Monday, April 29, 2019

· क्राईम ब्रांच इंदौर पुलिस द्वारा सिटीजन कॉप एप्प ( CITIZEN COP APPLICATION ) में प्राप्त शिकायतों पर की गई प्रभावी कार्यवाही। · 01 जनवरी 2019 से माह अप्रैल तक गुम मोबाईल की शिकायतों में 1217 मोबाईल फोन की पतासाजी की गई जिन्हे थानों के माध्यम से आवेदकों को सुपुर्द किया गया। · बरामद मोबाईल फोन कीमती लगभग 8 लाख रूपयें। · एप्पल आईफोन, वन प्लस, सेमसंग कम्पनी के मंहगे मोबाईल फोन भी हुए बरामद। · आवेदकों को पुलिस कंट्रोल रूम इंदौर में 61 मोबाईल फोन किये गये सुपुर्द। · शहर में बढ़ा है ONLINE COMPLAINT करने की ओर जनता का रूझान। · आवेदक अन्य गुम सामग्री की शिकायत भी कर सकते हैं सिटीजन कॉप पर।




इन्दौर- 29 अप्रेल 2019- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इंदौर पुलिस द्वारा संचालित की जा रही ’’सिटीजन कॉपएण्ड्रायड फोन एप्लीकेशन के विषय में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) इंदौर श्री अवधेश गोस्वामी के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच इंदौर में सिटीजन कॉप एप्प पर प्राप्त शिकायतों पर त्वरित उचित वांछनीय वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु संबंधितों को दिशा निर्देश जारी किये गये थे। 
सिटीजन कॉप में गुम मोबाईल फोन की शिकायतों पर प्रभावी कार्यवाही करते हुये क्राईम ब्रांच की टीम को माह अप्रैल 2019 की शिकायतों का निराकरण करते हुये महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई। गुम मोबाईल फोन जो कि इंदौर, प्रदेश, तथा देश के विभिन शहरो में चल रहे थें, उन्हें बरामद किया गया। कुल 61 मोबाईल फोन जप्त किये गये हैं जिसमें हजारों रूपयें की कीमत के मंहगे मोबाईल फोन शामिल हैं। बरामद मोबाईल फोन में 1 एप्पल आईफोन, 1 वन प्लस, 17 सेमसंग, 12 ओप्पों, 08 वीवों, 14 रेडमी, 02 नोकिया, 02 मोटोरोला, 01 एचटीसी, 02 हॉनर, 01 लिनोवो कम्पनीयों के हैं।
   इंदौर पुलिस क्राईम ब्रांच ( CRIME BRANCH ) द्वारा संचालित की जा रही ’’सिटीजन कॉप’ ( CITIZEN COP APPLICATION )  वास्तव में एक  ANDROID PHONE APPLICATION है जिसे आमजन द्वारा GOOGLE PLAY STORE के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है। इस एप्पलीकेशन में प्रशासनिक तथा पुलिस अधिकारियों के संपंर्क के अलावा, अन्य महत्वपर्ण फीचर किसी घटना के संबंध में सीधे ऑनलाईन शिकायत अथवा पुलिस तक सूचना पहुंचाये जाने हेतु REPORT AN INCIDENT और किसी वस्तु के चोरी अथवा गुम होने पर पुलिस में ONLINE COMPLAINT दर्ज कराये जाने हेतु REPORT LOST ARTICLE की सुविधा मुहैया कराई गई है। Report lost article में मोबाईल फोन अथवा अन्य वस्तु के गुमने पर सीधे इस फीचर के माध्यम से पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई जा सकती है, जिसमें आवेदक को आनलाईन ही शिकायत क्रमांक सहित रिपोर्ट से संबंधित रसीद प्राप्त होती है जिसका उपयोग वह मोबाईल में गुम हुई सिम को बंद कराने, अथवा नई सिम प्राप्त करने के लिये कर सकता है इसकी कार्यप्रणाली की ऑनलाईन पद्धति होने से आवेदक को थाने अथवा अन्य कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने होंगें। आवेदक द्वारा की गई संपत्ति गुम/चोरी होने की शिकायत पर क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा ऑनलाईन शिकायत के परिपेक्ष्य में पतारसी की जाती है जिसके परिणामस्वरूप 01 जनवरी 19 से माह अप्रैल तक 3586 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें कार्यवाही करते हुये 1217 मोबाईल पतारसी की जाकर आवेदकों को उनके मोबाईल थानों के माध्यम से सुपुर्द किये गये हैं। 61 मोबाईल फोन आवेदकों को पुलिस कंट्रोल रूम में सुपुर्द किये जा रहे हैं, जिससे आमजन में ऑनलाईन शिकायत के प्रति जागरूकता आए तथा यह विश्वास हो कि ऑनलाईन शिकायत के माध्यम से भी उनकी गुम वस्तु प्राप्त हो सकती हैं।
