Wednesday, December 4, 2019

प्रेस्टीज इंजीनियर कॉलेज के ट्रेफिक वॉलिंटियर्स ने लोगों को दी,ट्रैफिक रूल्स फॉलो करने की सलाह



इन्दौर- दिनांक 4 दिसंबर 2019- इन्दौर शहर में यातायात के सुगम प्रबंधन हेतु ''विजन 2022'' के नाम से एक विस्तृत योजना लागू की है। जिसके तहत शहर के यातायात सुधार में लोगों की जनभागीदारी सुनिश्चित कर, जनजागृति लाने हेतु अतिरिक्त़ पुलिस महानिदेशक श्री वरूण कपूर के निर्देशन में पलासिया चौराहा से रीगल चौराहा तक के मार्ग को ''आदर्श मार्ग'' के रूप में चिन्हित कर, स्कूल/कॉलेज एवं अन्य संस्थानों के वालंटियर्स के माध्य़म से नागरिकों में  यातायात के प्रति जागरूकता लाने के प्रयास किये जा रहे है।

इसी क्रम में आज दिनांक 04-12-19, बुधवार को आदर्श मार्ग, पलासिया से रीगल के बीच सभी चौराहों पर प्रेस्टीज इंजीनियर कॉलेज के 53 वॉलेंटियरर्स द्वारा आदर्श मार्ग पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने हेतु पुलिस को सहयोग प्रदान कर, लोगों को सुव्यवस्थित यातायात के लिए  विभिन्न तरीकों से प्रेरित किया गया। आज विशेष रूप से वॉलिंटियर्स द्वारा लोगों को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, रेड लाइट का पालन करने के साथ-साथ रॉन्ग साइड से आकर गाड़ी चलाने वाले लोगों को रोका और उन्हें सही लेन व मार्ग पर गाड़ी चलाने की समझाइश दी गई।






· उज्जैन से आकर, इंदौर शहर में गांजा सप्लाय करने वाले 02 तस्कर क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में।



·        उज्जैन के ही रहने वाले है दोनों आरोपी

·        पेटलाबाद से जुड़े है तस्करों के तार।

इंदौर- 04 दिसम्बर 2019- अवैध मादक पदार्थों की खरीदी-ब्रिकी करने वाले आरोपियों तथा तस्करों पर अंकुश लगाने हेतु मादक पदार्थाें के के कृत्यों में लिप्त अपराधियों की पहचान सुनिश्चित कर, उनकी धरपकड़ करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र इन्दौर द्वारा कार्यवाही करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) इंदौर श्री सूरज वर्मा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम ब्रांच) श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रांच के समस्त टीम प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थों की खरीदी-ब्रिकी करने वाले आरोपियों तथा तस्करों पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देश दिये गये।

क्राईम ब्राँच इंदौर की टीम को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना तिलकनगर क्षेत्र के राजगृही कालोनी मे दो लड़के अवैध मादक पदार्थ गाँजे की डिलीवरी देने के लिए घूम रहे है।  सूचना पर क्राईम ब्राँच की टीम ने थाना तिलकनगर पुलिस को अवगत कराते हुये,  संयुक्त कार्यवाही में पतासाजी कर 1. दीपक परमार पिता भरतलाल परमार उम्र 19 साल निवासी माली सेरी, बडनगर, उज्जैन एवं 2. नीलेश गोस्वामी पिता स्व0 विजय गोस्वामी उम्र 19 साल निवासी रंगार सेरी, बड़नगर, उज्जैन को घेराबंदी कर धरदबोचा जिनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 01 किलो 700 ग्राम अवैध गांजा मिला आरोपियों के विरूद्ध थाना तिलकनगर में अपराध क्रमांक  389/19 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत पंजीबद्ध किया गया।
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी दीपक ने बताया कि वह टैक्टर गैरेज पर मैकेनिक का काम करता है। आरोपी ने बताया कि उसने पेटलाबद रोड से कुछ दिन पूर्व ही थोक में गांजा खरीदा था जिसकी सप्लाय देने के दौरान वह पकड़ा गया अतः कहां से गांजा लाया था इस संबंध में और अधिक जानकारी एकत्रित करने हेतु पूछताछ जारी है। आरोपी नीलेश गोस्वामी कक्षा 10 वीं का विधार्थी है जोकि अपने दोस्त दीपक के साथ मिलकर गांजा सप्लाय करता है।



