Friday, January 8, 2010

गुमशुदा मिली बालिकाओं की पहचान सुनिश्चित करने के लिये छायाचित्र नीचे दिये जा रहे है।



पुलिस थाना चन्दननगर क्षैत्रान्तर्गत दिनांक २३.०६.२००८ को ७ वर्षीय बालिका श्यामा पिता कैलाश, जो कि आदिवासी क्षैत्र की प्रतीत होती है, अकेली मिली थी, जिसके सम्बध में श्यामा के माता पिता द्वारा अभी तक किसी भी थाने पर संम्पर्क नही किया है, श्यामा वर्तमान में समाज कल्याण परिसर विशेष गृह बालिका परदेशीपुरा इन्दौर में रखी गई है। श्यामा अपने पिता का नाम कैलाश बताया, व मॉ का नाम रेखा बताया, जो कि गृहणी है, भाई का नाम कल्लू, बिट्टू, मंगल,तानसेन व गुड्डू बताती है, जो कि घर पर बकरी व गाय भैंस चराते है जिसका छायाचित्र निचे दिया जा रहा है।अगर कोई श्यामा का अभिभावक या रिस्तेदार श्यामा को पहचानता है तो वह समाज कल्याण परिसर विशेष गृह बालिका परदेशीपुरा इन्दौर फोन नम्बर ०७३१-२९०३७९८ अथवा मोबाइल फोन नंम्बर ९४२४००९८१४, या पुलिस कन्ट्रोल रूम इन्दौर फोन नंम्बर ०७३१-२५२२५००, २५२२५००१, पर सम्पर्क कर सकता है।





इसी प्रकार रेल्वे पुलिस इन्दौर को दिनांक ३१.०५.२००५ को १० वर्षीय हर्षिता पिता प्रकाश जो कि अकेली मिली थी, जिसके सम्बध में हर्षिता के माता पिता द्वारा अभी तक किसी भी थाने पर संम्पर्क नही किया है, हर्षिता वर्तमान में समाज कल्याण परिसर विशेष गृह बालिका परदेशीपुरा इन्दौर में रखी गई है। हर्षिता अपना पता बस स्टेण्ड के पास भोपाल बताती है व दादी का नाम सकुन रैकवार, बताती है जो कि मैन रोड पुलिया के पास महेश्वर मे रहती है, इसके दादा हलकू जो कि महेश्वर में खेती बाडी व मछली पकडने का काम करते है, बहन का नाम बन्दो बताती है, तथा पिता के बारे में बताती है कि वह भोपाल जैल मे बन्द है। जिसका छायाचित्र निचे दिया जा रहा है। अगर कोई हर्षिता का अभिभावक या रिस्तेदार हर्षिता को पहचानता है तो वह समाज कल्याण परिसर विशेष गृह बालिका परदेशीपुरा इन्दौर फोन नम्बर ०७३१-२९०३७९८ अथवा मोबाइल फोन नंम्बर ९४२४००९८१४, या पुलिस कन्ट्रोल रूम इन्दौर फोन नंम्बर ०७३१-२५२२५००, २५२२५००१, पर सम्पर्क कर सकता है।

आम जनता की सुविधा के लिए जिला इन्दौर मे पदस्थ पुलिस अधिकारियों के टेलीफोन नम्बर नीचे दिये जा रहे।


इंदौर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के नाम मोबाईल नंबर एवं फोन नंबर सूची

