Tuesday, November 14, 2017

क्राईम ब्रांच ने युवती की व्यक्तिगत जानकारी को सोशल मीडिया पर वायरल होने से बचाया,

युवती का व्हाट्‌सअप एकाउण्ट हैक कर युवक कर रहा था परेशान

इन्दौर-दिनांक 08 नवम्बर 2017-पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री हरिनारायणाचारी मिश्र (शहर) इंदौर द्वारा सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी, अभद्र निजी अश्लील फोटो व सोशल मीडिया के एकाउण्ट हैक कर सायबर अपराध करने वाले आरोपियों के खिलाफ सखती से कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो. युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रांच की सायबर सेल विशलेषण की टीम को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही हेतु लगाया गया।
इसी कड़ी में, आवेदिका अंकिता (काल्पनिक नाम) के द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई कि उसके साथ काम करने वाले सहकर्मी ने उसका व्हाट्‌सअप एकाउण्ट क्यूआर स्कैन कोड से स्कैन करके हैक कर लिया है तथा उसकी सभी व्यक्तिगत गोपनीय जानकारी उसके सहकर्मी के मोबाईल फोन में संवितरित हो रही है।
उक्त शिकायत को संज्ञान में लेकर अपराध शाखा की तकनीकी विश्लेषण टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये उसके सहकर्मी की पतारसी की जाकर उससे पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान अनावेदक के समस्त मोबाईल लैपटाप व अन्य इलेक्ट्रानिक स्टोरेज डिवाइस के संबंध में गहन पूछताछ की गई । पूछताछ में सामने आये तथ्यों के आधार पर अनावेदक के यांत्रिक उपकरणों का विश्लेषण किया गया, जिसमें से युवती की निजी गोपनीय जानकारी के डाटा की कुकीज प्राप्त हुई लेकिन संबंधित डाटा (फोटो, चैट आदि) अस्थाई रूप से डिलीट पाया गया। उपरोक्त आवशयक डाटा को रिकवर किया जाकर युवती को दिखाया गया जिसे पहचान कर युवती ने यह पुष्टि की, कि उक्त डाटा युवती की निजी जानकारी है जिसे अनावेदक ने उसके मोबाईल फोन के व्हाट्‌सअप एकाउण्ट के क्यूआर स्कैन कोड को स्कैन करके हासिल कर लिया था।

युवती की शिकायत पर कार्यवाही करते हुये क्राईम ब्रांच की टीम इंदौर ने अनावेदक के मोबाईल फोन से डाटा के स्टोरेज को रिकवर करके स्थाई रूप से डिलीट किया है। आवेदिका के द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही ना चाहने के कारण, अनावेदक को उचित समझाईश देकर छोड़ा गया है।

फेसबुक पर अंजान सें दोस्ती पड गई छात्रा को भारी, छात्रा पर शादी के लिए बना रहा था दबाव


इन्दौर-दिनांक 08 नवम्बर 2017-इंदौर शहर में महिलाओं को परेशान करनें संबधी द्गिाकायतों व प्रकरणों पर त्वरित निराकरण कर, आरोपियों को पकडने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसुफ कुरैशीके मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम) अमरेन्द्र सिंह के द्वारा व्ही केयर फॉर यू (अपराध शाखा) इंदौर की टीम को इस प्रकार के प्रकरणों मे त्वरित कार्यवाही करने हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये  गये है।
पुलिस थाना विजय नगर क्षेत्रांतर्गत रहनें वाली आवेदिका द्वारा एक शिकायतत पत्र प्रस्तुत कर बताया कि, मेरा पूर्व परिचित मित्र आशीष अहीर मोबाईल नंबर 9009443304.9009674219 है, जिससें मेरी जान पहचान फेसबुक पर 2013 में हुई थी। इसके बाद हमने आपस में एक दूसरे का मोबाईल ले लिया था, इसके बाद मैं 2016 में बॉम्बें पढाई के सिलसिलें में चली गई थी, तो आशीष वहॉ पर भी मेरा पीछा करते हुए आ गया था और मुझे शादी का प्रस्ताव रखा था, लेकिन मैंने शादी का मना कर दिया, इसके बाद आशीष को मैंने फेसबुक पर ऑनफ्रेण्ड कर दिया था। आशीष फिर भी मेरे मोबाईल नंबर पर कॉल व व्हाट्‌अप पर मैसेज कर परेशान कर रहा है साथ ही मुझ पर शादी का दबाव बना रहा है। उक्त घटना मेरे परिवार को बताई साथ ही मेरी फोटो को वायरल करने की धमकी दे रहा है तथा मुझें व मेरे परिवार के सदस्यों को जान सें मारने की धमकी भी दे रहा है।

