इन्दौर ०१ फरवरी २०१०-पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह के नेतृत्व मे नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा गिरीश सूबेदार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजेन्द्रनगर जयन्त राठोर व उनके अधिनस्थ कर्मचारियो उप निरी. के.एल. काड़े, प्रधान आरक्षक बाबूसिह , शौभाग्यसिह, आरक्षक हुकुम शर्मा , जितेन्द्र सेन, नीलेश , उमाशंकर व संजय द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दिनांक ०१ फरवरी २०१० के ०२ बजे बद्रीबाग कालोनी के पीछे महेश यादव के खेत के पीछे क्लाथ मार्केट की खाली जगह पर बेठकर, बद्रीबाग कालोनी स्थित कदम शूज वाले के मकान मे डकैती डालने की योजना बना रहे ग्राम बछोली थाना भरोही जिला भिन्ड निवासी सुनील उर्फ सूरज पिता कल्याणसिह भदौरिया (२०) , शकूरखान उर्फ विक्की पिता नथ्थेखान (२४), हबीबखान पिता सुभानखान (२०), टाल मोहल्ला महू निवासी मोहम्मद नासिर पिता मोहम्मद सलीम खान (३२) तथा मोहम्मद बसीम पिता मोहम्मद रसीद कुरैशी (२१) निवासी अनवर ठेकेदार का मकान प्रकाश का बगीचा रावजीबाजार इन्दौर को पकडा। पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा तलाशी के दौरान सभी आरोपियो के कब्जे से एक ३२ बोर का रिवाल्वर, स्प्रीगंदार चाकू, लोहे का पाईप, टॉमी, व लकडी के लठ बरामद किये है। पुलिस द्वारा सभी आरोंपियो से की गई पूछताछ मे ज्ञात हुआ कि बद्रीबाग कालोनी स्थित कदम शूज वाले के मकान मे डकैती डालने की योजना बना रहे थे। पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३९९.४०२.भादवि तथा २५.२७ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर गहन पूछताछ की जा रही है, इनसे अभी और भी कई वारदातो का खुलासा होने की प्रबल सम्भावना है।
No comments:
Post a Comment