकसें, 30 आदर्श मौलिक नगर निवासी रोशन पिता राजेशपाल और 475 श्यामचरण शुक्ला निवासी लखन पिता दिनेश प्रजापत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 60 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कलदिनांक 18 अप्रैल 2019 को 15.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आईडिया मल्टी खुलें मैदान में खजराना से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ब्लाक डी म न 4 आईडिया मल्टी एडवांस एकेडमी के सामनें निवासी छोटु पिता राजू दलवी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 18 अप्रैल 2019 को 16.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पेट्रोल पंप के पीछे भील कालोनी मुसाखेडी इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 18 भील कालोनी मुसाखेडी इंदौर निवासी कन्हैय्यालाल पिता नगजीराम भमौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना जुनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 18 अप्रैल 2019 कों 11.40 मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जुनी इन्दौ ब्रिज के नीचें से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, शकंर, 49 जीवनदीप कालोनी निवासी शकंर पिता भेरू भूरिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 18 अप्रैल 2019 को मुखबिर से मिलींसूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 78 कंडिलपुरा निवासी शुभम केवट और 274 भोलेनाथ कालोनी नगीन नगर निवासी सोनू नामदेव और 351 इंद्रा नगर निवासी गुलशन पचौरिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 95 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 18 अप्रैल 2019 का मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर टी चौईथराम मंडी मेन गेट और निहालपुर मुंडी बायपास इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, न्यु प्रकाश नगर टी चौईथराम नगर निवासी सुनील पिता हमीरसिंह भूरिया और गणगौर नगर अमर पैलेस निवासी आकाश पिता मांगीलाल आर्य को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 700 रूपयें कीमत की 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 18 अप्रैल 2019 कों 13.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम बसान्द्रा इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम बसांद्रा निवासी लाखन पिता बाबूलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 100 रूपयें कीमत की 2 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना किशनगंज द्वाराकल दिनांक 18 अप्रैल 2019 कों 20.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम उमरिया से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम उमरिया निवासी रवि पिता नरसिम्हा गौंड को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 18 अप्रैल 2019 कों 18.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम तालमपुर तलाब की पाल से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम तालमपुर निवासी संतोष पिता बाबू भारती को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1600 रूपयें कीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए मिला, 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 19 अप्रैल 2019- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 18 अप्रैल 2019 कों 0.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मालवा मिल चौराहा देशी कलाली पर सार्वजनिक स्थान पर अवैध रूप से शराब का सेवन करते हुए मिलें, पकंज पिता नरेंद्र भाई को पकडा गया।
                पुलिस थाना एमजी रोडद्वारा कल दिनांक 18 अप्रैल 2019 कों 21.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पत्थर गोदाम रोड माता मंदिर के पास से सार्वजनिक स्थान पर अवैध रूप से शराब का सेवन करते हुए मिलें, 241 जबरन कालोनी निवासी जितेंद्र पिता रामगोपाल वर्मा को पकडा गया।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 09 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 19 अप्रैल 2019-पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 18 अप्रैल 2019 को 20.40 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सयाजी होटज के सामनें कृष्ण दुध दही भंडार स्कीम न 54 से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 239 डी के स्कीम न 74 विजय नगर इंदौर निवासी धीरज पिता सदानंद ओझा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 18 अप्रैल 2019 को  मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मानवता नगर गेट के सामनें कनाडिया रोड और जीआरपी तिराहा बिचौली हप्सी रोड से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 1/1 सोमनाथ की जुनी चाल निवासी सूरज पिता लाल बहादुर और6/17 गली न 9 नेहरू नगर निवासी चिराग पिता राजू पाटील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक-एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना परेदशीपुरा द्वारा कल दिनांक 18 अप्रैल 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रातंर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 193 नई जीवन की फेल निवासी हरिसिंह पिता माधोसिंह और 776 कुलकर्णी का भट्‌टा निवासी दिनेश पिता रामचंद्र ढोली और 65/6 शकंर कुम्हार का बगीचा निवासी लवकुश पिता भीकमसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध हथियार जप्त किया गया।
                पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 18 अप्रैल 2019 को 14.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एमआर 4 पुलिया के पास से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 885 भागीरथपुरा इंदौर निवासी संतोष पिता सत्यनारायण रायकवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक छूरा जप्त किया गया।
                पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 18 अप्रैल 2019 को 22.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गणेश मंदिर नालें के पास अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 6 रघुवंशी कालोनी इंदौर निवासीराजू पिता ग्यारसीलाल भोई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार जप्त की गई।
                पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 18 अप्रैल 2019 को 16.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मनाल होटल के सामनें फोरलेन रोड अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 50 केशव नगर धार रोड इंदौर निवासी निसार पिता मुस्ताक अहमद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा जप्त किया गया।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिले, 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 19 अप्रैल 2019-पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 18 अप्रैल 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आमवाला चौराहा और गौरी नगर से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 46 क्लर्क कालोनी निवासी अंकित पिता हरिहर और 147 यशोदा नगर निवासी रिषभ पिता विनोद तिवारी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व करकार्यवाही की गयी है।