Friday, January 8, 2010

सड़क सुरक्षा सप्ताह समापन समारोह-२०१०

सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन समारोह आज इंदौर जोन इंदौर के पुलिस महानिरीक्षक श्री संजय राणा के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ । समापन कार्यक्रम जिला कलेक्टर श्री राकेष श्रीवास्तव,एस.एस.पी.श्री श्रीनिवासराव,एस.पी.पूर्व श्री मकरन्द देउसकर,एस.पी.पष्चिम श्री श्रीनिवास वर्मा,यातायात विषेषज्ञ श्री जगतनारायण जोषी, सेवा निवृत्त पुलिस अधीक्षक श्री आर.एस.राणावत,तथा जे.पी.पाली एवं वर्तमान में इंदौर में पदस्थ सभी पुलिस अधिकारी,एवं यातायात अधिकारी,स्कूली बच्चों सहित लगभग ९०० से अधिक संख्या में गरिमामय उपस्थिती रही । इस कार्यक्रम के मुख्य आतिथि श्री संजय राणा व्दारा इंदौर नगर के यातायात व्यवस्था सुधार कार्य में जनभागीदारी की नितान्त आवष्यकता बतायी । अपने उद्बोधन में उनके व्दारा यातायात नियमों की जनचेतना की शुरूआत प्रभावषाली व्यक्तियों एवं नियमों का पालन कराने वाले सभी विभाग से जुड़े प्रत्येक वर्ग कर्मचारियों एवं अधिकारियों व्दारा प्रारम्भ करना बताया,जो दुर्धटनाओं की रोकथाम हेतु हेलमेट का उपयोग करें,वाहनों की नम्बर प्लेट एवं वाहनों पर प्रभावषाली पद एवं संकेत चिन्हित प्रदर्षित कर यातायात नियमों की परवाह नहीं करते है उनमें सुधार की आवष्यकता बताई,ताकि कानून का पालन कराने वाले स्वयं पहने कानून का पालन करें,फिर आम वाहन चालकों से अपेक्षा करें कि वे यातायात नियमों का पालन करें । उन्होने चिन्ता व्यक्त की इंदौर नगर में हत्या जैसे अपराध में मरने की वालों की संख्या से दुगने लोगों की मृत्यु विगत वर्ष वाहन दुर्धटनाओं में हुई है । दुर्धटनाओं की रोकथाम एवं यातायात नियमों का सुव्यवस्थितढंग से पालन कराने हेतु इंदौर नगर के २४ चिन्हित चौराहों पर जहॉ प्रत्येक समय यातायात का दबाव अधिक रहता है,एैसे चौराहों पर क्लोजसर्किट टीवी लगाये जाने योजना शीध्र क्रियान्वयन में है,अन्य नगर के ९८ चौराहों को भी सीसीटीवी केमरे लगाये जाने हेतु स्थानीय दानदाताओं संस्थाओं से भी आर्थिक सहयोग लिया जाकर शीध्र यह कार्य पूर्ण किया जावेगा । समापन अवसर पर सड़क सुरक्षा सप्ताह में आयोजित चित्रकला,निबन्ध प्रतियोगिता,वाद-विवाद प्रतियोगिता,तथा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिताओं में सफल सभी प्रतियोगियों को प्रमाण पत्र तथा आर्कषक पुरस्कार देकर तथा पूरे सप्ताह में आयोजित गतिविधियों में सहयोग करने वाले सभी सहयोगी संस्थान से जुड़े प्रतिनिधियों को भी सम्मानित किया गया । समापन समारोह का संचालन वैष्णव क्लाथ मार्केट कॉलेज के प्राचार्य श्री मंगल मिश्र व्दारा किया गया,पूरे सप्ताह में की गयी कार्यवाही का वाचन उप पुलिस अधीक्षक,यातायात संजयसिंह व्दारा तथा आभार प्रदर्षन उप पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप सिंह चौहान व्दारा किया गया ।

No comments:

Post a Comment