इन्दौर-दिनांक
29 जुलाई 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के
निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी
एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में कल दिनांक
28 जुलाई 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के
विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 75 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में
96 आरोपियों, इस प्रकार कुल 171 अपराधियों एवं असमाजिक
तत्वों को गिरफ्तार किया गया।
पूर्वी
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
17 आदतन व 18
संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 29 जुलाई 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने
वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका
चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते
हुए 17 आदतन व 18 संदिग्धबदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151
जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
07 गैर जमानती,
13 गिरफ्तारी एवं 48 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-
दिनांक 29 जुलाई 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना
क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 28 जुलाई 2018 को 07 गैर जमानती, 13
गिरफ्तारी एवं 48 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना
क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी
बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक
कार्यवाही की गयी।
जुएं/सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 10 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
29 जुलाई 2018-पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई को 20.25 बजे, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर छोटी खजरानी नाले के पास से सट्टे की गतिविधियों मे
लिप्त मिलें, 15 एफ तुलसी पैलेस मूसाखेड़ी आजाद नगर इंदौर
निवासी अश्वनी पिता ताराचंद सोनकर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से नगदी
व सट्टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 28
जुलाई को 23.30 बजें, भमौरी पुलिया के पास से सट्टे कीगतिविधियों मे
लिप्त मिलें, 243 बापू गांधी नगर इंदौर निवासी मोईनुद्दीन
पिता साहिक अंसारी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 350 रूपयें नगदी व
सट्टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 28
जुलाई को 15.10 बजें, रेल्वे पटरी सांई मंदिर के पास से सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, रूबीना फैक्ट्री पावर हाउस के पीछे
इंदौर निवासी दलशेर पिता मेहताब खां को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 680
रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस
थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई को 16.00 बजें, पानी की टंकी के
पास राजीव नगर बड़ला खजराना से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, जल्ला
कालोनी खजराना इंदौर निवासी फिरोज पिता आशिक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जें से नगदी व सट्टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 28
जुलाई को 14.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दीपमाला
चौराहा बाणगंगा एवं इण्डो जर्मन के पीछे इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत
का जुआं खेलतें हुए मिलें, राहुल पिता रतन जायसवाल, श्याम
पिता भगवती प्रसाद यादव,महेश पिता गौरीशंकर यादव, भूरा
पिता बद्रीलाल, मंगल पिता भागीरथ निगवाल तथा कमलेश पिता
गयाप्रसाद लोधी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 3700 रू. नगदी व ताश
पत्तें बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित
04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
29 जुलाई 2018- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2018 को 12.50
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पुराना हाट मैदान धोबी घाट के पास
से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, केसर बाई का बगीचा थाना रावजी बाजार
इंदौर निवासी सुनिल पिता मधुकर लाइके को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 950
रू. कीमत की 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2018 को 21.30 बजें, सीकेडी
ढाबे के पीछे खाली प्लाट देवास नाका से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें,
680
निरंजनपुर नई बस्ती इंदौर निवासी मन्तोष पिता रघुनाथ भगत तथा एसआर कम्पाउण्ड
बालाजी तौलकांटा के पास इंदौर निवासी अतुल पिता धनीराम कुशवाह को पकडागया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जे से 2000 रू. कीमत की 40 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2018 को 01.30 बजें, चमार मोहल्ला
खजराना से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, सुहाना पार्क
इंदौर निवासी रियासत पिता मो. फय्याज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से
अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
29 जुलाई 2018- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2018 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानो से अवैध हथियार लेकर
घूमतें हुए मिलें, 364 भवानी नगर इंदौर निवासी जितेन्द्र पिता
अंतरसिंह चौधरी, भागीरथपुरा इंदौर निवासी ओमप्रकाश पिता
कन्हैयालाल यादव, छोटी कुम्हारखाड़ी इंदौर निवासी अरूण पिता
हुकुमचंद सोलंकी, 110 यादव कालोनी भागीरथपुरा इंदौर निवासी कपिल
पिता महेन्द्र पाल तथा 285 रिषि नगर इंदौर निवासी अभिलाष पिता भजनलाल पंवार को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से पृथक-पृथक एक-एकचाकू/छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 28
जुलाई 2018 को 13.30 बजें, वाईन शॉप के पास मालवीय नगर चौराहा से
अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, सुनिल पिता सोहनलाल तंवर को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
पश्चिम
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
09 आदतन व 24
संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 29 जुलाई 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने
वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका
चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते
हुए 09 आदतन व 24 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151
जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
34 गैर जमानती,
15 गिरफ्तारी एवं 54 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-
दिनांक 29 जुलाई 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना
क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 28 जुलाई 2018 को34 गैर जमानती, 15
गिरफ्तारी एवं 54 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना
क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी
बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक
कार्यवाही की गयी।
जुएं/सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 07 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
29 जुलाई 2018-पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई को 13.00
मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर स्कीम नं. 103 नई कालोनी के पास इन्दौर से ताश
पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, शंकर सिंह पिता
कन्हैयालाल, राजेश पिता शंकरलाल तंवर, गुमानसिंह
पिता बापूसिंह, मिश्रीलाल पिता मांगीलाल तंवर तथा दिलीप पिता
मायाराम तंवर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 5100 रू. नगदी व ताश
पत्तें बरामद कियें गयें।
पुलिस
थाना छात्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई को 22.45 बजे, लोधीपुरा इंदौर
से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, राजनगर इंदौर निवासी नरेश पिता
मनोहरलाल तथा 63/3 लोधीपुरा इंदौर निवासी पप्पू उर्फ गौरव पिता सुनील चौहान को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 570 रूपयेंनगदी व सट्टा उपकरण बरामद कियें
गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित
04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
29 जुलाई 2018- पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2018 को 20.45 बजें,
मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर पंचायत भवन के पास ग्राम पुवार्डादाई से अवैध शराब
बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम पुवार्डादाई थाना क्षिप्रा इंदौर
निवासी अर्जुन पंवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की
20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 28
जुलाई 2018 को 19.40 बजें, यश कोल्ड्रिंक्स के सामने तलाईनाका
सिमरोल से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, तलाईनाका सिमरोल
इंदौर निवासी गेंदालाल पिता शिवलाल पटेल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से
960 रू. कीमत की 16 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 28
जुलाई 2018 को 20.15 बजें, ग्राम विरगौदा एवं ग्राम लिम्बोदा पार
से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम विरगौदा निवासी पुरषोत्तम पिता
हरिरामपारदी तथा ग्राम खटवाड़ी बलराम पिता राजाराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके
कब्जे से 2620 रू. कीमत की 40 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
29 जुलाई 2018- पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2018 को 11.55 बजें,
मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर सांवरिया मंदिर के पास मयूर नगर मूसाखेड़ी से अवैध
हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 467/3 मूसाखेड़ी इंदौर निवासी रविन्द्र
पिता गंगाराम जाट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 28
जुलाई 2018 को 20.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
अराधना नगर इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 295 अराधना नगर
एरोड्रम इंदौर निवासी भोला उर्फ विजय पिता अशोक यशोद को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक
28 जुलाई 2018 को 23.00 बजें, विदुर नगर इंदौर से अवैध हथियार
लेकरघूमतें हुए मिलें, 128 द्वारकापुरी इंदौर निवासी योगेन्द्र उर्फ
टोनू पिता दिलीप तिवारी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार जप्त की
गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment