Sunday, February 3, 2013

निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित







इन्दौर -दिनांक 03 फरवरी 2013- 60+ सीनियर सिटीजन, सीनियर सिटीजन पुलिस पंचायत इंदौर एवं विजयनगर थाना क्षेत्र की नगर सुरक्षा समिति के तत्वाधान में आज दिनांक 03 फरवरी 2013 को स्कीम नं 54 एफएच गार्डन पावर हाउस के सामने विजयनगर इंदौर में निशुल्क नेत्र परिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें इंदौर के नेत्र रोग विशेषज्ञ श्री राजीव चौधरी, डां ज्योति सिंघई, डां जिघन्या शाह, पंकज, कपिल सिकरवार, भगतजी प्रधान, राहुल एवं उनकी टीम द्वारा द्वारा 260 वरिष्ट नागरिकों की आंखो का परिक्षण किया गया एवं जरूरत के तौर पर उनको परामर्श दिया गया। 
              आयोजन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय पूर्व श्री ओ पी त्रिपाठी एवं नगर पुलिस अधीक्षक विजय नगर श्री प्रशांत चौबे एवं नगर सुरक्षा समिति थाना विजयनगर के थाना संयोजक श्री एस के सिंह एवं जिले के नगर सुरक्षा समिति के वरिष्ट पदाधिकारी रमेश शर्मा, तरूणजीतसिंह छाबडा, सुधीर एरन, रमेंश मंगल, प्रवक्ता सुदन एवं 60 + एसोशियेशन के श्री एन एस जादौन एवं के के बिडला उपस्थित थे। जिनकी टीम का आयोजन में विशेष योगदान रहा। आयोजन में इंदौर जिले के नगर सुरक्षा समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी भी उपस्थित थे। 
राजस अस्पताल के डांक्टर राजीव चौधरी ने सीनियर सिटीजन के नेत्र परिक्षण एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्गो के लिए विशेष रियायती धोषणा की एवं पांच निशक्त सीनियर सिटीजन के नेत्र आपरेशन एवं अन्य मदद निशुक्ल करने की घोषणा की गई है। पुलिस पंचायत के सदस्यों को परिचय पत्र पर रियायत की धोषणा की। उपरोक्त धोषणाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए 60+ सीनियर सिटीजन के श्री एन एस जादौन मोबाईल फोन नं 9755531999 एवं थाना प्रभारी विजयनगर से संम्पर्क कर सकते है।

01 आदतन एवं 08 संदिग्ध गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 03 फरवरी 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक  02 फरवरी 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन एवं 08 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 109, 110 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 स्थाई, 28 गिरफ्तारी व 94 जमानतीय वारन्ट तामील


इन्दौर -दिनांक 03 फरवरी 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्नन्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 02 फरवरी 2013 को 07 स्थाई, 28 गिरफ्तारी व 94 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिले 16 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 03 फरवरी 2013- पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 02 फरवरी 2013 को 01.00 बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर भिस्ती मोहल्ला चौराहा सदरबाजार से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले मोह0 सादिक, अब्दुल अनवर, रेहान , आदिब खान, अययूब खान, मोह0 आरिफ खान को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1560 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये। 
          पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 02 फरवरी 2013 को 15.30 बजे शेरे पंजाब ढाबा के सामने से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले मोहम्मद पटेल, सोहराब , भूरा उर्फ दोलत, नारायण, मुबारिक, रईसको पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1500 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
         पुलिस थाना सराफा द्वारा कल दिनांक 02 फरवरी 2013 को 19.30 बजे कानुनगो बाखल मंदिर के सामने से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले मोहम्मद 05 जम्बूडी हप्सी हातोद निवासी सुरेद्गा पिता रामवन (38) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1500 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 03 फरवरी 2013- पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 01 फरवरी 2013 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अन्नपूर्णा थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध शराब ले जाते हुए मिले सुदामानगर झोपडपट्‌टी निवासी मोहन पिता मगनलाल (18) तथा जबरन कॉलोनी निवासी आद्गाीष पिता मुकेद्गा (48) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1950 रूपये कीमत के 60 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद किये गये।
         पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 03 फरवरी 2013- पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 01 फरवरी 2013 को 21.45 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर महावीर बाग गार्डन के सामने मैन रोड से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले बडोदिया हातोद निवासी जीवन पिता कल्याण (24) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।