नाम अधिकारी पद मोबा.न. कार्यालय बंगला न.
श्री डी श्री निवास राव एस.एस.पी. इन्दौर ९४२५१.८०५२० २५२५६०० २५१५१११
श्री मकरन्द देऊसकर पुलिस अधीक्षक पूर्व ९४२५०-८७४९४ २४९१३९७
श्री डी श्री निवास वर्मा पुलिस अधीक्षक पश्चिम ९४२५४ ००४५५ २४०९०८७
श्री महेशचन्द जैन अति० पु०अधीक्षक पूर्व ९४२५९-२३९४४ २४९१३९६
श्री अरविन्द तिवारी अति० पुअधी० अपराध ९४२५०-६६९९६ २५२१३००
श्री विनीत कपूर अति०प०ु अधीक्षक मुख्यालय ९४२५१-५०४६५ २५१०३०६
श्री मनोज सिह अति० पुअधी० पश्चिम ९४२५१.५५१८७ २३८००८१-८२ २७१०२०६
श्री एस एस श्ुाक्ला अति० पुअ महूू ९४२५१.७६७४४ २७०१०० २७०३१११
श्री आर एस नरवरिया नपुअ कोतवाली ९४२५०.११११२ २५४४१००

श्री पंकज पाण्डे नपुअ संयोंगितगंज ९४२५९-१५५०० २७०३६४०

श्री जयवीरसिंह भदौरिया नपुअ परदेशीपुरा ९४२५१-२२३१८ २५३५१००

श्री अमरेन्द्रसिंह चौहान नपुअ विजयनगर ९४२५४.१३०३० २५७४७९४

श्री बिट्टू सहगल नपुअ जूनीइंदौर ९८९३६-८५७५२ २४०९०८७

श्री गीतेश गर्ग नपुअ सराफा ९४२५१.४५०५५ २३४९७००

श्री शैलेद्रसिंह चौहान नपुअ मल्हारगंज ९४२५३-०१२०० २४५९००२

श्री गिरीश सूबेदार नपुअ अन्नपूर्णा ९४२५३.१४९१० २३०३३८६

श्री प्रदीप सिंह चौहान उपुअ यातायात(पूर्व) ९८२६०-५४००४ २५३०१०० २५५९१०३

श्री संजयसिंह उपुअ याता०(पश्चिम) ९९२६३.३१००२ २५३०१०० २५१०२९८

श्री जितेन्द्र सिंह उपुअ क्राइम ९४२४५-८८८४४ २४०९५०१

श्रीमती मंजूलता खत्री उपुुअ मुख्यालय ९४२५३.१४४४५ २५१३३४४

श्री एस के जैन डी.एस.बी ९४०६५३६९०० सिन्टै-३१७

डॉ.सुधीर शर्मा एफ.एस.एल ९४२५०७३६२० २५१०३१० २७०२९४३
श्री जी० बी० रावत रक्षित निरीक्षक ९४२५१.४४५६१ २५३३०३६

श्री सुभाष सिंह प्रभारी कन्ट्रोल रूम ९४२५०-७४०२१ २५१०३१८ २५४९८२८
श्री सुनील जैन पीए टू एसएस पी ९४२४५-७८१८१ २५१०३२३

