Sunday, July 29, 2018

अपहरण के प्रकरण का फरार ईनामी आरोपी, पुलिस थाना जुनी इन्दौर की गिरफ्त में।


         
इन्दौर-दिनांक 29 जुलाई 2018- शहर में अपराध नियत्रंण हेतू, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र के द्वारा शहर के विभिन्न थानों मे पंजीबद्ध प्रकरणों मे फरार चल रहें ईनामी आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सिद्धार्थ बहुगुणा व अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-1 श्री गुरूप्रसाद पाराशर के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक जुनी इन्दौर श्री  बसंत मिश्रा के द्वारा थाना प्रभारी जुनी इन्दौर श्री देवेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर क्षेत्र के इनामी आरोपियों की पतारसी आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश देकर कार्यवाही के लिए लगाया गया।
पुलिस थाना जुनी इन्दौर के अपराध क्र 402/17 धारा 365, 347, 368, 323, 506 मे अपहरण के आरोपियान 1 छोटीबाई 2. पुजा उर्फ काजल, 3. बबलू शेख, 4. बाबूलाल दयाल को पुर्व मे गिरफ्तार किया गया था, तथा मुखय आरोपी आशीष साहु घटना दिनांक से ही फरार चल रहा था। जिसका धारा 173(8) जा फौं मे चालान माननीय न्यायालय मे पेशकिया गया था। आरापी आशीष साहू की गिरफ्तारी के लिए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 5000 रूपयें ईनाम की उदघोषित किया गया था। जिसको पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 29.07.18 को छोटी ग्वालटोली क्षेत्र से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया जिसको माननीय न्यायालय मे पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जुनी इन्दौर श्री देवेंद्र कुमार, उनि सलमान कुरैशी, आर 207 नीरज सिंह, आर 250 राजू सिंह की सराहनीय भुमिका रही।

पुलिस परिवार के बच्चों व लड़कियों को ''गुड टच व बेड टच'' की जानकारी देकर, की गयी ऑरेशन आभास की शुरूआत



          
इन्दौर-दिनांक 29 जुलाई 2018- पुलिस द्वारा अनवरत रूप से अपने चुनौतीपूर्ण व कठिन कार्य करने के कारण अपने परिवार ब बच्चों पर कम ध्यान दे पाती है, इसी को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा पुलिस परिवार के बच्चो व लड़कियों की सुरक्षा व उन्हे महिला अपराधों से संबंधित जानकारी देने के संबंध में, ''ऑपरेशन आभास'' के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम करने संबध में निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री मो.युसुफ कुरैशी द्वारा इन्दौर पुलिस के सभी थानो व पुलिस लाईन में जहां पुलिस परिवार रहते है, वहां पर उक्त उक्त कार्यक्रम आयोजित कर, बच्चों, लड़कियों व महिलाओं को इस संबंध में जानकारी देने हेतु, कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। जिसकी शुरूआत आज दिनांक 29.08.18 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्रीमती मनीषा पाठक सोनी द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम इन्दौर में ऑपरेशन मुस्कान के तहत, डीआरपी लाईन इंदौर के पुलिस परिवार के व आर. आई.  गु्रप के बच्चों व लड़कियों का एक सेमिनार आयोजित कर की गयी।
            उक्त कार्यक्रम में श्रीमती मनीषा पाठक सोनी की विशेष उपस्थिति में, रक्षित निरीक्षक इंदौर श्री जय सिंह तोमर, सूबेदार उज्मा खान, आर. आई. ग्रुप की सुश्री आरती जी व उनके गु्रप के बच्चों व लड़कियों सहित डीआरपी लाईन इंदौर में निवासरत पुलिस परिवार के 125 बच्चें व लड़कियां सम्मिलित हुए। इस दौरान उपस्थित अधिकारियों ने, सभी बच्चों व लड़कियों को महिलाओ व बच्चों की सुरक्षा एवं उनके अपराधों की रोकथाम हेतु की जाने वाली कार्यवाहीयों व कानूनी प्रावधानों की जानकारी देते हुए, उन्हे सुरक्षित स्पर्श आदि को ध्यान में रखते हुए, ''गुड टच व बेड टच'' के बारें में बताया। वर्तमान परिपेक्ष्य में समाज में इस प्रकार की बढ़ती घटनाएं, जिनमें मासूम बच्चों व लड़कियों को गलत नजर व इरादों के चलते, उन्हे अपना शिकार बनाया हो, कई अवांछनीय घटनाएं प्रकाश में आई है। इस प्रकार की घटनाओं से कैसे बचा जा सकता है और हमें किसी अप्रिय स्थिति में क्या करना चाहिये व किस प्रकार से हम पुलिस व हमारे अपनो की सहायता ले सकते है,इस संबंध में उक्त बच्चों व लड़कियों को समझाईश देते हुए, उन्हे सेल्फ डिफेंस आदि के संबंध में जरूरी टिप्स भी दिये गये।
            इस अवसर पर श्रीमती मनीषा पाठक सोनी द्वारा बताया कि, पुलिस अनवरत रूप से अपनी ड्‌यूटी करते हुए, समाज से बुराईयों को दूर करने के लिये कानूनी कार्यवाही के साथ-साथ आमजनता को जागरूक भी करती है, लेकिन इसी के चलते समयाभाव में अपने परिवार व बच्चों को भूल जाती है, इसके लिये ही उक्त ऑपरेशन आभास पुलिस मुखयालय के निर्देशानुसार चलाया जा रहा है। जिसमें पुलिस द्वारा आम जनता को जागरूक करने के साथ-साथ अपने पुलिस परिवार के बच्चों, लड़कियों व महिलाओं को भी महिला सुरक्षा संबंधी विषयों की जानकारी दी जा रही है और यह कार्यक्रम इन्दौर जिले के सभी थानों पर आयोजित किया जावेगा जहां पर पुलिस परिवार रहते है।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 171 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में




