Thursday, September 16, 2010

२५ आदतन अपराधी एवं १९ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १६ सितम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए २५ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा १९ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

५३ गिरफ्तारी व १४९ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक १६ सितम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में ५३ गिरफ्तारी व १४९ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ५३ गिरफ्तारी व १४९ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब के विभिन्न थाना क्षेत्र में कुल ३३ प्रकरण कायम किये गये, करीब १८ हजार ७०० रूपये कीमत की शराब जप्त

इन्दौर -दिनांक १६ सितम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर/देहात में कल दिनांक १५ सितम्बर २०१० को विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए आबकारी अधिनियम के तहत्‌ कुल ३३ प्रकरण दर्ज कर आरोपियो को गिरफ्‌तार कर इनके कब्जे से करीब १८ हजार ७०० रूपये कीमत की ४०० क्वाटर तथा ९५ लीटर देशी शराब बरामद की।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

जुऑ/सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त १८ युवक गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक १६ सितम्बर २०१०- पुलिस थाना एमआयजी कॉलोनी द्वारा कल दिनांक १५ सितम्बर २०१० को २१.५० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भमोरी पुल के पास से जुऑ खेलते राजेश, मुन्ना, कैलाश, सुनिल, प्रितम, प्रभाकर, धर्मेन्द्र, ब्रजेश, गणेश को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २६७५ रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये। इसी प्रकार सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त संजय नगर इंदौर निवासी हरिशचंद्र पिता लक्ष्मीनारायण (२५) को पकडा तथा इसके कब्जे से ५१५ रूपये नगद तथा सट्टा पर्चीया बरामद की गई।
         पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक १५ सितम्बर २०१० को १४.०० बजे बतख मोहल्ला महूॅ से सट्टे की गतिविधीयो में लिप्त यही के रहने वाले पिन्टू पिता किशोरी कौशल (२०) तथा भोई मोहल्ला महूॅ निवासी दीपक पिता रवि वर्मा (२५) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २२२० रूपये नगद व सट्टा पर्चीया बरामद की गई।
        पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक १५ सितम्बर २०१० को २०.३० बजे पंचम की फेल इंदौर से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त १९ स्वर्णबाग कॉलोनी इंदौर निवासी शब्बीर पिता अकबर हुसैन (२२) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १२४० रूपये नगद व सट्टा पर्चीया बरामद की गई।
        इसी प्रकार पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक १५ सितम्बर २०१० को १८.०० बजे नयापीठा इंदौर से जुऑ खेलते यही के रहने वाले गुड्डू, भागीरथ, मुजफ्फर को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३५५० रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये। 
        पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक १५ सितम्बर २०१० को २१.३० बजे नंदननगर बडे कुएॅ के पास से जुऑ खेलते जावेद तथा आरीफ को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४३५ रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित सात युवक गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक १६ सितम्बर २०१०- पुलिस थाना एमआयजी कॉलोनी द्वारा कल दिनांक १५ सितम्बर २०१० को २१.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नेहरू नगर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये १८३ लाला का बगीचा इंदौर निवासी पवन पिता मांगीलाल (३८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १ तलवार बरामद की गई।
        पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक १५ सितम्बर २०१० को १९.४५ बजे मोनिका गैलेक्सी के सामने अन्नपूर्णा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये ४८ जयजगत कॉलोनी इंदौर निवासी आकाश पिता जगदीश (१८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १ चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक १५ सितम्बर २०१० को १३.१० बजे रेती मंडी चौराहा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये सुदामानगर निवासी कालू उर्फ अनील पिता टीकमसिंह (२५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १ छुरी बरामद की गई।
        पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक १५ सितम्बर २०१० को २२.१५ बजे ऋषि पैलेस इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये यही के रहने वाले बाबू पिता बद्रीलाल माली (२२) तथा गुरूशंकर नगर इंदौर निवासी नरेन्द्र पिता शिवराम बलाई (१९) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १-१ चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक १५ सितम्बर २०१० को १५.४५ बजे हरिजन मोहल्ला डकाच्या से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये यही के रहने वाले जीवन पिता पन्नालाल (२७) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १ तलवार बरामद की गई।
        पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक १५ सितम्बर २०१० को १०.०० बजे चौपाटी किशनगंज से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये ग्राम करोडिया निवासी जोहेफ लाला पिता मोहम्मद इसाक (२६) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १ तलवार बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।