इन्दौर -दिनांक 22 जुलाई 2013- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात सुश्री अंजना तिवारी ने बताया कि ंिदनांक 23 जुलाई 2013 तथा 24 जुलाई 2013 को प्रीतमलाल सभागृह में दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है जिसका उद्देश्य पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को यातायात दुर्घटना में पीडितों/घायलों के प्रति संवेदनशीलता के संबंध में बताया जावेगा। इस सेमिनार का उद्घाटन उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर रेज शहर श्री राकेश गुप्ता द्वारा कल दिनांक 23 जुलाई 2013 को सुबह 10.00 बजे किया जावेगा, सेमिनार में उपनिरीक्षक से लेकर समस्त वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित होगें। इस सेिमनार मे 108 टीम द्वारा यातायात दुर्घटना में संवेदनशीलता के संबंध मे व्याखयान दिया जावेगा तथा श्री अकरम (एडीपीओ) द्वारा कानूनी प्रावधान संबंधी व्याखयान दिया जावेगा। सेमिनार का समापन पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर श्री विपिन माहेश्वरी द्वारा 24 जुलाई 2013 को 16.00 बजे किया जावेगा।
Monday, July 22, 2013
05 आदतन व 16 संदिग्ध गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 22 जुलाई 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 21 जुलाई 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आतदन व 16 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
07 स्थायी, 19 गिरफ्तारी व 119 जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर -दिनांक 22 जुलाई 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 21 जुलाई 2013 को 07 स्थायी, 19 गिरफ्तारी व 119 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।
जुऑ खेलतें मिलें 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 22 जुलाई 2013- पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 21 जुलाई 2013 को 15.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सूर्यदेव नगर झोपड़पट्टी इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुयें मिलेंराजेश, राहुल, देवेन्द्र, सतीश तथा मंगल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 850 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध शराब सहित 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 22 जुलाई 2013- पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 21 जुलाई 2013 को 20.45 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मरीमाता का बगीचा जबरन कॉलोनी इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले शंकर पिता बालाराम तथा मिलिंद पिता किशनराव मराठा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 15 हजार रूपये कीमत की 300 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 21 जुलाई 2013 को देपालपुर थाना क्षैत्रांतर्गत से अवैध शराब ले जाते हुये मिले नौगांव निवासी प्रेमसिंह पिता रणजीत कलोता तथा जलोदिया पंथ निवासी भगवान सिंह पिता देवसिंह कलोता (50) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2980 रूपये कीमत की 67 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 21 जुलाई 2013 को 20.30 बजेजनता कॉलोनी इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले रमेश पिता बद्रीचंद्र प्रजापत (32) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 21 जुलाई 2013 को 18.40 बजे बक्षीबाग इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले किशन पिता अमरसिंह (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 600 रूपये कीमत की 34 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 22 जुलाई 2013- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 21 जुलाई 2013 को 13.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर 56 दुकान के सामनें इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले मुम्बई की चाल निवासी शानु पिता सुरेशचंद्र दुबे (32) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 देशी कट्टा बरामद किया गया।
पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 21 जुलाई 2013 को 11.00 बजे सुदामानगर इंदौर सेअवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले सुदामानगर झोपड़पट्टी इंदौर निवासी मिथुन पिता किशोर सोलंकी (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 21 जुलाई 2013 को 11.15 बजे बाईग्राम से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले देवाराम पिता लल्लाजी उर्फ सीताराम (32) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 फालिया जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Subscribe to:
Posts (Atom)