Wednesday, December 5, 2018

डीआईजी महोदय ने हरी झंडी दिखाकर की, इन्दौर पुलिस में डायल-100 बाईक सेवा की शुरूआत



इन्दौर-दिनांक 05 दिसम्बर 2018- प्रदेश में किसी अप्रिय स्थिति व अपराध नियत्रंण एवं आम नागरिकों को किसी भी प्रकार की समस्या होने पर समय पर सहायता पहुंचाने के उद्‌देश्य से, राज्य स्तर पर पुलिस की डायल-100 सेवा मुस्तैदी से अपना कार्य कर रही है। इसी सेवा को आगे बढ़ाते हुए, आज दिनांक 05.12.18 को पुलिस कंट्रोल रूम इन्दौर पर पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा डायल-100 बाईक एफआरवी के तहत शहर के विभिन्न थानों को आवंटित 14 मोटर सायकलों को, हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इन्दौर श्री मो.युसूफ कुरैशी, अति. पुलिस अधीक्षक (क्राइम) इंदौर श्री अमरेन्द्र सिंह, अति. पुलिस अधीक्षक यातायात इंदौर श्री महेन्द्र जैन सहित, पुलिस कंट्रोल रूम का डायल-100 एफआरवी का स्टाफ भी उपस्थित रहा।
                इन्दौर पुलिस को डायल-100 एफआरवी के तहत 14 मोटर सायकलें मिलीं है, जो शहर के विभिन्न थानों- पलासिया, परदेशीपुरा, बाणगंगा, हीरानगर, विजय नगर, एमआईजी, खजराना, लसुड़िया, आजाद नगर, भंवरकुआं, चंदन नगर, राजेन्द्र नगर, द्वारकापुरी, जहां पर ज्यादा शिकायतें आती है, इन थाना क्षेत्रों में कार्य करेगीं। डायल-100 एफआरवी की तरह ही आम नागरिकों को तत्काल पुलिस सहायता पहुंचाने के उद्‌देश्य को ध्यान में रखते हुए, ये मोटर सायकलें भी निम्नांकित थाना क्षेत्रों में रहकर, डायल-100 के माध्यम से शिकायतें/सूचनाएं प्राप्त होने पर तत्काल मौके पर पहुंचकर, पीड़ित को हरसंभव सहायता करने का प्रयास करेगी। विशेष तौर पर इन गाड़ियों के द्वारा शहर की उन तंग गलियों आदि में भी तत्काल पुलिस पहुंचेगी जहां पर डायल-100 की चार पहिया गाड़ी को पहुंचने में परेशानी होती थी। ये मोटर सायकलें आधुनिक उपकरणों जैसे मोबाइल, जीपीएस आदि से लैस है, जिस पर हर समय संबंधित थाना क्षेत्र के 2 पुलिसकर्मी रहेगें, जो प्राप्त होने वाली आम जनों की शिकायतों का कम से कम समय में समाधान करने हेतु प्रयासरत रहेंगे।





इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 23 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 05 दिसम्बर 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 04 दिसम्बर 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 10 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 13 आरोपियों, इस प्रकार कुल 23 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

01 आदतन व 07 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 05 दिसम्बर 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 04 दिसम्बर  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 07 संदिग्धबदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

जुएं/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 05 दिसम्बर 2018-पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 04 दिसम्बर 2018 को 13.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अपना होटल चौराहा इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 33 बडी ग्वालटोली इन्दौर निवासी सुखदेव पिता नारायण को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 05 दिसम्बर 2018- पुलिस थाना सेट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 04 दिसम्बर 2018 को 13.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर वेयर हाउस रोड एमपीबी ऑफिस के सामनें सियागंज इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 57 जय हिंद नगर इंदौर निवासी कैलाश गौंड उर्फ गब्बर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार करइसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

01 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 05 दिसम्बर 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 04 दिसम्बर  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 10 बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

जुएं/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 05 दिसम्बर 2018-पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 04 दिसम्बर 2018 को 20.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जिंसी हाट मैदान बस स्टेंड इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 18/2 मल्हार पल्टन मल्हारगंज इन्दौर निवासी इमरान पिता अब्दुल शहजाद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 05 दिसम्बर 2018- पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 04 दिसम्बर 2018 को 20.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भेरूबाबा मंदिर के सामनें इंद्रानगर इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 351 इंद्रानगर साल्वी मोहल्ला मल्हारगंज इंदौर निवासी आकाश पिता श्रवण पचौरिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार जप्त की गई।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।