Saturday, May 1, 2021

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 135 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 01 मई 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 30 अप्रैल 2021 के सुबह से आज दिनांक 01 मई 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 135 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

14 आदतन व 107 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार


इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 30 अप्रैल 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 14  आदतन व 107 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


04 गिरफ्तारी एवं 07 जमानती वारण्ट तामील


इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 30 अप्रैल 2021 को 04   गिरफ्तारी एवं 07 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्व के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 30 अप्रैल 2021 कों 16.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पेट्रोल पंप के सामनें जीपीओ चैराहा इन्दौर सें सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, गली न 04 उषागंज छावनी इन्दौर निवासी राज पिता सुनिल सिलावट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 500 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गयें।

आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।



अवैध शराब सहित, 09 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 30 अप्रैल 2021 कों 12.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर व्हाईट चर्च चैराहा इन्दौर सें अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, प्रतापपुरा थाना शिकारपुरा जिला बुरहानपुर निवासी सागर पिता संजय काटे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 2200 रूपयें कीमत की 20 क्वार्टर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 30 अप्रैल 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भूसामंडी सर्विस रोड और नक्षत्र गार्डन के सामनें स्कीम न 74 इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 128 श्री गंगा मैन थाना पलासिया निवासी दशरथ पिता हरप्रसाद मेहरा और 346 न्यु गौरी नगर इन्दौर निवासी घनश्याम पिता भाईलाल चैहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 3495 रूपयें कीमत की 39 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 30 अप्रैल 2021 कों 23.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पानी की टंकी के पास आढ मे नर्सरी ढावली इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, नर्सरी ढावली लसुडिया निवासी बलदेव पिता बलवीर सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 31500 रूपयें कीमत की 63 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 30 अप्रैल 2021 कों 01.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भादवा माता मंदिर के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 12 भूरी टेकरी निवासी गणेश उर्फ कालू राणा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 30 अप्रैल 2021 कों 14.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आम वाला चैराहा इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 241/15 भागीरथपुरा इन्दौर निवासी योगेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 2900 रूपयें कीमत की 15 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 30 अप्रैल 2021 कों 12.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सांई मंदिर के पास लाबरिया भेरू इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, मोहन चैहान का मकान लाबरिया भेरू निवासी सुनील पिता बालु बावसकर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 6000 रूपयें कीमत की अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 30 अप्रैल 2021 कों 22.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गुरूकृपा हास्पीटल के सामने एबी रोड ग्राम कांकरिया इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, खेडी सिहोद थाना मानपुर निवासी अमन और उमेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें मो सा क्र एमपी 09 वी आर 4633 एवं  21200 रूपयें कीमत की 53 बल्क लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 30 अप्रैल 2021 कों 13.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आम रोड ग्राम खाकरोड थाना क्षिप्रा इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम खाकरोड थाना क्षिप्रा निवासी बाबूलाल पिता जगन्नाथ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 2000 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।