Sunday, July 29, 2018

पुलिस परिवार के बच्चों व लड़कियों को ''गुड टच व बेड टच'' की जानकारी देकर, की गयी ऑरेशन आभास की शुरूआत



          
इन्दौर-दिनांक 29 जुलाई 2018- पुलिस द्वारा अनवरत रूप से अपने चुनौतीपूर्ण व कठिन कार्य करने के कारण अपने परिवार ब बच्चों पर कम ध्यान दे पाती है, इसी को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा पुलिस परिवार के बच्चो व लड़कियों की सुरक्षा व उन्हे महिला अपराधों से संबंधित जानकारी देने के संबंध में, ''ऑपरेशन आभास'' के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम करने संबध में निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री मो.युसुफ कुरैशी द्वारा इन्दौर पुलिस के सभी थानो व पुलिस लाईन में जहां पुलिस परिवार रहते है, वहां पर उक्त उक्त कार्यक्रम आयोजित कर, बच्चों, लड़कियों व महिलाओं को इस संबंध में जानकारी देने हेतु, कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। जिसकी शुरूआत आज दिनांक 29.08.18 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्रीमती मनीषा पाठक सोनी द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम इन्दौर में ऑपरेशन मुस्कान के तहत, डीआरपी लाईन इंदौर के पुलिस परिवार के व आर. आई.  गु्रप के बच्चों व लड़कियों का एक सेमिनार आयोजित कर की गयी।
            उक्त कार्यक्रम में श्रीमती मनीषा पाठक सोनी की विशेष उपस्थिति में, रक्षित निरीक्षक इंदौर श्री जय सिंह तोमर, सूबेदार उज्मा खान, आर. आई. ग्रुप की सुश्री आरती जी व उनके गु्रप के बच्चों व लड़कियों सहित डीआरपी लाईन इंदौर में निवासरत पुलिस परिवार के 125 बच्चें व लड़कियां सम्मिलित हुए। इस दौरान उपस्थित अधिकारियों ने, सभी बच्चों व लड़कियों को महिलाओ व बच्चों की सुरक्षा एवं उनके अपराधों की रोकथाम हेतु की जाने वाली कार्यवाहीयों व कानूनी प्रावधानों की जानकारी देते हुए, उन्हे सुरक्षित स्पर्श आदि को ध्यान में रखते हुए, ''गुड टच व बेड टच'' के बारें में बताया। वर्तमान परिपेक्ष्य में समाज में इस प्रकार की बढ़ती घटनाएं, जिनमें मासूम बच्चों व लड़कियों को गलत नजर व इरादों के चलते, उन्हे अपना शिकार बनाया हो, कई अवांछनीय घटनाएं प्रकाश में आई है। इस प्रकार की घटनाओं से कैसे बचा जा सकता है और हमें किसी अप्रिय स्थिति में क्या करना चाहिये व किस प्रकार से हम पुलिस व हमारे अपनो की सहायता ले सकते है,इस संबंध में उक्त बच्चों व लड़कियों को समझाईश देते हुए, उन्हे सेल्फ डिफेंस आदि के संबंध में जरूरी टिप्स भी दिये गये।
            इस अवसर पर श्रीमती मनीषा पाठक सोनी द्वारा बताया कि, पुलिस अनवरत रूप से अपनी ड्‌यूटी करते हुए, समाज से बुराईयों को दूर करने के लिये कानूनी कार्यवाही के साथ-साथ आमजनता को जागरूक भी करती है, लेकिन इसी के चलते समयाभाव में अपने परिवार व बच्चों को भूल जाती है, इसके लिये ही उक्त ऑपरेशन आभास पुलिस मुखयालय के निर्देशानुसार चलाया जा रहा है। जिसमें पुलिस द्वारा आम जनता को जागरूक करने के साथ-साथ अपने पुलिस परिवार के बच्चों, लड़कियों व महिलाओं को भी महिला सुरक्षा संबंधी विषयों की जानकारी दी जा रही है और यह कार्यक्रम इन्दौर जिले के सभी थानों पर आयोजित किया जावेगा जहां पर पुलिस परिवार रहते है।




No comments:

Post a Comment