थाना एवं प्रभारियों के आवास एवं मोबाईल नंबर की सूची - २

क्र थाना थाना .प्रभारी थाने का नंबर एयर नंबर ंिस० नंबर मोबाईल नंबर

१ से. कोतवाली श्री आर के सोनकर २५४६७०० ४००१६२१ २५४९८१४ ९४२५१.८८३३७

२ एम जी रोड श्री यू पी एस चौहान २५४०१०० २५४९८१५ ९४२५०-९३१६९

३ तुकोगंज श्री डी के तिवारी २४३३१०० २५४९८३२ ९८२६०.७९१०९

४ संयोगितागंज श्री एस एम जैदी २७०३०३० २७०२९४५ ९४२५३-०००६४

५ पलासिया श्री अरविंद खरे २४९९४०० ४००१६२७ २४९१७७५ ९४२५१-३७४४८

६ छोटीग्वालटोली श्री डी के जैन २५२४४०० २५१०३२७ ९४२५०-५४२९९

७ परदेशीपुरा श्री सन्तोष सिंह भदौरिया २४३४१०० ४९०१६२८ २५४९८१८ ९४२५०-८७९०६

८ हीरानगर श्री बी पी एस परिहार २१०८०८१ ४००१६३० २५७८३६७ ९४२५०-८११९९

९ बाणगंगा श्री आर एल भदौरिया २७२०३०० २७२०३२९ ९९७७७.२८०१८

१० एमआयजी श्री मोहन सिंह यादव २५५११०० ४००१६३१ २५७८३६१ ९८९३३-४९९७९

११ खजराना श्री बी एस परिहार २५९१४७५ २५९१४७६ ९८२६२-५४४८८

१२ लसुडिया श्री विजयशंकर द्विवेदी ४००१६३३ २८०२९९९ ९४२५०-४८५३३

१३ महिलाथाना श्रीमती शशि कैथवास २५४७९२९ ४००१६२४ २५४९८१६ ९४२५३.५११०९

१४ जूनी इंदौर श्री आनन्द यादव २४४९६५१ ४००१६३४ २४४९६५० ९४२५१.०३९७५

१५ रावजीबाजार श्री आर एस बघेल २४४९३६९ ४००१६३५ २४४९३७९ ९४२५४-८०९३२

१६ भंवरकुआ श्री आर एस झाला २४४९९४८ २३६२११२ ९४२५०-४८४४७

१७ सराफा श्री एस के एस तोमर २५४११५६ २५४९८३० ९४२५०-८४९८४

१८ पंढरीनाथ श्री पवन मिश्रा २३४००५६ २३४९१०७ ९४२५३.०००९१

१९ छत्रीपुरा श्री राकेश व्यास २३४९८५१ २३४९१०२ ९४२५१-९६०००

२० मल्हारगंज श्री जी आर गोलिया २४५९१०० २४५९२०२ ९४२५३-५५८७२

२१ सदरबाजार श्री संजीव मूले २५४२१०० २५७१८८० २५४९८३५ ९४२५०.५७६९०

२२ एरोड्रम श्री महेश भार्गव २६२०१०० २६२०४०० २४१९५१२ ९८२७३-७५४३४

२३ चंदननगर श्री अजय कैथवास २७८००३३ ४००१६४४ २७८०१०० ९८९३१.५५१८०

२४ अन्नपूर्णा श्री गौरीशंकर चडार २४४९३४३ २४४९६४० ९४२५०.१२४९५

२५ राजेन्द्रनगर श्री जयंत राठौर २३२१८३५ ४००१६४५ २३२१८९६ ९४२५० ४७७९९

२६ यातयात पूर्व टी १ हरिवंश कन्हौआ २५४२५७२ २३४९१०३ ९४२५१.९१५९५

२7 याता० पश्चि टी २ श्री आनन्द सोनी ९९२६४.१६५५२ ९८२७७.८८१११


28 अपराधशाखा श्री एस एस यादव २५१९९२१ ३२८ ९४२५४.००२३३

29 डीआरपी लाइन २५३३०३६ २५४९८२७

30 एम टी वर्कशाप २५४९८३१

३1 व्ही केयर फॉर यू दीपिका शिंदे २५२२१११ ९४२५०.९३१४९

३2 महिला डैस्क श्रीमती सुनंदा शर्मा २४४९०२९ ५१८ ९८९३२.५५८७७

३3 विधानसभा सेल प्रआर सुधीर मिश्रा २५१०३११ २५२११०० ९८२७६.८४६७१

34 पुलिस गेस एजेंसी २४९७५९२

35 नगर सुरक्षा समिति श्री ए. एस सूदन ९४२५०-७४२२७

36 सूबेदार श्री आर्य ९८९३३-२९६७४

37 सूबेदार श्री श्यामकिसोर ९८९३६-७९०१६

38 उनि अपराधशाखा श्री अनिल चौहान ९४२५०-९४७०४

39 क्ब्त्ठ उनि मधुर विणा गौड ९४२५०-८४९९९

४0 निरी श्री बी डी त्रिपाठी ९४२५१.४२५३५

४1 निरी श्री डी पी अहिरवार ९४२५४.१०२२२

ग्रामीण थाना क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों के थाने एवं चोकीयों के नंबर व मोबाईल सूची नंबर -३

क्र० पद नाम अधिकारी कार्यालय मोबार्ईल नंबर बंगला न.

