Tuesday, March 16, 2010

अपराधों की समीक्षा बैठक

इन्दौर दिनांक १६ मार्च २०१० को पुलिस कन्ट्रोल रूम के सभागार मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री डी श्रीनिवास राव द्वारा लम्बित अपराधों की समीक्षा बैठक  ली गई। जिसमे पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मकरन्द देउस्कर , पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी श्रीनिवास वर्मा , अतिरिक्त पुुलिस अधीक्षक पूर्व महेशचन्द्र जैन, अतिरिक्त पुुलिस अधीक्षक पश्चिम मनोजसिह, अतिरिक्त पुुलिस अधीक्षक देहात सत्येन्द्र शुक्ल एवं अतिरिक्त पुुलिस अधीक्षक अपराध शाखा अरविन्द तिवारी तथा सभी नगर पुलिस अधीक्षक, सभी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एवं सभी उप पुलिस अधीक्षक तथा इन्दौर जिले के समस्त थाना प्रभारीगण उपस्थित थे। बैठक मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा लम्बित अपराधों का अविलम्ब निराकरण करने हेतु निर्देश दिये, जिसमे मुख्य रूप से अन्धेकत्लों, लूट, डकैती आदि प्रकरणों की विशेष रूप से चर्चा की गई । पुलिस थाना पलासिया के मेजर रिषी कुमार शुक्ला एवं पुलिस थाना तुकोगंज के इन्जीनियर गोरव शर्मा हत्या के प्रकरणों की जांच अपराध शाखा को सुपुर्द की गयी। ऐसे प्रकरण जिनकी एफएसएल जांच रिपोर्ट लंबित है,जांच रिपोर्ट अविलंब प्राप्त करने एवं न्यायालय मे प्रस्तुत करने की हिदायत दी एवं ऐसे प्रकरण जिनके प्रदर्शो को जांच हेतु एफएसएल नही भेजा गया है उन्है अविलंब जांच हेतु भेजने के निर्देश दिये गये तथा भविश्य मे प्रकरणों के प्रदर्शो को जांच हेतु ३० दिवस मे आवश्यक रूप से जमा कराने की हिदायत दी गई।    आगामी त्योहारों को देखते हुए, दुर्गा उत्सव,  रामनवमी आदि के अवसर पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था रखने के निर्देश दिये गये। शरारती हम्मालों के विरूद्ध सक्त कार्यवाही करने की हिदायत दी। हम्माल संघ के रजिस्ट्रेशन, वायलॉज, बैंक अकाडन्ट की ऑडिट रिपोर्ट आदि को चैक करने के लिए निर्देश जारी किये।

डकैती की योजना बनाते हुए पॉच बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक १६ मार्च २०१०- पुलिस थाना एमआयजी कालोनी क्षैत्रान्तर्गत दिनांक १६ मार्च २०१० के १५ बजे रिंगरोड पर मंगल रेसीजेन्सी के पास स्टेट बैंक ऑफ इन्दौर मे डकैती डालने की योजना बनाने की मिली सूचना के आधार पर विजयनगर पुलिस चौकी प्रभारी महेन्द्रसिह परमार प्रधान आरक्षक केदारनाथ पाण्डे, कप्तानसिह, नरसिह, आरक्षक ओमकिशोर, सुरेन्द्रसिह, रामगोपाल, व कैलाश द्वारा उपरोक्त घटना स्थल से डकैती की योजना बनाते हुए मिले सतपालसिह पिता सन्तोषसिह (२९) निवासी पालिया चौराहा, सांवेर रोड इन्दौर, कमल पिता रामेश्वर प्रजापति निवासी आज्ञाकला आलोट जिला रतलाम, सन्नीसिह पिता अन्तरसिह (२१) निवासी गोमती नगर जिला देवास, संतोष पिता हिन्दूसिह निवासी रेवती काकंड ग्राम भवरासला थाना बाणगंगा इन्दौर तथा जस्सा उर्फ जसपालसिह पिता माखनसिह निवासी ५१७ निरंजनपुर इन्दौर को पकडा। पुलिस द्वारा तलाशी के दौरान इनके कब्जे से एक पिस्टल दो कारतूस, दो चाकू, लोहे का एक पंच, व दो मोटर सायकले एमपी०९-जेएच/७४७४, तथा एमपी-०९/एलएच/१०९७ बरामद की है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि स्टेट बैंक ऑफ इन्दौर मे डकैती डालने की योजना बना रहे थे।
        पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा उपरोक्त पॉचो बदमाशो के विरूद्ध धारा ३९९,भादवि, २५/२७ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

०३ आदतन अपराधी एवं १५ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नियत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०३ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा १५ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०३ स्थाई, ५९ गिरफ्तारी व १९७ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०३ स्थाई, ५९ गिरफ्तारी व १९७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने- अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०३ स्थाई, ५९ गिरफ्तारी व १९७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध हथियार सहित दो बदमाश गिरफ्तार

पुलिस छोटी ग्वालटोली द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कल दिनांक १५ मार्च २०१० को पटेल ब्रिज के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले घनश्यामदास नगर इन्दौर निवासी संदीप पिता अमृतलाल (२२) तथा अनिल पिता बालकिशन (२२) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक -एक चाकू बरामद किये गये। पुलिस छोटीग्वालटोली द्वारा दोनो आराेिपयो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा २५ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित दो युवक गिरफ्तार

पुलिस सांवेर द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कल दिनांक १५ मार्च २०१० को बरगुण्डा मोहल्ला चन्द्रावतीगंज से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही चन्द्रावतीगंज निवासी राऊफ पिता समसुद्धीन फकीर (२६) तथा कमल पिता नाथूसिह (२१) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १० लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई हैं। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ खेलते हुए १४ जुऑरी गिरफ्तार

पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कल दिनांक १५ मार्च २०१० को महादेव नगर इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले भागीरथ,कान्हा, लक्ष्मण, रमेश, कन्नू, रमेश, राजेन्द्र, तथा कैलाश को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक हजार ५० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये। पुलिस परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक १५ मार्च २०१० को शंकर का बगीचा इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले पिन्टू, महेन्द्र, तथा देवीदास को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४०० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये।    पुलिस छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक १५ मार्च २०१० को लाबरिया भैरू झोपडपट्टी इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले अनिल, भूरा, तथा लखन को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १७० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये।     पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा १३ जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

दहेज के लिए प्रताड़ित, तीन के विरूद्ध प्रकरण

इन्दौर १६ मार्च २०१०- दिनांक १५ मार्च २०१० को हीरानगर थाने पर स्कीम नं० ११३ विजयनगर इन्दौर निवासी श्रीमती वर्षा पति हितेश मालवीय (२८) की रिपोर्ट पर रितेश पिता गिरीश, सना पिता गिरीश, तथा जयमाला पति गिरीश निवासी ६१/२ भिलाई छत्तीसगढ के विरूद्ध धारा ४९८ए,३४ भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस को दी गयी जानकारी के अनुसार श्रीमती वर्षा की शादी दिनांक १८ दिसम्बर २००९ को हितेश मालवीय के साथ हुई थी शादी के समय वर्षा के पिता ने यथा सम्भव दहेज दिया गया था, उसके बाद भी ससुराल पक्ष के रितेश पिता गिरीश, सना पिता गिरीश, तथा जयमाला पति गिरीश निवासी ६१/२ भिलाई छत्तीसगढ दहेज की मांग को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडित करते रहते थे। पुलिस हीरानगर द्वारा उपरौक्त सभी आरोपीगणो के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।