इन्दौर-दिनांक 05 दिसम्बर 2018- प्रदेश में किसी अप्रिय स्थिति व अपराध
नियत्रंण एवं आम नागरिकों को किसी भी प्रकार की समस्या होने पर समय पर सहायता
पहुंचाने के उद्देश्य से, राज्य स्तर पर पुलिस की डायल-100 सेवा मुस्तैदी से अपना कार्य कर रही है। इसी
सेवा को आगे बढ़ाते हुए, आज
दिनांक 05.12.18 को पुलिस कंट्रोल रूम इन्दौर पर पुलिस
उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा डायल-100 बाईक एफआरवी के तहत शहर के विभिन्न
थानों को आवंटित 14 मोटर सायकलों को, हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस
अवसर पर पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इन्दौर श्री मो.युसूफ कुरैशी, अति. पुलिस अधीक्षक (क्राइम) इंदौर
श्री अमरेन्द्र सिंह, अति.
पुलिस अधीक्षक यातायात इंदौर श्री महेन्द्र जैन सहित, पुलिस कंट्रोल रूम का डायल-100 एफआरवी का स्टाफ भी उपस्थित रहा।
इन्दौर पुलिस को डायल-100 एफआरवी के तहत 14 मोटर सायकलें मिलीं है, जो शहर के विभिन्न थानों- पलासिया, परदेशीपुरा, बाणगंगा, हीरानगर, विजय नगर, एमआईजी, खजराना, लसुड़िया, आजाद नगर, भंवरकुआं, चंदन नगर, राजेन्द्र नगर, द्वारकापुरी, जहां पर ज्यादा शिकायतें आती है, इन थाना क्षेत्रों में कार्य करेगीं। डायल-100 एफआरवी की तरह ही आम नागरिकों को
तत्काल पुलिस सहायता पहुंचाने के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए, ये मोटर सायकलें भी निम्नांकित थाना
क्षेत्रों में रहकर, डायल-100 के माध्यम से शिकायतें/सूचनाएं
प्राप्त होने पर तत्काल मौके पर पहुंचकर, पीड़ित को हरसंभव सहायता करने का प्रयास करेगी। विशेष तौर पर इन
गाड़ियों के द्वारा शहर की उन तंग गलियों आदि में भी तत्काल पुलिस पहुंचेगी जहां पर
डायल-100 की चार पहिया गाड़ी को पहुंचने में
परेशानी होती थी। ये मोटर सायकलें आधुनिक उपकरणों जैसे मोबाइल, जीपीएस आदि से लैस है, जिस पर हर समय संबंधित थाना क्षेत्र के
2 पुलिसकर्मी रहेगें, जो प्राप्त होने वाली आम जनों की
शिकायतों का कम से कम समय में समाधान करने हेतु प्रयासरत रहेंगे।
No comments:
Post a Comment