१ अपुअ महू श्री सतेन्द्र शुक्ला ०७३२४-२७०१०० ९४२५१-७६७४४ फै० २७३२१६

२ एसडीओपी महू श्री मनीष खत्री ०७३२४-२७३६८० ९४२५१-४०२०२ २७१३३३

३ एसडीओपी सांवेर श्री आर एस प्र्रजापति ०७३२१-२२०६८८ ९८९३३-८१८६६ ९४२५३.६२६६२

४ एसडीओपी देपालपुर सुश्री रूचिका जैन ०७३२२/२२०१८० ९४२५४-०९८०५

थाना थाना प्र्रभारी थाने का नंबर मोबाईल निवास

१ महू २२६२७८ श्री दौलत सिंह गुर्जर ०७३२४-२७३६७८ ९४२५४-६०९५२

२ किशनगंज श्री रघुप्रसाद ०७३२४-२७३६७९ ९४२५८-४२०२०

३ मानपुर २४८२२३ श्री जोर सिंह भदौरिया ०७३२४-२९०२८० ९४२५३-०००७५

४ बडगौंदा श्री जे पी शाक्य ०७३२४-२७७१०० ९४२५३-७७७७९

५ सिमरोल श्री सी एस चडार ०७३२४-२४६२३६ ९४२५९-५९३७९

६ खुडैल श्री ओ पी मिश्रा २८६५२६४ ९४२५४-४८७९३

७ क्षिप्रा च्ैप् श्री आर के शिवहरे ०७२७२-२८२२२५ ९०३९४-९५९१२

८ सांवेर श्री आर के मालवीय ०७३२१-२२०२२९ ९४२५३-०३०५४

९ हातोद श्री आर एस अम्ब २८८४२२९ ९८२६७-१८१७५

1० देपालपुर श्री जे डी भोसले ०७३२२-२२०२२८ ९४२५४-६९६६८

1१ गौतमपुरा श्री दिलराजसिंह बघेल ०७३२२-२३०२२८ ९४२५३ ०००७१

1२ बेटमा श्री एस एस परमार ०७३२२-२६०२३४ ९९२६५-५९१३७

13 आजाद नगर चौकी २७१२४४५ प्रभारी उनि वाल्टर ९२२९८-२२५१५

14 बंबई बाजार चोकी २३४९१०४

15 भागीरथपुरा चौकी २४२४४९१-४९२५१६१ ैप् प्रभारी उनि खाण्डे ९९९३३-५१६५२

16 तीन पुुलिया चौकी २५७५६२०

17 विजय नगर चोैकी २५५५६११-२५७८३६६ प्रभारी उनि परमार ९४२५३-३२३०६

18 मुकेरीपुरा चौकी २३४९१०६

19 दरगाह चौकी २३४९१०८

20 चिमनबाग चौकी २५४९८२२

21 एम वाय चोकी २५१०३२६

22 गौतमपुरा २४४९८२१

23 मालवामील चोकी २५४९८२३

24 मरीमाता चौकी २४२४४८३

25 चौकी कम्पेल एएसआई शेख ९४०६६-००५१९ ९८२७२-३०४१९

26 कडावघाट चोकी २३४९४०५

27 मांगलिया चौकी उनि यू आर वामन ९९२६०-००११०

28 चौरल चोकी ए.एस.आई.परमार ९४२४८-९६३९२

29 डोंगरगांव चौकी ०७३२४-२७७१००

30 चंद्रावतीगंज चौकी श्री डी पी एच चौहान ९४२५४-९११७८ ०७३२१-२६१२३७

मात्र ६ घंटे में हत्या के अज्ञात आरोपी गिरफ्तार हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद

पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) इंदौर, श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि, दिनांक ७/१/२०१० को, २२ बी.के.सिंधी कालोनी मेनरोड, आनन्द अस्पताल के सामने इंदौर में निवास करने वाले हेमराज पिता गिरधारीलाल यादव उम्र ५० साल की अज्ञात तीन बदमाशों ने चाकू मारकर घायल कर दिये थे, घायल हेमराज को उसके परिजनों द्वारा ईलाज हेतु एम.वाय.एच. ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने घायल हेमराज को मृत घोषित कर देने पर फरियादी गिरधारीलाल की रिपोर्ट पर पुलिस थाना जूनी इंदौर पर अपराध क्रमांक ९/२०१० धारा ३०२,३४ भा.द.वि. का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर मात्र ६ घंटे के अन्दर पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा अज्ञात आरोपियों की पतारसी कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। दिनांक ७/१/२०१० की रात करीबन २३.२० बजे घटना की सूचना पुलिस थाना जूनी इंदौर को एम.वाय.एच. इंदौर से प्राप्त होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिंह, एवं नगर पुलिस अधीक्षक, जूनी इंदौर, बिट्टू सहगल तत्काल घटना स्थल २२ बी.के.सिंधी कालोनी इंदौर पहुंचकर घटना के संबंध में जानकारी ली एवं थाना प्रभारी जूनीइंदौर, आनन्द यादव, के साथ मृतक के परिजनों एवं घटना स्थल के आसपास के रहवासियों से बातचीत कर अज्ञात आरोपियों की पतारसी की कोशिश की, किन्तु कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं दे पा रहा था, मृतक के परिजनों द्वारा सिर्फ इतना बताया गया कि, तीन लडके जो कि, घर के मुख्य दरवाजें पर जोर से धक्का देकर दरवाजा खोले थे, उनसे हेमराज से कुछ कहासुनी हुई थी, जिस पर तीनों बदमाशों ने हेमराज को चाकू मारकर भाग गये थे। थाना प्रभारी जूनी इंदौर आनन्द यादव एवं उनकी टीम द्वारा रात्रि में ही अज्ञात आरोपियों की पतारसी करते हुए आरोपी १- विशाल पिता विनोद वैद्य उम्र २२ साल निवासी ५२ बी.के.हरिजन कालोनी इंदौर, २- राहुल पिता बालकिशन दौडिये, उम्र २२ साल नि. १२५ बी.के.हरिजन कालोनी इंदौर, ३- भोला उर्फ गणेश पिता दिलीप उठवाल उम्र २० साल निवासी बी.के.हरिजन कालोनी इंदौर को पकडा जाकर हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। पकडे गये आरोपियों से पूछताछ की गई तो, उन्होंने बताया कि, दिनांक ३१/१२/०९ को मोहल्ले के ही रहने वाले राहुल, अंकेश आदि लडकों से भोला उर्फ गणेश का विवाद हुआ था, जो इनमें आपसी रंजिश चल रही थी। दिनांक ७/१/२०१० को भोला अपनी बहन को लेकर सिंधी कालोनी से पैदल-पैदल घर जा रहा था तभी रास्ते में अंकेश एवं राहुल व उनके साथी मिले, जिन्होनें भोला व उसकी बहन के ऊपर ताने मारे, जो भोला को बुरे लगे, भोला अपनी बहन को घर छोडकर अपने साथी विशाल व राहुल को लेकर जहां अंकेश वगैरह थे, वहां गये, जहां इनका आपस में वाद विवाद होकर पत्थर बाजी हुई, जिस पर भोला, राहुल एवं विशाल वहां से भागकर अपने घर जा रहे थे कि, गली में हेमराज पिता गिरधारीलाल यादव के दरवाजे से टकराये, जिस पर हेमराज के घर का दरवाजा खुल गया तो हेमराज गालियां देते हुऐ दरवाजे पर आया, जिस पर भोला उर्फ गणेश ने अपने हाथ में लिये हुए चाकू को हेमराज के सीने पर मारकर घायल कर दिया, जब हेमराज के घरवाले दौडे तो तीनों आरोपी वहां से भाग गये थे। पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जा रहा है। इस प्रकार मात्र ६ घंटे के अन्दर ही हत्या के अज्ञात आरोपियों को पकडने में पुलिस थाना जूनी इंदौर के थाना प्रभारी आनन्द यादव, की टीम उप निरीक्षक एच.एल.प्रजापति, स.उ.नि. एस.के. पाण्डेय, प्र.आर. १९४५ शिवकुमार मिश्रा, आरक्षक ३४३ ओमप्रकाश सोलंकी, आरक्षक १०१५ तेजसिंह, आरक्षक १७३९ संतोष घाटे, आरक्षक २०७८ कमलाप्रसाद, आरक्षक २२८८ रूपल मेहता का सराहनीय योगदान रहा।