गुम मोबाईल फोन की शिकायतों मे कार्यवाही करते हुये यदि आवेदक का मोबाईल फोन गुम होने के बाद चलना नही पाया जाता हैं, या फिर किसी वजह से खराब हो जाता हैं तो ऐसी स्थिति में मोबाईल सर्च नही हो पाता हैं। आवेदकों द्वारा अन्य गुम सामग्री की ऑनलाईन शिकायत भी सिटीजन कॉप एप पर की जा सकती हैं। मोबाईल फोन गुम होने के बाद अगर उपयोग नही किया जाता हो तो उसे ढुढंना सम्भव नही हैं। 
’’इंदौर पुलिस द्वारा आमजनता से यह अपील की जाती है कि ’’सिटीजन कॉपएण्ड्रायड फोन एप्लीकेशन का उपयोग कर आपराधिक गतिविधयों की सूचनायें तथा इससे संबंधित शिकायतें घर बैठे सीधे ऑनलाईन पद्धति के माध्यम से पुलिस तक पहुचायें यह ना केवल आपकी समय की बचत करेगा बल्कि आपकी शिकायतों अथवा सूचनाओं पर त्वरित कार्यवाही करने के लिये पुलिस को मदद प्रदाय करेगा।’’
                       
मोबाईल गुमने/चोरी होने पर शिकायत करने हेतु नीचे दी गई प्रक्रिया से अपनी शिकायत दर्ज करें (PROCESS OF COMPLAINT )
·         प्ले स्टोर से सिटीजन कॉप एप डाउनलोड करें (DOWNLOAD)
·         खोए/चोरी की शिकायत विकल्प का चयन करें ( SELECT OPTION )
·         एग्री करें ( AGREE )
·         खोई/चोरी हुई वस्तु का चुनाव करें- MOBILE+SIM CARD(SELECT)
·         पूर्ण फार्म भरें ( FILL COMPLETE FORM )
·         बिल/थाने की शिकायत कॉपी की फोटो अपलोड करें एवं वैकल्पिक नंबर दर्ज करें (UPLOAD PHOTO )
·         सबमिट करे (SUBMIT )
·         कन्फर्म करें (CONFIRM)
·         कंप्लेन नंबर सेव करें (SAVE )
·         मोबाईल मिलने पर आपके द्वारा शिकायत में दर्ज  ALTERNATE मोबाईल नम्बर पर सूचित किया जायेगा ।        
                         इंदौर पुलिस द्वारा जन सामान्य से यह अपील की जाती है कि आपके आस पास किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि होने का पता चलता है या आप किसी भी संदिग्ध गतिविधि को देखते है, तो इंदौर पुलिस द्वारा संचालित की जा रही  हेल्पलाईन के मोबाइल नंबर 7049124444, 7049124445 पर तुरंत सूचना दें, जिससे की अपराधिक गतिविधियो को रोककर उन पर अंकुश लगाया जाकर आरोपियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा सके।




· आई. पी. एल. क्रिकेट मैच के दौरान सट्टा का कारोबार संचालित करने वाले 05 सटोरिये क्राईम ब्रांच इंदौर के हत्थे चढ़े। · इंदौर, शाजापुर, रायपुर (छत्तीसगढ), देहरादून तथा अन्य शहरों से आकर कररहे थे आनलाईन सट्टे का कारोबार। · सट्टा खेलने वाले सैकड़ो लोगों से किये गये लेनदेन के लाखों रूपये का हिसाब किताब मिला। · आरोपियों के कब्जे से 13 मोबाईल फोन, 02 टेबलेट, 02 रजिस्टर, 03 डायरियां, 02 नोटपेड बरामद।




इन्दौर-दिनांक 29 अप्रैल 2019- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती रुचि वर्धन मिश्र इन्दौर (शहर) द्वारा आई. पी. एल. क्रिकेट मैचों के दौरान सक्रिय हुये सटोरियों पर निगरानी रखकर उन पर वैधानिक कार्यवाही करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इंदौर श्री अवधेश कुमार गोस्वामी के निर्देशन में क्राईम ब्रांच की समस्त  टीमों के प्रभारियों को सट्टा संचालित करने वाले सक्रिय सटोरियों के संबंध में आसूचना संकलित कर उनकी धरपकड़ करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये थे।
            इसी अनुक्रम में क्राईम ब्रांच इन्दौर की टीम को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ लोग थाना बाणगंगा क्षेत्रांतर्गत, श्रीराम एनक्लेव में आई.पी.एल. क्रिकेट मैच का सट्टा ऑन-लाईन संचालित कर रहे हैं। उक्त प्राप्त सूचना पर क्राईम ब्रांच इन्दौर की टीम ने थाना बाणगंगा के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये, श्रीराम एन्कलेव में छानबीन कर फ्लैट क्रमांक 508 में दबिश दी जहां पर ऑनलाईन सट्टा खेलते हुये हुये पांच आरोपियों को पकड़ा गया जिन्होंनें पूछताछ में अपने नाम 1-मनु पिता रामगोपाल राय उम्र 23 साल निवासी फ्लैट नं.- 34 रॉयल बंगलो, सुखलिया, इन्दौर 2-रविन्द पिता भूपेन्द्र सिंह उम्र 23 साल निवासी 345 पीपली चौक, सुन्दर जी जिला शाजापुर, 3-सिद्धार्थ पिता नंदकिशोर जखमोला उम्र 23 साल निवासी 254/3 शास्त्री नगर, थाना बसंत विहार, देहरादून (उत्तराखण्ड), 4-सिद्धार्थ पिता दीपक मटानी उम्र 23 साल निवासी-जी-60, एम.आई.जी. कॉलोनी, इन्दौर एवं 5-तुषार पिता गैंदालाल पटेल उम्र 24 साल निवासी मोआ थाना के पास, रायपुर (छत्तीसगढ) का होना बताया।
           आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि आई. पी. एल. टी-20 क्रिकेट मैच के दौरान मुम्बई इंडियनस्‌ एवं के.के. आर. टीम के दिनांक 28.04.2019 को रात्रि में आयोजित हुये मैच में ऑनलाईन साईट के जरिये सट्टा संचालित कर रहे थे। आरोपियों के कब्जे से 01 एल.ई.डी. टीवी, एयरटेल का सेट टॉप बाक्स, 13 मोबाईल फोन, 02 टैबलेट, 03 डायरियाँ एवं 02 रजिस्टर  बरामद हुयें जिसमें लाखो रुपयें के सट्टे का हिसाब किताब दर्ज था साथ ही नगदी कुल राशि 3770/- रुपये भी बरामद हुई ।
            आरोपियों का कृत्य धारा 3/4 सट्टा अधिनियम के तहत दण्डनीय पाये जाने से आरोपियों को थाना बाणगंगा के अपराध क्र 539/19 के अंतर्गत विधिवत्‌ गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह लम्बे समय से सट्टे के कारोबार में संलिप्त हैं तथा सन्‌ 2018 के दौरान आयोजित किये गये आई0पी0एल0 मैचों में भी सट्टे का कारोबार कर रहे थे तथा इस वर्ष पुनः आई0पी0एल0 मैचों में भी सट्टे का कारोबार करने लिये एकजुट होकर सक्रिय हुये थे।
        सट्टे के कारोबार को चलाने वाला मुखय सरगना मनु पिता रामगोपाल राय है जोकि मुखय रूप से डबरा (ग्वालियर) का रहने वाला है एवं वर्ष 2013 मैं इंजीनियरिंग की पढाई करने के लिये इन्दौर आया था एवं वर्तमान में इंदौर में ही रहता है। ये बड़े स्तर पर पूर्व से ही सट्टे का संचालन करता रहा है जोकि देश भर के तमाम सटोरियों एवं सट्टे  के सरगनाओं को मैच की प्रिडिक्शन कर जीत की संभावनाओं की जानकारी देता था।
आरोपियों से प्रारंभिक पूछताछ में सट्टे के तार देश के अन्य कई बडे शहरोंएवं विभिन्न राज्यों से जुड़े होना ज्ञात हुयें है चॅूकि आरोपीगण सट्‌टे का कारोबार ऑनलाईन संचालित करते थे इसलिये नगदी ज्यादा बरामद नहीं हुई किंतु आरोपियों से जप्त किये गये दस्तावेज तथा उपकरणों में सट्‌टे की राशि का हिसाब किताब लाखों में पाया गया है। आरोपियों ने बाणगंगा क्षेत्र के श्रीराम एनक्लेव में कुछ दिन पूर्व ही फ्लैट किराये से लिया था जहां पर सट्‌टे का अवैध कारोबार चला रहे थे।




· शातिर नकबजन क्राईम ब्रांच इन्दौर की गिरफ्त में। · आरोपी खाली मकान को बनाता था निशाना।



इन्दौर-दिनांक 29 अप्रैल 2019- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमति रूचिवर्धन मिश्र इन्दौर (शहर) व्दारा शहर में चोरी व नकबजनी करने वाले अपराधियों की पहचान सुनिद्गिचत कर उनकी धरपकड़ करने हेतु इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इंदौर श्री अवधेश गोस्वामी के निर्देशन में क्राईम ब्रांच की समस्त टीम प्रभारियों को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देश दिये गये ।
क्राईम ब्रांच, इन्दौर की टीम द्वारा थाना-बाणगंगा के अपराध क्रमांक-282/19 धारा-457, 380 भादवि के अज्ञात फरार की तलाश की जा रही थी जिसमें अज्ञात आरोपी के संबंध में सूचना मिली थी कि उक्त वारदात को अंजाम देने वाला व्यक्ति परदेशीपुरा क्षेत्र में निवास करता है। उपरोक्त प्रकरण के अज्ञात फरार आरोपी की पहचान सुनिशिचत कर, क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम ने उसे गहन पतारसी करने के बाद धरदबोचा जिसने अपना नाम अर्जुन पिता सुभाषचन्द्र बारेला उम्र 19 साल निवासी 12/7 परदेशीपुरा का होना बताया ।
