Saturday, June 2, 2018

• विवाह घरों एवं गार्डनों से कीमती वस्तुओं के बैग चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का एक नाबालिक सदस्य, क्राईम ब्रांच इन्दौर की गिरफ्त में।


गिरोह के सरगना सहित अन्य तीन साथी है फरार, जिनकी तलाश जारी है।

सूट-बूट पहनकर जाते थे शादियों में, लिफाफों, ज्वैलरी अथवा गिफ्टों से भरा कीमती बैग मौका पाते ही कर देते थे गायब।

शहर की तीन वारदातों का हुआ खुलासा , पकड़े गये आरोपी से लगभग 3 लाख रू कीमत के सोने के जेवरात बरामद।

इन्दौर- दिनांक 02 जून 2018- शहर में शादियों के दौरान शादी वालों घरों से होने वाली कीमती वस्तुओं, नगदी रूपयों व बैगों की चोरियों व नकबजनी की वारदातों को रोकनें व आरोपियों की पतारसी कर प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मोहम्मद यूसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रांच की टीमों को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही करनें के लिए योजनाबद्ध तरीके से समुचित दिशा निर्देश देकर लगाया गया।
         उक्त निर्देश पर कार्यवाही के दौरान क्राईम ब्रांच की पुलिस टीम को सूचना मिली कि एक लड़का सोने के जेवरात सस्ते दामों मे बेचने के लिये माणिक बाग ब्रिज के पास घूम रहा है। उपरोक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये क्राईम ब्रांच की पुलिस टीम द्वारा पुलिस थाना राजेन्द्र नगर की टीम को साथ लेकर मुताबिक सूचना के मौके पर पहुंची, जहां एक लडका खड़ा मिला जिसे घेराबन्दी कर पुलिस टीम द्वारा धरदबोचा गया। लड़के से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम राजू सिसोदिया (परिवर्तित नाम) उम्र 15 साल निवासी काड़िया सांसी पिपल्याहा रासोड़ा थाना बोडा तहसील पचोर जिला इन्दौर का होना बताया। अपचारी बालक राजू सिसोदिया (परिवर्तित नाम) की तलाशी लेने पर उसके पास सोने के कुछ जेवरात मिले जिसके संबंध मे पूछताछ करने पर उसने बताया कि, उसने अपने साथियों रोहित पिता मानसिंह, नकुल उर्फ कुनाल तथा अमित उर्फ सत्तू के साथ मिलकर विजयनगर स्थित मंगल रेजेंसी से, राजेन्द्रनगर क्षेत्रांतर्गत स्थित मथुरा महल गार्डन एवं विठ्‌ठल रुकमणी गार्डन से शादी समारोह से बैग चोरी किये थे जिसमें सोने के जेवरात थे। अपचारी बालक राजू सिसोदिया (परिवर्तित नाम) ने बताया कि चुराये गये बैगों में सोने के जेवरात थे जिसमें से कुछ जेवरात उसके पास हैं तथाकुछ जेवरात उसने साथी (मामा) रोहित पिता मानसिंह सिसोदिया उम्र 24 साल निवासी कडिया सासी बोडा जिला राजगढ, अमित उर्फ सत्तू पिता मोहनलाल उम्र 20 साल निवासी कड़िया सासी राजगढ एवं नकुल उर्फ कुनाल पिता अजब सिंह सिसोदिया निवासी ग्राम कड़िया सासी जिला राजगढ को बांट दिये थे।
अपचारी बालक राजू ने बताया कि वह अपने साथी रोहित, अमित एवं नकुल के साथ ट्रेन से राजगढ़ से इन्दौर आता था तथा रात में जहाँ-जहाँ शादी होती थी वहाँ नये व अच्छे कपडे़ पहन कर घुस जाते थे। उसने बताया कि रोहित सिसोदिया उनकी गैंग का मुखय सरगना है, रोहित ही निगरानी रखकर, गिरोह के सह-आरोपियों को यह बताता था कि किस बैग मे शादी में मिले गिफ्ट एवं लिफाफे आदि मूल्यवान वस्तुऐं रखी हैं। जैसे ही कोई व्यक्ति स्टेज पर फोटो खिचवाने जाने के समय बैग रखता था तो तुरंत ही गिरोह के सदस्यों में से नकुल उर्फ कुनाल व राजू बैग चोरी कर, फरार हो