सड़क सुरक्षा सप्ताह समापन समारोह-२०१०

सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन समारोह आज इंदौर जोन इंदौर के पुलिस महानिरीक्षक श्री संजय राणा के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ । समापन कार्यक्रम जिला कलेक्टर श्री राकेष श्रीवास्तव,एस.एस.पी.श्री श्रीनिवासराव,एस.पी.पूर्व श्री मकरन्द देउसकर,एस.पी.पष्चिम श्री श्रीनिवास वर्मा,यातायात विषेषज्ञ श्री जगतनारायण जोषी, सेवा निवृत्त पुलिस अधीक्षक श्री आर.एस.राणावत,तथा जे.पी.पाली एवं वर्तमान में इंदौर में पदस्थ सभी पुलिस अधिकारी,एवं यातायात अधिकारी,स्कूली बच्चों सहित लगभग ९०० से अधिक संख्या में गरिमामय उपस्थिती रही । इस कार्यक्रम के मुख्य आतिथि श्री संजय राणा व्दारा इंदौर नगर के यातायात व्यवस्था सुधार कार्य में जनभागीदारी की नितान्त आवष्यकता बतायी । अपने उद्बोधन में उनके व्दारा यातायात नियमों की जनचेतना की शुरूआत प्रभावषाली व्यक्तियों एवं नियमों का पालन कराने वाले सभी विभाग से जुड़े प्रत्येक वर्ग कर्मचारियों एवं अधिकारियों व्दारा प्रारम्भ करना बताया,जो दुर्धटनाओं की रोकथाम हेतु हेलमेट का उपयोग करें,वाहनों की नम्बर प्लेट एवं वाहनों पर प्रभावषाली पद एवं संकेत चिन्हित प्रदर्षित कर यातायात नियमों की परवाह नहीं करते है उनमें सुधार की आवष्यकता बताई,ताकि कानून का पालन कराने वाले स्वयं पहने कानून का पालन करें,फिर आम वाहन चालकों से अपेक्षा करें कि वे यातायात नियमों का पालन करें । उन्होने चिन्ता व्यक्त की इंदौर नगर में हत्या जैसे अपराध में मरने की वालों की संख्या से दुगने लोगों की मृत्यु विगत वर्ष वाहन दुर्धटनाओं में हुई है । दुर्धटनाओं की रोकथाम एवं यातायात नियमों का सुव्यवस्थितढंग से पालन कराने हेतु इंदौर नगर के २४ चिन्हित चौराहों पर जहॉ प्रत्येक समय यातायात का दबाव अधिक रहता है,एैसे चौराहों पर क्लोजसर्किट टीवी लगाये जाने योजना शीध्र क्रियान्वयन में है,अन्य नगर के ९८ चौराहों को भी सीसीटीवी केमरे लगाये जाने हेतु स्थानीय दानदाताओं संस्थाओं से भी आर्थिक सहयोग लिया जाकर शीध्र यह कार्य पूर्ण किया जावेगा । समापन अवसर पर सड़क सुरक्षा सप्ताह में आयोजित चित्रकला,निबन्ध प्रतियोगिता,वाद-विवाद प्रतियोगिता,तथा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिताओं में सफल सभी प्रतियोगियों को प्रमाण पत्र तथा आर्कषक पुरस्कार देकर तथा पूरे सप्ताह में आयोजित गतिविधियों में सहयोग करने वाले सभी सहयोगी संस्थान से जुड़े प्रतिनिधियों को भी सम्मानित किया गया । समापन समारोह का संचालन वैष्णव क्लाथ मार्केट कॉलेज के प्राचार्य श्री मंगल मिश्र व्दारा किया गया,पूरे सप्ताह में की गयी कार्यवाही का वाचन उप पुलिस अधीक्षक,यातायात संजयसिंह व्दारा तथा आभार प्रदर्षन उप पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप सिंह चौहान व्दारा किया गया ।