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह कक्षा 04 तक पढ़ा है तथा वह घोड़ा चौपाटी जिला धार में बेल्डिंग का काम करता है। आरोपी का दोस्त जस्सू इंदौर का शातिर नकबजन है जोकि दर्जनों वारदातों को अंजाम दे चुका है तथा कानूनी कार्यवाही में गिरफ्तार होने पर वर्तमान में जेल में निरूद्ध है। आरोपी अर्जुन बारेला अपने साथी जस्सू रायकवार से मिलने आता था तथा मौका पाकर वारदातें भी करता था। यह अक्सर सूने पड़े मकानों को निशाना बनाता था। आरोपी ने चोरी का सेमसंग कम्पनी का मोबाईल स्वयं के पास होना पूछताछ के दौरान कबूला है जिससे मश्रूका बरामदगी के प्रयास किये जा रहे हैं। विस्तृत पूछताछ में आरोपी से चोरी के अन्य प्रकरणों के खुलासा होने की संभावना है।




· इन्दौर शहर में अवैध मादक पदार्थ चरस बेचते हुये 01 आरोपी क्राईम ब्रांच की कार्यवाही में धराया। · आरोपी से लगभग 01 लाख रूपये कीमत की चरस बरामद। · कर्बला मैदान की दरगाह के पास करता था आरोपी गोपनीय तरीके से चरस बेचने का धंधा।



इन्दौर-दिनांक 29 अप्रैल 2019- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमति रूचिवर्धन मिश्र इन्दौर (शहर) व्दारा शहर में अवैध मादक पदार्थों की खरीदी-ब्रिकी करने वाले आरोपियों तथा तस्करों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के लिये इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इंदौर श्री अवधेश गोस्वामी के निर्देशन में क्राईम ब्रांच की समस्त टीम प्रभारियों को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देश दिये गये ।
                क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली थी कि जूनी इन्दौर थाना क्षेत्र में 01 व्यक्ति कर्बला मैदान दरगाह के आस-पास गोपनीय रूप  से पुड़िया बनाकर आपराधिक किस्म के लोगों को चरस बेचता है, उपरोक्त व्यक्ति की पहचान सुनिश्चत कर रैकी की गई तथा गोपनीय रूप से पुलिस टीम द्वारा उसकी गतिविधयों पर निगरानी रखी गई। गतिविधि संदिग्ध पाये जाने पर क्राईम ब्रांच की टीम ने थाना-जूनी इन्दौर पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए, कर्बला मैदान के पास से घेराबंदी कर शाहरूख पिता सलीम एहमद उम्र-19 वर्ष नि.- दुर्गा का बगीचा धोबीघाट कर्बला मैदान थाना-जूनी इन्दौर, जिला-इन्दौर नामक व्यक्ति को पकड़ा जिसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से करीबन 100 ग्राम अवैध मादक पदार्थ चरस बरामद हुई जिसकी कीमत करीबन 1,00,000/- रूपये (एक लाख रूपये) का आंकी गई।
         आरोपी शाहरूख पिता सलीम का कृत्य धारा-8/21 एन.डी.पी.एस. एक्ट के अंतर्गत दण्डनीय पाये जाने से आरोपी के विरूद्ध थाना-जूनी इन्दौर में अपराध क्रमांक-216/2019 धारा-8/21 स्वापक औषधि और मनःप्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 के तहत पंजीबद्ध किया गया है।
                आरोपी ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि वह कक्षा 10 वीं तक पढ़ा है तथा जेल रोड, इन्दौर में किरायें की दुकान लेकर मोबाईल रिपेयरिंग का काम करता है। आरोपी कर्बला मैदान स्थित दरगाह के पास वहां के ट्रस्ट द्वारा रहने के लिये आवंटित किये गये मकान में निवास करता है। आरोपी मादक पदार्थ चरस की छोटी-छोटी पुडिया बनाकर दरगाहके आसपास ही नशेड़ियों को बेचता था।
                आरोपी कहां से चरस खरीद कर लाता था तथा किन-किन जगहों पर उसने चरस पूर्व में सप्लाय किया है, इस संबंध मे आरोपी का पुलिस रिमांड लेकर विस्तृत पूछताछ की जायेगी।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 165 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 29 अप्रैल 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री मो युसूफ कुरैशी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सूरज वर्मा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 28 अप्रैल 2019 को फरार एवं स्थायी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 165 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