इन्दौर-दिनांक 29 जुलाई 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 28 जुलाई 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 75 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 96 आरोपियों, इस प्रकार कुल 171 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

17 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 29 जुलाई 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 17 आदतन व 18 संदिग्धबदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 गैर जमानती, 13 गिरफ्तारी एवं 48 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 29 जुलाई 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 28 जुलाई 2018 को 07 गैर जमानती, 13 गिरफ्तारी एवं 48 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुएं/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 10 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 29 जुलाई 2018-पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई को 20.25 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर छोटी खजरानी नाले के पास से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 15 एफ तुलसी पैलेस मूसाखेड़ी आजाद नगर इंदौर निवासी अश्वनी पिता ताराचंद सोनकर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
       पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई को 23.30 बजें, भमौरी पुलिया के पास से सट्‌टे कीगतिविधियों मे लिप्त मिलें, 243 बापू गांधी नगर इंदौर निवासी मोईनुद्‌दीन पिता साहिक अंसारी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 350 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
       पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई को 15.10 बजें, रेल्वे पटरी सांई मंदिर के पास से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, रूबीना फैक्ट्री पावर हाउस के पीछे इंदौर निवासी दलशेर पिता मेहताब खां को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 680 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई को 16.00 बजें, पानी की टंकी के पास राजीव नगर बड़ला खजराना से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, जल्ला कालोनी खजराना इंदौर निवासी फिरोज पिता आशिक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
       पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई को 14.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दीपमाला चौराहा बाणगंगा एवं इण्डो जर्मन के पीछे इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, राहुल पिता रतन जायसवाल, श्याम पिता भगवती प्रसाद यादव,महेश पिता गौरीशंकर यादव, भूरा पिता बद्रीलाल, मंगल पिता भागीरथ निगवाल तथा कमलेश पिता गयाप्रसाद लोधी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 3700 रू. नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 29 जुलाई 2018- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2018 को 12.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पुराना हाट मैदान धोबी घाट के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, केसर बाई का बगीचा थाना रावजी बाजार इंदौर निवासी सुनिल पिता मधुकर लाइके को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 950 रू. कीमत की 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2018 को 21.30 बजें, सीकेडी ढाबे के पीछे खाली प्लाट देवास नाका से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 680 निरंजनपुर नई बस्ती इंदौर निवासी मन्तोष पिता रघुनाथ भगत तथा एसआर कम्पाउण्ड बालाजी तौलकांटा के पास इंदौर निवासी अतुल पिता धनीराम कुशवाह को पकडागया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2000 रू. कीमत की 40 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2018 को 01.30 बजें, चमार मोहल्ला खजराना से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, सुहाना पार्क इंदौर निवासी रियासत पिता मो. फय्‌याज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 29 जुलाई 2018- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानो से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 364 भवानी नगर इंदौर निवासी जितेन्द्र पिता अंतरसिंह चौधरी, भागीरथपुरा इंदौर निवासी ओमप्रकाश पिता कन्हैयालाल यादव, छोटी कुम्हारखाड़ी इंदौर निवासी अरूण पिता हुकुमचंद सोलंकी, 110 यादव कालोनी भागीरथपुरा इंदौर निवासी कपिल पिता महेन्द्र पाल तथा 285 रिषि नगर इंदौर निवासी अभिलाष पिता भजनलाल पंवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से पृथक-पृथक एक-एकचाकू/छुरा जप्त किया गया।
       पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2018 को 13.30 बजें, वाईन शॉप के पास मालवीय नगर चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, सुनिल पिता सोहनलाल तंवर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