चार साल की मासूम के साथ हुए दुष्कर्म एवं हत्या का पर्दाफाश, आरोपी पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर- दिनांक 04 दिसम्बर 2019- पुलिस थाना महूं क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 01.12.19 को रात्रि करीबन 11:00 बजे महू कस्बे के साई मंदिर के सामने रोड किनारे 04 साल कि मासूम बालिका को रात्रि मे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म कर हत्या कर दी थी। इस सनसनीखेज हत्याकाण्ड पर तत्काल थाना महू में अपराध क्र 485/19 धारा 363, 376, 376, 376, 302, 201 भादवि एवं 5/6 पाक्सो एक्ट का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक महोदय इन्दौर झोन इन्दौर श्री वरूण कपूर द्वारा एसएसपी इन्दौर श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक पश्चिम इन्दौर श्री अवधेश गोस्वामी के मार्गदर्शन मे एएसपी महू श्री धर्मराज मीणा व एसडीओपी महू श्री विनोद शर्मा के नेतृत्व मे अलग-अलग 03 टीमे थाना प्रभारी महूं, थाना प्रभारी सांवेर, थाना प्रभारी खुड़ैल व स्टाफ की बनाई गयी। पुलिस टीमों द्वारा अनुसंधान के अंतर्गत अलग अलग बिन्दुओ पर बारिकी एवं गहनता से लगातार 48 घंटे तक घटना स्थल का एवं उसके आसपासके क्षैत्र का निरीक्षण किया गया एवं घटना स्थल के आसपास के चारो तरफ के सीसीटीव्ही फुटेज को अपनी अपनी टीम के साथ लगातार खंगाला गया एवं बारिकी से देखा गया। टीमों द्वारा बस स्टेण्ड एवं टेक्सी स्टेण्ड, रेल्वे स्टेशन, धर्मशाला आदि संभावित स्थानो पर भी बारिकी से मेन टू मेन पहचान कि गई एवं पूर्व के आदतन अपराधीयो, नशेडियो को व्यक्तिगत चेक कर कड़ी नजर रखते हुए विस्तृत पूछताछ की गई। पुलिस द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर सूचना संकलन किया गया, जिसमे घटना स्थल के पास ही रहने वाला संदिग्ध अंकित पिता कमल सिंह के बारे मे जानकारी प्राप्त हुई कि, घटना दिनांक को अंकित की आवाजाही सांई मदिंर व आसपास ही थी एवं सीसीटीव्ही फुटेज से प्राप्त विडियो के आधार पर संदिग्ध अंकित विजयवर्गीय ही दिखने के बाद महू क्षैत्र के सभी सीसीटीव्ही फुटेजो को खंगाला गया तो यह जानकारी प्राप्त हुई कि घटना के वक्त उक्त संदिग्ध अंकित घटना स्थल सांई बाबा मंदिर के सामने मुखय मार्ग पर देखा गया एवं उसके बाद वही संदिग्ध अंकित विजयवर्गीय 04 वर्षीय छोटी बालिका को उठाकर भागते हुए सीसीटीव्ही फुटेज मे देखा गया। उक्त जानकारी मिलने के बाद इसकी पुष्ठीक्षैत्र के अन्य सीसीटीव्ही फुटेज से हुई, जिसके आधार पर संदिग्ध अंकित की तलाश की गयी।
पुलिस टीम द्वारा पतासाजी कर संदिग्ध अंकित को पकड़ा गया, जिसने पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार किया औऱ बताया कि वह पूर्व मे भी उक्त खण्डर मे घूमता था एवं खण्डहर की समस्त जानकारी उसको थी। घटना दिंनाक को 04 वर्षिय मासूम बालिका सांई मदिंर के सामने अपने माता पिता के साथ सो रही थी जिसे मेने मौका देखकर सोती हुई बालिका को उठाकर तेज भागते हुए सीधे खण्डहर मे ले ग़या औऱ खण्डहर मे बालिका के साथ दुष्कर्म किया, इस दौरान बालिका तेज आवाज के साथ रोने लगी तो मैने बालिका का मुंह दबा दिया, जिससे बालिका मौके पर ही मर चुकी थी, घबराहट मे मैने बालिका को उसी हालत मे छौडकर पास ही स्थित अपने घर पर जाकर चुपचाप सो गया। दूसरे दिन अपने घर से ही घटना स्थल के आस पास ही पुलिस कि गतिविधियों पर नजर रख रहा था। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिसके विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
                उक्त हत्याकांण्ड का पर्दाफाश 48 घंटो के भीतर किए जाने पर वरिष्ठ अधिकारीयों ने, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री धर्मराज मीणा,एसडीओपी श्री विनोद शर्मा, थाना प्रभारी महूं श्री अभय नेमा, थाना प्रभारी सांवेर श्री योगेश तोमर, थाना प्रभारी श्री खुडेल रुपेश दूबे, उनि.सुखलाल दिवाकर, उनि रविन्द्र पंवार, उनि मिकिता चौहान, उनि कदमसिंह मीणा, उनि देवेश पाल, सउनि मेहताब सिह, सउनि मालसिंह, सउनि जितेन्द्र मिश्रा, प्रआर 553 विजय यादव, प्रआर राकेश चौहान , प्रआर रमेशचन्द्र, प्रआर केदार सिह, प्रआर औमेन्द्र भाटी, प्रआर मुकेश नागर, आर योगेश रघुवंशी, आर नरेन्द्र, आर नीरज यादव, आर रवि तिवारी, आर सुबोध सिंह, आर श्याम, आर धर्मेन्द्र, आर शंकर , आर ब्रम्हानंद, आर हितेश परिहार, आर सुरेश सौलंकी, आर संतोष पाण्डे, आर राकेश गोडाले, आर संतोष कछवारे, आर कन्हैय्या, मआर धन्ना डामोर, मआर सुमवती, आर विजय सिंह चौहन, आर राजाराम, आर जितेन्द्र जादौन एवं टीम द्वारा किये गये इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की है।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 151 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 04 दिसंबर 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 03 दिसंबर 2019 के सुबह से आज दिनांक 04 दिसंबर 2019 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 151 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