39 आदतन व 47 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 29 अप्रैल 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 28 अप्रैल 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 39 आदतन व 47 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहतप्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

16 गैर जमानती, 22 गिरफ्तारी एवं 95 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 29 अप्रैल 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 29 अप्रैल 2019 को 16 गैर जमानती, 22 गिरफ्तारी एवं 95 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍं/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 11 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 29 अप्रैल 2019- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 28 अप्रैल 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अहिरवाल धर्मशाला रूस्तम का बगीचा के पास ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआ खेलतें हुए मिलें, उमेश पिता फुलचंद्र राठौर और भवरलाल पिता घासीराम बिल्लोरें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 5200 रूपयें नगदी, व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 28 अप्रैल 2019 को 20.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रेशम केंद्र के सामनें एमआर फोर रोड भागीरथपुराइन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 8 कुम्हारखाडी बाणगंगा निवासी हिमांशु पिता दुर्गादीन कश्यप को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 550 रूपयें नगदी, व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना मंहू द्वारा कल दिनांक 28 अप्रैल 2019 को 18.20 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सीबी गर्ल्स के पास चाट चौपाटी मंहू इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 151 सांघी स्ट्रीट निवासी धीरज पिता लक्ष्मीनारायण जाट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 1680 रूपयें नगदी, व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा कल दिनांक 28 अप्रैल 2019 को 20.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सेंट पलोटी स्कुल के पास से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, अर्पित पिता भगवाददास मालविय, शुभम पिता निरजन सरोज, शत्रुधन पिता स्व गौरीशकंर, जयनारायण पिता राजाराम मौर्य को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 4000 रूपयें नगदी, व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 28 अप्रैल 2019 को 14.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मनीष के खेतगायकबाड से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, प्रकाश पिता मुन्नालाल वर्मा, महेंद्र पिता रमेश मंजें, मोहन पिता रामप्रसाद पटेल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 2730 रूपयें नगदी, व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित आरोपी 14 गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 29 अप्रैल 2019-पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 28 अप्रैल 2019 को 20.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नवलखा कार बाजार के पास सुलभ काम्पलेक्स के सामनें इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, पत्थर मोहल्ला नई बस्ती आरटीओं निवासी राजु पिता रंगलाल ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1000 रूपयें की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 28 अप्रैल 2019 को 20.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सरकारी स्कुल के पास विनोबा नगर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, इब्राहिम के मकान तंजीम नगर खजराना निवासी मो असरफ पिता रशीद शाह को पकडा गया। पुलिसद्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 28 अप्रैल 2019 को 20.