उक्त शिकायत प्राप्त होने पर व्ही केयर फॉर यू की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए, अनावेदक आशीष अहीर पिता कैलाशचंद्र अहीर उम्र 21 साल निवासी 14 एनपी सुदामा नगर इंदौर को पकड कर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना एमजी रोड इंदौर के सुपूर्द किया गया अनावेदक आशीष अहीर ने बताया की, इंदौर में रह कर कॉम्पीटिशन की तैयारी कर रहा हूं, मेरे पिता कैलाशचंद्र अहीर खेती करते है मैंने बीकॉम की पढाई डीएवीवी कॉलेज इंदौर सें की है। मेरी मुलाकात फेसबुक पर आवेदिका सें 2013 में हुई थी, इसी के बाद हमारी फेसबुक पर ही बातचीत होती रहती थी इसके बाद हमारा आपस में मोबाईल नंबर का आदान प्रदान किया था, जबसे हमारी बात होती थी। आवेदिका मेरे ही समाज की है इसीलिए मेरे द्वारा शादी का प्रस्ताव दिया गया था।


विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर, इन्दौर पुलिस के लिये हेल्थ चैकअप शिविर का आयोजन


इन्दौर-दिनांक 14 नवंबर 2017-इन्दौर पुलिस के अधिकारियों/कर्मचारियों के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक मुखयालय मो. युसुफ कुरैशी के निर्देशन में आज दिनांक 14.11.17 को विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर, पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच हेतु हेल्थ चैकअप शिविर का आयोजन, डॉ. संदीप जुल्का व उनकी सहयोगी फार्मास्यूटिकल्स कंपनियों के सौजन्य से डीआरपी लाईन इन्दौर एवं थाना पलासिया के थाना परिसर में किया गया। 

            डीआरपी लाईन इन्दौर स्थित शिविर पर, अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रा./सु) इन्दौर डॉ. प्रशांत चौबे एवं थाना पलासिया परिसर स्थित शिविर पर अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व ज़ोन-1 श्री बिट्‌टू सहगल की विशेष उपस्थिति में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों का मुफ्त हेल्थ चैकअप प्रातः 08.00 बजे से प्रारंभ किया गया। उक्त शिविर में मुखय रूप से Sugar test, BMI, RBS Test, LFT check up, B.P.,Pulse rate, FAT parameter, VF test आदि का चैकअप किया गया, जिसकी रिपोर्ट के आधार पर उन्हे उचित उपचार एवं अपने शरीर को स्वस्थ्य बनाये रखने के संबंध में उचित सलाह भी दी गई।







इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 112 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर-दिनांक 14 नवंबर 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 13 नवंबर 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 56 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
               
22 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 14 नवंबर 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 13 नवंबर 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 22 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गैर जमानती, 31 गिरफ्तारी तथा 83 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 14 नवंबर 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्रद्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 13 नवंबर 2017 को 02 गैर जमानती, 31 गिरफ्तारी तथा 83 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 14 नवंबर 2017-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 13 नवंबर 2017 को 22.00 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कुम्हारखेडी इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 42 जयहिंद नगर इंदौर निवासी उमेश पिता बालकी बसोड को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।      
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर- दिनांक 14 नवंबर 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 13 नवंबर 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिकतत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 56 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

03 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 14 नवंबर 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 13 नवंबर   2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

10 गैर जमानती, 25 गिरफ्तारी तथा 91 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 14 नवंबर 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 13 नवंबर 2017 का 10 गैर जमानती, 25 गिरफ्तारी तथा 91 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआं खेलतें हुए मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 14 नवंबर2017-पुलिस थाना जुनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 13 नवंबर 2017 कों 22.00 बजें, मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर सिंधी कालोनी बगीचा इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार-जीत का जुआं खेलते हुए मिलें, लोकेश पिता भीषमदास माखीजा, मनीष पिता दयालदास केसवानी, अजय पिता मोहनलाल बिडवान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 14 नवंबर 2017-पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 13 नवंबर 2017 को 23.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर स्कीम न. 71 डी सेक्टर सर्विस रोड महक ढाबा इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 729 द्वारकापुरी मेन रोड इन्दौर निवासी जितेंद्र पिता राधेश्याम साहू और महक ढाबा स्कीम न. 71 इन्दौर निवासी दिनेश पिता मुलचंद सुर्यवंशी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 13 नवंबर 2017 को 08.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देवकृपाहोटल के पास भाटखेडी इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, भाटखेड़ी इन्दौर निवासी महेंद्र पिता अंतरसिंह गुर्जर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2400 रूपयें नगदी व 24 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 13 नवंबर 2017 को 18.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी घर के सामनें इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, सिमरोल इन्दौर निवासी रमेश पिता हीरालाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 250 रूपयें नगदी व 05 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।

                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।