17 आदतन व 64 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 03 दिसंबर 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 17 आदतन व 64 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

10 गैर जमानती, 42 गिरफ्तारी एवं 171 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थानाक्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 03 दिसंबर 2019 को 10 गैर जमानती, 42 गिरफ्तारी एवं 171 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऐ/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिले, 09 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 03 दिसंबर 2019 को 21.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर वृदावंन कालोनी बगीचा बिजली के खंबे के पास से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, आनंद पिता राधेश्याम तिवारी, मनीष पिता ऋषि पांडे, कुलदीप पिता राकेश सिंह भदौरिया, बिज्जु पिता विजेंद्र को पकडा गया।  पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 450 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 03 दिसंबर 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाणेश्वरी कुंड के पास बाणगंगा और कुशवाह नगर मेन रोड बाणेश्वरी कुंड के पास से सट्‌टे की गतिविधियो ंमे लिप्त मिलें, 330 साउथ गाडरखडी निवासी मुन्नू उर्फ दीपक पिता सुरेश सरदेले और 61 साउथगाडराखेडी निवासी सुभाष पिता कैलाश चंद्र चौधरी को पकडा गया।  पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 740 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त किये गये।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 03 दिसंबर 2019 को 22.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सांई मंदिर वाली गली छत्रीबाग से सट्‌टे की गतिविधियो ंमे लिप्त मिलें, 175 गली न 3 लोकनायक नगर निवासी जगदीश उर्फ सुनील पिता भवंरलाल प्रजापत को पकडा गया।  पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 700 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त किये गये।
पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 03 दिसंबर 2019 को 23.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बडवाली चौकी के पीछे से सट्‌टे की गतिविधियो ंमे लिप्त मिलें, 39 छत्रीपुरा निवासी मो शोएब को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 320 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त किये गये।
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 03 दिसंबर 2019 को 16.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर श्रद्धा सबुरी कालोनी से सट्‌टे की गतिविधियो ंमे लिप्त मिलें, 7 ए श्रद्धा सबुरी कालोनी निवासी अक्षय उर्फ लव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 21040 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियेगये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुआं एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित, 06 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 03 दिसंबर 2019 को 0.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शहीद पार्क के सामनें मेन रोड से अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, अजय को पकडा गया।  पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 21 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 03 दिसंबर 2019 को 17.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर म न 363 के सामनें चमार मोहल्ला खजराना से अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, 363 चमार मोहल्ला इंदौर निवासी लखन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1440 रू. कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 03 दिसंबर 2019 को 12.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एम 04 रोड नालें के पास से अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, 575 सर्वहारा नगर इंदौर निवासी अनिकेत उर्फ पुसी माडल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपयें कीमत की 8 लीटर अवैध शराबजप्त की गई।
पुलिस थाना भवंरकुआ द्वारा कल दिनांक 03 दिसंबर 2019 को 19.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खंडवा नाके के पास हनुमान मंदिर के पीछे खाली जगह खंडवा रोड से अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, संतबाग कालोनी निवासी विक्की पिता तोताराम कुंडलें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना बडगौंदा द्वारा कल दिनांक 03 दिसंबर 2019 को 12.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पुलिया के नीचें डोगंर गांव से अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, डोगंरगांव इंदौर निवासी कालू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 03 दिसंबर 2019 को 10.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मानकर मोहल्ला ग्राम कंपेल से अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, मानकर मोहल्ला ग्राम कम्पेल इंदौर निवासी रामप्रसाद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही कीगयी है।

सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 03 दिसंबर 2019 को 0.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आर्बिट माल के सामनें सर्विस रोड पर सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए मिलें, 206 ई एच स्कीम न 54 विजय नगर निवासी वैभव पिता दत्तातरें को पकडा गया। 
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित, 02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 03 दिसंबर 2019 को 12.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तीन पुलिया चौराहा के पास से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, न्यु 247/3 लालापुरा अखाडे के पास पाटनीपुरा निवासी दिनेश उर्फ बब्लु को पकडा गया।  पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 03 दिसंबर 2019 को 12.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सिरपुर तालाब की पाल दरगाह के पास धार रोड पर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, स्कीम न 71 झोपड पट्‌टी कान्हा के घर केपास निवासी विशाल पिता मुकेश बसुनिया को पकडा गया।  पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।