७७ गिरफ्तारी व १५२ जमानतीय, वारन्ट तामील

न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ७७ गिरफ्तारी व १५२ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ७७ गिरफ्तारी व १५२ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

२८ आदतन अपराधी एवं १२ संदिग्ध गिरफ्तार

पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत आदतन अपराध करने वाले गुण्डो की धरपकड करते हुए २८ आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले तथा १२ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला, के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए २८ ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले जिन्हे गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नीयत से शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत घूमते हुए मिले १२ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

अवैध शराब सहित चार गिरफ्तार

पुलिस लसूडिया द्वारा दिनांक ०७ जनवरी २०१० को तलावली चांदा इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही ग्राम ढाबली निवासी रणजीतसिह पिता मांगीलाल (२५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ४० क्वारटर देशी कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस सदरबाजार द्वारा दिनांक ०७ जनवरी २०१० को बक्षीबाग इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही जूनारिसाला इन्दौर निवासी राजेश पिता प्रभूदयाल (२४) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २५ क्वारटर देशी कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस किशनगंज द्वारा दिनांक ०७ जनवरी २०१० को ग्राम आमाचन्दन से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले राजू पिता सुरला भील (३५), तथा ग्राम करोदिया के रहने वाले संतोष पिता आम्बाराम (२७) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २५ क्वारटर देशी कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ/सट्टा खेलते हुए १४ जुऑरी गिरफ्तार

पुलिस संयोगिातगंज द्वारा कल दिनांक ०७ जनवरी २०१० को मूसाखेडी इन्दौर में तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले बाबूलाल, रविकुमार, सुनील तथा राहुल को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक हजार २०० नगद व तासपत्ते बरामद किये गये। पुलिस परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक ०७ जनवरी २०१० को मालवा मील की कच्ची चाल इन्दौर में तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए के रहने वाले गणेश, कमल तथा जितेन्द्र को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक हजार ९०० नगद व तासपत्ते बरामद किये गये। पुलिस मानपुर द्वारा कल दिनांक ०७ जनवरी २०१० को ग्राम खुर्दी बस स्टेण्ड के पास से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही ग्राम भीलामी निवासी दिलीप पिता उदयसिह,अनसिह पिता अमरसिह, अरूण पिता रमेश, राकेश पिता गोपाल तथा बिचोली निवासी प्रहलाद पिता अशोक को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से तीन हजार ११० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की। पुलिस बेटमा द्वारा कल दिनांक ०७ जनवरी २०१० को सागोर रोड बेटमा में सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही के रहने वाले कालू पिता बुद्धाजी (६०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३९५ रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की। पुलिस हीरानगर द्वारा कल दिनांक ०७ जनवरी २०१० को एम०आर०-१० रोड चौराहा इन्दौर में सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही आदर्श मोैलिक नगर के रहने वाले राधेश्याम पिता देवराम (२२) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३१० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित सात बदमाश गिरफ्तार

