Monday, February 1, 2010

घर से गांजा बेचते हुए युवक गिरफ्तार

        पुलिस मल्हारगंज द्वारा आज दिनांक १ फरवरी २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस थाना मल्हारगंज के उप निरीक्षक जे.एस.मण्डलोई, पीएसआई जयन्त मस्कुले, सन्तोष पन्दरे, सउनि अर्जुनसिह राठौर, प्रधान आरक्षक हनुमानसिह, प्रमोदकुमार, आरक्षक महेन्द्र, योगेश व भूपेन्द्र द्वारा जिन्सी हाट मैदान से आरोपी के मकान से आरोपी मोहन पिता गंगाचरण शुक्ला (२७) निवासी २५/५ मल्हारगंज जिन्सी हाट मैदान इन्दौर को अवैध रूप से गांजा बेचते हुए पकडा। पुलिस मल्हारगंज द्वारा इसके कब्जे से १५ हजार रूपये कीमत का ३ किलो २०० ग्राम गांजा बरामद किया है। पुलिस मल्हारगंज द्वारा आरोपी मोहन शुक्ला के विरूद्ध धारा ८/१८ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

इंदौर शहर में न्यायालय एवं यातायात व्दारा चलाये गये संयुक्त अभियान में एम.व्ही.एक्ट के अन्तर्गत ७२ वाहनों से ८२,८०० वसूले गये



इंदौर/१-फरवरी,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस उप-महानिरीक्षक श्री डी.निवासराव के निर्देषन में मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी के नेतृत्व में विषेष न्यायिक दण्डाधिकारी श्री विवके सक्सेना तथा श्री मनीष भट्ट जे.एम.एफ.सी.इंदौर के संयुक्त अभियान में उप पुलिस अधीक्षक प्रदीप सिंह चौहान,टी.आय. हरिसिंह रधुवंषी एवं एच.के.कन्हौआ चलित मोबाईल कोर्ट का आयोजन कर रिंगरोड़ के बंगाली चौराहे, ए.बी.रोड़ पर भॅवरकुॅआ चौराहे तथा विजय नगर चौराहे पर कार्यवाही की गयी । इस कार्यवाही में चलित न्यायालय मोबाईल कोर्ट व्दारा कुल ७२  वाहनों पर कार्यवाही करते हुए ८२,८०० रूपये जुर्माना किया गया । मोबाईल कोर्ट के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए  यातायात डी.एस.पी. प्रदीपसिंह चौहान ने बताया आज भी सम्पूर्ण कार्यवाही माननीय न्यायाधीष महोदय के निर्देषन में संचालित की गयी है । परमिट शर्तो के उल्लंधन करने पर,प्रदूषण उत्पन्न करने पर,प्रतिबंधित समय में आवागमन करने पर,गलत नम्बर प्लेट,रॉग पार्क खड़े पाये जाने पर,बस में सवारी ओव्हरलोड़िग,तथा वाहनो के चालकों व्दारा वाहन चलाते समय सीटबेल्ट,वर्दी,वाहनों के दस्तावेज न होने पर,चालकों के पास प्रोफेसनल लायसेन्स न होने,रॉग पार्क खड़ी करने,आदेष की अवेहलना तथा वाहनों मे प्रदूषण उत्पन्न करने आदि मो.व्ही.एक्ट के प्रावधानो ंपर कार्यवाही की गयी है ।