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बर्फानीधाम मंदिर के सामनें गली न 2 आम रोड विजय नगर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, कुमरावत का मकान धीरज नगर खजराना निवासी भगवान पिता भवंरलाल यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1500 रूपयें कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 28 अप्रैल 2019 कों 20.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गुरूद्वारें के पास वाली गली निरजंनपुर इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 701 निरजंनपुर निवासी ममता पिता भागु चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 28 अप्रैल 2019 को 13.20 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एमआर 10 स्टार चौराहा के पास खजराना से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 12 सिकंदराबाद कालोनी खजराना निवासी नवाब पिता अजीज खां को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2 लीटर अवैध शराब जप्त कीगयी।
पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 28 अप्रैल 2019 कों 22.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कालू की चाय की दुकान के पास बिचौली हप्सी बायपास ब्रिज से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 507 टीन शेड भूरी टेकरी इंदौर निवासी दिलीप पिता अर्जन भेरवे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1330 रूपयें कीमत की 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 28 अप्रैल 2019 कों 00.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एनटीसी ग्राउंड के सामनें से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 159 पाटनीपुरा निवासी कमलेश पिता रामेश्वर रायकवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1320 रूपयें कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 28 अप्रैल 2019 कों 15.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मेघदुत नगर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 166/4 मेघदुत नगर इंदौर निवासी भुपेंद्र पिता खयालीराम तिवारी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 28 अप्रैल 2019 कों 21.40बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बंजारी माता मंदिर की पुलिया भागीरथपुरा से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, श्री कृष्णा एनक्लेव कालोनी नई जेल के सामनें सांवेर रोड इंदौर निवासी हर्ष पिता दिनेश शर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 28 अप्रैल 2019 कों 14.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नयापुरा रंगवासा राऊ से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, नयापुरा रंगवासा इंदौर निवासी कविता पिता देवकरण सिसोदिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 28 अप्रैल 2019 कों 22.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 12 भाई चौराहा से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 12 भाई चौराहा इंदौर निवासी नवीन पिता अशोक लश्कर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1200 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 28 अप्रैल 2019 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पावर हाउस के सामनें नालें पार चदंन नगरऔर आरोपी के घर के चबुतरें पर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 146 ई सेक्टर राज नगर निवासी सुनील पिता बालमुकुंद बैरागी और 506 गली न 2 धार रोड नदंन नगर निवासी आकाश पिता बाबुलाल दावडें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2550 रूपयें कीमत की 46 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 28 अप्रैल 2019 कों 15.