09 आदतन व 24 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 29 जुलाई 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 09 आदतन व 24 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

34 गैर जमानती, 15 गिरफ्तारी एवं 54 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 29 जुलाई 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 28 जुलाई 2018 को34 गैर जमानती, 15 गिरफ्तारी एवं 54 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुएं/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 07 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 29 जुलाई 2018-पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई को 13.00 मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर स्कीम नं. 103 नई कालोनी के पास इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, शंकर सिंह पिता कन्हैयालाल, राजेश पिता शंकरलाल तंवर, गुमानसिंह पिता बापूसिंह, मिश्रीलाल पिता मांगीलाल तंवर तथा दिलीप पिता मायाराम तंवर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 5100 रू. नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना छात्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई को 22.45 बजे, लोधीपुरा इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, राजनगर इंदौर निवासी नरेश पिता मनोहरलाल तथा 63/3 लोधीपुरा इंदौर निवासी पप्पू उर्फ गौरव पिता सुनील चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 570 रूपयेंनगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 29 जुलाई 2018- पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2018 को 20.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पंचायत भवन के पास ग्राम पुवार्डादाई से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम पुवार्डादाई थाना क्षिप्रा इंदौर निवासी अर्जुन पंवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
       पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2018 को 19.40 बजें, यश कोल्ड्रिंक्स के सामने तलाईनाका सिमरोल से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, तलाईनाका सिमरोल इंदौर निवासी गेंदालाल पिता शिवलाल पटेल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 960 रू. कीमत की 16 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
       पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2018 को 20.15 बजें, ग्राम विरगौदा एवं ग्राम लिम्बोदा पार से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम विरगौदा निवासी पुरषोत्तम पिता हरिरामपारदी तथा ग्राम खटवाड़ी बलराम पिता राजाराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2620 रू. कीमत की 40 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 29 जुलाई 2018- पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2018 को 11.55 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सांवरिया मंदिर के पास मयूर नगर मूसाखेड़ी से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 467/3 मूसाखेड़ी इंदौर निवासी रविन्द्र पिता गंगाराम जाट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
       पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2018 को 20.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अराधना नगर इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 295 अराधना नगर एरोड्रम इंदौर निवासी भोला उर्फ विजय पिता अशोक यशोद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
       पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2018 को 23.00 बजें, विदुर नगर इंदौर से अवैध हथियार लेकरघूमतें हुए मिलें, 128 द्वारकापुरी इंदौर निवासी योगेन्द्र उर्फ टोनू पिता दिलीप तिवारी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।