डकैती की योजना बनाते पॉच गिरफ्तार

इन्दौर ०१ फरवरी २०१०-पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह के नेतृत्व मे नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा गिरीश सूबेदार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजेन्द्रनगर जयन्त राठोर व उनके अधिनस्थ कर्मचारियो उप निरी. के.एल. काड़े, प्रधान आरक्षक बाबूसिह , शौभाग्यसिह, आरक्षक हुकुम शर्मा , जितेन्द्र सेन, नीलेश , उमाशंकर व संजय द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दिनांक ०१ फरवरी २०१० के ०२ बजे बद्रीबाग कालोनी के पीछे महेश यादव के खेत के पीछे क्लाथ मार्केट की खाली जगह पर बेठकर, बद्रीबाग कालोनी स्थित कदम शूज वाले के मकान मे डकैती डालने की योजना बना रहे ग्राम बछोली थाना भरोही जिला भिन्ड निवासी सुनील उर्फ सूरज पिता कल्याणसिह भदौरिया (२०) , शकूरखान उर्फ विक्की पिता नथ्थेखान (२४), हबीबखान पिता सुभानखान (२०), टाल मोहल्ला महू निवासी मोहम्मद नासिर पिता मोहम्मद सलीम खान (३२) तथा मोहम्मद बसीम पिता मोहम्मद रसीद कुरैशी (२१) निवासी अनवर ठेकेदार का मकान प्रकाश का बगीचा रावजीबाजार इन्दौर को पकडा। पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा तलाशी के दौरान सभी आरोपियो के कब्जे से एक ३२ बोर का रिवाल्वर, स्प्रीगंदार चाकू, लोहे का पाईप, टॉमी, व लकडी के लठ बरामद किये है। पुलिस द्वारा सभी आरोंपियो से की गई पूछताछ मे ज्ञात हुआ कि बद्रीबाग कालोनी स्थित कदम शूज वाले के मकान मे डकैती डालने की योजना बना रहे थे। पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३९९.४०२.भादवि तथा २५.२७ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर गहन पूछताछ की जा रही है, इनसे अभी और भी कई वारदातो का खुलासा होने की प्रबल सम्भावना है। 

३९ गिरफ्तारी व १५५ जमानतीय,वारन्ट तामील

न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ३९ गिरफ्तारी व १५५ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गय,े स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत  ३९ गिरफ्तारी व १५५ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

०४ आदतन अपराधी एवं १२ संदिग्ध गिरफ्तार

पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत आदतन अपराध करने वाले गुण्डो की धरपकड करते हुए ०४ आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले तथा १२ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला, के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए ०४ ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले जिन्हे गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नीयत से शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत घूमते हुए मिले १२ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

जुऑ खेलते हुए २२ जुऑरी गिरफ्तार

  पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा दिनांक ३१ जनवरी २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चित्रानगर इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले राघवेन्द्र , शहजाद ,भगवानसिह , तथा योगेश को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से चार हजार १०८ रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये । पुलिस पण्डरीनाथ द्वारा दिनांक ३१ जनवरी २०१० को मोहनपुरा इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले राजू तथा प्रकाश को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४७० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये । पुलिस मल्हारगंज द्वारा दिनांक ३१ जनवरी २०१० को पीलियाखाल इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले राजू ,पवन , गणेश ,व नितिन को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक हजार २४० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये । पुलिस लसूड़िया द्वारा दिनांक ३१ जनवरी २०१० को पावर हाऊस के पास तलावली चॉदा इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले त्रिलोक , राजेश ,इन्दर व रमेश को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ७५० नगद व तासपत्ते बरामद किये । पुलिस परदेशीपुरा द्वारा दिनांक ३१ जनवरी २०१० को कुलकर्णी का भट्टा इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले मनोज ,सुनील , जितेन्द्र , धर्मेन्द्र व अक्कूलाल को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५६७ रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये । पुलिस सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा दिनांक ३१ जनवरी २०१० को शास्त्री मार्केट के पास रिक्सा स्टेन्ड इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए रामचरण दिनेश व अनवर को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३५० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये । पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा १३ जुऑएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित दो गिरफ्तार

पुलिस भवॅरकुआ द्वारा दिनांक ३१ जनवरी २०१० को जीतनगर इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही जीतनगर इन्दौर निवासी मुन्नालाल पिता नाथूलाल बलाई (४८) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २२ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस पढरीनाथ द्वारा दिनांक ३१ जनवरी २०१० को कबूतरखाना इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए जबरन कालोनी इन्दौर निवासी सतीश पिता फकीरा वानखेड़े (२५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की।     पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध भांग सहित युवक गिरफ्तार

पुलिस परदेशीपुरा द्वारा दिनांक ३१ जनवरी २०१० को महादेव मन्दिर के पास परदेशीपुरा इन्दौर से अवैध रूप से भांग बेचते हुए यही लालगली परदेशीपुरा इन्दौर निवासी कालीचरण पिता रामलाल (४५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५५० ग्राम भांग बरामद की। पुलिस परदेशीपुरा द्वारा आरोपी अन्नू को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।