पुलिस थाना चन्दननगर क्षैत्रान्तर्गत दिनांक २३.०६.२००८ को ७ वर्षीय बालिका श्यामा पिता कैलाश, जो कि आदिवासी क्षैत्र की प्रतीत होती है, अकेली मिली थी, जिसके सम्बध में श्यामा के माता पिता द्वारा अभी तक किसी भी थाने पर संम्पर्क नही किया है, श्यामा वर्तमान में समाज कल्याण परिसर विशेष गृह बालिका परदेशीपुरा इन्दौर में रखी गई है। श्यामा अपने पिता का नाम कैलाश बताया, व मॉ का नाम रेखा बताया, जो कि गृहणी है, भाई का नाम कल्लू, बिट्टू, मंगल,तानसेन व गुड्डू बताती है, जो कि घर पर बकरी व गाय भैंस चराते है जिसका छायाचित्र निचे दिया जा रहा है।अगर कोई श्यामा का अभिभावक या रिस्तेदार श्यामा को पहचानता है तो वह समाज कल्याण परिसर विशेष गृह बालिका परदेशीपुरा इन्दौर फोन नम्बर ०७३१-२९०३७९८ अथवा मोबाइल फोन नंम्बर ९४२४००९८१४, या पुलिस कन्ट्रोल रूम इन्दौर फोन नंम्बर ०७३१-२५२२५००, २५२२५००१, पर सम्पर्क कर सकता है।
इसी प्रकार रेल्वे पुलिस इन्दौर को दिनांक ३१.०५.२००५ को १० वर्षीय हर्षिता पिता प्रकाश जो कि अकेली मिली थी, जिसके सम्बध में हर्षिता के माता पिता द्वारा अभी तक किसी भी थाने पर संम्पर्क नही किया है, हर्षिता वर्तमान में समाज कल्याण परिसर विशेष गृह बालिका परदेशीपुरा इन्दौर में रखी गई है। हर्षिता अपना पता बस स्टेण्ड के पास भोपाल बताती है व दादी का नाम सकुन रैकवार, बताती है जो कि मैन रोड पुलिया के पास महेश्वर मे रहती है, इसके दादा हलकू जो कि महेश्वर में खेती बाडी व मछली पकडने का काम करते है, बहन का नाम बन्दो बताती है, तथा पिता के बारे में बताती है कि वह भोपाल जैल मे बन्द है। जिसका छायाचित्र निचे दिया जा रहा है। अगर कोई हर्षिता का अभिभावक या रिस्तेदार हर्षिता को पहचानता है तो वह समाज कल्याण परिसर विशेष गृह बालिका परदेशीपुरा इन्दौर फोन नम्बर ०७३१-२९०३७९८ अथवा मोबाइल फोन नंम्बर ९४२४००९८१४, या पुलिस कन्ट्रोल रूम इन्दौर फोन नंम्बर ०७३१-२५२२५००, २५२२५००१, पर सम्पर्क कर सकता है।
No comments:
Post a Comment