जाते थे। अपचारी बालक राजू ने यह भी खुलासा किया कि गिरोह का सरगना अधिकतम बैग चुराने की जिम्मेदारी स्वयं अपचारी बालक राजू को देता था ताकि पकड़े जाने की स्थिति में राजू के नाबालिग होने का फायदा उन्हें मिल सके। आरोपियों ने अप्रेल माह में मथुरा महल गार्डन से एक बैग चोरी किया था जिसमें सोने के जेवरात व नगदी मिले थे तथा विठ्‌ठल रुकमणी गार्डन से भी एक बैग चोरी किया था जिसमे करीब 2 लाख नकदी एवं सोने के जेवरात आदि आरोपियों को मिले थे। आरोपियों ने थाना विजयनगर क्षेत्रांतर्गत भी एक विवाह समारोह में मैरिज हॉल के कमरे से नकबनजी की वारदात को अंजाम दिया था। उपरोक्त वारदातों को अंजाम देने के बाद सभी आरोपियों ने मश्रुका को आपस में बराबर हिस्सों में बांट लिया था जिसके फलस्वरूप अपचारी बालक राजू के हिस्से मे आये जेवरातों को, वह बेचने के लिये आज इन्दौर मे घूम रहा था जिसकी सूचना प्राप्त होने पर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर उसे अपनी गिरफ्त में ले लिया।
अपचारी बालक राजू से पूछताछ के बाद, थाना राजेन्द्र नगर के अपराध क्रमाँक 224/18 धारा 379 भादवि, एवं अपराध क्रमांक 235/18 धारा 379 भादवि के अलावा थाना विजयनगर के अपराध क्र 281/18 धारा 380 भादवि का खुलासा हुआ है। अपचारी बालक राजू से राजेन्द्रनगर थाने के अपराध क्र 224/18 धारा 379 भादवि में सोने के दो पैंडल बरामद किये गये तथा अपराध क्रमांक 235/18धारा 379 भादवि में सोने के दो कंगन, अंगूठी, व मंगलसूत्र बरामद किये जाकर विधिवत जप्त किय गये। अपचारी बालक राजू ने बताया कि वह कड़िया गाँव का रहने वाला है तथा वहां के निवासी अधिकतर लोग इसी प्रकार की घटनायें करते हैं। अपचारी बालक राजू पहले भी थाना अन्नपूर्णा में वर्ष 2011 मे चोरी के प्रकरण में पकड़ा जा चुका है तथा मार्च माह में दिल्ली के पास गुडगाँव में भी वह सेक्टर 4 में मैरिज गार्डन मे बैग चोरी करते हुये रंगे हाथ पकडा गया था। उक्त गिरोह के सदस्य पहले दिल्ली, मुंबई जैसे बढ़े शहरो में रईश खानदान की शादियों में वारदातें करते थे। बाद में अप्रेल माह में जैसे ही राजू जेल से छूटकर आया तो उन्हानें गिरोह के साथ मिलकर इन्दौर शहर में स्थित मैरिज गार्डनों में वारदातें करना शुरू कर दिया था।
अपचारी बालक ने पूछताछ पर बताया की वह गैंग के सरगना रोहित के साथ ही सभी सदस्य इंदौर आते थे। चोरी करने के बाद वे लोग मुसाफिर खाना रेल्वे स्टेशन के पास रात में रुक जाते थे। आरोपियों ने 7 दिन इन्दौर में डेरा डालकर करीब पांच गार्डनों मे चोरी की कोशिश की थी किन्तु वे लोग तीन मामलों में ही चोरी करने मेकामयाब हो सके थे। गिरोह का मास्टर माईंड रोहित अपचारी बालक राजू को बैग चुराने के लिये उत्पेरित करता था क्यूंकि वह नाबालिग है और यदि वह अगर पकडा भी गया तो, नाबालिक होने के कारण, जल्दी ही उसकी जमानत हो जायेगी, इसलिये वह उससे चोरी करवाया करता था। मामले मे पकड़े गये अपचारी बालक राजू के कब्जे से सोने के जेवरात कीमती करीबन 3 लाख रुपये का मश्रुका बरामद करने मे क्राईम ब्रांच की टीम ने सफलता हासिल की है। मामले में संलिप्त गिरोह के सरगना रोहित सहित फरार अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है, फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद इस प्रकार की वारदातों के कई और बडे़ मामलों के खुलासा होने की संभावना है।