पुलिस महू द्वारा दिनांक ०७ जनवरी २०१० को केन्टोमेन्ट आफिस के पास महू से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही राजमोहल्ला महू निवासी कालू पिता गौरेलाल सोनकर (२४) , तथा विकास पिता बाबूलाल दुर्गे (२१) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक छुरा व एक धारिया बरामद किया। पुलिस छत्रीपुरा द्वारा दिनांक ०७ जनवरी २०१० को हरजिन कालोनी इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही के रहने वाले हीरालाल पिता फुन्दीलाल, आदर्श इन्दिरानगर इन्दौर निवासी गोविन्द पिता छोटेलाल चौहान, तथा मिश्रीलाल पिता शिचरण राठौर (२१) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक-एक चाकू बरामद किया। पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा दिनांक ०७ जनवरी २०१० को राजेन्द्रनगर चौराहा इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही प्रकाश नगर इन्दौर निवासी बल्लू पिता किशनलाल (२४) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया। पुलिस अन्नपूर्णा द्वारा दिनांक ०७ जनवरी २०१० का ऊषानगर बस स्टेण्ड के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही लालबाग इन्दौर निवासी विटटू पिता ओंकारलाल (२२) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

भा.द.वि. के अपराधो की तुलनात्मक जानकारी जिला इंदौर

वर्ष २००७, २००८, २००९

क्र अपराध शीर्ष २००७ २००८ २००९

१ हत्या १११ १३१ १३२

२ हत्या का प्रयास १५१ २०७ २०८

३ डकैती ६ १२ ५

४ डकैती की तैयारी ३ १० २०

५ लूट ११६ २२१ १६७

६ चैन स्नैचिंग २०० २२४ १५३

७ गृहभेदन ९३६ १२२७ १००९

८ पशुचोरी ४३ ४९ ४२

९ साधारण चोरी १०४९ ११८६ १०८३

१० वाहन चोरी २१३४ ३३४० २८०२

११ बलवा १९८ २१८ १०९

१२ बलात्कार १०२ १२२ ८२

१३ अपहरण ५२ ५१ ३५

१४ अन्य भादवि ११७७३ १२५८९ १२४५९

योग १६८७४ १९५८७ १८३०६







लघु अधिनियम के अपराधो की तुलनात्मक जानकरी वर्ष २००७, २००८, २००९

क्र अपराध शीर्ष २००७ २००८ २००९

१ आबकारी एक्ट १७४० १८०० १९६९

२ आर्म्स एक्ट १०३४ ११४४ १२८१

३ सट्टा एक्ट १११३ ७८० ६८८

४ जुंआ एक्ट ९२४ ९४० ८३४

५ ८/१८ एनडीपीएस १० २८ ३८

६ ई.सी.एक्ट ८ ५ ३०

७ अन्य लघु अधिनियम १९२ २२८ १९१

योग ५०२१ ४९२५ ५०३१





प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की तुलनात्मक जानकरी वर्ष २००७, २००८, २००९

क्र अपराध शीर्ष २००७ २००८ २००९

१ ११० जा.फौ. ३२३४ ३५१६ २७०५

२ १०९ जा.फौ. २६२९ २९५६ २३०५

३ १५१ जा.फौ. ४४५८ ४८६६ ४६६३

४ १०७ध्११६ जा.फौ. १६९४१ १८३१९ १५९०७

५ जिलाबदर २४९ ३७२ ६५

६ एन.एस.ए. २१ ४२ ७

१ मोटर व्हीकल एक्ट १७२३११ १८४९३८ १४६१२०

२ ३४ पुलिस एक्ट ११५९५ ९४२८ ८४८९