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर टुटी दुकानें लाल बाउड्री के सामनें ऋषि पैलेस कालोंनी से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 181 ऋषि पैलेस कलोनी इंदौर निवासी जीतू पिता जबरसिंह राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 19400 रूपयें कीमत की 100 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 28 अप्रैल 2019 कों 17.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी लालू के घर के पास गायकवाड से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, अखाडे के पास ग्राम गायकवाड इंदौर निवासी लालू पिता गुलाब वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 18000 रूपयें कीमत की 300 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों कोगिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 29 अप्रैल 2019-पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 28 अप्रैल 2019 को 0.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मालवा मिल चौराहें के पास जैसे सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन हुए मिलें, 43 लाला का बगीचा निवासी सजंय पिता प्रभूलाल जारवाल को पकडा गया।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 10 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 29 अप्रैल 2019-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 28 अप्रैल 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, फिरोज पिता गफ्फार, जावेद शेख पिता आईन शेख, अभिषेक पिता रामनारायण, नुर मो पिता आसिफ अली, इरशाद पिता अब्दुल सत्तार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 28 अप्रैल 2019 को मुखबिर सेमिलीं सूचना के आधार पर तीन पुलिया पुलिस चौकी के पास और विश्रांति चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 159/11 लाल गली परदेशीपुरा निवासी अब्दुल रफीक पिता अब्दुल गफ्फार खान और 62 हाथीपुरा सांवेर रोड उज्जैन निवासी अरूण पिता बाबूलाल गोमें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध हथियार जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 28 अप्रैल 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बिजासन टेकरी तालाब के पास बगीचें में पेड के नीचें से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, तुषार पिता प्रकाश जावरें और 431 स्मृति नगर निवासी तन्मय पिता दिलीपसिंह ठाकूर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध हथियार जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 28 अप्रैल 2019 को 10.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सिरपुर तालाब की पाल धार रोड से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 104 राज नगर निवासी संतोष पिता रमेश सोनपाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व करकार्यवाही की गयी है।

अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिले, 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 29 अप्रैल 2019-पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 28 अप्रैल 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अर्पण अस्पताल के पीछे पीर गली से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 1/1 मल्हार पल्टन निवासी मो अनीस पिता मो अनवर और 12 अनारबाग खजराना निवासी मो जाहिद पिता नुर मो को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 28 अप्रैल 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, हिम्मत नगर पालदा निवासी शकंर पिता सुरेश वर्मा और 129 कोहिनुर कालोनी आजाद नगर निवासी संजय उर्फ भूरा पिता मोहनलाल राठौर और 183 कोहिनुर कालोनी आजाद नगर निवासी वसीम पिता फिरोज पठान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाहीकी गयी है।